गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें?I Vahan Registration Renewal.

जैसा कि आप जानते हैं जब तक आप के पास किसी वाहन का आरसी नहीं रहेगा, तब तक आप गाड़ी नहीं चला सकते हैंI किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 15 साल के लिए बनाया जाता हैI

इसके बाद आपको Vahan Registration Renewal कराना पड़ता हैI जिस प्रकार किसी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सर्टिफिकेट (RC) का होना बहुत जरूरी हैI उसी प्रकार समय समय पर पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यु कराना बहुत जरूरी हैI

डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें 
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें

आनलाइन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कैसे करें?

किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कराना बहुत ही आसान है, आप Online Vahan Registration Renewal करा सकते हैंI इसके अलावा आफलाइन भी ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिन्युअल करा सकते हैंI

Step1. अगर आप अपनी गाड़ी का ऑनलाइन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कराना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “आनलाइन सेवाएं” पर क्लिक कर देना हैI

Step3. इसके बाद आपको “वाहन संबंधित सेवाएं” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4. अगर आप दिल्ली/सिक्किम राज्य से हैं, तो ऊपर क्लिक करें, अगर किसी अन्य राज्य से हैं, तो “अन्य राज्य” पर क्लिक करेंI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर आपको वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ ऑफिस भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6. यहा पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Renewal of Registration” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7. यहां पर आपको Vehicle Registration No. और Chassis No. डालने के बाद Verify Details पर क्लिक कर देना हैI

Step8. इसके बाद आपका वाहन रजिस्ट्रेशन लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जिसे ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step9. यहां पर आपको ok पर क्लिक करने Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद नया इंटरफेस 👇

Step10. यहां पर आपको गाड़ी ओवर की पूरी जानकारी और Vahan Insurance Details भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step11. यहां पर आपको SBI Bank सेलेक्ट करना है, इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step12. आप जिस प्रकार से RC नवीकरण शुल्क जमा चाहते हैं, वहां पर क्लिक करें जैसे : Internet Banking, Debit Card आदिI

Step13. Payment करने के बाद आपके सामने पेमेंट रिसिप्ट दिखाई देगी, आपको Print पर क्लिक करके प्रिंट कर लेना हैI

Step14. यहां पर आपको Form 25 दिखाई देगा, आपको इसको भी Print/Download कर लेना हैI इसके बाद आपको Book Appointment पर क्लिक कर देना हैI

Step15. क्लिक करते ही आपके सामने Book Appointment का पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको अपने हिसाब से आरटीओ कार्यालय जाने के लिए तारीख और समय चुन लेना हैI

Step16. इसके बाद आपको निश्चित समय पर अपने सभी डॉक्यूमेंट, ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिनुअल फीस स्लिप, फार्म 25 आदि लेकर आरटीओ ऑफिस चला जाना हैI

Step17. आरटीओ ऑफिस आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेगा, इसके बाद आपकी प्रमाणपत्रों को सत्यापित कर देगाI जिसके फलस्वरूप आपका Old Car Registration Renewal हो जाता हैI

Vahan Registration Renewal के लिए दस्तावेज

अगर आप पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रेन्यु कराने की सोच रहे हैंi तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जिसे आरटीओ ऑफिस लेकर जाना पड़ेगाI

  • वाहन स्वामी की हस्ताक्षर पहचान
  • इंजन और चेचिस नंबर का पेंसिल स्केच
  • पैन कार्ड (फार्म 60 और 61 के मामले में पैन कार्ड नहीं लगेगा)
  • गाड़ी का बीमा पॉलिसी दस्तावेज
  • रोड टैक्स के भुगतान का प्रमाण पत्र
  • वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बुक
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • फार्म 25 (आवेदन पत्र)

ऑफलाइन गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिनुअल कैसे करें?

अगर आपको Online Gadi Ka Registration Renewal कराने में दिक्कत आ रही है, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिनुअल करा सकते हैंI इसके लिए आपको RTO Office जाना है, वहां से फार्म 25 प्राप्त करना हैI एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर जैसे : रजिस्टर्ड संख्या, समाप्ति तिथि, गाड़ी नंबर, आदि जानकारी भर देना हैI

फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके आरटीओ कार्यालय में जमा कर देना हैI इसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिनुअल करने की फीस जमा करना हैंI आरटीओ कार्यालय से आपको रसीद मिल जाती है और कुछ ही देर में आपके Vahan Ka Registration Renewal हो जाता हैंI 

वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्युअल संबंधित नियम

परिवहन विभाग भारत सरकार द्वारा RC नवीकरण शुल्क कराने के लिए अलग-अलग नियम लागू किए गए हैं, जो इस प्रकार हैI👇

  • 15 साल पुरानी कार के रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने के लिए अब कार मालिक को 1 अप्रैल 2022 से ₹5000 का भुगतान करना होगाI जो कि पहले यह फीस केवल ₹600 थीI
  • जहां पर 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को गैर पंजीकृत माना जाता है, वहीं पर यह नियम लागू होगाI
  • इसके अलावा जहां पर 10 साल पुराने डीजल वाहन को गैर पंजीकृत माना जाता है, वहीं पर यह नियम लागू होगाI
  • टू व्हीलर वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन रिनुअल फीस ₹1000 हो गया है, जो कि पहले मात्र ₹300 थाI
  • इसके अलावा विदेशी कारों का पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू ₹15000 से बढ़ाकर ₹40000 कर दिया गया हैI
  • अगर आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने में देरी करते हैं, तो निजी वाहनों के लिए ₹300 महीना जुर्माना देना होगाI जबकि कमर्शियल बहनों के लिए ₹500 महीना जुर्माना देना होगाI
  • कमर्शियल वाहन अगर 8 साल से अधिक पुराने हैं, तो उनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगाI
  • बस और ट्रकों के लिए फिटनेस टेस्ट फीस ₹1500 से बढ़ाकर ₹12500 कर दिया गया हैं, वहीं पर टैक्सी के लिए फिटनेस टेस्ट की फीस ₹1000 कर दिया गया हैI

आरटीओ व्हीकल रजिस्ट्रेशन फार्म

यहां पर हमने आरटीओ व्हीकल रजिस्ट्रेशन संबंधित निम्नलिखित फार्मों के बारे में बताया हुआ हैI क्योंकि वाहन संबंधित कार्यों के लिए अलग-अलग Registration Form की जरूरत पड़ती हैI 

S. No.फार्म संख्यावाहन संबंधित कार्य 
1.Form 1शारीरिक फिटनेस के रूप में आवेदन-सह-घोषणा
2.Form 1aमेडिकल सर्टिफिकेट
3.Form 2शिक्षार्थी के लाइसेंस के अनुदान या नवीनीकरण के लिए
4.Form 3लर्नर्स लाइसेंस
5.Form 4वाहन चलाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र
6.Form 20मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन का प्रपत्र
7.Form 26डुप्लीकेट आरसी जारी करने के लिए पंजीकरण और आवेदन पत्र के प्रमाण पत्र के खो जाने या नष्ट होने आदि की सूचना
8.Form 27एक मोटर वाहन को दूसरे राज्य में ले जाने पर नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन
9.Form 28अनापत्ति प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र के अनुदान’ के लिए आवेदन
10.Form 29एक मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना का प्रपत्र
11.Form 30मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की रिपोर्ट फॉर्म
12.Form 34पंजीकरण के बाद किराया – खरीद / पट्टा / दृष्टिबंधन के एक समझौते की प्रविष्टि करने के लिए आवेदन
13.Form 35किराया खरीद/लीज/हाइपोथेकेशन के एक समझौते की समाप्ति की सूचना
14.Form 45पर्यटक वाहन के संबंध में परमिट के अनुदान का आवेदन
15.Form 46पर्यटक परमिट / एनपी के लिए प्राधिकरण के अनुदान के लिए आवेदन का
16.Form 47पर्यटक परमिट या राष्ट्रीय परमिट के लिए
17.Form 48राष्ट्रीय परमिट के अनुदान के लिए आवेदन
18.DPES App Formडीलर प्वाइंट नामांकन प्रणाली के लिए
19.Form 8ड्राइविंग लाइसेंस में वाहनों की एक नई श्रेणी जोड़ने के लिए
20.Form 9ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन का
21.Form 12मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान के परमिट के लिए आवेदन का फॉर्म
22.Form 13मोटर वाहन प्रशिक्षण संस्थान के परमिट के लिए आवेदन का प्रपत्र
23.Form 16ट्रेड प्रमाणपत्र के नए/नवीनीकरण के लिए आवेदन का प्रपत्र
24.Form 18गुम/नष्ट होने की स्थिति में ट्रेड सर्टिफिकेट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन का फॉर्म
25.Form 25एक परिवहन-वाहन के अलावा किसी मोटर वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के आवेदन का प्रपत्र
26.Form 31आवेदन और स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना और वाहन के कब्जे में आने वाले व्यक्ति का नाम
27.Form 40 CMVRप्राधिकरण के पत्र के अनुदान के लिए प्रपत्र
28.Form 42 CMVRराजनयिक/कांसुलर अधिकारी द्वारा या उनकी ओर से मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन का फॉर्म
29.Form 44 CMVRनिवास की स्थिति में परिवर्तन की सूचना और एक राजनयिक या कांसुलर अधिकारी द्वारा या उसकी ओर से नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन
30.MPMVR 3 LLDलाइसेंस और एप्लिकेशन डुप्लीकेट के नष्ट होने की सूचना।
31.MPMVR 44 CMVRमाल वाहन परमिट के अनुदान के लिए आवेदन।
32.MPMVR 1यात्री वाहन चलाने के अधिकार के लिए आवेदन पत्र
33.MPMVR 4लर्नर लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी जारी करने के लिए आवेदन
34.MPMVR 11कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन
35.MPMVR 12कंडक्टर के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन फॉर्म (केवल मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा भरा जाना है)
36.MPMVR 15कंडक्टर लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन
37.MPMVR 18गुम/नष्ट होने की स्थिति में कंडक्टर लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन
38.MPMVR 19कंडक्टर बैज की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन
39.MPMVR 20अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन
40.MPMVR 22फिटनेस प्रमाण पत्र के अनुदान / नवीनीकरण के लिए आवेदन
41.MPMVR 31गुम/नष्ट होने की स्थिति में डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन

वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल प्रश्नोत्तर

1. 15 साल पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1 अप्रैल 2022 नियम के अनुसार अब 15 साल पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए ₹1000 का भुगतान करना होगाI गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैंI

2. बाइक का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कैसे कराएं?

इसके लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म 25 डाउनलोड कर लेना हैI उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद और संबंधित दस्तावेजों को लेकर अपने आरटीओ ऑफिस चले जाना हैI जहां पर आप रिन्यूअल करा सकते हैंI

3. पेट्रोल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कितने साल का होता है?

नए नियम के अनुसार 15 साल से पुराने सभी निजी वाहन का हर पांचवें साल में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कराना होगाI

4. ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिनुअल फीस कितनी है?

1 अप्रैल 2022 नियम के अनुसार 15 साल पुरानी गाड़ियों का RC नवीकरण शुल्क बढ़ा दिया गया हैI जैसे : बाइक रजिस्ट्रेशन रिन्युअल फीस ₹1000, विदेशी कारों का रजिस्ट्रेशन रिनुअल फीस ₹40000, 15 साल पुरानी कारों का रिनुअल फीस ₹5000 हो गया हैI

5. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की ऑफिशियल वेबसाइट : parivahan.gov.in/parivahan/hi

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Vahan Registration Renewal ऑनलाइन कैसे करें, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI इसके अलावा ओल्ड व्हीकल रजिस्ट्रेशन रिन्युअल फीस इसके विषय में पूरी जानकारी बताई हैंI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू करा सकते हैI

भारत का नया ट्राफिक नियम
लोन पर बाईक कैसे लें
हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
आबादी की जमीन कैसे चेक करें

1 thought on “गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें?I Vahan Registration Renewal.”

  1. how to renue 20 years old maruti 800 car the renual period will be 5 or 3 years kidly told me in himachal pradesh

    Reply

Leave a Reply