About Us

Modi Yojana क्या हैं?

दोस्तों मोदी योजना एक हिंदी ब्लॉग हैI इस ब्लॉग पर आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के विषय में बताया जाता हैI यह बेबसाइट बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के सभी नागरिकों को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के सभी योोजनाओं सेेेे अवगत कराया जाएI

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 में modi-yojana.com की शुरुआत की गई है, जहां पर आपको योजनाओं के बारे में बेहतर से बेहतर ढंग से बताया जाएगाI मुझे लिखने का बहुत शौक था, इसलिए मैंने मोदी योजना ब्लाक की शुरुआत की हैंI जहां पर मैं अपने शौक को भी पूरा कर सकता हूं और भारत के सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं से अवगत भी करा सकता हूंI

हमारी टीम से मिलें?

वर्तमान समय में हमारी टीम में कुल 4 लोग काम करते हैं। जिसमें मुख्य संपादक, संपादक, लेखक और ग्राफिक डिजाइनर शामिल हैI

शिवानी यादव – मुख्य संपादक

शिवानी यादव की उम्र 28 साल है, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला की निवासी हैंI इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद हिंदी बिषय से बैचलर ऑफ आर्ट (B.A.) की डिग्री लीI तत्पश्चात हिंदी विषय से मास्टर ऑफ आर्ट (M.A.) की डिग्री लीI इसके बाद इन्होंने लेखन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कीI

वर्तमान समय में शिवानी यादव modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्य कर रही हैंI इनके पास लेखन के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव हैI इनके द्वारा इस वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाने वाले सभी लेखों का निरीक्षण और विषयों का विश्लेषण किया जाता हैI

इसके अलावा इनके द्वारा Modi Yojana में काम करने वाले सभी जैसे : संपादक, लेखक, ग्राफिक डिजाइनर टीम का नेतृत्व किया जाता हैI

संस्था का नामMODI-YOJANA.COM
ईमेल आईडीsupport@modi-yojana.com

सतगुरु कुमार – संपादक

सतगुरु कुमार की उम्र 27 साल हैं। जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के निवासी हैंI इन्होंने ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद हिंदी विषय से बैचलर ऑफ आर्ट (B.A.) तथा मास्टर ऑफ आर्ट की डिग्री (M.A.) पूरी कीI इसके बाद समाचार एजेंसी से जुड़ गये थेI फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में इनके पास 4 साल का अनुभव हैI

लेकिन वर्तमान समय में सतगुरु कुमार modi-yojana.com से जुड़कर संपादक के रूप में कार्य कर रहें हैंI इनके द्वारा इस वेबसाइट पर फाइनेंस, शिक्षा करियर और महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लेख प्रकाशित किया जाता हैI क्रिकेट खेलना, फाइनेंस बुक पढ़ना इनका मुख्य शौक हैI

प्रियंका गुप्ता – ग्राफिक डिजाइनर

प्रियंका गुप्ता की उम्र 25 साल हैं। जो उत्तर के जिला सुल्तानपुर की निवासी हैंI इन्होंने ने प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद B.A.(Hons) Graphic Design तथा M.A. in Graphic Design किया हुआ हैI

इस बेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले सभी लेखों के लिए कवर पेज, थंबनेल और बैनर डिजाइन का काम प्रियंका गुप्ता द्वारा किया जाता हैI

कल्पना यादव – लेखक 

कल्पना यादव की उम्र 27 साल है, जो उत्तर प्रदेश के जिला – लखनऊ की निवासी हैI इन्होने हिंदी बिषय से मास्टर ऑफ आर्ट (M.A.) की डिग्री ली हैI इनके पास 3 वर्षों का लेखन अनुभव हैI

भाषा के प्रति उनका जुनून और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री तैयार करने के उद्देश्य से modi-yojana.com से जुड़ी हैI इनके द्वारा लिखा गया लेख पाठकों को काफी पसंद आते हैI

नोट : modi-yojana.com यह वेबसाइट केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं हैI इसे बस लोगों तक सरकारी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाने के लिए बनाया गया हैI