वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें?I Vahan Registration Details Kaise Nikale.

आज के आर्टिकल में आसान तरीका बताया गया है Gadi ke number se details nikale online. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी वाहन का Vahan Registration Details Kaise Nikale. अगर आप चाहें तो ऑनलाइन तरीके के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी व्हीकल रजिस्ट्रेशन डीटेल्स किसी भी गाड़ी का निकाल सकते हैंI जैसे : कार, ट्रक, जीप, मोटरसाइकिल आदिI लेकिन ऑफलाइन तरीके से वाहन रजिस्ट्रेशन ओनर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों लेकिन आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप बिना आरटीओ ऑफिस जाए अपने मोबाइल फोन से RTO वाहन की जानकारी online निकाल सकते हैं। किसी गाड़ी के नंबर प्लेट से डिटेल्स कैसे निकालें. इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया हैI  

इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन चेक ऑनलाइन कर सकते हैंI इसके अलावा रजिस्ट्रेशन ओनर का पता लगा सकते हैंI परिवहन विभाग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर वाहन नंबर सर्च करके वाहन व्हीकल डिटेल्स निकाल सकते हैंI चलिए आगे विस्तार से समझते हैंI 

डुप्लीकेट वाहन आरसी कैसे निकाले?
रोड एक्सीडेंट क्लेम कहां और कैसे करें
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें
भारत सड़क सुरक्षा नियम
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें?
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कैसे करें?

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स क्या होता है?

व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में किसी भी गाड़ी के बारे में संपूर्ण जानकारी होती हैI जैसे : गाड़ी किसके नाम पर है, गाड़ी कितनी साल पुरानी है, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का चेचिस नंबर क्या है, वाहन रजिस्ट्रेशन ओनर, गाड़ी रजिस्ट्रेशन पता, टैक्स देनदारी, गाड़ी का इंश्योरेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डेट आदि जानकारी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में उपलब्ध होती हैI

जब कोई भी व्यक्ति सेकंड हैंड या पुरानी गाड़ी लेने के लिए सोचता है, तो सबसे पहले उसके दिमाग में यही सब बातें घूमती हैI जैसे : गाड़ी का मालिक कौन है, वाहन रजिस्ट्रेशन पता, वाहन कौन सी कंपनी का है, वाहन इंश्योरेंस, कहीं गाड़ी चोरी का नहीं है आदिI इसलिए जब कभी भी आप पुरानी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो उस गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन डीटेल्स अवश्य निकाल लेंI आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते हैंI

इसके अलावा जब भी किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है, या कोई गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग जाती हैI तो ऐसे में उस गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालना बहुत जरूरी होता हैI क्योंकि वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगा सकती है, और उस पर कार्रवाई कर सकती हैI इसके अलावा ऐसे बहुत से कारण हैं जब किसी भी गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन चेक करने की जरूरत पड़ती हैI चलिए आगे हम जानते हैं कि ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने के कितने तरीके हैंI

ऑनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक (Highlight) 

आर्टिकल का नामVehicle Registration Details Kaise Nikale.
विभाग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यपुरानी वाहन की जानकारी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा देना
मोबाइल ऐप Mparivqahan app
आधिकारिक वेबसाइटClick here

आनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने का तरीका

दोस्तों अगर आप किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करना चाहते हैं, उस गाड़ी की पूरी जानकारी पाना चाहते हैंI तो किसी भी गाड़ी का व्हीकल रजिस्ट्रेशन डीटेल्स चेक करने के कई तरीके हैंI जो इस प्रकार है-

  • व्हीकल नंबर से
  • SMS द्वारा
  • Mparivqahan app से
  • CSC केंद्र द्वारा

Vehicle Number से Vahan Registration Details Kaise Nikale.

दोस्तों अगर आप वाहन/गाड़ी नंबर से वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

Step1 : परिवहन मंत्रालय भारत सरकार पोर्टल पर जाएं.

सबसे पहले आपको भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : बायीं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको बायीं तरफ दिखाई दे रहे तीन लाईन पर क्लिक करना हैंI

Step3 : Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना हैI

Step4 : गाडी़ नंबर भरें.

इसके बाद आपको इसमें अपना गाड़ी नंबर भर देना है, इसके बाद कैप्चा कोड भर देना है इसके बाद Search Vehicle पर क्लिक करेंI

Step5 : Vahan Registration Details Check Kare.

आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपके गाड़ी की व्हीकल रजिस्ट्रेशन डीटेल्स विथ ऐड्रेस के साथ पूरी जानकारी दी गई होती हैI

SMS द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Message Box में जाना हैI
  • इसके बाद वहां Vahan लिखकर जिस गाड़ी की डिटेल्स पता करना चाहते हैं उसका नंबर लिख दें जैसे-Vahan<Registration Number>
  • इसके बाद इस मैसेज को 7738299899 पर भेज देना हैंI
  • मैसेज भेजते ही आपके मोबाइल से मामूली मैसेज चार्ज कट जायेगाI
  • इसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक sms आ जायेगा, जहां पर Vahan Registration Details जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी किस राज्य की हैं, Vehicle kiske name per hai, Vahan ka modal kaun sa hai, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन Valid Date, Vahan Insurance, सब जानकारी दिया रहता हैI

एमपरिवहन एप से Vahan Registration Details Kaise Nikale.

एमपरिवहन एप भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा बनाया गया है, इस एप पर आप बड़ी आसानी से अपनी गाड़ी से संबंधित अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

Step1 : प्ले स्टोर ऐप पर जाएं.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना हैI

Step2 : Mparivahan App Download करें.

परिवहन विभाग द्वारा जारी Mparivahan app डाउनलोड कर लेना हैI

Mparivahan app को डाउनलोड करने के बाद खोलते पर इस प्रकार का इंटरफेस दिखाईं देगाI

Step3 : Vahan RC Details Check Kare.

यहां पर आप जिस गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करना चाहते हैं,उसका RC डाल कर सर्च पर क्लिक करेंI इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आप के गाड़ी की व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दिखाई देगीI

CSC केंद्र द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स Online कैसे देखें

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डीटेल्स गाड़ी नंबर, एमपरिवहन एप, SMS द्वारा, इसके अलावा ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैंI लेकिन फिर भी आपको किसी गाड़ी का वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करने में परेशानी आ रही है, तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएससी केंद्र यानी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैंI

जन सेवा केंद्र कर्मचारी को गाड़ी नंबर बता देना है, वह ऑनलाइन चेक करके उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डीटेल्स की फोटो कॉपी निकाल कर आपको दे देगाI हां इसके बदले में कुछ पैसे सीएससी केंद्र कर्मचारी को देने पड़ सकते हैंI 

Mparivahan app में मिलने वाली सुविधाएं

  • आरसी जानकारी
  • डीएल जानकारी
  • जन्म तिथि के साथ डीएल खोजें
  • चालान ख़ोजें
  • कर का भुगतान करें
  • आपातकालीन सेवाएं
  • रजिस्ट्रेशन जानकारी
  • लाइसेंस जानकारी
  • हेल्पलाइन नंबर – 0120-2459171
  • helpdesk-mparivahan@gov.in

Vehicle Registration Details में क्या क्या जानकारी मिलती हैं|

  • वाहन का इंजन नंबर
  • वाहन के बीमा की जानकारी
  • गाड़ी का चेचिस नंबर
  • वाहन के निर्माता का नाम
  • वाहन के मालिक का नाम
  • वाहन की श्रेणी
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन तिथि
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन जगह

चेक व्हीकल डीटेल्स का फायदा

  • आनलाइन व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करके आप घर बैठे बड़ी आसानी से किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI
  • अगर आप या आपके रिश्तेदार कोई पुरानी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आप उस व्यक्ति पर भरोसा किए बिना बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से व्हीकल रजिस्ट्रेशन डीटेल्स विथ ऐड्रेस के साथ निकल सकते हैंI
  • कई बार ऐसा होता है कि पुरानी गाड़ी बेचने वाला व्यक्ति आपको उल्टी-सीधी बातें बताकर गाड़ी बेच लेता है, लेकिन अब ऑनलाइन सुविधाएं हो जाने से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से उस गाड़ी की सारी डिटेल चेक कर सकते हैंI
  • कई बार ऐसा होता है कि कोई गाड़ी किसी का एक्सीडेंट करके भाग जाती है, ऐसे में अगर आपको गाड़ी नंबर याद है तो आप बड़ी आसानी से उस गाड़ी का व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल कर पुलिस स्टेशन में FIR कर सकते हैंI

Vehicle number se owner details kaise nikale. (FAQ)

1. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे चेक किया जाता है?

किसी भी Gadi Ka Registration Check करने की प्रक्रिया अथवा रजिस्ट्रेशन डीटेल्स ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है, जिसे आप पढ़ सकते हैंI 

2. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या होता है?

जब हम किसी भी नई गाड़ी का आरटीओ ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, तो हमें RTO Office द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता हैI इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से उस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डीटेल्स ऑनलाइन तरीके से निकाली जा सकती हैI

3. मैं परिवहन में वाहन मालिक का विवरण कैसे देख सकता हूं?

अगर आप वाहन मालिक का विवरण ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैंI

4. गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

गाड़ी के नंबर से डिटेल्स निकालने के लिए आपको Vahan<Registration Number> लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होता हैI मैसेज भेजने के उपरांत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर Gadi Ka Registration Details से संबंधित जानकारी आ जाती हैI 

5. गाड़ी के कागज कैसे चेक करें?

किसी भी गाड़ी का कागज चेक करने के लिए आप परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जा सकते हैंI जहां पर “Know Your Vehicle Details” के ऑप्शन पर क्लिक करके गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी का कागज चेक कर सकते हैंI 

6. गाड़ी नंबर से पता करें कि मालिक कौन है?

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता करने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैंI क्योंकि जब आप गाड़ी नंबर से किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालते हैं, व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में गाड़ी मालिक का नाम और पता दिया रहता हैI

7. mParivahan में वाहन विवरण कैसे चेक करें?

परिवहन विभाग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा mParivahan ऐप भी लांच किया गया हैI एमपरिवहन एप की मदद से आप किसी वाहन का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI एमपरिवहन द्वारा किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैंI 

उत्तर प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
अरुणाचल प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट
झारखंड आरटीओ कोड लिस्ट
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट
पंजाब आरटीओ कोड लिस्ट
महाराष्ट्र RTO Code लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 thoughts on “वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें?I Vahan Registration Details Kaise Nikale.”

Leave a Comment