राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?I श्रमिक कार्ड की वैधता

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड बन चुका है, उन्हें 5 वर्ष बाद फिर से लेबर कार्ड रिन्यू कराना पड़ता हैI इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Rajasthan Shramik Card Renew Kaise Kare. राजस्थान के जिन नागरिकों को श्रमिक कार्ड बनवाएं 5 साल पूरा हो गया, उन्हें अब श्रमिक कार्ड रिन्युअल कराना अति आवश्यक हैI क्योंकि बिना रिन्यू कराए श्रमिक कार्ड से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैंI

राजस्थान के जिन श्रमिक भाइयों का श्रमिक कार्ड बना है, केवल उन्हें ही सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगाI इसलिए जिन श्रमिक भाइयों का लेबर कार्ड नहीं बना है, उन्हें बनवा लेना चाहिएI इसके अलावा जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है, उन्हें लेबर कार्ड रिन्यू करवा लेना चाहिएI चलिए इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं, कि घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन राजस्थान लेबर कार्ड रिन्यू कैसे कर सकते हैंI

राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन चेक कैसे करें
राजस्थान ग्राम पंचायत कार्य सूची कैसे देखें
जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान
शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें

राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या हैं?

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की गई हैI इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर अपना श्रमिक कार्ड बनवा कर सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI

राजस्थान लेबर कार्ड बनवाने के बाद 5 वर्ष के पश्चात फिर से नवीनीकरण शुल्क जमा कर के लेबर कार्ड को रिन्युअल कराना पड़ेगाI लेबर कार्ड बनवाने के बाद लेबर कार्ड की वैधता 5 वर्ष के लिए होती हैI इसके बाद फिर से श्रमिक कार्ड रिन्यू करा कर आप सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्युअल कर सकते हैंI

राजस्थान श्रमिक कार्ड की वैधता कितनी होती है?

राजस्थान श्रमिक कार्ड की वैधता 5 वर्ष के लिए होती हैI यानी राजस्थान के असंगठित क्षेत्रों के आने वाले मजदूर यदि अपना लेबर कार्ड बनवाते हैं| तो वे 5 साल तक लेबर कार्ड के आधार पर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंI

5 वर्ष पूरा होने के बाद फिर से नवीनीकरण फीस देकर श्रमिक कार्ड को रिन्यु कराना पड़ेगाI राजस्थान सरकार द्वारा श्रम विभाग के लिए ऑफिशियल पोर्टल लांच किया गया है, जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना लेबर कार्ड नवीनीकरण करा सकते हैI फिर अपने क्षेत्र के नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर श्रमिक कार्ड रिन्युअल करवा सकते हैंI

लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए डॉक्यूमेंट

राजस्थान के रहने वाले जो श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड रिन्युअल कराना चाहते हैंI उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होना चाहिएI

  • जन आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • श्रमिक कार्ड
  • आधार कार्ड

श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें Rajasthan

राजस्थान के जो नागरिक अपना ऑनलाइन लेबर कार्ड रिन्युअल कराना चाहते हैं, वे नीचे बताए गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI

Step1 : SSO Portal Login करें.

इसके बाद आपको SSOID/Username तथा Password डालकर “Login” पर क्लिक कर देना हैI

Step2 : LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM पर क्लिक करें.

एसएसओ पोर्टल लोगिन करने के बाद आपके सामने कई सारे एप्लीकेशन दिखाई देंगेI यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM” पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : Beneficiary Renewal पर जाएं.

नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपको सबसे ऊपर बाएं तरफ BOCW Welfare Board का ऑप्शन दिखाई देगाI उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देगाI यहां पर आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने दूसरे नंबर पर “Beneficiary Renewal” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : Get Details पर क्लिक करें.

Beneficiary Renewal पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार इंटरफ़ेस दिखाई देगाI दोस्तों आपको बता दूं कि राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन करते समय आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगाI उस रजिस्ट्रेशन नंबर को यहां खाली बॉक्स में भरने के बाद “Get Details” पर क्लिक कर देना हैI

Get Details पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी डिटेल खुल जाएगीI इसके बाद आपको सबसे नीचे बाएं तरफ खाली बॉक्स में टिक करना है, टिक करते ही सारे डिटेल्स भर उठेगाI कितने साल के लिए रिन्यु करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट कर लेना है| इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Rajasthan Shramik Card Renew करें.

Sumbit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा, पेमेंट करते ही आपका श्रमिक कार्ड रिन्यू हो जाएगाI इस तरह से आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैंI

राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू स्टेटस चेक कैसे करें?

राजस्थान के जिन नागरिकों ने अपना लेबर कार्ड रिनुअल कर लिया है, उन्हें श्रमिक कार्ड रिनुअल स्टेटस चेक करने के लिए LDMS लिंक पर क्लिक करना हैI

LDMS लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इंटरफेस खुल जाएगा, इसके बाद आपको BOCW Welfare Board पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देगा, आपको तीर के सामने पहला ऑप्शन “Beneficiary Registration” पर क्लिक कर देना हैI

Are you permanent resident of Rajasthan (क्या आप राजस्थान के स्थायी निवासी हैं) – Yes/No विकल्प का चुनेंI इसके बाद Jan Aadhar ID भरकर Candidate Select कर लें| जिसके बाद आप Shramik Card Renewal Status Check कर सकते हैंI

ऑफलाइन तरीके से राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण कैसे करें?

दोस्तों अगर आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रिन्यूअल Rajasthan कराने में कोई परेशानी आ रही हैI तो आप बड़ी आसानी से ऑफलाइन तरीके से भी राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण करा सकते हैI इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी ईमित्र सेंटर अथवा जन सेवा केंद्र पर जाना होगाI

जन सेवा केंद्र से आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फार्म PDF लेना हैI इसके बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके तथा ₹100 से ₹150 तक का नवीनीकरण शुल्क जमा करके श्रम विभाग कार्यालय में फार्म जमा कर देना हैI

श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना है कैसे पता करें?

दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि एक बार श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद वह 5 साल तक वैध रहता हैI यानी 5 साल तक उस लेबर कार्ड के आधार पर आप राजस्थान सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI 5 साल पूरा होने के बाद आपको फिर से राजस्थान लेबर कार्ड को नवीनीकरण कराना पड़ता हैI

राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना है इसका पता करना बहुत ही आसान हैI श्रमिक कार्ड के ठीक पीछे वैधता की तारीख लिखी होती है, जिसे देखकर आप याद समझ सकते हैं कि आपके लेबर कार्ड की वैधता कब तक हैI यानी कितने साल बाद आपको फिर से श्रमिक कार्ड को रिन्युवल कराना पड़ेगाI

Rajasthan Shramik Card Renew. (FAQ)

1. राजस्थान लेबर कार्ड की वैधता कितनी होती है?

राजस्थान लेबर कार्ड की वैधता 5 साल के लिए होती है, 5 साल पूरा होने के पश्चात आपको नवीनीकरण शुल्क जमा करके फिर से अपने श्रमिक कार्ड को रिनुवल कराना पड़ता हैI

2. Rajasthan Labour Card Renew करने की प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले SSO Portal Login करें >> LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM पर क्लिक करें >> BOCW Welfare Board पर क्लिक करें >> Beneficiary Renewal पर जाएं >> Get Details पर क्लिक करें >> Shramik Card Renew करेंI

3. राजस्थान श्रमिक कार्ड रिनुअल के लिए दस्तावेज क्या लगता है?

अगर आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से अपना लेबर कार्ड रिनुअल कराना चाहते हैंI तो आपके पास आधार कार्ड, लेबर कार्ड, बैंक पासबुक, जन आधार कार्ड अवश्य होना चाहिएI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने राजस्थान लेबर कार्ड नवीनीकरण करने की प्रक्रिया बताइ हुई हैI इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड रिनुअल कर सकते हैं तथा श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैंI इसके अलावा Rajasthan Labour Card Renewal कराने के लिए लगने वाले दस्तावेज की जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया हैI आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैंI 

नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

1 thought on “राजस्थान श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?I <strong><mark>श्रमिक कार्ड की वैधता</mark></strong>”

  1. श्रमिक कार्ड को रिन्यूअल कराने के लिए जाब कार्ड में100 दिन होना जरूरी है क्या

    Reply

Leave a Reply