दोस्तों पहले के समय अगर हमें अपने बैंक के विवरण की जानकारी चाहिए होती थी, तो हमें अपने बैंक शाखा में जाना होता था | लेकिन आज के समय में इस बदलती डिजिटल दुनिया में हम आराम से घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं All Bank Mini Statement Kaise Nikale.
इसे भी पढ़ें
SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें | बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े |
पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें | एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें |
मिनी स्टेटमेंट क्या होता है?
All Bank Mini Statement Kaise Nikale : किसी भी बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट वह विवरण होता है जिसमें उस खाते से संबंधित पैसा निकालने या जमा करने की जानकारी मौजूद होती है | हर बैंक अपने कस्टमर को मिनी स्टेटमेंट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करती है |कुछ बैंक अपने कस्टमर को 5 ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट सुविधा प्रदान करती हैं तो कुछ बैंक अपने कस्टमर को तीन ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट सुविधा प्रदान करती है | इस मिनी स्टेटमेंट में उस बैंक खाता से संबंधित तीन या पांच बार की ट्रांजैक्शन की सारी जानकारी मौजूद होती है |
एटीएम के द्वारा Bank Account Mini Statement Kaise Check Kare.
दोस्त अगर आप एटीएम कार्ड यूज करते हैं, तभी आप एटीएम मशीन से अपने बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं | इसके लिए आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा, एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालने के बाद अपना पिन नंबर डालना होगा | इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देता है, इनमें से आप मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक कर दें | क्लिक करते ही आपके सामने आपकी बैंक से संबंधित 3 या 5 ट्रांजैक्शन शुरुआती दिनों के दिखाई देंगे | दोस्तों अगर आप चाहे तो इस मिनी स्टेटमेंट की स्लिप भी एटीएम मशीन से निकाल सकते है |
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर I SBI Mini Statement Number
अगर आप का खाता एसबीआई बैंक में है और आप अपने खाते का SBi Mini Statement Number Check करना चाहते हैं | तो आपको अपने बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर से 09223866666 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद ही आपका फोन कट जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा।
एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Axis Bank Mini Statement Number
अगर आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट है और आप अपने खाता का Axis Bank Mini Statement Number चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18004196969 पर अपनी Bank Account Register Mobile Number से फोन लगाना हैं | फोन लगाने के कुछ समय बाद आपका फोन कट जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपकी बैंक खाता से संबंधित Mini Statement Message आ जाएगा|
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर I Bank Of Baroda Mini Statement Number
अगर आपका खाता BOB में है और आप अपने खाते का BOB Bank Mini Statement Number चेक करना चाहते हैं, तो आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001122 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपकी बैंक का मिनी स्टेटमेंट होगा।
एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I HDFC Bank Mini Statement Number
अगर आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है और आप अपनी बैंक खाते का HDFC Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपनी Bank Account Link Mobile Number से 18002703355 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट नंबर I Union Bank Of India Mini Statement Number
अगर आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और आप अपने बैंक खाते का Union Bank of India Mini Statement Number देखना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UMNS लिखकर 09223008486 पर मैसेज भेज देना है | मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
विजया बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Vijaya Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता विजया बैंक में है और आप अपने बैंक खाता की Vijaya Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18001035535 पर फोन करना है | फोन करने की कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता से संबंधित मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I IDBI Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता आईडीबीआई बैंक में है और आप अपने बैंक के खाते की IDBI Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने बैंक खाता से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18008431133 पर फोन लगाना है |फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Canara Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता केनरा बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Canara Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015483483 पर फोन लगाना है | फोन लगाने की कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
कर्नाटका बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Karnataka Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता कर्नाटका बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Karnataka Bank Mini Statement Number चेक करना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से 18004251446 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
देना बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Dena Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता देना बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Dena Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09289356677 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I India Post Payment Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8424026886 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Allahabad Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता इलाहाबाद बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Allahabad Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9224150150 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Uco Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता यूको बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की UCO Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9213125125 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
सेंट्रल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Central Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता सेंट्रल बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Central Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9555244442 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Punjab National Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता PNB Bank में है और आप अपने बैंक खाते की PNB Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 0120-2303090 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
पूर्वांचल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर I Purvanchal Bank Mini Statement Number
अगर आपका खाता पूर्वांचल बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की Purvanchal Bank Mini Statement Number निकालना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09266592669 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा|
यूएसएसडी कोड से All Bank Mini Statement Kaise Nikale.
बैंक का नाम | USSD कोड |
भारतीय महिला बैंक | *99*86# |
अपना सहकारी बैंक | *99*85# |
एनकेजीएसबी बैंक | *99*83# |
जनता सहकारी बैंक | *99*81# |
नैनीताल बैंक | *99*80# |
रत्नाकर बैंक | *99*79# |
कर्नाटका बैंक | *99*76# |
साउथ इंडियन बैंक | *99*74# |
Induslnd बैंक | *99*69# |
कोटक महिंद्रा बैंक | *99*68# |
यस बैंक | *99*66# |
देना बैंक | *99*65# |
विजया बैंक | *99*64# |
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया | *99*63# |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | *99*61# |
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद | *99*60# |
यूसीयू बैंक | *99*56# |
इलाहाबाद बैंक | *99*54# |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | *99*51# |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | *99*50# |
आईडीबीआई बैंक | *99*49# |
बैंक ऑफ बड़ौदा | *99*48# |
बैंक ऑफ इंडिया | *99*47# |
एक्सिस बैंक | *99*45# |
आईसीआईसीआई बैंक | *99*44# |
एचडीएफसी बैंक | *99*43# |
पंजाब नेशनल बैंक | *99*42# |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | *99*41# |
All Bank Mini Statement Kaise Nikale (FAQ)
किसी भी बैंक का Online Statement Nikalne के लिए आप उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं| इसके अलावा सभी बैंकों द्वारा Bank ka Mini Statement Check Number जारी किया जाता है, जिस पर फोन करके अपने Bank Account का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं| सभी बैंकों का अपना अलग-अलग Bank Statement Number होता है, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है|
बैंक स्टेटमेंट की जानकारी पाने के लिए आपको अपने नजदीकी Bank Branch में जाकर पासबुक प्रिंट कराना होगा| अगर आप बैंक ब्रांच में नहीं जाना चाहते हैं, तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उस बैंक द्वारा जारी Bank Statement Number पर संपर्क करके घर बैठे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट जान सकते हैं|
फोन से स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है, क्योंकि आज के समय में सभी बैंकों द्वारा बैंक एप्लीकेशन जारी किए गए हैं| इस बैंक एप्लीकेशन को यूज करके कोई भी ग्राहक घर बैठे अपने Phone Se Bank Statement Nikal सकता है, बैंक स्टेटमेंट की जानकारी के लिए उसे बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है|
जी हां, अगर आप किसी बैंक का Banking App यूज करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपना Bank Statement Online Download कर सकते हैं|
जी हां, इस आर्टिकल को पढ़कर आप किसी भी बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| इसके अलावा पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते है|
एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालना बहुत आसान है आप जिस बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं उस बैंक से संबंधित एटीएम मशीन पर जाना है| एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद तथा 4 अंक का पिन डालने के बाद मिनी स्टेटमेंट विकल्प को चुन कर अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं|
मिनी स्टेटमेंट लगभग 10 लेन-देन का विवरण दिखाता है|
बैंक द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए 45 से ₹110 का चार्ज लिया जाता है|
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूएसएसडी कोड के माध्यम से किसी बैंक का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें, और All Bank Mini Statement Kaise Nikale, इन सभी के बारे में बेहतर से बताने का प्रयास किया है | अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आए तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइएगा|
इसे भी पढ़ें
भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
महिला समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें
1 thought on “किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें | All Bank Mini Statement Kaise Nikale.”
Comments are closed.