Duplicate Vahan RC कैसे निकालें?I आरसी बुक में क्या जानकारी होती है?

Duplicate Vahan RC Kaise Nikale : आए दिन हम नए वाहन खरीदते ही है और पुराने वाहन बेचना भी चाहते हैंI 21वीं सदी के जमाने में पैसों की कमी के वजह से लोग वाहन की चोरी भी करते हैंI ऐसे समय में अगर आपका वाहन चोरी हो जाए तो उसके सबूत के तौर पर आपको अपने वाहन की आरसी बुक पुलिस स्टेशन में दिखानी पड़ती हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अकस्मात के बाद बीमा कंपनी भी आरसी बुक मांगती हैI गैर कानूनी काम को रोकने के लिए पुलिस नाकाबंदी करती है और निरीक्षण के दौरान आपकी सत्यता को परखने के लिए वह गाड़ी के कागजात मांगते हैं जिनमे से RC Book 1 दस्तावेज हैI आरसी बुक पुरानी हो जाने पर फट जाती है या फिर कहीं खो जाती है या फिर कोई चोरी कर लेता हैI ऐसे समय पर आपको अपने वाहन की सत्यता बताने के लिए डूप्लीकेट आरसी बुक बनवानी पड़ती हैI

इस लेख में हम जानेंगे आरसी बुक क्या है, आरसी बुक में क्या-क्या जानकारी होती है, आरसी बुक खो जाने पर हमें क्या करना चाहिएI इसके बारे में हम जानकारी प्राप्त करेंगेI यह सारी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढेI

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
किस्तों पर बाइक कैसे लें

वाहन आरसी क्या है?

Vahan RC का फुल फॉर्म वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) होता हैंI यह आरसी बुक सभी वाहनों को आरटीओ द्वारा दिया जाता हैI आरसी बुक में वाहन के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी होती है जिसकी वजह से यह आपकी वाहन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैI

अगर आपके पास आरसी बुक नहीं है तो आपके ऊपर कानूनन कार्यवाही भी चल सकती हैI आरसी बुक गैरकानूनी कामों को रोकने के लिए एवं आपको अपने वाहन की सत्यता को साबित करने के लिए दी जाती हैI

Vahan RC में क्या जानकारी होती है?

वाहन आरसी में दी गई जानकारी इस प्रकार है-

  • वाहन का नंबर
  • पिन नंबर
  • वाहन का कलर
  • वाहन के मालिक का नाम
  • वाहन के मालिक का पता
  • वाहन किस कंपनी द्वारा रजिस्टर करवाया गया है
  • वाहन किस कंपनी का है
  • वाहन किस जगह से खरीदा गया है

आरसी बुक खो जाने पर क्या करना चाहिए?

व्हीकल आरसी बुक खो जाने पर हमें यह चरण लेने होंगे-

  • अपने किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी, ताकि आपके आरसी बुक से कोई गैरकानूनी काम ना हो पाएI
  • रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आपको आपकी कंप्लेंट की कॉपी दी जाएगी जिससे आप डूप्लिकेट आरसी बुक बनवाने में काम आ सकता हैI

Duplicate RC Book बनवाने की क्या फीस होती है?

डुप्लीकेट आरसी फीस इस प्रकार है-

वाहन फीस
मोटरसाइकिल या स्कूटर के लिए ₹30
गाड़ी के लिए ₹100
ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों के लिए₹100

डूप्लीकेट वाहन आरसी बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

डूप्लीकेट वाहन आरसी बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है-

  • अगर आप की आरसी बुक गुम हो गई है तो आपकी Police Station में कंप्लेंट की गई कॉपी
  • वाहन के मालिक का वोटर आईडी कार्ड
  • वाहन के मालिक का घर का बिजली का बिल
  • वाहन के मालिक का राशन कार्ड
  • वाहन के मालिक द्वारा लिखा हुआ आवेदन पत्र
  • वाहन के मालिक द्वारा सब डिविजनल ऑफीसर के नाम से आवेदन पत्र
  • वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

डुप्लीकेट वाहन आरसी कैसे निकालें? आफलाइन प्रक्रिया

डुप्लीकेट व्हीकल आरसी निकालने के लिए offline Process इस प्रकार है-

  • वाहन आरसी बुक खो जाने पर आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी रिपोर्ट दर्ज करने पर आपको वहां से एक कम्प्लेंट दर्ज करने की कॉपी मिलेगीI
  • कंप्लेंट की कॉपी को लेकर आपको अपने शहर के आरटीओ ऑफिस जाना होगाI
  • आरटीओ ऑफिस से आपको फॉर्म-26 मिलेगाI
  • फॉर्म-26 फॉर्म को आप को भरना होगा जिसमें सारी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भरनी होगीI
  • उसके साथ आपको अपना वोटर आईडी कार्ड एवं अपने घर का बिजली का बिल देना होगाI
  • इन दस्तावेजों के साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ भी देना होगाI
  • आपको एक आवेदन पत्र भी साथ में लगाना होगाI
  • यहां सारे दस्तावेजों के साथ आप आरटीओ ऑफिस में फीस भरकर आप डुप्लीकेट वाहन आरसी बुक का आवेदन कर सकते हैंI
  • पैसों का भुगतान करने के बात आपको रसीद प्राप्त हो जायेगीI
  • आपको रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के सामने उपस्थित रहना होगाI
  • अगर आपकी गाड़ी कमर्शियल हो तो नौकरी से ऑफरनामा बनवा कर देना होगाI

ऑनलाइन डुप्लीकेट वाहन आरसी बनवाने की प्रक्रिया

परिवहन आरसी डाउनलोड के लिए निम्न प्रक्रिया इस प्रकार है-

Step1 : परिवहन विभाग की बेबसाइट पर जाएं.

किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन डुप्लीकेट आरसी निकालने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत वाहन नागरिक सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : Vehicle Released Services पर क्लिक करें.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत वाहन नागरिक सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीर के सामने Vehicle Released Services पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : अपने राज्य को चुनें.

यहां से आपको अपना State चुन लेना हैI

Step4 : Proceed पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Vehicle Registration No. भरकर Proceed पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : RC Related Services पर क्लिक करें.

RC Related Services’ पर प्वाइंटर ले जाने के बाद आपको ‘Apply for Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation,Termination],Duplicate RC’ का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप को क्लिक करना होगाI

Step6 : Apply for…….Duplicate RC पर क्लिक करें.

Apply for Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation,Termination],Duplicate RC’ बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगाI

Step7 : Verify Details पर क्लिक करें.

इस पेज पर आपको अपना वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरना होगाI सारी जानकारी भरने के बाद आप को ‘Verify Details’ के बटन पर क्लिक करना होगाI

Step8 : Duplicate Details पर क्लिक करें.

Verify Details’ के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने DUPLICATE RC DETAILS पर क्लिक कर देना हैI जहां पर आप को डूप्लीकेट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगाI

Step9 : शुल्क पे करें.

डुप्लीकेट आरसी बुक का आवेदन का फॉर्म भरने के बाद आपको कुल शुल्क का आप्शन दिखाई देगी, जिसे आपको आनलाइन ही भर देना हैI

ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद आपको एक फार्म दिखाई देगी जिसे प्रिंट कर लेना है, और उस पर अपने सिग्नेचर करके और उसके साथ जरूरी दस्तावेजों को लगाकर ले जाकर आरटीओ ऑफिस जमा कर देना हैI इसके बाद 1 से 2 हफ्ते के अंतराल में आपके भाई की आकार की डूप्लीकेट आरसी आपके घर भेज दी जाती हैI

डीजीलॉकर ऐप से Duplicate Vahan RC Kaise Nikale?

Step1 : Digilocker App Download करें.

डिजिलॉकर एप से डूप्लीकेट आरसी डाउनलोड के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App Download करना पड़ेगाI

Step2 : भाषा चुनें.

डिजिलॉकर एप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करते हैं, तो आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देता हैI आपको अपनी सुविधानुसार हिंदी अंग्रेजी गुजराती मराठी आदि कोई भी एक भाषा चुनकर के “Continue” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3 : Sign In करें.

अगर आप पहले से डिजिटल लॉकर एप अकाउंट बना चुके हैं, तो आपको “Sign In” पर क्लिक करके Login कर लेना हैI लेकिन अगर आप DigittLoker App पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको “Create Account” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : Aadhar Card और Security Pin से लागिन करें.

यहां पर आपको पूरी जानकारी सही सही भर देना हैI जैसे : अपना पूरा नाम (जो आधार कार्ड पर लिखा गया है), Date of Birth, Mobile Number, Digit Security Pin, Email I’d, Aadhar Card Number इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद Aadhar Card Number और Security Pin से लागिन हो जाना हैI नया इंटरफेस👇

Step5 : Search पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Search” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको सर्च करना है – RC नया इंटरफेस👇

Step6 : Registration of Vehicles पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Registration of Vehicles” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step7 : Get Document पर क्लिक करें.

यहां पर आपको अपनी गाड़ी का Registration No तथा Chassis No भरकर “Get Document” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता हैI ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके डिजिटल लॉकर अकाउंट में व्हीकल आरसी डाउनलोड हो जाता हैI इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर आ जाना हैI नया इंटरफेस👇

Step8 : Issued पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Issued” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step9 : Duplicate RC Download करें.

आपने डिजिटल लॉकर एप में जो जो डाकूमेंट डाउनलोड किया होगा, यहां दिखाई देगाI मुझे डुप्लीकेट वाहन आरसी डाउनलोड करना है, तो उसके सामने तीर के सामने दिखाई दे रहे तीन बिंदु पर क्लिक कर देना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां पर आपको “View PDF” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपका वाहन रजिस्ट्रेशन डुप्लीकेट दिखाई देगाI यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे नीले रंग का डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही डुप्लीकेट वाहन आरसी PDF Download हो जाता हैI

डुप्लीकेट व्हीकल आरसी कैसे देखें? (FAQ)

1. गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी निकालने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आरसी बुक का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/statevalidation/homepage.xhtml हैI

2. एक्सपायर हुए RC Online Renew Kaise Kare?

एक्सपायर हुए आरसी को रिन्यू करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत वाहन नागरिक सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगाI

3. वाहन आरसी चेक करने वाला ऐप्स कौन सा है?

आरसी चेक करने के लिए आप एम-परिवहन एवं Digilocker App का इस्तेमाल कर सकते हैंI

4. डिजी लॉकर एप कहां से डाउनलोड करें?

आप गूगल प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप डाउनलोड कर सकते हैंI

5. एमपरिवहन एप कहां से डाउनलोड करें?

mParivahan App आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंI

6. गाड़ी की आरसी गुम होने पर क्या करें?

गाड़ी की आरसी गुम हो जाने पर इस आर्टिकल को पढ़कर आप ऑनलाइन डुप्लीकेट आरसी डाउनलोड कर सकते हैंI

7. कैसे गाड़ी नंबर से आरसी निकाले.

अगर आप गाड़ी नंबर से बाइक आरसी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो परिवहन सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गाड़ी नंबर से बाइक आरसी डाउनलोड कर सकते हैंI

8. आरसी खो जाने पर क्या करें?

अगर आपका वाहन आरसी खो जाता है, तो आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी थाने में जाकर f.i.r. लिखवाना होगाI इसके बाद अपने जिले के आरटीओ ऑफिस में जाकर फार्म 26 भरकर फिर से वाहन आरसी प्राप्त कर सकते हैंI

9. यूपी में डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

किसी गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी निकालने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दी गई हैI अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो भी आप इस आर्टिकल को पढ़कर डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन निकाल सकते हैंI बस आपको ध्यान देना है, State चुनते समय आपको वहां पर उत्तर प्रदेश चुनना होगाI

10. आरसी खो जाने पर डुप्लीकेट आरसी कैसे प्राप्त करें?

गाड़ी का आशिक हो जाने पर डुप्लीकेट वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR करा देनी चाहिएI इसके बाद इसकी सूचना गाड़ी से संबंधित आरटीओ ऑफिस में कर देनी चाहिएI उसके बाद डुप्लीकेट वाहन आरसी आवेदन फार्म 26 भरकर पुनः डुप्लीकेट आरसी प्राप्त कर सकते हैंI

महाराष्ट्र RTO Code लिस्ट
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट
झारखंड आरटीओ कोड लिस्ट
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट
यूपी आरटीओ कोड लिस्ट ऑनलाइन देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment