बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?I आच्छादित पाठ्यक्रमों की सूची

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिहार सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत मैट्रिक या इंटर के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ₹400000 तक का सहायता धनराशि दिया जाता हैI अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है, तो आपको ₹400000 वापस करने की जरूरत नहीं हैI इसलिए बिहार के जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, वे इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे Bihar Student Credit Card Status Check कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 बिहार में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिनके बच्चे हाई स्कूल या इंटर की पढ़ाई पूरा करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैंI घर की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण मजबूरी में रोजी रोटी कमाने के लिए निकल जाते हैंI ऐसे गरीब बच्चों के लिए ही बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, ताकि गरीब बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकेI

बिहार के रहने वाले जो भी गरीब परिवार हैं, उनके बच्चे बिहार सरकार क्रेडिट कार्ड योजना के नियम और शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते हैंI आवेदन करने के उपरांत आपको रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगी, जिसकी मदद से आप MNSSBY Status Check कर सकते हैंI आज के आर्टिकल में मैं यही बताने वाला हूं, कि घर बैठे ऑनलाइन बिहार क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? 

बिहार आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना 
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार पशु शेड योजना

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि बिहार सरकार द्वारा गरीब बच्चों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की गई हैI ताकि बिहार के रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकें और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेI 

इस योजना के अंतर्गत हाई स्कूल तथा इंटर की पढ़ाई करने के उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र और छात्राएं ₹400000 तक की आर्थिक मदद ले सकते हैंI ₹400000 की आर्थिक मदद लेने के लिए योजना में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से विद्यार्थियों को आवेदन करना होगाI 

आवेदन करने के उपरांत इस योजना के नियम और शर्तों को पालन करते हुए जो भी पात्र विद्यार्थी होंगे, उन्हें उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए ₹400000 की सहायता धनराशि दी जाएगीI यदि पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी कोई नौकरी नहीं पाता है, तो उसे पैसा वापस करने की जरूरत नहीं हैI

इसलिए जिन विद्यार्थियों ने क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन किया है, उनके लिए इस आर्टिकल में हमने Bihar Student Credit Card Status Check Kaise Kare. इसके विषय में बताया हुआ है| ताकि वे घर बैठे यह पता कर सके कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहींI

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

जिन विद्यार्थियों ने योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया हैI वे नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैंI

Step1 : सर्च करें – BSCC 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की क्रोम ब्राउज़र पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- BSCC

Step2 : M N S S B Y पर क्लिक करें.

गूगल क्रोम पर बीएससीसी सर्च करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगेI आपको सबसे पहले ऑप्शन पर नीचे चित्र में दिखाई दे रहे तीर के अनुसार M N S S B Y पर क्लिक कर देना हैI या www 7Nishchay Yuvaupmission Bihar Gov in पर क्लिक करके ऑफिशियल पोर्टल पर जा सकते हैंI

Step3 : Application Status पर क्लिक करें.

ऑफिशियल पोर्टल पर आने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Application Status” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : Registration I’d/Aadhar Card Number डालें.

बिहार क्रेडिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर अवश्य होना चाहिएI इसके बाद Registration I’d/Aadhar Card Number, Date of Birth, Captcha भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Bihar Student Credit Card Status Check करें.

Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस खुल जाएगाI जहां पर आप रजिस्ट्रेशन आईडी, नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, Current Status देख सकते हैंI

दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिहार क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैंI इसके अलावा MNSSBY Subsequent Payment Status चेक कर सकते हैं, कि कब आप को बिहार क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पैसा मिलेगाI

MNSSBY Login कैसे करें?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI यहां पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना हैI आपने योजना के लिए आवेदन करते समय जो ईमेल आईडी दिया था, वही आपका User Name होगाI

आपने जिस दिन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन किया था, उसी दिन आपके email I’d पर एक पासवर्ड भेजा गया होगा, वही पासवर्ड को लॉगइन करते समय पासवर्ड में डालना हैI

योजना के अंतर्गत आच्छादित पाठ्यक्रमों की सूची

बिहार के रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे जो हाई स्कूल या इंटर की पढ़ाई करने के बाद नीचे दिए गए निम्नलिखित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करना चाहते हैंI वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI

क्रमांक सं. पाठ्यक्रम
1.B.A., B.Sc., B.Com. (All subject)
2.Bachelor of Unani Medicine & Surgery 
(B.U.M.S) 
3.M.A., M.Sc., M.Com (All 
subject)
4.Bachelor of Homeopathic Medicine & 
Surgery (B.H.M.S.) 
5.Aalim 24. Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.) 
6.Shashtri 25. General Nursing Midwifery (G.N.M) 
7.B.C.A. 26. Bachelor of Physiotherapy 
8.M.C.A. 27. Bachelor of Occupational Therapy 
9.B.Sc. (Information 
Technology/Computer 
Application/Computer Science) 
10.Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics 
11.B.Sc. (Agriculture)
12. Bachelor of Mass Communication/Mass 
Media/Journalism 
13.B.Sc. (Library Science) 
14.B.Sc. in Fashion 
Technology/Designing/Apparel 
Designing/Footwear Designing 
15.Bachelor of Hotel Management 
& Catering Technology 
(B.H.M.C.T.)
16.Bachelor of Architecture 
17.B.Tech/B.E. for laterally 
admitted candidates having 
degree of three years diploma 
courses approved by the State 
Technical Education Council 
18.Bachelor of Physical Education 
(B. P. Ed.) 
19.Hotel Management and Catering 
Technology
20.M.Sc/M.Tech Integrated course 
21.Hospital and Hotel Management 
22.Diploma in Food Processing/ Food 
Production 
23.Diploma in Hotel Management 
(Three Year) (I.H.M. Course) 
24.Diploma in Food & Beverage Services 
25.Bachelor in Yoga (Entry 
Level+2Pass)
26. B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses) 
27.B.Tech, B.E., B.Sc. 
(Engineering-all branches)
28.Bachelor of Business Administration 
(B.B.A.) 
29.M.B.B.S.
30. Master of Business Administration 
(M.B.A.) 
31.B.Sc. (Nursing) 
32.Bachelor of Fine Arts (B.F.A.) 
33. Bachelor of Pharmacy
34. BL/LLB (5 Year integrated Course) 
35.  Bachelor of Veterinary Medicine 
and Surgery (B.V.M.S.) 
36.Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot 
Training, Shipping 
37.Bachelor of Ayurveda, Medicine 
and Surgery (B.A.M.S)
38.Polytechnic

Bihar Student Credit Card Status Check (FAQ)

1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

इस आर्टिकल को पढ़कर बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैंI

2. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है?

इस योजना के अंतर्गत ₹400000 का लोन बिना किसी ब्याज पर मिलता हैI

3. स्टेटस चेक करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक के पास Registration ID/Aadhar Card Number और जन्म तिथि की जानकारी होनी चाहिएI यदि आवेदक को पोर्टल पर लॉगइन करना है, तो उसके लिए User Name और Password की जानकारी होनी चाहिएI
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment