Flipkart Franchise Kaise Le : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, भारत में जब भी India E-commerce Industry की बात की जाती है, तो सबसे पहला नाम Flipkart के ई-कार्ट डिलीवरी कोरियर का आता हैI क्योंकि E-Kart Delivery Courier इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक और सप्लाई चैन हैI जिसके द्वारा 10 मिलीयन प्रोडक्ट का शिपमेंट हर महीने 3800 से ज्यादा पिनकोड पर भेजा जाता हैI
इसके अलावा Electronic Appliances और फर्नीचर जैसे प्रोडक्ट इंडिया के 82% लोग फ्लिपकार्ड से ही खरीदते हैंI यानी फ्लिपकार्ड का बिजनेस भारत में बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा हैI इसीलिए आप भी Flipkart Franchise लेकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैंI
दोस्तों अगर आप भी फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़िएगाI क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने की आवेदन प्रक्रिया, नियम, Flipkart Franchise Kholne के लिए लागत, कमाई, आदि के बारे में विस्तार से बताने वाला हूंI
पेट्रोल पंप कैसे खोले? इसकी पूरी जानकारी |
Amazon डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन |
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन |
Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन |
फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी क्या है?
E Commercial Company हमेशा ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक अपने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को पहुंचाना चाहती हैI इसीलिए ई कॉमर्स कंपनी अपने नाम से फ्रेंचाइजी देती हैI ताकि कोई भी व्यक्ति फ्रेंचाइजी खोलकर खुद कमाई कर सके, और इस व्यक्ति की मदद से ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्रोडक्ट को और बेहतर ढंग से कस्टमर पहुंचा सकेI
इसी तरह Flipkart भी अपने Business Network को बढ़ाने के लिए यानी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए लोगों को अपनी फ्रेंचाइजी देती हैI इसीलिए फिलिपकार्ट ने एक Ekart Courier को Logistics Partner के रूम में लांच किया है, ताकि लोग Logistics Partner की मदद से फ्लिपकार्ड अपने कस्टमर को Door to Door ज्यादा से ज्यादा Product Felect कर सकेI और फ्रेंचाइजी लेने वाला व्यक्ति भी फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवरी करके अच्छा Commission कमा सकता हैI
Flipkart Franchise Kaise Le (Highlight)
कंपनी नाम | फ्लिपकार्ट |
इंडस्ट्री | ई-कॉमर्स |
राष्ट्रीयता | भारत |
मुख्यालय | बेंगलुरु, कर्नाटक |
संस्थापक | सचिन बंसल और बिन्नी बंसल |
स्थापना वर्ष | अक्टूबर 2007 बेंगलुरु |
सीईओ | कल्याण कृष्णमूर्ति |
कांटेक्ट नंबर | 1800-202-9898 |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
Flipkart Delivery Francisco कितने प्रकार का होता है?
अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैंI तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है, फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी कितने प्रकार का होता हैI फ्लिपकार्ट नॉर्मली दो तरह का डिलीवरी फ्रेंचाइजी देती है- 1.स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी (Standard Delivery Franchise) 2.मास्टर डिलीवरी फ्रेंचाइजी ( Master Delivery Franchise)
स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी
अगर आप फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के अंतर्गत स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा स्टोरेज और इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती हैंI
मास्टर डिलीवरी फ्रेंचाइजी
वहीं पर अगर आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी के अंतर्गत मास्टर डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो यहां पर आपको स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी के अपेक्षा ज्यादा स्टोरेज और Investment की जरूरत होती हैI
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक चीजें
दोस्तों अगर आप फ्लिपकार्ट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपके पास कई आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ती हैI जैसे : ऑफिस, डिलीवरी ब्वॉय, प्रोडक्ट रखने की जगह, फर्नीचर आदिI Flipkart Delivery Franchise लेने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में चलिए आगे विस्तार से जानते हैंI
1.ऑफिस
फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ऑफिस होनी चाहिएI यह ऑफिस रोड के किनारे होनी चाहिए, जहां पर यातायात की अच्छी सुविधा होI क्योंकि इस ऑफिस से ही आप कौन सी प्रोडक्ट कहां भेजना है, कौन सा प्रोडक्ट मंगाना है, और पैसों का लेखा-जोखा आदि कार्य करेंगेI
2.मशीनरी
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस में आपको कुछ जरूरी मशीनरी भी रखनी होंगी, जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, बारकोड स्कैनर आदिI इसके अलावा आप के ऑफिस में High Speed Internet Connection होना चाहिएI
3.कंप्यूटर वर्क
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस में काम करने वाले जो कर्मचारी रखेंगे, उनमें से 1-2 कर्मचारी को Computer की बेसिक जानकारी अवश्य होनी चाहिएI
4.डिलीवरी ब्वॉय
फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके ऑफिस में डिलीवरी ब्वॉय अवश्य होने चाहिए, क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय ही कोई भी Product Customer के दरवाजे पर पहुंचाता हैI डिलीवरी ब्वॉय को मोटरसाइकिल चलाने आनी चाहिए, इसके अलावा उसे जिस क्षेत्र में नियुक्ति करते हैं, उस क्षेत्र की अच्छी जानकारी डिलीवरी ब्वॉय को होनी चाहिएI
5.प्रोडक्ट स्टोर
फ्रेंचाइजी लेते समय आपके पास ऑफिस के अलावा एक प्रोडक्ट स्टोर रूम भी होना चाहिएI जहां पर आप सभी प्रोडक्ट को सही तरीके से रख सकते हैं, जब भी कोई कस्टमर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से कोई सामान मंगवाना है, तो इसी प्रोडक्ट स्टोर रूम से वह प्रोडक्ट डिलीवरी ब्वॉय लेकर कस्टमर के दरवाजे तक पहुंचाता हैI इसलिए Flipkart Product Store Room के लिए कम से कम 400 स्क्वायर फीट से 800 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिएI
फ्रेंचाइजी लेने के लिए दस्तावेज
अगर आप भी फ्लिपकार्ड फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज अवश्य होनी चाहिएI
1. | Property Documents | रेंट एग्रीमेंट, शॉप एग्रीमेंट, एनओसी |
2. | Business Documents | टी आई एन नंबर और जीएसटी नंबर, आउटलेट ट्रेड लाइसेंस |
3. | IFSC Code Proof | कैंसल्ड/स्कैनड चेक, पासबुक की कॉपी |
4. | Income Proof | इनकम टैक्स रिटर्न, सैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंट : पिछले 6 महीने का |
5. | Age Proof | पैन कार्ड, पासपोर्ट |
6. | Address Proof | वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट |
7. | Identity Proof | ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड |
8. | Other Documents | मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी |
फ्लिपकार्ट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने की लागत
फ्रेंचाइजी लेने के लिए जो लागत आती है, वह बिजनेस साइज के ऊपर निर्भर करता हैI जैसा कि हमने ऊपर इस आर्टिकल में बताया है कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आप दो तरह का फ्रेंचाइजी ले सकते हैंI अगर आप स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आप का खर्चा कम आता हैI लेकिन जब आप फ्लिपकार्ड का मास्टर डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आपका खर्चा ज्यादा आता हैI
वैसे आमतौर पर कोरियर कंपनी सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी के रूप में ₹50000 से ₹100000 लेती हैI यानी आप भी इतने पैसों के आसपास Security Deposit जमा करके फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी ले सकते हैंI फ्लिपकार्ड का बिजनेस पार्टनर बन सकते हैंI Flipkart Delivery Franchise Lene का लागत उसके लोकेशन पर डिपेंड करता हैI जैसे अगर आपके पास ऑफिस की जमीन खुद की है, या प्रोडक्ट स्टोर रूम खुद का है, तो आपको इसका भाड़ा नहीं देना पड़ेगाI
इसके अलावा फ्रेंचाइजी लेने के और भी अन्य खर्चे होते हैं, जैसे : बिजली का बिल, इंटरनेट, फोन रिचार्ज, Delivery Boy की तनख्वाह, डिलीवरी करने के लिए गाड़ी, डिलीवरी के दौरान होने वाले पेट्रोल का खर्च, आदिI इसके अलावा फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक सामान आपको खरीदने पड़ते हैंI
इस प्रकार से अगर सब खर्चों को मिला दिया जाए, तो फ्लिपकार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 300000 से ₹400000 का खर्च आता हैI चलिए आगे अब हम जानते हैं, आप फ्रेंचाइजी लेकर कितना कमा सकते हैंI
फ्लिपकार्ट कंपनी की फ्रेंचाइजी से कमाई
अमेजॉन कंपनी की तरह फ्लिपकार्ट कंपनी अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस प्रॉफिट को शेयर नहीं करती हैI इसलिए अगर आप फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं, तो प्रॉफिट मार्जिन के लिए सीधे आपको फ्लिपकार्ट कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर पूछताछ कर लेनी चाहिएI लेकिन हां फ्लिपकार्ट कंपनी E Commerce Company के क्षेत्र में इंडिया की नंबर वन कंपनी है, इसलिेए फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेकर 25% से 40% तक प्रॉफिट मार्जिन कमाने की उम्मीद कर सकते हैंI
जैसे : अगर आपने 1 महीने में 1000000 रुपए की कीमत का कुल प्रोडक्ट कस्टमर तक Delivery किया है, तो आपका 1000000 रुपए का 25% = 2.5 लाख रुपए का प्रॉफिट मार्जिन बनता हैI अब इसमें से अगर कुल खर्चे को निकाल दिया जाएI
जैसे : ऑफिस का खर्च : ₹10000 प्रति महीना भाड़ा, प्रोडक्ट स्टोर रूम : ₹10000 भाड़ा, तीन डिलीवरी ब्वॉय : ₹45000, इंटरनेट खर्च : हजार रुपए, बिजली बिल : ₹2000 पेट्रोल खर्च : ₹50000 महीने का यानी कुल खर्च 117000 रुपये, कुल कमाई-कुल खर्च, 133000 यानी आपका महीने का कुल प्रॉफिट ₹133000 हुआ| यानी इस प्रकार से आप फ्रेंचाइजी लेकर कम से कम 1 से 2 लाख रुपए तक बडी़ आसानी से कमा सकते हैं|
फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं, तो मैं आपको बता देना चाहता हूं, कि अभी तक फ्लिपकार्ट ने कोई फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन फार्म लांच नहीं किया हैI ऐसे में आप 2 तरीके से अप्लाई कर सकते हैंI १. Email के जरिए २. Toll Free Number पर कॉल करकेI
अगर आप Flipkart Delivery Franchise Apply Online करने के लिए सोच रहे हैं, तो आपको फ्लिपकार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर Email I’d और Toll Free Number मिल जाएगाI जिस पर संपर्क करके फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI
फ्रेंचाइजी के लिए लोन सुविधा
दोस्तों अगर Flipkart Franchise लेने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैI क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कोई भी युवा अपना खुद का Startup चालू करने के लिए कम ब्याज दर पर किसी भी बैंक से लोन ले सकता हैI इसलिए आप किसी भी Bank से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और कम ब्याज दर पर लोन लेकर फ्लिपकार्ड फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू कर सकते हैंI
फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लाभ
- अब आपको महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि नियोक्ता से सप्ताहिक शुल्क लिया जाता हैI
- फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने का फायदा यह है, कि आपको भारत के नंबर वन ई-ट्रेड नियोक्ता के साथ काम करने का अवसर मिलेगाI
- आप नियोक्ता की मदद से कस्टमर की डिटेल्स बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको ग्राहक से कांटेक्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीI
- Flipkart Delivery Franchise लेने वाले व्यक्ति को फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा पोस्टर, बैनर, बिजनेस कार्ड, फॉर्मेट प्रिंटिंग, आदि आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाता हैI
- फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेने पर नियोक्ता को पहले ही महीने से 1000000 उत्पादक का आर्डर एक साथ मिलता हैI
- आज के समय में Flipkart Company से कई लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं, इसलिए आप भी फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैंI
फ्लिपकार्ट कंपनी कांटेक्ट नंबर
- Address : Flipkart Internet Private Limited, Vaishnavi Summit, Ground Floor, 7th Main, 80 Feet Road, 3rd Block,
- Toll Free Number : 0124-6150000
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी संबंधित प्रश्नोंत्तर
अगर आप फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको ईकार्ट डीलरशिप की ईमेल आईडी hulk-centeral-team@flipkart.com पर रिक्वेस्ट भेजनी होगीI इस मैसेज में आवेदक का नाम, बिजनेस का स्थान, एड्रेस, पिन कोड कांटेक्ट नंबर आदि जानकारी लिखकर भेजना होगाI इसके बाद फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी डीलरशिप द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगीI
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की सैलरी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र पर निर्भर करता है, जैसे अगर फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी का काम करता है, तो उसे लगभग ₹10000 महीना सैलरी दी जाती हैI वहीं पर अगर डिलीवरी बाय शहरी क्षेत्र में नौकरी करता है, तो उसे 15000 से ऊपर की सैलरी दी जाती हैI
Flipkart Toll Free Number : 44-45614700
एकर्ट लॉजिस्टिक्स या एकर्ट कोरियर एक भारतीय कंपनी है, जो कि फ्लिपकार्ट का डिलीवरी पार्टनर हैI
Flipkart Ke Delivery 24 घंटे से लेकर 1 हफ्ते के अंदर हो जाती हैI
डिलीवरी पार्टनर को पैकेज देने के बाद वह ग्राहक तक सुरक्षित रूप से पहुंचाना डिलीवरी पार्टनर की जिम्मेदारी होती हैI Delivery Partner को पैकेज मिलने के बाद उसे कस्टमर तक पहुंचने में 3 से 5 दिन का कार्य दिवस लगता हैI
फ्लिपकार्ट में लगभग 45000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैंI
फ्लिपकार्ट के लिए फ्रेंचाइजी फीस 1 लाख से 5 लाख रुपए तक होती हैं।
फ्लिपकार्ट सेलर से 4% से 25% तक कमीशन लेता है।
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें |
एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें |
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें |
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड 2023 कैसे बनवाएं |

इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Apply krne wali site nhi chl rhi hai
Address not found
franchise lene ke bad dealer ke pass saman kahan se aaega
flipkart ki franchise
Hii sir
Ye jo official e-mail ID hai ye address not found hai
Please correct e-mail ID dijiye