MP Ration Card me Name Kaise Jode : 2 मिनट में राशन कार्ड में नाम जोड़े?

MP Ration Card me Name Kaise Jode Mobile Se : मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं लाती रहती है। इन योजनाओं से मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिलता है। इसी योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब नागरिकों के लिए राशन कार्ड सुविधा दी गई है। इस राशन कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार को हर महीने रियायती दर पर राशन दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का राशन कार्ड MP में से नाम कट गया है, तो यह आर्टिकल आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं, कि MP राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े

इसके अलावा mp राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या डाक्यूमेंट चाहिए, Madhya Pradesh Ration Card में नए सदस्य का नाम मोबाइल से कितने तरीके से जोड़ सकते हैं, आदि जानकारी आर्टिकल में दिया गया है।

Table of Contents

मध्य प्रदेश राशन कार्ड क्या है?

Ration Card MP मध्य प्रदेश के प्रत्येक परिवारों के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है। भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार द्वारा अपने अपने राज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है। एक परिवार के लिए एक राशन कार्ड जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड में मुखिया का नाम, पत्नी का नाम, बच्चों का नाम, पता आदि जानकारी मौजूद होती है। राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होने के नाते इसकी जरूरत कई महत्वपूर्ण कार्यों में पड़ती है।

इसलिए मध्य प्रदेश के रहने वाले जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह अपना जल्दी से जल्दी राशन कार्ड बनवा लें। क्योंकि जिन परिवारों का राशन कार्ड बना है उन्हीं परिवारों को हर महीने बहुत कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। हर महीने मिलने वाली राशन से गरीब परिवार बड़ी आसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है।

अगर आप ने एमपी राशन कार्ड बहुत पहले बनवा लिया है, लेकिन वर्तमान समय में आपके परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ गई है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने Ration Card में परिवार के New Member Ka Name Jode सकते हैं। एमपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में आपको आगे बताई गई है।

MP Ration Card me Name Jodne के लिए दस्तावेज

अगर किसी भी परिवार का Madhya Pradesh Ration Card बना है, तो राशन कार्ड में परिवार के मुखिया का नाम, पत्नी का नाम, बच्चों का नाम, आदि शामिल किया गया होता है। लेकिन जब परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होता है जैसे बेटे की शादी करने के बाद जब बहू आती है, परिवार में किसी बच्चे का आगमन होने पर आदि। ऐसी स्थिति में MP राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की जरूरत पड़ती है।

MP Ration Card me Name Kaise Jode Mobile se, इसके लिए नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। अगर आप MP Ration Card mi जिस सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उस सदस्य से संबंधित आपके पास जरूरी दस्तावेज नहीं है। तो ऐसी स्थिति में आप एमपी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Madhya Pradesh Ration Card mi Wife ka Name Judvane के लिए पत्नी का आईडी प्रूफ होना चाहिए।
  • एमपी राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाते समय पति का आईडी प्रूफ होना चाहिए।
  • एमपी Ration Card में पत्नी का नाम जुड़वाते समय शादी का प्रमाण पत्र इसके अलावा पत्नी के मायके से नाम छूट प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाते समय राशन कार्ड के मुखिया का आईडी प्रूफ होना चाहिए।

Mp Ration Card में नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जुड़वाते समय शिशु के माता-पिता का Voter ID Card अथवा Aadhar Card होना चाहिए।
  • नवजात शिशु का नाम MP Ration Card में जुड़वाते समय बच्चे के जन्म का आईडी प्रूफ होना चाहिए।
  • इसके अलावा नवजात शिशु का नाम जिस राशन कार्ड में जोड़ा जा रहा है, उस राशन कार्ड के मुखिया की असली राशन कार्ड फोटो कॉपी तथा आईडी प्रूफ होना चाहिए।

राशन कार्ड MP में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप MP राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हैं, तो आपके पास इसके दो तरीके हैं। पहला तरीका है घर बैठे Online राशन कार्ड में नाम जोड़े मोबाइल से MP, दूसरा तरीका है आपको अपने तहसील में जाकर एमपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए Application Form जमा करना होगा। यानी MP पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही है, तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर MP Ration Card में नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैं।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से? MP

Step1 : Google पर Ration Mitra सर्च करें.

अगर आप भी जानना चाहते हैं Online Madhya Pradesh Ration Card me Name Kaise Jode Mobile se. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल क्रोम पर जाना है। वहां पर सर्च करना है- Ration Mitra Portal

Step2 : m Ration Mitra पर क्लिक करें.

इसके बाद यहां पर आपको तीर के सामने m Ration Mitra पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step3 : Login करें.

यहां पर आपको तीर के सामने Login पर क्लिक करके पोर्टल पर लागिन हो जाना है।

Step4 : पंजीकरण उपरांत पात्र सदस्य का नाम पात्रता पर्ची में जोड़ने हेतु अनुशंसा करें.

यहां पर आपको सदस्य पर क्लिक करने के बाद उसके अंतर्गत पहले आप्शन “पंजीकरण उपरांत पात्र सदस्य का नाम पात्रता पर्ची में जोड़ने हेतु अनुशंसा करें” पर क्लिक कर देना है।

Step5 : समग्र आईडी डालें.

सदस्य जोड़ने हेतु अनुशंसा करें : परिवार के जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं, उस सदस्य की समग्र आईडी यहां पर भर देनी है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर View Member Details पर क्लिक कर देनी है। क्लिक करते ही उस सदस्य का Member ID, Family ID, Mobile Number, Name दिखाई देने लगेगा।

Aadhar No : यहां पर जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है, उसका आधार नंबर भर देना है।

कारण : यहां पर एमपी Ration Card me Name Jodne का कारण भरना है। आपको तीन कारण दिखाई देंगे, १. सदस्य जीवित है, परिवार के साथ निवासरत है एवं उसकी राशन की पात्रता बनती है। २. नए सदस्य का जन्म हुआ है। ३. सदस्य विवाह/निकाह के पश्चात परिवार का सदस्य हुआ है, इसलिए पात्रता पर्ची में जोड़ना है। इनमें से किसी एक कारण के चुन लेना है।

सदस्य का नाम आधार के अनुसार : यहां पर आप जिस सदस्य का नाम Madhya Pradesh राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं, उस सदस्य का नाम आधार के अनुसार भर देना है।

जेंडर आधार के अनुसार : यहां पर जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ रहें हैं, उसका जेंडर भर देना है।

DOB आधार के अनुसार : डेट ऑफ बर्थ आधार के अनुसार यहां पर भर देना है।

मुखिया से संबंध : परिवार के जिस सदस्य का नाम आप MP Ration Card me Jod रहे हैं, उस सदस्य का मुखिया से क्या संबंध है इसकी जानकारी यहां पर भर देना है। थोड़ा नीचे आने पर 👇

यहां पर आपको आदेश क्रमांक/पंजी/रजिस्टर क्रमांक, Order Date, Remarks भरकर सदस्य जोड़ने हेतु अनुबंध करें पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से MP की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

MP राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े? ऑफलाइन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन तरीके से एमपी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत खाद्य विभाग/ ब्लॉक/तहसील में जाना पड़ेगा।
  • राशन कार्ड MP में नए सदस्य का नाम जोड़ने हेतु आवेदन फार्म वहां से आपको लेना होगा।
  • परिवार के जिस नए सदस्य का नाम एमपी राशन कार्ड में जुड़ना चाहते हैं, उसकी जानकारी एप्लीकेशन फार्म में भर देना है।
  • इसके बाद उस सदस्य के दस्तावेजों की फोटो कॉपी इसके अलावा राशन कार्ड के मुखिया के दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है।
  • इसके बाद MP Ration Card me Name Jodne हेतु आवेदन फार्म को ले जाकर ब्लॉक/तहसील/ग्राम खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।
  • इसके बाद खाद्य विभाग अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी अगर आपका आवेदन फार्म सही पाया जाता है, तो मध्य प्रदेश राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाता है।
  • इस प्रकार 1 महीने के बाद अब एमपी राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं कि परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़ गया है कि नहीं।

CSC केंद्र द्वारा mp राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

  • अगर आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने में ऑफलाइन/ऑनलाइन तरीके में परेशानी आ रही है। तो आप तीसरा तरीका सीएससी केंद्र विकल्प यूज कर सकते हैं। सीएससी केंद्र यानी आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर MP Ration Card me Name Jurva सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी क्षेत्र के जन सेवा केंद्र पर चले जाना है, वहां से MP Ration Card me Name Jodne संबंधित आवेदन फार्म लेना होगा।
  • इस आवेदन फार्म में नए सदस्य का नाम जोड़ने संबंधित सभी जानकारी भर देना है। इसके बाद इस आवेदन के साथ नए सदस्य के दस्तावेज की फोटो कॉपी और राशन कार्ड मुखिया के दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी है।
  • इसके बाद पात्रता पर्ची में नाम कैसे जोड़े MP का एप्लीकेशन फॉर्म को सीएससी केंद्र के कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
  • इसके बाद सीएससी केंद्र का कर्मचारी ऑनलाइन मध्य प्रदेश राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन कर देगा, और आपको आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या दे देगा। mp Ration Card me Name Kaise Jode Mobile se.
  • इसके कुछ दिनों के बाद राशन कार्ड एमपी में नए सदस्य का नाम जुड़ जाता है। अगर आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल से एमपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने की Status Check कर सकते हैं। कि नए सदस्य का नाम जुड़ गया है कि नहीं।
  • मध्य प्रदेश के जिन नागरिकों को MP Ration Card में नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन आवेदन/ऑफलाइन आवेदन करने में परेशानी हो रही है, उनके लिए सीएससी केंद्र सबसे बेहतर विकल्प है।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड का उपयोग

  • जैसा कि आप जानते हैं एमपी राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसकी आवश्यकता नीचे दी गई निम्नलिखित कार्यों में पड़ती हैI
  • राशन दुकान से गेहूं, चावल, शक्कर, केरोसिन खरीदने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेते समय एमपी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • कोर्ट कचहरी के कार्यों में भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • विदेश जाते समय पासपोर्ट बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • सरकारी और निजी कार्यालयों में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • एलपीजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

एमपी राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने का फायदा

  • दोस्तों आपके परिवार में जिस भी सदस्य का नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर MP Ration Card me New Name Add कर सकते है।
  • अगर आप परिवार के किसी सदस्य का नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड में जुड़वाते हैं, तो एमपी सरकार द्वारा नए सदस्य का भी अनाज सरकारी राशन दुकान से दिया जाएगा।
  • इसके अलावा कोरोनावायरस के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुक्त राशन वितरित किया गया था। परिवार के प्रति सदस्य पर 5 किलो राशन वितरित की गई थी।
  • परिवार के सदस्य का नाम एमपी राशन कार्ड में जुड़ जाने से सरकारी योजनाओं का लाभ उस सदस्य को भी मिलने लगती है।
  • मध्यप्रदेश राशन कार्ड में नाम जुड़ जाने से उस सदस्य का राशन कार्ड एक प्रकार से सरकारी दस्तावेज बन जाता है।

FAQs

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?mp

ऑनलाइन मोबाइल से मध्य प्रदेश राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

राशन कार्ड MP में नया नाम जोड़ने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एमपी राशन कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य का नया नाम जोड़ने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट : https://rationmitra.nic.in/

एमपी राशन कार्ड में नाम कितने तरीके से जोड़ सकते हैं?

MP Ration Card me Name Jodne का 3 तरीका हैं। १. मोबाइल से ऑनलाइन mp राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं, २. तहसील/खाद्य विभाग कार्यालय में जाकर आफलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन फार्म जमा कर सकते है, ३. सीएससी केंद्र पर जाकर mp Ration Card me Name Judva सकते हैं।

mp राशन में नाम जोड़ने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

पत्नी के लिए : पत्नी का आईडी प्रूफ, पति का आईडी प्रूफ, शादी का प्रमाण पत्र
बच्चे के लिए : नवजात शिशु के माता-पिता का आईडी प्रूफ, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड मुखिया का आईडी प्रूफ

राशन कार्ड में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?

अगर आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करते हैं, तो कम से कम 2 हफ्ते बाद mp Ration Card में सदस्य का नाम जुड़ जाता है।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े?

एमपी राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने का मतलब होता है कि राशन कार्ड में परिवार के किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना। क्योंकि जब राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ दिया जाता है, तो उस राशन कार्ड में एक यूनिट बढ़ जाता है। इस प्रकार मध्य प्रदेश में एक यूनिट यानी परिवार के एक सदस्य पर 5 किलो राशन दिया जाता है।

मैं एमपी में राशन कार्ड ऑनलाइन में अपना नाम कैसे छोड़ सकता हूं?

MP Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम या अपना नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है। जिसे पढ़ कर घर बैठे Online Mobile Se MP Ration Card me Name Add सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

एमपी आयुष्मान कार्ड आनलाइन आवेदन कैसे करें
MP लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति चेक कैसे करें
MP E District Portal : आय, जाति, निवास आवेदन करें
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP देखें
MP मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना
एमपी राशन कार्ड आनलाइन डाउनलोड कैसे करें
मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment