यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? 2024 : लागत और कमाई 

Union Bank Grahak Seva Kendra Kaise Khole : आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? क्योंकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना और भरोसेमंद बैंक है। यूनियन बैंक के लगभग 120 मिलियन कस्टमर है, और 9500 शाखाएं हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए कई प्रकार की बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए अगर आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी खोलते हैं, तो यूनियन बैंक के साथ मिलकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िएगा, क्योंकि आगे मैं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने वाला हूं।यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कितना कमा सकते हैं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी खोलने का खर्च कितना आएगा, आदि जानकारी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) क्या है?

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (Costumer Service Point) को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया किओस्क बैंकिंग (Kiosk Banking) के नाम से भी जाना जाता है। कियोस्क का मतलब होता है स्टैंड, स्टाल, काउंटर, इसी तरह किओस्क बैंकिंग (Kiosk Banking) इंटरनेट का एक छोटा सा स्टाल होता है जहां पर बैंक से जुड़े बहुत सी सुविधाएं कस्टमर को प्रदान की जाती है। इसलिए इसे मिनी बैंक के नाम से भी जाना जाता हैI सभी बैंक अपने कस्टमर को बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए किओस्क बैंकिंग खोलते हैं।

जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं कस्टमर को सही ढंग से नहीं मिल पाती है, ऐसे क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (Costumer Service Point)/ किओस्क बैंकिंग (Kiosk Banking)/मिनी बैंक (Mini Bank) खोल सकता है। जो भी व्यक्ति जिस क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है वह व्यक्ति उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। तभी वह किओस्क बैंकिंग खोलकर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकता है। चलिए आगे हम यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने संबंधित और जानकारी प्राप्त करते हैं।

Union Bank CSP कैसे खोलें? (Highlight)

आर्टिकल का नामUnion Bank Grahak Seva Kendra Kaise Khole
लाभार्थीक्षेत्र के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट sanjivanivf.org
टोल फ्री नंबर844-844-94-17

Union Bank of India Mini Bank पर मिलने वाली सुविधाएं

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का उद्देश्य यही होता है कि कस्टमर को अपने ही क्षेत्र में बड़ी आसानी से बैंकिंग सुविधाएं मिल सके। उन्हें बैंक में जाकर लंबी-लंबी लाइनों का सामना ना करना पड़े। यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर कस्टमर को निम्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जो इस प्रकार है-

  • RD Account खोलना
  • FD (Fix Deposit) करना
  • ग्राहक को इंश्योरेंस संबंधित सेवाएं प्रदान करना
  • एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजना
  • एटीएम कार्ड प्रदान करना
  • ग्राहक के खाते में पैसा जमा करना
  • ग्राहक के खाते से पैसा निकालना
  • बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना
  • बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना
  • बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करना
  • नया खाता (New Account Open) खोलना

यूनियन बैंक CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनी बैंक खोलने की सोच रहे हैं, Union Bank Kiosk Bank Khol कर कस्टमर को अच्छी सेवाएं देने के साथ अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं। तो यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Step1. यूनियन बैंक CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इस बेबसाइट पर जाना होगा। नया इंटरफेस 👇

Step2. यहां पर आपको तीन लाइन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद CSP REQUEST पर क्लिक कर देना है। थोड़ा नीचे आने पर नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपको “आवेदन करे (APPLY)” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step4. CSP Request Form में सभी जानकारी जैसे : Name, Mobile No., Email ID, State, Tehsil, District, Block, Query भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

Step5. इसके बाद CSP कंपनी कर्मचारी ऑफ से संपर्क करेगा, यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की पूरी प्रक्रिया आपको समझाएगा। जिसके उपरांत आप अपने क्षेत्र में यूनियन बैंक किओस्क बैंकिंग खोल सकते हैं।

नोट : Union Bank Grahak Seva Kendra Kholne के लिए आपको यूनियन बैंक से संपर्क नहीं करना है, बल्कि यूनियन बैंक किओस्क बैंकिंग फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। लेकिन कंपनी से संपर्क करने से पहले आपको बहुत सावधानी बरतना है, क्योंकि कई कंपनियां फ्रॉड होती हैंI जो किसी भी व्यक्ति को यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर काफी पैसा चूस लेती हैं।

Union Bank Grahak Seva Kendra Kholne के लिए पात्रता

अगर आप UBI Kiosk Banking Open करने की सोच रहे है, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए।

  • आवेदक जिस क्षेत्र में यूनियन बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (UBI CSP) खोलना चाहता है, वह उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • Union Bank CSP Kholne के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए।
  • यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिनी बैंक खोलने के लिए आवेदक के पास बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा IIBF Institute से Business Corespondent Exem में आवेदक का पास होना अनिवार्य है।
  • यूनियन बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवेदक के ऊपर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।

यूनियन बैंक सीएसपी सेंटर खोलने के लिए दस्तावेज

अगर आप Union Bank Grahak Seva Kendra Kholne की सोच रहे हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • जिस स्थान पर आप सीएसपी सेंटर खोलना चाहते हैं, उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड/बिजली बिल
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पेन कार्ड

Union Bank Grahak Seva Kendra खोलकर कितना कमा सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति यूनियन बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलकर महीने का 25000 से ₹40000 तक कमा सकता है। लेकिन यहां पर आपको ध्यान देना है, यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से होने वाली कमाई कस्टमर को दी जाने वाली सर्विस पर निर्भर करती है। जब कोई व्यक्ति यूनियन बैंक किओस्क बैंक खोलता है, तो उसे कस्टमर को दी जाने वाली अलग-अलग सर्विस पर अलग-अलग कमीशन मिलता है। जैसे :

  • आधार कार्ड द्वारा बैंक सेविंग अकाउंट खोलने पर “7.50 रुपया” का कमीशन मिलता है।
  • आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर “5 रुपया” का कमीशन मिलता है।
  • कस्टमर के अकाउंट में पैसा जमा करना अथवा निकालने पर प्रति ट्रांजैक्शन .40% का कमीशन मिलता है। जो मैक्सिमम ₹28 तक होता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट खोलने पर प्रतिवर्ष प्रति खाता पर “₹30” का कमीशन मिलता है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अकाउंट खोलने पर प्रतिवर्ष प्रति खाता पर “1 रुपए” कमीशन मिलता है।
  • कस्टमर को एटीएम कार्ड जारी करने पर प्रति एटीएम कार्ड “₹3.50” कमीशन मिलता है।

Union Bank Grahak Seva Kendra Open के लिए जरूरी सामान

अगर आप यूनियन बैंक किओस्क बैंक खोलने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक सामान होने चाहिए।

  • Stationery Supplies
  • Furniture for Costumers
  • Safe Locker for Important Document and Cash
  • Colour Printer with Scanner
  • Fingerprint Scanner
  • Internet Connection Via WiFi or Broadband
  • Laptop/Desktop Computer

यूनियन बैंक Grahak Sewa Kendra (CSP) खोलने का लाभ

अगर आप यूनियन बैंक सीएसपी सेंटर खोलते हैं, तो इससे आपको निम्नलिखित लाभ होंगे। जो इस प्रकार हैं-

  • यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकता है।
  • अपने ही क्षेत्र में अपने लोगों के बीच खुद का एक आय का साधन बना सकता है।
  • Union Bank Kiosk Banking के माध्यम से कुछ लोगों को रोजगार भी दे सकता है।
  • यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कोई भी व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है, और सुखी संपन्न जीवन जी सकता है।
  • ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • और ना ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक में जाकर लंबी-लंबी लाइनें लगाने की जरूरत होगी।
  • Union Bank Grahak Seva Kendra अपने क्षेत्र में खुलने से लोग बड़ी आसानी से बैंक संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Union Bank Kiosk Provider List 

S. No.Provider NameOfficial Website
1.MY OXIGENClick here
2.ALANKITClick here
3.BANK MITRAClick here
4.AISECTClick here
5.VAKARANGEE LIMITEDClick here
6.KIOSK BANKClick here
7.DIGITAL INDIA CSPClick here
8.SAMAR INFO TECHClick here
9.PAY POINT INDIAClick here

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आपने Union Bank of India Grahak Seva Kendra का मन बना लिया है, लेकिन आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है। तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके Union Bank Kiosk Banking के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • HEAD OFFICE : BEHIND P.N.B. MAHATMA GANDHI NAGER, KANKARBAGH,PATNA, 800026 (BIHAR)
  • LAND LINE : 0612-2360350
  • Toll Number : 844-844-94-17
  • MOBILE NO : 9955990077/7654599247/9065999033/7493063001/7079231452/6200595094
  • E-MAIL : sanjivanivf@gmail.com

इसके अलावा All State Helpline Number पर क्लिक करके भारत के सभी राज्यों की सीएसपी हेल्पलाइन नंबर देख सकते है। आप जिस राज्य के रहने वाले हैं, उस राज्य के यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Union Bank of India Ka CSP Kaise Le (FAQ)

1. Union Bank Grahak Seva Kendra Kaise Khole

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है, जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।

2. यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया किओस्क बैंक खोलने के लिए लगभग ₹100000 का इन्वेस्टमेंट लगता है।

3. यूनियन बैंक सीएसपी खोलकर कितना कमा सकते हैं?

Union Bank Grahak Seva Kendra Khol कर कोई भी व्यक्ति बड़े आसानी से महीने का 25000 से ₹40000 तक कमा सकता है।

4. सीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CSP Full Form in Hindi : Costumer Service Point (ग्राहक सेवा केंद्र)

5. यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Union Bank Costumer Care Number : 1800-2222-44

6. यूनियन बैंक में कौन सा बैंक शामिल है?

यूनियन बैंक में आंध्र बैंक और कारपोरेशन बैंक शामिल है।

7. यूनियन बैंक में 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

अगर आप यूनियन बैंक का क्लासिक डेबिट कार्ड यूज करते हैं, तो 1 दिन में ₹25000 निकालने की लिमिट है। लेकिन अगर आप यूनियन बैंक का प्लेटटिनम डेबिट कार्ड यूज करते हैं, तो 1 दिन में ₹75000 निकालने की लिमिट है।

इसे भी पढ़ें 👇

बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
घर, छत या खेत पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन 2024 कैसे लें
Aadhar Card से Home Loan कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment