आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें?। RC Book Download Kaise Kare.

जैसा कि आप जानते हैं आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) जो किसी भी वाहन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। Ministry of Road Transport & Highways Government of India वेबसाइट पर जाकर मोटरसाइकिल की आरसी डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक पढ़िएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, RC Book Download Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे बहुत से जरूरी कार्य होते हैं जब हमें गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है। किसी गाड़ी का Parivahan rc download करने के लिए आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा चेचिस नंबर अवश्य होना चाहिए। इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से किसी भी गाड़ी का आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Table of Contents

आरसी बुक क्या होता हैं?

किसी भी वाहन की रजिस्ट्रेशन बुक आरसी बुक कहलाता है। इस आरसी बुक में उस वाहन की सभी जानकारी मौजूद होती है। अगर आपने नई नई गाड़ी खरीदी है तो आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप अपने वाहन से कहीं जा रहे हैं, तो पुलिस चेकिंग के दौरान आपको आरसी बुक दिखाना पड़ सकता है। वाहन का एक्सीडेंट होने के दौरान भी आरसी बुक की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए जब कभी भी आप नया गाड़ी खरीदे तो सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाकर आरसी बुक जरूर बनवा दे।

ऑनलाइन आरसी डाउनलोड (Highlight)

आर्टिकल का नामआरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
विभागMinistry of Road Transport And Highways
Gadi ki RC DownloadOnline
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे

RC Book मैं क्या-क्या जानकारी होती है?

वाहन आरसी (Vahan Registration Certificate)/मोटरसाइकिल की आरसी जिसमें निम्नलिखित जानकारी होती है।

  • वाहन किस जगह से खरीदा गया है
  • वाहन किस कंपनी का है
  • वाहन किस कंपनी द्वारा रजिस्टर्ड करवाया गया है
  • वाहन के मालिक का पता
  • वाहन के मालिक का नाम
  • वाहन का कलर
  • पिन कोड
  • वाहन का नंबर

गाड़ी की आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें?

Step1 : परिवहन पोर्टल पर जाएं.

सबसे पहले आपको परिवहन विभाग भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा।👇

Step2 : Vehicle Registration More पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Vehicle Registration More पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step3 : Select State Name चुनें.

यहां पर आपको Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुन लेना है। इसके बाद नया इंटरफेस👇

Step4 : Proceed पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Vehicle Registration No. चुनने के बाद Registration Number, Select RTO भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step5 : Download Document पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Download Document” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step6 : RC Print करें.

यहां पर आपको RC Print (Form 23) पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step7 : Verify Details करें.

यहां पर आपको Registration Number, Chassis No., Engine Number भर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा, उसे भरकर Verify Details पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step8 : Vehicle rc download.

आप का आरसी बुक 👆 इस प्रकार से दिखाई देगा, जिसे आप Print पर क्लिक करके आरसी बुक डाउनलोड PDF के रूप में कर सकते हैं।

Digilocker Parivahan rc download करें?

Step1 : Google Play Store पर जाएं.

अगर आप डिजी लॉकर से Parivahan RC Download करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store में जाना होगा। वहां पर सर्च करना है-Digilocker

Step2 : Digilocker Login करें.

Digilocker App Download करने के बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बना लेना है। Digilocker Login करने के बाद इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा👇

Step3 : RC सर्च करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Search” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने सर्च बॉक्स खुल जाएगा। जिसमें सर्च करना है-RC नया इंटरफेस👇

Step4 : Registration of Vehicles चुनें.

आरसी सर्च करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Registration of Vehicles” पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस👇

Step5 : Get Document पर क्लिक करें.

इसके बाद यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Name (form Aadhar), गाड़ी का Registration No, गाड़ी का Chassis No. आदि जानकारी भरकर नीचे दिखाई दे रहे “Get Document” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step6 : Issued पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको होम पेज पर आ जाना है, यहां पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Issued” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

चित्र में दिखाई दे रहे Registration of Vehicles (UP 62BS8629) के सामने तीन बिंदु पर क्लिक कर देना है।

Step7 : Download PDF पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपके सामने View, Share, View PDF, Download PDF, Download JSON, Refresh, Delete, Details आदि इसमें से आपको Download PDF पर क्लिक कर देना है।

Step8 : वाहन आरसी Book डाउनलोड करें.

क्लिक करते ही आपका व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाता है। इस प्रकार से आप डिजी लाॅकर ऐप की मदद से Vahan RC Download कर सकते हैं।

आरसी बुक खो जाने पर क्या करें?

अगर आपके गाड़ी का आरसी बुक किसी कारणवश खो जाता है, तो आप अपनी नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाकर Doblicate Vahan RC Nikal सकते हैं। लेकिन आरटीओ ऑफिस से RC Book निकालने में थोड़ा वक्त लगेगा। ऑनलाइन डुप्लीकेट वाहन आरसी निकालने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें 👉 डुप्लीकेट वाहन आरसी कैसे निकाले?

ऑनलाइन आरसी बुक कैसे निकाले (FAQ)

1. गाड़ी की आरसी बुक कैसे डाउनलोड करें?

भारत सरकार द्वारा डिजिलाॅकर एप्प लांच किया गया है, जहां से आप बड़ी आसानी से Gadi number se rc download कर सकते हैं। या फिर परिवहन विभाग की आफिशियल वेबसाइट से Bike ke rc download कर सकते हैं।

2. बाइक आरसी डाउनलोड करने की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

परिवार विभाग भारत सरकार आफिशियल वेबसाइट : क्लिक करें

3. मैं आरसी बुक कैसे डाउनलोड करूं?

RC Book Download करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, और इसमें बताये गये सभी स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

4. आर सी का मतलब क्या होता हैं?

आर सी का मतलब : Registration Certificate होता है, जिसमें वाहन की सभी जानकारी मौजूद होती है।

5. गाड़ी की आरसी को हिंदी में क्या कहते हैं?

गाड़ी की आरसी को हिंदी में गाड़ी पंजीकरण प्रमाण पत्र कहते हैं।

6. डीजी लॉकर से व्हीकल आरसी डाउनलोड करने पर कितना चार्ज लगता है?

परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से आरसी कार्ड डाउनलोड करने पर या डिजी लॉकर से RC Book Online Download पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

इसे भी पढ़ें

डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें 
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
दिल्ली ट्राफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment