दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Amazon में delivery boy Kaise bane. साथ ही यह भी जानेंगे कि डिलीवरी बाय की सैलरी कितनी होती है और यह भी बताएंगे कि Amazon delivery boy बनने के लिए आप सभी को कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीI तो चलिए अब हम जान लेते हैं, कि Amazon Delivery Boy Job Apply Kaise Kare.
दोस्तों अगर आप पढ़ाई लिखाई करने के बाद किसी दूसरे शहर में नौकरी करना नहीं जाना चाहते हैI तो ऐसे में अपने क्षेत्र में नौकरी करने के लिए अमेज़न डिलीवरी बॉय की नौकरी सबसे अच्छी हैI आप अपने घर परिवार के साथ रहकर अपने ही क्षेत्र में अमेज़न डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करके पैसा कमा सकते हैंI
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब में दो तरीके से पैसा कमा सकते हैंI मंथली सैलरी के आधार पर, प्रोडक्ट डिलीवरी के आधार पर, अगर आप अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब full-time करते हैं, तो आप मंथली सैलरी के आधार पर नौकरी कर सकते हैंI लेकिन अगर आप पार्ट टाइम अमेज़न डिलीवरी की जाब करना चाहते हैं, तो आपको प्रोजेक्ट डिलीवरी के आधार पर पैसा कमा सकते हैंI चलिए इस आर्टिकल में आगे हम अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें |
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें, लागत और कमाई |
Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें |
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने का फायदा
अगर आप अमेज़न डिलीवरी की जाब करते हैं, तो इसके निम्नलिखित फायदे हैंI जो इस प्रकार है-
- अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी व्यक्ति के अपने एरिया में लगती हैI यानी आप अपने क्षेत्र में ही अपने घर परिवार के साथ रहकर अमेज़न डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हैंI
- अमेजॉन कंपनी द्वारा अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करने वाले व्यक्ति की अपनी तरफ से बीमा करवाती हैI
- अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय दो प्रकार से पैसा कमा सकते हैंI अगर वे फुल टाइम अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते हैं, तो वे मंथली सैलेरी पर पैसा कमा सकते हैंI
- लेकिन अगर वे पार्ट टाइम अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करते हैं, तो प्रोडक्ट डिलीवरी के आधार पर पैसा कमा सकते हैंI प्रति प्रोडक्ट डिलीवरी पर अमेजॉन कंपनी द्वारा ₹15 दिया जाता हैI
- इसके अलावा अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करने के और भी फायदे हैंI अगर आप भी अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगाI
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बनें?
अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आप सभी को 10 वी कक्षा पास होना चाहिए साथ ही आपके पास एक मोबाइल और मोटर साइकिल अवश्य होना चाहिएI
अगर आप सभी के पास यह योग्यता है तो आप अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए logistics.amazon.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैंI या आप जहां भी रहते हैं, वही नजदीकी अमेजान डिलीवरी सेंटर जाकर डिलीवरी बॉय की नौकरी ज्वाइन कर सकते हैंI
अमेजॉन डिलीवरी बॉय क्या होता है?
डिलीवरी बॉय ऐसे लोगों को कहते हैं जो ग्राहकों द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट को उनके पास पहुंचाने का काम करते हैं, और Amazon डिलीवरी बॉय वो होते हैं, जो अमेजॉन के प्रोडक्ट को Buy करने वाले लोगों तक पहुंच जाते हैं आज का जो जमाना है, वो ऑनलाइन का जमाना हैI
एक समय ऐसा होता था, जब किसी को कोई सामान मंगाना रहता था, तब वो लोग बाजार के चक्कर लगाया करते थे, लेकिन आज के इस डिजिटल जमाने में सभी जरूरतें का समान ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध हैI
यदि बात करें दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट की तो वह Amazon है, इसीलिए Amazon में बड़ी मात्रा में डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है, अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी एक बेहद जरूरी हिस्सा हैI
क्योंकि यदि अमेजॉन के पास डिलीवरी बॉय नहीं होंगे, तो ऐसे में उनके सामान को लोगों तक पहुंचाने में काफी परेशानी होगीI तो चलिए अब (Amazon mein delivery boy Kaise bane) के बारे में जान लेते हैंI
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय के लिए योग्यता
तो यहां हम जानेंगे की अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता क्या है, तो अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको यह सब होना अति आवश्यक हैI
Amazon Delivery Boy के लिए 10th या 12th जरूरी
आपको अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनने के लिए कम से कम 10वी या 12वी पास होना बहुत जरूरी हैI क्योंकि डिलीवरी बॉय को किसी भी प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए उस पर लिखें गए पते को पढ़ना आना चाहिए ताकि वह सही पते पर सामान को पहुंचा सकेI
मोटरसाइकिल होना चाहिए?
डिलीवरी बॉय बनने के लिए बाइक होना बहुत जरूरी है, और उसे सही तरीके से चलाना आना चाहिएI ताकि आप लोगों को उससे सामान पहुंचा सके. क्योंकि अमेजॉन की तरफ से बाइक की सुविधा नहीं दी जाती हैं, Bike अपना खुद का होना अति आवश्यक हैI
बाइक के जरूरी डॉक्यूमेंट
जिस बाइक से आप प्रोडक्ट को लोगों के पास पहुंचा रहे हो, उस बाइक डाक्यूमेंट्स होना बेहद जरूरी हैI चाहे वह बाइक किसी का भी हो, कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं – रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इन्सूरेस पेपर और इसके अलावा आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अति आवश्यक हैI
आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है?
आपके पास स्मार्टफोन भी होना अति आवश्यक है, ताकि आप अपने प्रोडक्ट को कस्टमर को देने के बाद कस्टमर से पेमेंट ले सके और साथ ही आप अपने मोबाइल में यह एंट्री कर सके की आपने प्रोडक्ट कस्टमर को दे दिया हैI
आधार कार्ड/पैन कार्ड और बैंक अकाउंट
आपको अमेज़न डिलीवरी बॉय रजिस्ट्रेशन करवाते समय आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिएI साथ ही आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसमें आप अपना पेमेंट या कहे तो अपनी सैलरी ले सकेंI
अमेजॉन डिलीवरी बॉय का काम करने का समय
यदि अमेजॉन डिलीवरी बॉय कितने घंटे काम करता है जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें यह सब डिलीवरी बॉय पर निर्भर करता हैI कि वह कितने घंटे तक काम करना चाहता है. डिलीवरी बॉय चाहे तो 2 घंटा, 4 घंटा, या 8 घंटा या इससे भी ज्यादा काम कर सकता है, यह डिलीवरी बॉय के ऊपर निर्भर हैI
अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई कैसे करें?
अमेजॉन डिलीवरी बॉय की आवेदन करने के लिए दो प्रक्रिया होती हैंI
अमेजॉन सेंटर पर जाकर
यदि आप चाहे तो अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर भी ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैंI यदि आपको अपने नजदीकी अमेजॉन सेंटर के बारे में पता नहीं है, तो आप गूगल पर सर्च करके अमेज़न सेंटर का पता लगा सकते हैंI
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन
जो भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार अमेजॉन डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अपने नजदीकी अमेजॉन ऑफिस में जाकर ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैंI
क्योंकि अभी तक डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अमेजॉन ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया हैI आप भी नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अमेजान डिलीवरी बॉय जाब के लिए अप्लाई कर सकते हैंI
- आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी अमेजॉन ऑफिस में जाना होगाI
- वहां पर जाकर अमेजॉन ऑफिस मैनेजर से मिलना है और कहना है कि सर मुझे अमेजॉन डिलीवरी बॉय की जॉब करनी हैI
- अगर उस ऑफिस में अमेजान डिलीवरी बॉय की नौकरी खाली होगी, तो आप को एक आवेदन पत्र दिया जाएगाI
- आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही भरना है, इसके बाद Application Form के साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करके अमेजॉन ऑफिस मैनेजर के पास जमा कर देना हैI
- इसके बाद ऑफिस मैनेजर द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ₹500 से 1500 रूपए का भुगतान करना होगाI
- भुगतान किए गए पैसों से डिलीवरी पार्सल करने के लिए एक बैग और कंपनी का एक टी-शर्ट आपको दिया जाएगाI
- इसके बाद अमेजॉन ऑफिस मैनेजर के अनुसार तय समय पर आप अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब का काम शुरू कर सकते हैंI
तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए आवेदन करके अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी पा सकते हैंI
अमेजॉन डिलीवरी बाय जॉब सैलेरी?
अमेजॉन डिलीवरी बॉय की सैलरी 10,000 से 12000 रहती है, इसके अलावा भी जब Delivery Boy पैकेज को डिलीवरी करता है तो हर पैकेज पर डिलीवरी बॉय को ₹10 से ₹15 मिलता हैI तो यदि डिलीवरी ब्वॉय 100 पैकेज को पार्सल कर देता है, तो उसे अलग से 1500 रुपए रोज मिलेंगेI इसका मतलब अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय महीने का कम से कम 25000 से 35000 तक कमा सकते हैंI
क्या अमेजॉन डिलीवरी बॉय को पेट्रोल के पैसे मिलते हैं?
हम आपको बता दें Amazon Delivery Boy को पेट्रोल के अलग से कोई पैसे नहीं मिलते हैंI आपको पेट्रोल का पैसा अपने सैलरी से ही निकालना होता हैI
क्या अमेज़न डिलीवरी के लिए अपना बाइक जरूरी है?
नहीं, अमेजान डिलीवरी बॉय के लिए आप अपने भाई या किसी रिश्तेदार का बाइक लेकर भी डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर सकते हैंI लेकिन सबसे पहले आपके पास बाइक के जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिएI साथ में आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अति आवश्यक हैI
अमेज़न डिलीवरी ब्वाय संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. अमेजॉन डिलीवरी बाय जॉब से कितनी सैलरी है?
2. अमेजॉन में काम करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
3. अमेजॉन डिलीवरी कितने दिन में करता है?
4. Amazon मैं जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी स्किल्स चाहिए?
5. अमेजॉन में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं हैं?
6. अमेजॉन कस्टमर सर्विस नंबर क्या है?
इसे भी पढ़ें 👇
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें |
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें |
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।