Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?I Zomato Delivery Boy Job Apply.

दोस्तों अगर आप भी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करके अपने ही क्षेत्र में फूड डिलीवरी के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैंI तो इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़िएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं Zomato Delivery Boy Job Apply Kaise Kare. आज के समय में इंटरनेट के जरिए लोग ज्यादा से ज्यादा काम घर बैठे ही कर सकते हैंI चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, बिजली बिल जमा करना हो, या फिर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना होI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी कड़ी में आज के समय में Online Order Food की कंपनियां भी कस्टमर को घर बैठे सर्विस प्रदान कर रही हैंI जैसे : Swiggy, Ubereats Foodpanda आदिI Online Order Food की कंपनियों में एक नाम जोमैटो का है, दो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैI आज के समय में लोग घर बैठे ऑनलाइन Zomato Se Khana Order कर देते हैंI और सही समय पर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय द्वारा आर्डर किए गए पते पर खाना पहुंचा दिया जाता हैI

लेकिन क्या आप जानते हैं ऑनलाइन फूड डिलीवरी करके पैसा कमाया भी जा सकता हैI यही वजह है आज के समय में जोमैटो कंपनी के साथ जुड़कर लाखों युवा अच्छा पैसा कमा रहे हैंI आज के इस आर्टिकल में मैं Zomato Delivery Boy की जॉब के बारे में बताने वाला हूं, आप भी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करके महीने का ₹25000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैI यदि आप महिला हैं, तो भी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कर सकती हैI इसलिए अगर आप भी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगाI

इसे भी पढ़ें 👇

फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?
Amazon डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें, लागत और कमाई

Table of Contents

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय क्या है?

जोमैटो डिलीवरी बॉय यह भोजन डिलीवरी करने की जॉब हैI जब भी डिलीवरी बॉय के पास भोजन डिलीवरी करने का ऑर्डर आता हैI उसे उसके एड्रेस तक डिलीवरी बॉय पहुंचा देता हैI उसके बदले में डिलीवरी बॉय को कमीशन मिलता हैI जैसे कि हमने आगे इसी आर्टिकल में बताया है, कि आप कैसे डिलीवरी बॉय बन सकते हैंI और पैसे कैसे कमा सकते हैंI उसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैंI

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने?

यदि आपको एक zomato Delivery Boy बनना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले zomato के नजदीकी ऑफिस में जाना होगाI वहां आपको बताना होगा, कि हमें डिलीवरी ब्वॉय की जॉब चाहिए, उसके बाद आप जरूरी दस्तावेज और फार्म को भर दीजिएI

फार्म भरते समय कुछ चार्जेस भी लगेंगे उसे भी आपको दे देना है, उसके बाद आप Zomato Delivery Boy बन जाओगेI इसके अलावा भी आप ऑनलाइन भी इसमें आवेदन कर सकते हैंI जानकारी के लिए आपको स्टेप बाई स्टेप इस आर्टिकल में दी गई हैंI

डिलीवरी ब्वॉय बनने के फायदे

दोस्तों अगर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन करते हैंI तो डिलीवरी ब्वॉय बनने के निम्नलिखित फायदे हैं, जो इस प्रकार है-

  • जब आप Delivery Boy बन जाएंगे तो आसानी से आप 15 से 20 हजार कमा सकते होI
  • अपने समय की हिसाब से पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैI
  • डिलीवरी ब्वॉय के पास यदि गाड़ी नहीं है, तो वो साइकिल से भी डिलीवरी कर सकता हैI
  • यदि खुद की गाड़ी नहीं है, तो वह किसी रिश्तेदार का गाड़ी लेकर डिलीवरी कर सकता है लेकिन गाड़ी की सारी दस्तावेज होनी चाहिएI
  • डिलीवरी ब्वॉय को ओवरटाइम का अलग से पैसा मिलेगाI
  • Zomato Delivery Partner को एक आर्डर का 20 रुपए या उससे अधिक भी पैसा मिल सकता हैI

जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने की योग्यता

  • आवेदक के पास बाइक होना अति आवश्यक हैI
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिएI
  • Zomato Delivery Partner को लोकल एरिया के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिएI

जोमाटो में Food Delivery करके पैसे कैसे कमाए?

यदि डिलीवरी ब्वॉय 5 Km के अंदर Food Delivery करता है, तो उसे एक आर्डर का ₹30 मिलते हैंI और यदि उससे ज्यादा अंतर हुआ, तो उसे 1 Km के ₹10 मिलते हैंI उससे जितना भी पैसा कमाता है, वो सारा पैसा उसके zomato के App के अकाउंट में दिखाया जाता हैI Zomato Delivery Boy को हर Week में पेमेंट मिल जाता हैI

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप Zomato Delivery Boy Ke Naukri के लिए आवेदन करते हैI तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिएI

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का वोटर आईडी
  • एरिया की जानकारी होनी चाहिए
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के पास बाइक होनी जरूरी है
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सैलेरी और काम का समय

Zomato Delivery Boy दिन के समय और नाइट में 12 बजे तक यानी कि दोनों शिफ्ट में काम कर सकता हैंI जो स्टूडेंट होते हैं, वो नाइट वाली Sipt ही लेते हैंI जोमाटो डिलीवरी बॉय में आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं, यदि हम यदि हम सैलरी की बात करें तो, उसे उसकी कोई भी फिक्स सैलरी नहीं होती हैI

Delivery Boy जितना काम करेगाI उसे उतनी ही सैलरी मिलेगीI डिलीवरी बॉय को 1 आर्डर का 20 से 30 रुपए मिलते हैंI यदि हम डिलीवरी बॉय के एक Week कि Zomato Delivery Boy Salary की बात करें, तो वो आसानी से 5 से 6 रूपए हजार कमा लेते हैंI यदि हम महीने की बात करें तो, ऐसे में वह 20 से 25 हजार तक कमा सकते हैंI

जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

  • Zomato Delivery Boy Join करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- Zomato runner
  • आपको “Zomato” पर क्लिक कर देना है| वहां पर आपको Join Us Now का ऑप्शन पर क्लिक कर देI
  • Join Us Now पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगाI
  • यहां पर आपको मोबाइल नंबर, नाम, अपने शहर का नाम भर देना हैI इसके बाद “Download App” पर क्लिक कर देना हैI जोमैटो डिलीवरी बॉय एप डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करेंI नया इंटरफ़ेस-
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद “Continue” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे वेरीफाई कर लेना हैI नया इंटरफेस-
  • यहां पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपको 4 स्टेप दिखाई दे रहा हैI आपको सबसे पहले Step1 : Vehicle, locality and shift पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस-
  • अपने सुविधा अनुसार Select your vehicle के अंतर्गत Bike, Cycle, Electric Vehicle, Other Vehicle, No Vehicle में से किसी एक को चुनना हैI इसके बाद शहर चुन लेना है| फिर “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद Step2 : Submit Information पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस-
  • सबसे पहलेPersonal Details पर क्लिक करके Name, Father Name, Date of Birth, Gender भरकर Save करेंI इसके बाद Pan Card, Driving License, Bank Account Details की जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद Add t-shirt size पर क्लिक करके अपने t-shirt की साइज चुन लेना हैI इसके बाद Pay onboarding fees पर क्लिक करके Registration Fees जमा कर देना हैI
  • उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, उसके बाद आपकी सारी जानकारी को वेरिफाई की जाएगीI उसके बाद आपको Zomato की T – shirt और बैग दिया जाएगा, उसके बाद Zomato Delivery Boy अपनी जॉब को शुरू कर सकता हैI
  • इस प्रकार से आप जाब अप्लाई कर सकते हैंI जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैंI

जोमैटो डिलीवरी पार्टनर लॉगइन

  • जोमैटो डिलीवरी बॉय पार्टनर लॉगिन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर login पर क्लिक कर दीजिएI
  • इसके बाद आप इसके लॉगिन पेज पर पहुंच जाओगे, वहां पर आपको Email ID दर्ज करनी होगीI
  • इसके बाद ईमेल पर लिंक भेजी जाएगी, उसी लिंक के जरिए से आप login कर सकते हैI

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय एप

  •  उसके लिए आपको सबसे पहले तो zomato App को Open करनी होगीI
  • उसके बाद आपको वहां होम पेज पर ही एक लॉगिन का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन पेज दिख जाएगा, उसमें आप मोबाइल नंबर को दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैंI

जोमाटो डिलीवरी जॉब

आप सभी को अभी तक तो यही पता होगा, कि सिर्फ Zomato में डिलीवरी बॉय की जॉब होती हैI लेकिन ऐसा नहीं हैI zomato jobs में और भी zomato job होती है, जैसे कि यहां मैंने कुछ Zomato Job की जानकारी दी हैI

  • Banking Operator
  • Senior Operator Manager
  • Region Operator Manager
  • E-commerce Marketing Manager

जोमैटो ब्वॉय प्रतिदिन कितना कमाता है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एक जोमैटो ब्वॉय 1 दिन में जितना Food Delivery करता है, उतना ही ज्यादा पैसा कमाता हैI लेकिन फिर भी औसतन 1 जोमैटो बाय 1 दिन में ₹500 से लेकर 1200 ₹ तक कमा लेता हैI

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब क्या महिलाएं कर सकती हैं?

जी हां, डिलीवरी ब्वॉय की जॉब महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैंI आवेदन करने की प्रक्रिया महिला और पुरुष का एक जैसा ही हैI इसलिए जो भी महिलाएं या लड़कियां पैसा कमाने के लिए सोच रही हैं, उनके लिए जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब बहुत अच्छी हैI क्योंकि वे अपने अनुसार सिटी का चयन करके उस सिटी में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कर सकती हैI

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के बाइक के पेट्रोल का खर्च कौन देता है?

जोमैटो डिलीवरी बाय की बाइक का खर्च जोमैटो कंपनी द्वारा दिया जाता हैI जोमैटो अपने सिटी में जितना दूर तक फूड डिलीवरी करता है, उसी हिसाब से जोमैटो कंपनी द्वारा बाइक के पेट्रोल का खर्च दिया जाता हैI इसके अलावा हर महीने Bike Maintenance का भी पैसा कंपनी द्वारा दिया जाता हैI

जोमैटो में जॉब कैसे करें? संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. जोमैटो में डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें?

जोमैटो में ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया हैI आप अपने अनुसार जिस शहर में डिलीवरी ब्वॉय की सर्विस देना चाहते हैं, उस शहर को चुनकर आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके जोमैटो ब्वॉय के लिए आवेदन कर सकते हैंI

2. जोमैटो में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

जोमैटो में डिलीवरी बॉय की जॉब करने वाला व्यक्ति महीने का ₹25000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकता हैI

3. जोमैटो 1 दिन में कितना कमाता है?

डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करने वाला व्यक्ति एक दिन में औसतन ₹500 से 1200 रुपए तक कमा सकता हैI

4. जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए दस्तावेज क्या लगता है?

जॉब के लिए आवेदन करते समय आवेदक का आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, एरिया की जानकारी होनी चाहिए, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बाइक होनी जरूरी है, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

5. जोमैटो किसकी कंपनी है?

जैसा कि आप जानते हैं जोमैटो एक ऑनलाइन रेस्तरां खोजने और खाना मंगवाने वाली कंपनी हैI जोमैटो कंपनी की स्थापना 2008 में पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल द्वारा किया गया थाI

इसे भी पढ़ें 👇

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें
ग्राम पंचायत में आरटीआई कैसे लगाएं
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment