शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?। 100% तुरंत मिलेगा छुट्टी

Shadi Me Jane Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी दोस्त, रिश्तेदार, अथवा गांव समाज के किसी की शादी में जाना पड़ता है। लेकिन हमें स्कूल और कॉलेज से छुट्टी नहीं मिलती है, यहां तक एप्लीकेशन लिखकर जमा करने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा छुट्टी नहीं दिया जाता है। ‌लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की सही प्रक्रिया बताने वाले हैं, ताकि आपको आसानी से छुट्टी मिल जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि हमने आपको बताया आप जिस भी किसी के शादी में जाना चाहते हैं, उसी अनुसार से आपको एप्लीकेशन लिखना होता है। दोस्त की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया अलग है, रिश्तेदार की शादी में जाने की प्रक्रिया अलग है, आस पड़ोस समाज में किसी की शादी में जाने की प्रक्रिया अलग है। चलिए स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानते हैं।

यहां पर मैं आपको एक चीज और बता देना चाहता हूं। अगर आप कक्षा 1 से लेकर 10वी, या 12वी, या स्नातक के छात्र हैं। तो भी आप एप्लीकेशन लिखने का आइडिया इस आर्टिकल से ले सकते हैं। इसके बाद बेहतर एप्लीकेशन लिखकर बड़ी आसानी से छुट्टी पा सकते हैं।

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें

बहन की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय
(अपने स्कूल/कालेज का नाम और पता लिखें)

बिषय : बहन की शादी में भाग लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 (आप अपना कक्षा लिखें) में हूं। मेरा नाम पंकज (आप अपना नाम लिखें) हैं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि dd/mm/yyyy (बहन की शादी की तारीख लिखें) को मेरी बहन की शादी हैं। बहन की शादी में एक भाई का रहना कितना अनिवार्य होता हैं, आप तो जानते ही हैं। इसलिए मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

ताकि मैं शादी में शामिल होकर भाई का फर्ज पूरा कर सकूं, विवाह के जरूरी कार्यों में सहयोग कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : अपना नाम लिखें
कक्षा : अपने क्लास का नाम लिखें
रोल नंबर : अपना रोल नंबर लिखें।
पिता का नाम : अपने पिता का नाम लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर/पिता का मोबाइल नंबर लिखें
पता : अपने घर का पता लिखें

बहन की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन in English

To,

Principal sir
(Enter the name and address of your school/college)

Subject : Application letter for attending sister’s wedding

Sir,

I am in class 9 (you write your class) in your school. My name is Pankaj (you write your name). I would like to inform you that my sister is getting married on dd/mm/yyyy (write the date of sister’s marriage). You know how essential it is for a brother to be present at a sister’s wedding. So please give me 5 days leave.

So that I can fulfill my brother’s duty by attending the marriage and help in the important tasks of the marriage. I will always be grateful to you for this. Thank you!

your obedient student
Name : Enter your name
Class : Enter the name of your class
Roll Number : Enter your roll number.
Father’s Name : Enter your father’s name
Mobile Number : Enter your mobile number/father’s mobile number
Address : Enter your home address

मामा की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन Hindi में 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय
(अपने स्कूल/कालेज का नाम और पता लिखें)

बिषय : मामा की शादी में भाग लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 (आप अपने कक्षा का नाम लिखें) का छात्र हूं। मेरे छोटे मामा की शादी है, इसलिए परिवार के साथ शादी में जाना बहुत जरूरी है। मेरे मामा की शादी dd/mm/yyyy (मामा की शादी की तारीख लिखें) को हैं। शादी में सभी रिश्तेदार आयेंगे, उनसे मिलना भी बहुत जरुरी है।

इसलिए महोदय मुझे 6 दिन (अपनी छुट्टी लिखें) का अवकाश चाहिए। ताकि मैं भी तय समय पर शादी में पहुंचकर कार्य में कुछ सहयोग कर सकूं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : अपना नाम लिखें
कक्षा : अपने कक्षा का नाम लिखें
रोल नंबर : अपना रोल नंबर लिखें।
पिता का नाम : अपने पिता का नाम लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
पता : अपने घर का पता लिखें

मामा की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में

To,

Principal sir
(Enter the name and address of your school/college)

Subject : Application letter for attending uncle’s wedding

Sir,

My humble request is that I am a student of class 10 (you write the name of your class) of your school. My younger uncle is getting married, so it is very important to go to the wedding with the family. My maternal uncle’s marriage is on dd/mm/yyyy (write the date of maternal uncle’s marriage). All the relatives will come to the wedding, it is very important to meet them.

So sir, I need leave for 6 days (write your leave). So that I can also reach the wedding on time and provide some support in the work. I will be grateful to you for this. Thank you!

your obedient disciple
Name : Enter your name
Class : Enter the name of your class
Roll Number : Enter your roll number.
Father’s Name : Enter your father’s name
Mobile Number : Enter your mobile number
Address : Enter your home address

Apni शादी की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय
(अपने कालेज का नाम और पता लिखें)

बिषय : खुद की शादी की छुट्टी के दिन आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके कालेज में B.A. ll (अपने क्लास का नाम लिखें) की छात्रा हूं। मेरा रोल नंबर xx84xx8457 हैं। मेरी शादी dd/mm/yyyy (अपने शादी की तारीख लिखें) को हैं। शादी के लिए मुझे 15 दिन का अवकाश चाहिए।

ताकि मेरी शादी धूमधाम से हो जाए, और मैं ससुराल से वापस आने के बाद लगातार क्लास ले सकूं। छुट्टी देने के लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
नाम : अपना नाम लिखें
कक्षा : अपने क्लास का नाम लिखें
रोल नंबर : अपना रोल नंबर लिखें।
पिता का नाम : अपने पिता का नाम लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
पता : अपने घर का पता लिखें

शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन Company

दोस्तों अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो आप HR डिपार्टमेंट को आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी ले सकते हैं। कंपनी छोटी हो या बड़ी लेकिन शादी में जाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की प्रक्रिया यही है।

सेवा में,

HR डिपार्टमेंट
(अपने कंपनी का नाम और पता लिखें)

बिषय : शादी में भाग लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) हैं। मेरा आईडी नंबर XXXXX हैं। मैं पिछले 2 साल से आपकी कंपनी में काम कर रहा हूं। (आप कब से काम कर रहे हैं उसके बारे में लिखें) सर मेरे दोस्त की शादी dd/mm/yyyy (यहां शादी की तारीख लिखें) हैं। जिसमें जाना मुझे बहुत जरूरी है।

इसलिए मुझे बस केवल 5 दिन का अवकाश (अपनी छुट्टी लिखें) चाहिए, 6वीं दिन मैं काम पर वापस आ जाऊगा। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

भावदीय

नाम : अपना नाम लिखें
आईडी कार्ड : काम का आईडी नंबर लिखे
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल लिखें
पता : अपना वर्तमान का पता लिखें

12वीं के बाद दरोगा कैसे बनें
12वीं के बाद लोको पायलट कैसे बनें
स्कूल अथवा कॉलेज प्रिंसिपल कैसे बनें
कोबरा कमांडो कैसे बनें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment