मोबाइल से श्रमिक कार्ड में संशोधन कैसे करें?। नाम, पता, जन्म तिथि और कुछ भी

Shramik Card Me Sudhar Kaise Kare : दोस्तों समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाएं निकाली जाती है, जिनका फायदा देश के नागरिकों को मिलता है। उनमें से एक योजना है श्रमिक कार्ड योजना, इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए। श्रमिक के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ विशेष तौर पर दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन श्रमिक कार्ड बनवाते समय हमसे अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके कारण हमें श्रमिक कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। जैसे : श्रमिक कार्ड में नाम गलत होना, श्रमिक कार्ड में जन्मतिथि गलत होना, श्रमिक कार्ड में स्थाई पता गलत होना आदि। अगर आपके श्रमिक कार्ड भी कुछ गलतियां हो गई है, तो उसे संशोधन करना बहुत जरूरी है।

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको श्रमिक कार्ड में सुधार करने का तरीका बताने वाला हूं। इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी आसानी से श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड में संशोधन कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड में सुधार करके श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
मनरेगा पशु शेड योजना
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री ग्रामीण या शहरी आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन में आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

श्रमिक कार्ड योजना क्या है?

श्रम विभाग भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से श्रमिक कार्ड योजना शुरू किया गया है। श्रमिक कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ₹200000 का जीवन बीमा राशि देने का प्रावधान रखा गया है।

क्योंकि अधिकांश करके देखा गया है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर के ऊपर ही परिवार की जिम्मेदारी होती है। अगर किसी कारण बस उनकी मौत हो जाए, तो परिवार पर बहुत संकट आ जाता हैं पैसों की तंगी आ जाती है। इसीलिए इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को ₹200000 का बीमा राशि देने का प्रावधान रखा गया है।

अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको अपना श्रमिक कार्ड बनवा लेना चाहिए। अगर आपका श्रमिक कार्ड बन गया है लेकिन उसमें कुछ गलती हो गई है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर तुरंत श्रमिक कार्ड में संशोधन (Shramik Card Online Correction) कर लेना चाहिए। क्योंकि जब आपका श्रमिक कार्ड सही सत्यापित होगा, तभी आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

लेबर कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन (Highlight)

आर्टिकल का नामई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें?
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यश्रमिक भाइयों को सरकारी योजना का लाभ देना
बीमा धनराशि₹200000
हेल्पलाइन नंबर
ऑफिशियल वेबसाइट

श्रमिक कार्ड में होने वाली मुख्यतः गलतियां

केंद्र सरकार द्वारा जब श्रमिक कार्ड योजना शुरू किया गया था, उस समय भारी मात्रा में लोग अपना श्रमिक कार्ड बनवा रहे थे। जिसके कारण जल्दबाजी में बहुत से लोगों का श्रमिक कार्ड में गलतियां हो गई थी। जैसे: नाम गलत होना, मोबाइल नंबर गलत होना, घर का पता गलत होना, जन्मतिथि गलत होना, फोटो गलत होना, काम गलत होना आदि।

इसके अलावा श्रमिक कार्ड में ज्यादातर लोगों का शैक्षिक योग्यता का विवरण या तो भरा नहीं गया है या तो गलत भरा गया है। इसे भी सुधार करने की आवश्यकता है। आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर श्रमिक कार्ड में सुधार करवा सकते हैं। या इस आर्टिकल को पढ़कर खुद से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से श्रमिक कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड में संशोधन कैसे करें?

अगर आप खुद से श्रमिक कार्ड में हुई गलतियो को सुधारना चाहते हैं। तो यहां पर आपको ध्यान देना है कि आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) होना चाहिए। इसके बाद नीचे बताइ गयी प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

Step1 : ई-श्रम पोर्टल पर जाएं.

केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च किया गया है। श्रमिक कार्ड संशोधन करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा।

Step2 : अपडेट करें.

ई-श्रम पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद जब आप स्कोल डाउन करके हुए नीचे आयेंगे, तो आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दिखाई देगा। यहां पर आपको चित्र के अनुसार तीर के सामने “अपडेट करें” पर क्लिक कर देना है।

Step3 : Generate otp पर क्लिक करें.

आपके श्रम कार्ड पर 12 अंकों का नंबर होता है, इसे UAN Number में डालना है, इसके बाद Date of Birth भरकर, कैप्चा कोड भरकर GENERATE OTP” पर क्लिक कर देना है।

Step4 : OTP No वेरिफाई करें.

आपके श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाता है। जिसे Please Inter OTP के खाली बाक्स में भर देना है। इसके बाद VALIDATE पर क्लिक कर देना है।

Step5 : UPDATE PROFILE पर क्लिक करें.

जिसके नाम से श्रम कार्ड होगा, सबसे ऊपर उसका नाम दिखाई देगा। आपको श्रम कार्ड पर संशोधन (Shram Card Sudhar) करना है। इसलिए नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “UPDATE PROFILE” पर क्लिक कर देना है।

Step6 : आप्शन पर क्लिक करें.

यहां पर आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जैसे: PERSONAL INFORMATION, ADDRESS, EDUCATION & INCOME, OCCUPATION & SKILLS, BANK ACCOUNT DETAILS आदि।

आपके श्रम कार्ड में जो चीज गलत है, जिसमें सुधार करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे : अगर हमारा नाम गलत है, तो हमें PERSONAL INFORMATION पर क्लिक करना होगा।

Step7 : Update पर क्लिक करें.

यहां पर आपके सामने पर्सनल इनफॉरमेशन से संबंधित सभी जानकारी खुल जाती है। जैसे : Registed Mobile Number, Email, Marital Status, Father’s Name, Name, Nominee Name, Date of Birth आदि।

जो भी सुधार करना है, उसे सुधार करें। इसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Update” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।

Step8 : PREVIEW PROFILE पर क्लिक करें.

आपने श्रम कार्ड में जो भी सुधार किया है, वह हो गया है या नहीं, इसको चेक करना बहुत जरूरी है। ‌ श्रम कार्ड में सुधार चेक करने के लिए आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार PREVIEW PROFILE पर क्लिक कर देना है।

Preview/Self Declaration में आपको ध्यान से देख लेना है, कि आपने क्या-क्या सुधार किया है और वह सुधार हो गया है कि नहीं। इसके बाद Back बटन पर क्लिक कर देना है।

Step9 : DOWNLOAD UAN CARD

अब आप ने श्रम कार्ड में संशोधन कर लिया है, फिर से श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे चित्र के अनुसार DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद एक बार आपको फिर से नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार Download UAN CARD पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करते ही आपके मोबाइल में नया श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जाता है। आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर श्रम कार्ड निकालकर लेमिनेशन करवा कर रख लेना है।

E-Shram Card Correction हेतु दस्तावेज

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से श्रमिक कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं। तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज और जानकारी होना चाहिए।

  • श्रम कार्ड नंबर (UAN No)
  • श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • जो संशोधन करना है उसकी जानकारी

श्रमिक कार्ड में सुधार करने का लाभ

जिन लोगों का श्रमिक कार्ड गलत बन गया है, उन्हें जल्दी से अपना श्रमिक कार्ड संशोधन (Shramik Card Online Sanshodhan) कर लेना चाहिए। क्योंकि श्रमिक कार्ड में सुधार करके आप कई योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • श्रमिक कार्ड में सुधार करके आप फिर से श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • आप घर बैठे ऑनलाइन ई-श्रमिक कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।
  • श्रम कार्ड में सुधार करके इसे कहीं भी दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Shramik Card Me Sudhar (FAQ)

1. ई श्रमिक कार्ड में नाम कैसे चेंज करें?

ए-श्रम कार्ड में नाम चेंज करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें- ई-श्रम पोर्टल पर जाएं >> अपडेट करें पर क्लिक करें >> Generate otp पर क्लिक करें >> OTP No वेरिफाई करें >> UPDATE PROFILE पर क्लिक करें >> PERSONAL INFORMATION >> इसके बाद नाम बदलें >> Update पर क्लिक करें >> PREVIEW PROFILE पर क्लिक करें >> DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करें >> ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें।

2. श्रम कार्ड में पता कैसे बदले?

श्रम कार्ड में पता बदलने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें- ई-श्रम पोर्टल पर जाएं >> अपडेट करें पर क्लिक करें >> Generate otp पर क्लिक करें >> OTP No वेरिफाई करें >> UPDATE PROFILE पर क्लिक करें >> ADDRESS पर क्लिक करें >> इसके बाद पता बदलें >> Update पर क्लिक करें >> PREVIEW PROFILE पर क्लिक करें >> DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करें >> ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें।

3. श्रमिक कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें- ई-श्रम पोर्टल पर जाएं >> अपडेट करें पर क्लिक करें >> Generate otp पर क्लिक करें >> OTP No वेरिफाई करें >> UPDATE PROFILE पर क्लिक करें >> PERSONAL INFORMATION >> इसके बाद मोबाइल नंबर बदलें >> Update पर क्लिक करें >> PREVIEW PROFILE पर क्लिक करें >> DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करें >> ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें 👇

पीएम किसान का फॉर्म कैसे भरें
लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
जननी सुरक्षा योजना आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
आयुष्मान कार्ड 2024 कौन बनवा सकता हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment