हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें?I Haryana Vivah Panjikaran

किसी भी इंसान के जीवन में विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैंI विवाह करने के बाद स्त्री और पुरुष के जीवन में कई बदलाव आते हैंI आने वाली जिंदगी को लेकर उनके कई सपने होते हैंI हिंदू संस्कार के अनुसार विवाह एक पवित्र बंधन है, जो सात जन्मो तक स्त्री पुरुष को बांधकर रखता हैI लेकिन आज के बदलते वक्त के हिसाब से विवाह पंजीकरण कराना बहुत जरूरी होता हैI इस आर्टिकल में Haryana Vivah Panjikaran Apply करने की प्रक्रिया बताई गई है।‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कैसे करें, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूंI तथा इसके साथ यह भी बताने वाला हूं, कि पंजीकरण करने के लिए पात्रता, दस्तावेज क्या हैI अगर आप Haryana Marriage Certificate बनवा लेते हैं, इससे आपको फायदा क्या मिलेगाI

इसे भी पढ़ें 👇

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
हरियाणा कौशल रोजगार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक कैसे करें
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
हरियाणा पानी बिल कैसे चेक करें
हरियाणा फैमिली आईडी कैसे चेक करें

Table of Contents

विवाह पंजीकरण कराना क्यों जरूरी होता है?

अगर एक स्त्री पुरुष शादी कर रहे हैं तो उनके लिए विवाह पंजीकरण कराना बहुत जरूरी होता हैI क्योंकि अगर उन्हें किसी कार्य बस विदेश जाना हो या किसी सरकारी कार्यों का लाभ लेना होI या फिर स्त्री या पुरुष के मर जाने पर बैंक में पड़े पैसे, जगह जमीन, इंसुरेंस का पैसा लेना हो ऐसे में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बहुत आवश्यकता होता हैI इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया हैI

मैरिज एक्ट 2008 के अनुसार विवाह का पंजीकरण किसी भी स्त्री पुरुष के विवाह का प्रमाण होता हैI क्योंकि आज के समय में अधिकांश करके विवाह के बाद पति पत्नी के बीच कई प्रकार के खटास पैदा हो जाता हैI जिसके फलस्वरूप दोनों में दूरियां बढ़ जाती है अथवा तलाक हो जाता हैI या फिर पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता है और उसे घर से निकाल दिया जाता हैI

ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र यहां भी बहुत जरूरी भूमिका निभाता हैI इसलिए आज के समय में जो भी स्त्री पुरुष विवाह करते हैं, उनके लिए Marrige Certificate बनवाना बहुत जरूरी होता हैI

Haryana Vivah Panjikaran पोर्टल लोगिन करने की प्रक्रिया

  • विवाह पंजीकरण पोर्टल हरियाणा लॉगइन करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI👇

  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे Sign in पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको अपना Username, Password और कैप्चा कोड भरकर Sign in पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से विवाह पंजीकरण पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैंI

विवाह पंजीकरण पोर्टल हरियाणा लॉगिन पासवर्ड भूल जाने पर

  • अगर आप पोर्टल का लॉगइन आईडी भूल जाते हैं, तो आपको Did you forget your password पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी भरकर Reset पर क्लिक कर देना हैI जिसके फलस्वरूप आप अपने ईमेल आईडी के माध्यम से Haryana Marriage Registration Portal का लॉगइन आईडी और पासवर्ड पा सकते हैंI

हरियाणा विवाह पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?

  • अगर आप घर बैठे Haryana Vivah Praman Patra Online बनवाना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI
  • सबसे पहले आपको Mairrage Registration Haryana वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगाI 👇
  • अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Register पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको User Name, Email, Password, Mobile Number, आदि भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना हैI
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको User Name और Password मिल जाता हैI इसके बाद पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देता हैI👇
  • Haryana Marriage Registration form PDF में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही पर देना हैI इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Haryana Mairrage Registration Online Apply के लिए शुल्क जमा करना है, इसके बाद आप का पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता हैI और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता हैI

Haryana Vivah Panjikaran के लिए पात्रता

दोस्तों अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आप हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

  • Haryana Marriage Certificate Online कराने के लिए पति-पत्नी हरियाणा राज्य के निवासी होने चाहिएI
  • अगर आप विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो पति की उम्र 21 या उससे ऊपर होनी चाहिए, तथा पत्नी की उम्र 18 या उससे ऊपर होनी चाहिएI
  • विवाह पंजीकरण कराते समय पति पत्नी को पूरी जानकारी विस्तार से बता देनी चाहिएI
  • पति पत्नी जिस जगह से विवाह किए हैंI उस जगह पर कम से कम 1 महीना रहना अनिवार्य है, तभी वे Haryana Marriage Praman Patra बनवा सकते हैंI
  • इसके अलावा विवाह पंजीकरण हरियाणा के लिए पति पत्नी को जैसे : शादी कार्ड, शादी की फोटोस, वीडियो, दोनों पक्ष के कुछ रिश्तेदारों आदि का प्रमाण भी देना होता हैI

Marriage Certificate Haryana Documents

अगर आप Haryana Online Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

दूल्हा / वर की तरफ से जरूरी दस्तावेज

  • दूल्हे का आधार कार्ड
  • दूल्हे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • दूल्हे का राशन कार्ड
  • दो गवाह और उनके राशन कार्ड (दोनों एक पक्ष की तरफ से या एक-एक पक्ष की तरफ से एक एक गवाह होने चाहिए)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दूल्हे की फैमिली आईडी
  • शादी का कार्ड

दूल्हन / वधू की तरफ से जरूरी दस्तावेज

  • दुल्हन का आधार कार्ड
  • दुल्हन के माता-पिता का आधार कार्ड
  • दुल्हन का राशन कार्ड
  • दो गवाह और उनके आधार कार्ड (दोनों गवाह एक पक्ष से हो सकते हैं या दोनों पक्षों से एक-एक गवाह होने चाहिए)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दुल्हन की फैमिली आईडी
  • शादी का कार्ड

नोट : अगर शादी किसी मंदिर, धर्मशाला या मैरिज हाल में हुई है, तो उसकी तरफ से प्रमाणित ओरिजिनल रसीद होना चाहिए।

Haryana Vivah Panjikaran स्टेटस चेक कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं विवाह पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Registration Number दे दी जाती है, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन फार्म का स्टेटस चेक कर सकते हैंI

  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Track Application पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Application Registration ID भरकर ,Get Record पर क्लिक करके Hariyana Vivah Panjikaran Status Check कर सकते हैंI
  • इसके अलावा हरियाणा मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड भी कर सकते हैंI

हरियाणा मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस

  • विवाह की तारीख से 90 दिनों के भीतर अगर आप विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आप को आवेदन शुल्क के रूप में ₹150 देना पड़ेगाI
  • विवाह की तारीख से 90 दिनों के बाद और 1 साल के अंदर अगर आप विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 देना पड़ेगाI
  • यदि आप शादी के एक साल बाद विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹350 आवेदन शुल्क देना पड़ेगाI

विवाह पंजीकरण हरियाणा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा विवाह ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा अगर आप चाहें तो ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैंI इसके लिए आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

  • सबसे पहले आपको अपने तहसील/नगर निगम कार्यालय/नोटरी से Application Form लेना हैI
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है, इसके अलावा आवेदन फार्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी हैI
  • इसके बाद विवाह पंजीकरण हरियाणा आवेदन फार्म को ले जाकर नगरपालिका के कार्यालय में जमा कर देना हैI
  • जमा करने के उपरांत अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आपका आवेदन फार्म सही पाया जाता है तो 15 दिन के भीतर आपका Haryana Marriage Certificate बना दिया जाता हैI

Haryana Marriage Certificate ना होने पर लगने वाला जुर्माना

जैसा कि आप जानते हैं कानून की दृष्टि से हर विवाहित स्त्री पुरुष के पास विवाह का प्रमाण पत्र होना चाहिएI लेकिन अगर आपके पास हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र नहीं है, तो हरियाणा सरकार के द्वारा आप पर ₹10000 का जुर्माना लगाया जाता हैI

अगर आप शादी के कुछ दिनों बाद या बहुत दिनों बाद विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करते हैं, तो देरी के लिए आपको शुल्क देना पड़ता है। जो इस प्रकार है –

समयशुल्क
विवाह की तारीख से 90 दिनों के भीतर150 रुपए
विवाह की तारीख से 90 दिनों के बाद300 रुपए
विवाह की तारीख से 1 साल के बाद 350 शुल्क

हरियाणा विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र का लाभ

  • पति पत्नी के बीच गुजारा भत्ता, दहेज और तलाक जैसे मामलों में दोनों के बीच सुलह करने के लिए विवाह प्रमाण पत्र अनिवार्य होता हैI
  • पति पत्नी में से किसी एक की मौत के बाद जीवन बीमा कंपनियों के द्वारा पॉलिसी का फायदा लेने के लिए भी विवाह प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य होता हैI
  • पति की मृत्यु के बाद पति के अधिकारों को पाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र पत्नी के बहुत काम आता हैI
  • Marriage Certificate होने से एक महिला को विवाह से संबंधित सभी अधिकार मिल जाते हैंI
  • विवाह के बाद अगर पति पत्नी को वीजा बनवाना हो या संयुक्त बैंक अकाउंट खुलवाना हो, तो ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र बहुत ही अनिवार्य होता हैI
  • यदि पति किसी अन्य देश का है और उसे अपनी पत्नी को उस देश की नागरिकता दिलवाना है, तो ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती हैI
  • विवाह प्रमाण पत्र एक प्रकार से स्त्री पुरुष की शादी का प्रमाण होता है, जिसके बाद स्त्री पुरुष की शादी को झुठलाया नहीं जा सकताI

Vivah Panjikaran Haryana हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको Vivah Panjikaran Haryana से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी है अथवा विवाह पंजीकरण से संबंधित आपको कोई सवाल पूछना हैंI तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 तथा @saral.haryana@gov.in पर संपर्क कर सकते हैंI

Haryana Vivah Panjikaran (FAQ)

1. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन आवेदन के 15 से 25 दिन के भीतर आपका Haryana Marriage Certificate पत्र बन जाता हैI

2. विवाह प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए आयु सीमा कितनी होती है?

अगर आप शादी के उपरांत विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो पति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए तथा पत्नी की उम्र 18 साल होनी चाहिएI

3. विवाह पंजीकरण की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट : shaadi.edisha.gov.in

4. हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ना होने पर कितना जुर्माना देना पड़ता है?

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और शादी के उपरांत आपने Haryana Marriage Registration नहीं कराया हैI तो आपको जुर्माना की तौर पर ₹1000 देना पड़ सकता हैI

5. विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने का सही समय कौन सा है?

विवाह करने के उपरांत 90 दिन के अंदर आपको Haryana Vivah Registration के लिए आवेदन कर देना चाहिएI क्योंकि अगर आप हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेट करते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क ज्यादा देना पड़ेगाI

6. मैं हरियाणा में अपना विवाह कहां पंजीकृत कर सकता हूं?

अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं, तो अपने क्षेत्र के नगर निगम में जाकर विवाह रजिस्ट्रार से संपर्क करके विवाह पंजीकृत करा सकते हैंI

7. क्या हरियाणा में विवाह पंजीकृत करना अनिवार्य है?

हरियाणा अनिवार्य पंजीकरण अधिनियम 2008 के अंतर्गत विवाह के 90 दिनों के भीतर विवाह पंजीयक द्वारा विवाह का पंजीकरण कराना होता हैI

8. हरियाणा में विवाह पंजीकरण के लिए कौन गवाह हो सकता है? 

पंजीकरण करने के लिए दो गवाहों को पेश करना पड़ता है, जरूरी नहीं कि वे गवाह खून के रिश्तेदार होI

9. हरियाणा में विवाह प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं, और हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैंI तो आपके पास शादी का कार्ड, एक विवाह की तस्वीर, दोनों पक्षों की तरफ से दो पासपोर्ट साइज फोटो, पति-पत्नी की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, दो गवाह,पति पत्नी द्वारा हस्तांतरित आवेदन पत्र, पति और पत्नी की आयु प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पति और पत्नी की एक एक फोटो आदि दस्तावेज होना चाहिएI 

10. हरियाणा में विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र 7 कार्य दिवस के भीतर विवाह पंजीयन द्वारा जारी कर दिया जाता हैI 90 दिनों के बाद लेकिन शादी के 365 दिन से पहले आवेदन के मामले में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र 21 कार्य दिवस के भीतर जारी कर दिया जाता हैI

इसे भी पढ़ें 👇

हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करें
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
हरियाणा ई खरीद पोर्टल आनलाइन पंजीकरण
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक हरियाणा
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment