दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online Jan Aadhar Card Download कैसे करेंI क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं पहले आपको जन आधार कार्ड आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमित्र सेंटरों के चक्कर काटने पड़ते थे, या फिर आपको संबंधित सरकारी विभाग में जाना होता थाI
जिससे आपका समय और पैसा दोनों का नुकसान होता थाI लेकिन अब आपको जन आधार कार्ड को आनलाइन डाउनलोड करने के लिए किसी भी जनसेवा केंद्र और विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैI
इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िए, क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे बिल्कुल निशुल्क जन आधार डाउनलोड कर सकते हैंI
जन आधार कार्ड क्या होता है?
जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में पहले भामाशाह कार्ड प्रयोग किया जाता था, राजस्थान के जिन नागरिकों के पास भामाशाह कार्ड होता थाI उन्हें ही सरकारी योजनाओं, छात्रवृति योजनाओं, फ्री इलाज आदि का फायदा दिया जाता थाI लेकिन अब भामाशाह कार्ड के स्थान पर जनाधार कार्ड आ गया हैI
जन आधार कार्ड में 10 अंकों की एक विशिष्ट नंबर होती है जिसके माध्यम से उस व्यक्ति के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती हैI जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत जिन राजस्थान नागरिकों के पास जन आधार कार्ड होगाI उन्हें ही छात्रवृत्ति योजनाएं, राजस्थान सरकार की योजनाएं, फ्री इलाज आदि का लाभ दिया जाएगाI इस आर्टिकल में हम आगे यह भी जानेंगे, कि जनाधार कैसे डाउनलोड करें?
Jan Aadhar Card Download (Highlight)
आर्टिकल का नाम | जनाधार कैसे डाउनलोड करें? |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु |
डाउनलोड करने की प्रक्रिया | Online Process |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
जनाधार कैसे डाउनलोड करें?
अगर आपने अपना जन आधार कार्ड बनवा लिया है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड Download कर सकते हैंI निम्नलिखित तरीके से जनाधार डाउनलोड कर सकते हैंI
- मोबाइल एप से
- वेबसाइट द्वारा
- मोबाइल नंबर से
- आधार नंबर से
मोबाइल एप से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Step 1 : प्ले स्टोर से जन आधार ऐप डाउनलोड करें.
मोबाइल ऐप से जनाधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Play Store में जाना हैI और वहां पर सर्च करना हैI Jan Aadhar Card
आपको Install बटन पर क्लिक करके जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लेना हैI
Step 2 : Jan Aadhar App ओपन करें.
एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगाI
Step 3 : SSO LOGIN करें.
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में लॉगइन करना है, इसके लिए आपको SSO LOGIN पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
यहां पर आपको SSO ID और Password डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step 4 : Download E-Card सेलेक्ट करें.
यहां पर आपको “Download E-Card” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step 5 : Jan Aadhar ID/Jan Aadhar Acknowledgement ID भरें.
यहां पर आप Jan Aadhar Acknowledgement ID तथा Jan Aadhar ID दोनों तरीके से जन आधार कार्ड पीडीएफ के रुप में डाउनलोड कर सकते हैंI
दूसरा तरीका
1.चलिए हम आपको दूसरा तरीका बताते हैं, इसके लिए नीचे वाले बाक्स में आपको अपना जनाधार आईडी भरकर Get Family Member List पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
2.यहां पर आपके आपको परिवार सदस्यों की सूची और उनके सामने उनका मोबाइल नंबर दिखाई देगाI
3.आप जिस भी फैमिली मेंबर का जनाधार आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उनके नाम के सामने दिए गए मोबाइल नंबर पर क्लिक करना हैI
4.क्लिक करते ही उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको Verify करना हैI वेरीफाई करते ही आपके मोबाइल में जन आधार डाउनलोड हो जाएगाI
आफिशियल पोर्टल से जन आधार ऑनलाइन डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आपको जन आधार मोबाइल ऐप से डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हैI तो आप जनाधार की ऑफिशियल वेबसाइट से राजस्थान डाउनलोड कर सकते हैंI
Step 1 : गूगल पर सर्च करें – जन आधार कार्ड
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में जाना है, और वहां पर सर्च करना हैI जन आधार कार्ड नया इंटरफेस 👇
Step 2 : आफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
यहां पर आपके सामने जन आधार कार्ड डाउनलोड लिंक – www.janaadhaar.rajasthan.gov.in दिखाई देगी, जिस पर आप को क्लिक कर देना हैंI नया इंटरफेस 👇
Step 3 : Know Your Jan Aadhar ID पर क्लिक करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे Know Your Jan Aadhar ID पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step 4 : Family ID/Ack ID/Jan Aadhar ID भरें.
यहां पर आपको अपना Family id/Ack id/Jan Aadhar ID/Mobile No., डालकर कैप्चा कोड भरकर खोजें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step 5 : फैमिली मेंबर को चुनें.
यहां पर आपको उस सदस्य का नाम चुन लेना है। जिसका राजस्थान जनाधार डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 6 : E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक कर देना हैI
Step 7 : ओटीपी वेरीफाई करें.
क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे आप को Verify कर लेना हैI वेरीफाई करते ही आपके मोबाइल में जन आधार डाउनलोड हो जाएगाI इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से केवल अपने मोबाइल फोन से राजस्थान जनाधार आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से जन आधार डाउनलोड करें?
1.मोबाइल नंबर से भी जन आधार डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको जन आधार पोर्टल राजस्थान पर जाना होगाI
2.ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद तीर के सामने “Know Your Janaadhar I’d” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
3.यहां पर आपको जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भर देना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर खोजें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
4.एक परिवार के जितने भी लोगों का जन आधार कार्ड होगा, यहां पर नीचे उनका नाम दिखाई देगाI आप जिस सदस्य का जन आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैंI उसे Select कर लें इसके बाद E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक कर देना हैI
5.क्लिक करते ही आपके जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे Verify कर लेना हैI वेरीफाई होने के बाद आपको E-KYC Jan Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगाI जिस पर क्लिक करके आप अपना ई-जन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI
Aadhar card se Jan aadhar card kaise nikale.
1.आज के समय में आधार कार्ड नंबर की मदद से भी जन आधार बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
2.यहां पर आपको जन आधार कार्ड से लिंक आधार कार्ड नंबर भर देना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर खोजें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
3.एक परिवार के जितने भी लोगों का जन आधार कार्ड होगा, यहां पर नीचे उनका नाम दिखाई देगा, आप जिस सदस्य का जन आधार कार्ड आनलाइन PDF डाउनलोड करना चाहते हैंI उसे Select कर लें इसके बाद E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक कर देना हैI
4.क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे Verify कर लेना हैI वेरीफाई होने के बाद आपको E-KYC Jan Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगाI जिस पर क्लिक करके आप अपना जनाधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI
जन सेवा केंद्र से जनाधार कार्ड निकालें?
दोस्तों ऊपर आर्टिकल में बताया गया तरीका – मोबाइल ऐप, ऑफिशियल पोर्टल, मोबाइल नंबर, और आधार नंबर से आपको जनाधार कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही हैI तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैंI
- जन सेवा सेंटर पर जाकर जन आधार डाउनलोड कराने के लिए आपको सबसे पहले जन आधार पंजीकरण रसीद लेना होगाI
- रसीद लेकर अपने क्षेत्र के नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाना हैI
- जन सेवा केंद्र कर्मचारी को जनाधार रजिस्ट्रेशन की रसीद दे देना है और जन आधार कार्ड निकालने के लिए कहना हैI
- इसके बाद जन सेवा केंद्र कर्मचारी आपको आधार कार्ड कलर प्रिंट आउट निकाल कर दे देगाI
- इसके लिए जन सेवा केंद्र कर्मचारी को कुछ पैसे देने पड़ेंगेI जबकि ऑफिशियल पोर्टल से जन आधार बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैंI
राजस्थान जन आधार डाउनलोड करने का लाभ
आज के समय में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से अब राज्य के नागरिकों को काफी राहत हैI उन्हें जन आधार कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगीI घर बैठे कभी भी, किसी भी समय केवल अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते हैंI इसके अलावा राजस्थान जन कार्ड संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैंI
राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली योजनाएं
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आपके पास जन आधार कार्ड हैI तो आपको नीचे दी गई राजस्थान सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगाI
- देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
- देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
- मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
- रोजगार सृजन योजना
- दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
- ईपीडीएस
- बेरोजगारी भत्ता
- किसान क्रेडिट कार्ड
जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
- मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
- शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
- सिंगल साइन ऑन
- बोनफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
- E -MITRA
- E -MITRA प्लस
- ई वाल्ट
- एंड टू एंड एग्जाम सलूशन
- डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (FAQ)
1. जन आधार डाउनलोड करने पर कितना चार्ज लगता है?
2. ई-जन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
3. जन आधार कार्ड नंबर भूल जाने पर जन आधार डाउनलोड कैसे करें?
4. जन आधार कार्ड बन गया है कि नहीं कैसे पता करें?
5. जन आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
6. जन जनाधार कार्ड कैसे मिल सकता है?
7. जन आधार कार्ड से क्या फायदा होता है?
घर बैठे चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना |
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना |
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।