हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट I Haryana High Security Number Plate

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं तो आप हरियाणा सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट hsrphr.com पर जाकर Haryana High Security Number Plate के लिए आवेदन कर सकते हैंI अपने टू व्हीलर या फोर व्हीलर के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा सकते हैंI क्योंकि आज के समय में सभी वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा होना अनिवार्य होना चाहिएI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2019 से पहले बेचे जाने वाले वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट और कोडिंग स्टीकर का होना अनिवार्य कर दिया हैI नंबर प्लेट एक एलुमिनियम का बना हुआ उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट होता है| जिस पर अशोक चक्र के क्रोमियम आधारित होल मार्क होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ओरिजिनल है ना कि डुप्लीकेटI 

चलिए आज के आर्टिकल में हम यही विस्तार से जानेंगे, कि हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है, हरियाणा नंबर प्लेट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें, हरियाणा एचएसआरपी लगाने का लाभ क्या हैं आदिI

इसे भी पढ़ें 👇

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें
डुप्लीकेट वाहन आरसी कैसे निकालें
भारत का नया ट्रैफिक रूल्स

Table of Contents

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक प्रकार का गवर्नमेंट नंबर प्लेट होता है, जो साधारण नंबर प्लेट से अलग होता हैI यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 7 अंकों का लेजर कोड अंकित होता है, जो कि एलुमिनियम से बनी होती है| हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट टू व्हीलर, फोर व्हीलर अथवा बड़ी गाड़ियों में लगाई जाती हैI

जब कभी भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ी किसी हाईवे से गुजरती है, तो टोल नाके पर लगा हुआ कैमरा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन करके बड़ी आसानी से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती हैI इसके अलावा ऑनलाइन टोल टैक्स भी कट जाता हैI

इसलिए सभी वाहन मालिकों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना काफी फायदेमंद हैI इसीलिए हरियाणा सरकार के द्वारा भी अपने नागरिकों को अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैI चलिए इस आर्टिकल में हम High Security Number Plate Haryana के बारे में और जानकारी विस्तार से जानेंगेI

Haryana High Security Number Plate (Highlight)

आर्टिकल का नामHSRP Haryana online apply kaise
राज्यहरियाणा
विभागपरिवहन विभाग
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी वाहनों को HSRP नंबर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया आनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hsrphr.com/

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई हरियाणा

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेट को फॉलो करेंI

  • यहां पर आपको “High Security Registration Plate With Colour Sticker” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Registration Number, Chassis No., Engine No., Captcha आदि भरकर Click Here पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपको Contact Information में Owner Name, Email I’d, Mobile Number, Address, आदि भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • अगर आप नंबर प्लेट अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं, तो आपको Home Fitmat का आप्शन चुन लेना हैI अगर आपके जिले में होम डिलीवरी की सुविधा नहीं हैI
  • तो आपको Dealer Appointment पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको अपना डीलर और जिला चुन लेना है| इसके बाद Go पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Appointment के लिए 15 दिन के अंतराल में तारिख और समय Select कर लेना हैI इसके बाद Confirm & Proceed पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने Booking Summary दिखाई देगी, जिसे चेक करने के बाद Confirm & Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Verify Details करने के बाद Payment करनी है| आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे “Pay Online” पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने Payment Option दिखाई देगा, जैसे : Card, UPI, Net Banking, Wallet आदि, अपने सुविधा अनुसार High Security Number Plate Haryana Fees पेमेंट कर देना हैI
  • पेमेंट होने के बाद आप इस स्लिप को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैंI क्योंकि जब आप Appointment के समय HSRP डीलर के पास जायेंगे, तब इसकी जरूरत पड़ेगीI

नंबर प्लेट स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन हरियाणा HSRP के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से Status Check कर सकते हैंI

  • यहां पर आपको दाएं तरफ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना हैंI इसके बाद आपको “Track Your Order” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Order No., Vehicle Registration No., Captcha भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन Haryana HSRP को Track कर सकते हैंI

हरियाणा HSRP आवेदन को कैंसिल कैसे करें?

  • अगर आपने Online High Security Number Plate Haryana के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन को Cancel करना चाहते हैं| तो आपको Haryana HSRP की वेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दाएं तरफ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना हैंI इसके बाद आपको “Cancel Order” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Order No, Vehicle Reg No, Captcha भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर बड़ी आसानी से Cancel Order कर सकते हैंI और Refund का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगीI

Refund & Order Cancell करने के नियम और शर्तें

  • अगर आप ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मंगवाते हैं, तो नंबर प्लेट के गलत आकार की डिलीवरी होने पर ही अथवा क्षतिग्रस्त स्थिति में भुगतान किया हुआ पैसा वापस किया जाएगाI
  • इसके अलावा नंबर प्लेट गलत आकार अथवा क्षतिग्रस्त पूर्ण होने पर Return & Replacement बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगाI
  • ऑर्डर कैंसिल करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Order Cancell कर सकते हैं| अथवा टोल फ्री नंबर 9821-498-888 कॉल कर सकते हैं| या फिर इसके अलावा Email I’d : online@hsrhr.com पर Order Number, Return Reson आदि जानकारी लिखकर Email कर सकते हैंI
  • Haryana HSRP Order Cancell करने के बाद 6-8 कार्य दिवस के अंदर आपका पैसा वापस आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता हैI लेकिन यहां पर आपको ध्यान देने की जरूरत है, ऑनलाइन पेमेंट करते समय आप जिस माध्यम से पेमेंट (Online Booking, Credit Card, Debit Card) किए थे, उसी खाते में आपका पैसा ट्रांसफर किया जाएगाI

Haryana HSRP Receipt Validity Check कैसे करें?

अगर आपने आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश आवेदन रिसिप्ट खो जाता हैं, तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन रिसिप्ट वैलिडिटी चेक कर सकते हैंI

  • यहां पर आप Vehicle Reg No, Captcha भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने Receipt Validity की जानकारी दिखाई देने लगेगीI

Haryana HSRP संबंधित शिकायत कैसे करें?

अगर आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट Haryana संबंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत है, तो आप बड़ी आसानी से Online Complaints दर्ज करा सकते हैंI

  • इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा एचएसआरपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैI वहां पर “Complaints” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Reson जैसे : देरी, अतिरिक्त शुल्क, असभ्य कर्मचारी, कर्मचारी समय पर उपलब्ध नहीं आदि कारण चुन सकते हैंI
  • इसके बाद Owner Name, Mobile No, Email, Vehicle Registration No, Engine No, Chassis No, Remarks भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से Haryana HSRP संबंधित Online Complaints भी कर सकते हैंI

एचएसआरपी हरियाणा के लिए दस्तावेज

अगर आप एचएसआरपी हरियाणा के लिए आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • गाड़ी का वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (Vehicle Registration Certificate)
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर व तिथि (Vahan Registration Number, Date)
  • गाड़ी का चेचिस नंबर (Vehicle Chassis Number)
  • गाड़ी का इंजन नंबर (Vahan Engine Number)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हरयाणा फीस

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग शुल्क राशि निर्धारित की गई हैI क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा High Security Number Plate बाइक या कार पर लगवाने के लिए अभी कोई निश्चित शुल्क निर्धारित नहीं किया गया हैI यही वजह है कि सभी राज्य अपने अनुसार बाइक और कार पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए शुल्क निर्धारित किया हुआ हैंI

इसलिए अगर आप हरियाणा के निवासी हैं, और आप अपने वाहन पर HSRP नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैंI तो हरियाणा सरकार द्वारा दोपहिया वाहन पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने का शुल्क लगभग 300 से 400 रुपए तथा चार पहिया वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का शुल्क 600 से 1100 रुपए निर्धारित किया हुआ हैI  

Two Wheeler 300 – 400
Four Wheeler (car)600 – 1100
Car Home Delivery Charges 250
Two Wheeler Home Delivery Charges150

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का फायदा

दोस्तों अगर आप हरियाणा के निवासी हैं, और आप अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाते हैंI तो Haryana एचएसआरपी लगवाने पर आपको निम्नलिखित फायदा होगा जैसे-

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग जाने पर वाहनों की चोरी अथवा वाहन द्वारा होने वाले अपराध पर प्रतिबंध लगाया जा सकता हैI
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की शुरुआत होने से सड़क संबंधित अपराधों से निपटने में अथवा सड़क संबंधित अपराधों के लिए नया कानून बनाने में अधिकारियों को विशेष सुविधा मिलेगीI
  • HSRP के माध्यम से डाटा का डिजिटाइजेशन हो सकेगाI 
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की शुरुआत होने से अवैध तरीकों से हो रही एचएसआरपी नंबर प्लेटों पर रोक लग सकेगीI 
  • इसके अलावा नंबर प्लेट की सेवा ऑनलाइन शुरू होने से नागरिकों को सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
  • अगर आप HSRP Haryana Portal में बुक किए गए नंबर प्लेट को कैंसिल करते हैं, तो रिफंड राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैI 
  • एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल पर नागरिकों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है, यानि कोई भी नागरिक अपने घर पर नंबर प्लेट मंगवा सकता हैI 

HSRP प्लेट के लिए हरियाणा सरकार का नया आदेश

हरियाणा राज्य में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों ने वाहन डीलरों से मुलाकात की, और उन डीलरों को High Security Number Plate फिक्सिंग प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दीI

  • एचएसआरपी हरियाणा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा, जहां पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जारी करने के लिए डीलरों को कहा जाएगाI
  • अब कोई भी वाहन मालिक हरियाणा HSRP से फिट होने के लिए अपने नजदीकी डीलर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेगाI
  • यदि कोई वाहन मालिक जिस शहर से वाहन खरीदा है उस शहर को छोड़कर दूसरे शहर में स्थानांतरित हो जाता हैI तो ऐसे में वह व्यक्ति उस नये शहर में ऑटोमोबाइल ब्रांड के किसी भी डीलर से संपर्क कर सकता हैI
  • और यदि दूसरे शहर में कोई भी डीलर नहीं है, तो वह नजदीकी जिले में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए Online Apply कर सकता हैI
  • हरियाणा HSRP ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वाहन मालिक को यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि वाहन पर कोई चालान न हो और उसका पंजीकरण वैध होI
  • Haryana हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में लगी हुई चिप में राष्ट्रीय डेटाबेस में वाहनों की स्वामित्व विवरण संग्रहित होता हैI
  • इसके अलावा प्लेट में लगी हुई चिप में Vahan Engine No. और Vahan Chassis No. भी संग्रहित होता है, क्योंकि अगर वाहन चोरी हो जाती है तू राष्ट्रीय डेटाबेस से वाहन डिटेल्स निकाला जा सकता हैI

नंबर प्लेट का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी वाहनों पर High Security Number Plate लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि राज्य में रजिस्ट्रेशन हुई सभी गाड़ियों को कलर कोडिंग नंबर प्रदान करनाI क्योंकि इन कलर कोडिंग नंबर पर गाड़ी संबंधित सभी जानकारी जैसे : चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी मौजूद होती हैI 

यही वजह है कि हरियाणा सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया हैI इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एचएसआरपी हरियाणा परिवहन विभाग पोर्टल लॉन्च किया गया है| जिस पर जाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपनी वाहन का HSRP Apply कर सकता हैI इसके अलावा HSRP Haryana संबंधित अन्य सुविधाएं भी पा सकते हैंI 

Haryana High Security Number Plate Helpline Number

अगर आपको HSRP Haryana संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी है, या और जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैंI

Toll Free Number9821-498-888
Email ID online@hsrhr.com
Time9:00 AM – 6:00 PM

हरियाणा HSRP प्रश्नोत्तर

1. क्या Haryana HSRP लगवाना सभी नागरिकों के लिए जरूरी हैं?

जी हां, हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हैI

2. एचएसआरपी हरियाणा क्या है?

CMVR 1989 नियम 50 के अनुसार टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर के वाहन मालिकों को अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हैI HSRP Haryana के माध्यम से किसी वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैI

3. मैं हरियाणा में एचएसआरपी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आप हरियाणा एचएसआरपी अपने वाहन पर लगवाना चाहते हैंI तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से ऑनलाइन हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आर्डर कर सकते हैंI

4. हरियाणा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फीस कितनी हैं?

हरियाणा में दोपहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ₹250 की फीस लगती हैI वहीं पर चार पहिया वाहनों के लिए Fees 500 – 1100 के आसपास हैI

5. हरियाणा HSRP की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एचएसआरपी हरियाणा Official Website : https://hsrphr.com/

6. क्या हरियाणा में HSRP होना अनिवार्य है?

डूप्लीकेट वाहनों की चोरी तथा चोरी हुई वाहनों की पहचान के लिए वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाता है, इसलिए हरियाणा में सभी वाहन पर HSRP लगा होना अनिवार्य हैI

7. नंबर प्लेट कितने दिन में आ जाती हैं?

Haryana HSRP Online Apply करने के बाद लगभग 15 दिन के अंदर नंबर प्लेट आ जाता हैI

8. हरियाणा में डीजल कर की उम्र कितनी है?

हरियाणा में डीजल गाड़ी की उम्र 10 साल है।

9. हरियाणा में कितने साल पुरानी गाड़ी चल सकती है?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार कहा कि हरियाणा में 10 साल पुराने डीजल वाहन नहीं चल सकते तथा 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन भी नहीं चल सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

हरियाणा ई खरीद पोर्टल आनलाइन पंजीकरण
हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें
हरियाणा कौशल रोजगार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment