दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हर व्यक्ति के जीवन का सबसे कष्ट का इस समय बुढ़ापा होता है, जब व्यक्ति काम नहीं कर पाता और उसे पैसों की आवश्यकता होती हैI बुढ़ापे की जिंदगी ठीक से कट जाए, इसके लिए पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों के लिए Punjab Vridha Pension Yojana शुरू की हैI वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मासिक आर्थिक पेंशन दी जाएगीI
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग महिलाओं की आयु 58 साल से अधिक होगी, तथा जिन बुजुर्ग पुरुषों की आयु 65 वर्ष से अधिक होगीI उन्हें इस योजना के अंतर्गत 1500 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगीI इसके लिए बुजुर्ग महिला और पुरुष को पंजाब विधवा पेंशन योजना फॉर्म भरना होगाI वे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI
यह योजना शुरू होने से राज्य के वृद्ध लोगों को काफी लाभ होगाI योजना से मिलने वाली आर्थिक पेंशन से बुजुर्ग नागरिक अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकते हैI इस प्रकार से उन्हें अपने रोजमर्रा खर्चों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगाI इसलिए दोस्तों चलिए आज इस आर्टिकल में हम पंजाब बृद्धा पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं |
पंजाब नरेगा कार्ड लिस्ट कैसे देखें |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब |
E Sewa Punjab (ई सेवा पंजाब) की पूरी जानकारी |
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लुधियाना, पंजाब |
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना क्या है?
पंजाब वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा राज्य में रहने वाले 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष तथा 58 वर्ष की आयु से अधिक महिला को Punjab Old Age Pension दिया जाता हैI इस योजना के अंतर्गत उन्हें 1500 रूपए की पेंशन राशि हर महीने दी जाती हैI
क्योंकि दोस्तों इंसान जब वृद्धावस्था से गुजरता है तो उसका शरीर काफी कमजोर हो जाता है और वह काम करके पैसा नहीं कमा पाता हैI जिसके कारण वह अपना दैनिक रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुएI
वृद्धा पेंशन योजना पंजाब के अंतर्गत पंजाब सरकार इन वृद्ध पुरुष और महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैI इस योजना के अंतर्गत वही महिला और पुरुष पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक आय ₹60000 से कम होI
तथा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अधिकतम 2.5 नेहरी / चही भूमि या अधिकतम 5 एकड़ बारानी भूमि का स्वामित्व / 5 एकड़ भूमि जल क्षेत्र से कम होना चाहिएI तो दोस्तों अगर आप भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएI
Punjab Old Age Pension Scheme
योजना का नाम | पंजाब वृद्धा पेंशन स्कीम |
राज्य | पंजाब |
विभाग | सोशल वेलफेयर डिपार्मेंट पंजाब |
पेंशन राशि | 1500 रुपए/महिना |
लाभार्थी | 58 वर्ष से अधिक महिला तथा 65 वर्ष से अधिक पुरुष |
ईमेल | jointdirector_ss@Yahoo.com |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://punjab.gov.in/ |
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना का लाभ
- पंजाब के रहने वाले वृद्ध पुरुष और महिला इस योजना के अंतर्गत अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी कर सकते हैंI
- वृद्ध पुरुष और महिला को अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए दूसरे के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगाI
- 58 वर्ष की आयु से अधिक महिला तथा 65 वर्ष की आयु से अधिक पुरुष ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैंI
- इस योजना के अंतर्गत 1500 रुपए की आर्थिक मदद हर महीने दी जाएगीI
- Old Age Pension Scheme Punjab के अंतर्गत मिलने वाला पैसा लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, इसलिए लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट रहना अनिवार्य है|I
- बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी उनका पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगाI
Punjab Vridha Pension Yojana का उद्देश्य
आज के समय में ऐसे बहुत से मामले देखने को मिलते हैं जब वृद्ध माता-पिता को उनके बच्चे खुद घर से निकाल देते हैंI और उन्हें मजबूरन वृद्धा आश्रम में रहना पड़ता है, उनके सामने जीवनयापन के लिए बहुत बड़ी समस्या आ जाती हैI
क्योंकि वृद्धावस्था में आने के बाद उनके पास इतना शरीर क्षमता नहीं रह जाता कि वह काम करके कुछ पैसा कमा सकेंI ऐसे में उनके सामने रोजमर्रा के खर्चों का सबसे बड़ी समस्या होती है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैI
इस योजना का उद्देश्य यही है कि ऐसे वृद्ध पुरुष और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक मदद देना हैI ताकि इन पैसों से वे वृद्ध पुरुष और महिला अपने रोजमर्रा के जरूरी खर्चों को पूरा कर सकें, अपने जरूरी खर्चा को पूरा करने के लिए उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़ेI
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step1 : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
योजना का आवेदन फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले Punjab Old Age Pension Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
Step2 : तीन लाइन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको ऊपर दाईं तरफ दिखाई दे रहे तीर के सामने तीन लाइन पर क्लिक करना हैI
Step3 : Forms पर क्लिक करें.
इसमें आपको SERVICES के अंदर जाकर Forms पर क्लिक करना हैI
Step4 : Punjab Vridha Pension PDF Form Download करें.
इस पेज पर आने के बाद आपको Old Age Pension के सामने दिखाई दे रहे पंजाब वृद्धा पेंशन पीडीएफ फार्म डाउनलोड कर लेना हैI
Step5. पीडीएफ फार्म डाउनलोड करने के बाद इस फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को भर देना हैI इस आवेदन फार्म के साथ अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा देनी हैI
Step6. इसके बाद इस आवेदन फार्म को ले जाकर BDPO कार्यालय / आंगनवाड़ी केंद्र / एसडीएम कार्यालय / जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देना हैI
Step7. इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगीI
Step8. अगर आप योजना के पात्र पाए जाते हैं, तो आपको डीएसएसओ द्वारा वृद्धा पेंशन की मंजूरी दे दी जाएगीI
वृद्धा पेंशन योजना पंजाब के लिए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- एप्लीकेशन फॉर्म
Punjab Vridha Pension Yojana के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता पंजाब का निवासी होना चाहिएI
- पंजाब की रहने वाली 58 वर्ष की आयु से अधिक महिला इस योजना में आवेदन कर सकती हैंI
- पंजाब के रहने वाले 65 वर्ष की आयु से अधिक पुरुष इस योजना में आवेदन कर सकते हैंI
- आवेदन कर्ता के पास अधिकतम 2 एकड़ चही भूमि या अधिकतम 5 एकड़ पुरानी भूमि होनी चाहिएI
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का वार्षिक आय ₹60000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिएI
Punjab Vridha Pension Yojana Status Check.
Step1 : ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.
पंजाब वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
Step2 : Status पर क्लिक करें.
यहां तक आपको तीर के सामने “Status Tracker” का आप्शन दिखाई देगा, जहा पर आपको Punjab Old Age Pension Yojana Registration Number भर देना हैI
Step3 : Punjab Virdha Pension Status Check.
रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद Go पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार बड़ी आसानी से पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते हैंI
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रधान कार्यालय Helpline Number : 0172-2608746
ईमेल आईडी : dsswcd@punjab.gov.in
jointdirector_ss@Yahoo.com
पंजाब वृद्धा पेंशन संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. पंजाब वृद्धा पेंशन कितनी मिलती है?
2. योजना का लाभ किसे मिलेगा?
3. वृद्धा पेंशन योजना का लाभ क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं?
4. पंजाब वृद्धा पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
5. आवेदन फार्म कैसे डाउनलोड करें?
6. योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?
7. पंजाब में पेंशन के लिए कौन पात्र हैं?
इसे भी पढ़ें 👇
भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना पंजाब |
पंजाब में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची |
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक पंजाब |
पंजाब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट |
पंजाब कैरियर पोर्टल पंजीकरण कैसे करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।