About Us

Modi Yojana क्या हैं|

दोस्तों मोदी योजना एक हिंदी ब्लॉग है | इस ब्लॉग पर आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के विषय में बताया जाता है | यह बेबसाइट बनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के सभी नागरिकों को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के सभी योोजनाओं सेेेे अवगत कराया जाए।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए modi-yojana.com की शुरुआत की गई है जहां पर आपको योजनाओं के बारे में बेहतर से बेहतर ढंग से बताया जाएगा | मुझे लिखने का बहुत शौक था, इसलिए मैंने modi yojana ब्लाक की शुरुआत की हैं | जहां पर मैं अपने शौक को भी पूरा कर सकता हूं और भारत के सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं से अवगत भी करा सकता हूं|

नोट : modi-yojana.com यह वेबसाइट केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है|

Contact Us : Ag6060953@gmail.com