गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें?I Vahan RC Transfer Kaise Kare.

Online Vahan RC Transfer : आज के वक्त में रोजाना हर दिन पुरानी गाड़ियां खरीदी और बेची जाती है, पुरानी गाड़ी बेचने के बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर 14 दिन के अंदर ट्रांसफर करना होता हैI जब तक आप गाड़ी का आरसी अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराते हैं, तब तक खरीदी गई गाड़ी पर आप का मालिकाना हक नहीं होता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिना वाहन आरसी के गाड़ी बाहर लेकर जा भी नहीं सकते, ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप भी पुरानी बाइक अथवा कार खरीद या बेच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम Vahan RC Transfer Kaise Kare, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूंI

आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें

Table of Contents

गाड़ी का आरसी ट्रांसफर क्या होता है?

जैसा कि आप जानते हैं मोटरसाइकिल, कार अथवा कोई भी वाहन सभी का एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) होता हैI जिस पर उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की पूरी जानकारी होती हैI जैसे : गाड़ी का चेचिस नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, मालिक का पता, रजिस्ट्रेशन डेट, रजिस्ट्रेशन संख्या, आदि जानकारी होती हैI

लेकिन जब आप उस गाड़ी को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचते हैं अथवा किसी व्यक्ति से पुरानी गाड़ी खरीदते हैंI तो ऐसे में गाड़ी का आरसी गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करना होता हैI गाड़ी का आरसी ट्रांसफर करने के बाद ही गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति का गाड़ी पर पूरा अधिकार हो पाता हैI

इसलिए जब भी आप कोई सेकंड हैंड की गाड़ी खरीदे तो वाहन आरसी अपने नाम ट्रांसफर जरूर करवा लेंI चलिए आगे हम वाहन आरसी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैंI

गाड़ी का आरसी आनलाइन ट्रांसफर कैसे करें?

  • Step1. गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, अगर आप भी किसी गाड़ी का आरसी ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको परिवहन विभाग भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • Step2. यहां पर आपको “ऑनलाइन सेवाएं” पर क्लिक करने के बाद वाहन संबंधित सेवाएं पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step3. अगर आप दिल्ली और सिक्किम राज्य के अलावा किसी अन्य राज्य से हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “अन्य राज्य” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step4. यहां पर आपको Gadi Registration Number भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step5. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Applly for Transfer of Ownership,Change of Address” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step6. यहां खाली बॉक्स में अपनी गाड़ी का चेचिस नंबर के पिछला 5 अक्षर भरकर Verify Details पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step7. यहां पर आपके गाड़ी रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देगा, आप को Generate OTP पर क्लिक करना हैI क्लिक करते ही दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगाI
  • Step8. ओटीपी नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step9. यहां पर आपको तीर के सामने “Transfer Ownership” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step10. Transferee (Buyer) Details : यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Purpose, Ownership Type, Sale Amount, New Owner Serial No., New Owner Name, Father Name, Sale Date, New Owner Mobile Number आदि जानकारी भर देना हैI
  • Step11. Address Details : यहां पर Village, District, Pincode, State आदि जानकारी Parament Address में भर देना हैI
  • Step12. Insurance Details : यहां पर Insurance Type, Insurance Form date, Insurance Company, Policy Number, Insurance Declared Value भर देना हैI
  • Step13. यहां पर आपको गाड़ी ट्रांसफर के नियम के तहत मोटरसाइकिल ट्रांसफर फीस या अन्य गाड़ी का नाम ट्रांसफर फीस के रूप में 150 रूपए देना पड़ेगाI इस प्रकार सभी जानकारी भरने के बाद Save As Draft पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step14. यहां पर आपको तीर के सामने “Termination of Hypothecation” पर क्लिक करके Termination Date Select कर लेना हैI
  • Step15. इसके बाद आपको Payment पर क्लिक करके गाड़ी ओनरशिप ट्रांसफर फीस जमा कर देना हैI फीस जमा करने के बाद Vahan RC Transfer Slip Download कर लेना हैंI इसके बाद आपको होम पेज पर आ जाना हैI और Book Appointment पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • Step16. यहां पर आपको गाड़ी आरसी ट्रांसफर एप्लीकेशन नंबर भरकर Get User Details पर क्लिक कर देना हैI यहां पर अपने हिसाब से तारीख और समय चुन सकते हैंI
  • Step17. उसी दिन गाड़ी खरीदने वाले तथा गाड़ी बेचने वाले दोनों लोगों को अपना जरूरी दस्तावेज लेकर आरटीओ ऑफिस चला जाना हैI
  • Step18. आरटीओ ऑफिस द्वारा आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी, जिसके फलस्वरूप गाड़ी का आरसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगाI

Vahan RC Transfer के समय लगने वाला दस्तावेज

RC Transfer Online करते समय जब आप आरटीओ ऑफिस जाते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं होंगे, तो आप बाइक अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगेI

  • Form 29
  • Form 30
  • गाड़ी की आरसी
  • गाड़ी का इंश्योरेंस
  • पीयूसी सर्टिफिकेट
  • गाड़ी के चेचिस नंबर का प्रिंट आउट (पेंसिल द्वारा)
  • पिन कार्ड (गाड़ी बेचने और खरीदने वाले दोनों का, पेन कार्ड न होने पर फार्म 60 भरें)
  • गाड़ी खरीदने वाले का आधार कार्ड
  • गाड़ी खरीदने वाले का एक रंगीन फोटो
  • गाड़ी खरीदने वाले का जन्म प्रमाण पत्र (पिन कार्ड/आधारकार्ड/मार्कशीट कोई एक)
  • दूसरे राज्य में ट्रांसफर कराने पर – एनओसी सर्टिफिकेट
  • कर निकासी प्रमाण पत्र

Online Vehicle Ownership Transfer करने पर कितना पैसा लगता है?

ऑनलाइन गाड़ी ओनरशिप ट्रांसफर करने की फीस सभी राज्यों में अलग-अलग होती हैI इसके अलावा Two Wheelers तथा Four Wheeler वाहन की gadi ownership transfer fees अलग-अलग होती हैंI

Vehicle TypeVehicle Transfer FeesService Fees
दो पहिया (बाइक ट्रांसफर चार्ज)30200
LML 100200
Tractor/अन्य100200

Online Vehicle Ownership Transfer करने से पहले महत्वपूर्ण बातें

अगर आप सेकंड हैंड की बाइक या कार खरीद रहे है, तो खरीदने से पहले आपको उस गाड़ी में निम्नलिखित बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिएI

गाड़ी का पेपर

जब भी आप कोई सेकंड हैंड की कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैंI तो आपको सबसे पहले उस गाड़ी का पेपर अवश्य चेक कर लेना चाहिए कि वह गाड़ी किसके नाम पर हैI गाड़ी का पेपर चेक करने के लिए आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैंI अगर आप बिना गाड़ी पेपर चेक किए गाड़ी खरीद लेते हैं, तो हो सकता है आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाएंI क्योंकि आज के समय में लोग दूसरों की बाइक चोरी करके बेच देते हैंI

गाड़ी का चालान चेक करना

सेकंड हैंड की बाइक या कार खरीदते समय आपको गाड़ी का चालान अवश्य चेक कर लेना चाहिएI कि कहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी पर कोई चलाना न काटा गया होI और गाड़ी मालिक चालान भरे बिना वह गाड़ी बेच रहा हैI गाड़ी का चालान चेक करने के लिए आप ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैI

गाड़ी का कंडीशन चेक करना

अगर आप सेकंड हैंड की गाड़ी खरीद रहे है, तो गाड़ी का कंडीशन चेक करना बहुत ही जरूरी होता हैI क्योंकि ऐसा माना जाता है, गाड़ी 1 साल पुरानी होने पर 20 से 30% उसकी कीमत कम हो जाती हैI इसलिए जब आप सेकंड हैंड की गाड़ी खरीद रहे हो, तो अच्छे मैकेनिक से उस गाड़ी का कंडीशन चेक करवाएं इसके बाद ही उसे उचित मूल्य पर खरीदेI

Vahan RC Online Transfer (FAQ)

1. आरसी ट्रांसफर करने में कितने पैसे लगते हैं?

अन्य राज्य के लिए वाहन हस्तांतरण के लिए आरटीओ नियम अलग-अलग होता हैI अगर हम दिल्ली में कार आरसी ट्रांसफर की बात करें, तो Delhi Car RC Transfer Fees 500 रुपए हैंI

2. ओनरशिप ट्रांसफर कराने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Gadi Ka Ownership Transfer कराते समय Form 29, Form 30, गाड़ी की आरसी, गाड़ी का इंश्योरेंस, पीयूसी सर्टिफिकेट, गाड़ी के चेचिस नंबर का प्रिंट आउट,पिन कार्ड, गाड़ी खरीदने वाले का आधार कार्ड, गाड़ी खरीदने वाले का एक रंगीन फोटो, ‌गाड़ी खरीदने वाले का जन्म प्रमाण पत्र, कर निकासी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लगता हैI

3. गाड़ी अपने नाम कैसे करें?

अगर आप सेकंड हैंड की गाड़ी खरीदते हैं, तो गाड़ी अपने नाम करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया हैI जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से Vehicle RC Transfer कर सकते हैंI

4. ओनरशिप ट्रांसफर फॉर्म क्या होता है?

जब हम किसी वाहन का आरसी ओनरशिप ट्रांसफर करते हैं| तो वहां पर गाड़ी नाम ट्रांसफर फार्म 28 की आवश्यकता होती हैI जब आप एक शहर से वाहन आरसी ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर कर रहे हैंI

5. सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

सेकंड हैंड की कार्यवाही खरीदे समय गाड़ी का आरसी, गाड़ी का कंडीशन, गाड़ी का चालान, आदि चेक कर लेना चाहिएI इसके बाद गाड़ी खरीदने के 14 दिन के अंदर गाड़ी आरसी ओनरशिप ट्रांसफर करवा लेना चाहिएI

6. गाड़ी का आरसी ट्रांसफर कैसे होती है?

किसी दूसरे राज्य में Gadi Ka RC Transfer करने के लिए आपके पास ओरिजिनल आरसी की कॉपी, पुराने आरटीओ से मिला एनओसी, वाहन बीमा की कॉपी, फॉर्म 29, फार्म 30, आईडी प्रूफ, स्थाई पता, ₹30 के स्टांप लगे सेल्फ एड्रेस लिफाफा आदि की आवश्यकता होती हैंI

7. बाइक ट्रांसफर करने में कितना खर्च आता है?

एक स्टेट से दूसरे स्टेट में Bike Transfer करने में कुल खर्च लगभग ₹3500 आती है, और अगर व्यक्ति गाड़ी ट्रांसफर के साथ Registration Number चेंज करता है, तो उसे दोबारा से Road Tax भी जमा करना पड़ता हैI

8. गाड़ी नाम ट्रांसफर कितने दिन में हो जाती है?

आरसी स्थानांतरण के साथ दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की तारीख से लगभग 30 दिनों का समय लग सकता हैI

9. दिल्ली में ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें?

दिल्ली में Online RC Transfer करने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर एक अकाउंट बनाना पड़ता हैI तत्पश्चात ऑनलाइन फार्म भरने के बाद ₹525 की फीस जमा करनी होती हैI इसी बात कुछ ही दिनों में आरटीओ कार्यालय द्वारा यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाती हैI

10. मृतक की गाड़ी पैसे ट्रांसफर करें?

अगर मृतक व्यक्ति के जायदाद में वाहन का जिक्र नहीं है, तो ऐसी सिचुएशन में मृत व्यक्ति का वारिस गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकता हैI गाड़ी का इस्तेमाल करने के लिए उसे संबंधित प्राधिकारी को सूचित करना होगाI उसे फार्म 31 के माध्यम से एप्लीकेशन देना होगा, तभी गाड़ी मृत व्यक्ति के वारिस के नाम पर ट्रांसफर होगीI

11. गाड़ी ट्रांसफर करने में कितना पैसा लगता है?

आज के समय में किसी दूसरे राज्य से गाड़ी खरीदने के बाद उसे ट्रांसफर कराने के लिए करीब ₹3500 की फीस देनी पड़ेगीI जबकि इससे पहले एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी ट्रांसफर की फीस सिर्फ ₹520 होती थीI 

Bike Transfer Karne Ka Tarika (Video) 

पुरानी गाड़ी खरीदते और बेचते समय हमें अक्सर “वाहन आरसी” खरीदे गए व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती हैI किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर Gadi Ka Registration Certificate Transfer Kaise Kare. इसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई हैI इसके अलावा अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि किसी Gadi Ka RC Dusre Ke Name Transfer कैसे की जाती हैI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Vahan RC Transfer Kaise Kare, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैI इसके अलावा सेकंड हैंड की गाड़ी खरीदे समय जरूरी बातें, और गाड़ी ओनरशिप ट्रांसफर करते समय लगने वाले दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI अगर आपको वाहन आरसी ओनरशिप ट्रांसफर करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
उत्तर प्रदेश चालान ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
भारत का नया ट्रैफिक रूल्स क्या है
लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment