तहसीलदार प्रमाण पत्र PDF | तहसीलदार को शिकायत पत्र कैसे लिखें | भूमि अतिक्रमण शिकायत पत्र | तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें | जमीन विवाद एप्लीकेशन | Tahsildar Ko Application Kaise Likhe | अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र PDF | आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में
दोस्तों यदि आप किसी शिकायत के लिए तहसीलदार को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा| इस आर्टिकल को पढ़कर आप तहसीलदार को शिकायत पत्र अथवा प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं| आप भारत के किसी भी राज्य के क्यों ना हो, इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया के हिसाब से आप अपने तहसील के तहसीलदार को एप्लीकेशन लिख सकते हैं|
आप अपने तहसील के तहसीलदार को किसी भी मामले से संबंधित शिकायत पत्र, प्रार्थना पत्र, एप्लीकेशन लिख सकते हैं| जैसे : लेखपाल की शिकायत करना हो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायत करना हो, या जमीन जायदाद से संबंधित तहसीलदार को प्रार्थना पत्र लिखना हो, इसके अलावा राशन कार्ड से संबंधित शिकायत पत्र लिखना हो आदि मामले में तहसीलदार को एप्लीकेशन लिख सकते हैं|
दोस्तों कई बार जमीन विवाद से संबंधित शिकायत करने की जरूरत पड़ती है, लेखपाल के खिलाफ शिकायत करने की आवश्यकता पड़ती है, इसके अलावा और भी ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जब हमें तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है| चलिए इस आर्टिकल में हम तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें? इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं|
इसे भी पढ़ें
जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें | ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें |
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें | ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट और अधिकार क्या है |
तहसीलदार को शिकायत पत्र/एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया
अगर आप तहसीलदार को किसी कार्य से संबंधित शिकायत करने के लिए शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं, या किसी महत्वपूर्ण कार्य को करवाने के लिए तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं| तो तहसीलदार को एप्लीकेशन लिखने से संबंधित नीचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप को ध्यान से पढ़ें|
- Step1 : जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखना है, सबसे पहले प्रार्थना पत्र में उस व्यक्ति का संबोधन करना होता है|
- Step2 : आपको जिस भी कारण से संबंधित एप्लीकेशन लिखना है, उसे विषय में उल्लेख करते हुए आगे बढ़े|
- Step3 : इसके बाद जिस कारण से एप्लीकेशन लिख रहे हैं, उसके विषय में संपूर्ण विवरण लिखें, तथा तहसीलदार से अपनी शिकायत का समाधान करने की प्रार्थना करें|
- Step4 : एप्लीकेशन लिखने के अंत में प्रार्थी का नाम, दिनांक, मोबाइल नंबर, एड्रेस अधिक जानकारी लिखना होता है|
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? हिंदी में | Tahsildar Ko Application Kaise Likhe.
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार
(तहसील का नाम लिखें), जिला, राज्य और पिन कोड लिखें
बिषय : लेखपाल के खिलाफ शिकायत
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) हैं| मैं ग्राम (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं| महोदय मैं आपको इस प्रार्थना पत्र की मदद से यह अवगत कराना चाहता हूं| कि मुझे जरूरी कार्य के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाना है, जिसके लिए मैं पिछले 15 दिनों से लेखपाल के पास आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहा हूं| लेकिन लेखपाल मेरा आय प्रमाण पत्र बनाने की बजाए काम को टालते जा रहे हैं|
अतः श्रीमान आप से सविनय निवेदन है कि लेखपाल को मेरा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आदेश दें| ताकि सही समय पर मैं जरूरी कार्य के लिए आय प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकूं| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा| धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम : अजय कुमार गुप्ता
पता : ग्राम-पोस्ट – सुईथाकलां, तहसील – शाहगंज, जिला – जौनपुर, उत्तर प्रदेश 223105
मोबाइल नंबर : 98×××××628
दिनांक : –/–/–
तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें? In English | Tahsildar Ko Application Kaise Likhe.
To,
mr tehsildar
(Enter Tehsil Name), District, State and Pin Code
Subject : Complaint against Lekhpal
Sir,
I humbly state that my name is (insert your name). I am a resident of village (insert the name of your village). Sir, I want to inform you with the help of this application. That I have to make income certificate for the necessary work, for which I am going to Lekhpal for the last 15 days to make income certificate. But instead of making my income certificate, the accountant is postponing the work.
Therefore, sir, you are humbly requested to order the Lekhpal to make my income certificate. So that at the right time I can use the income certificate for necessary work. For which I will be eternally grateful to you. Thank you !
Yours faithfully
Name : Ajay Kumar Gupta
Address : Village-Post – Suithakalan, Tehsil – Shahganj, District – Jaunpur, Uttar Pradesh 223105
Mobile Number : 98×××××628
Date : -/-/-
Tahsildar Ko Application Kaise Likhe. (FAQ)
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र लिखते समय सेवा में शब्द से प्रार्थना पत्र की शुरुआत करनी चाहिए| इसके बाद संबंधित अधिकारी, पता और विषय लिखना चाहिए| इसके बाद महोदय शब्द लिखकर आगे प्रार्थना पत्र लिखने का कारण संक्षिप्त रूप से लिखना चाहिए|
तहसीलदार को शिकायत पत्र अथवा प्रार्थना पत्र लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है| जिसे पढ़कर उसी आधार पर आप अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को एप्लीकेशन लिख सकते हैं|
आप अपने तहसील में जाकर तहसीलदार से प्रार्थना पत्र द्वारा लिखित शिकायत कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने तहसील भी जाना होगा, एक सादे कागज पर शिकायत संबंधित विवरण एप्लीकेशन की प्रक्रिया में लिखकर तहसीलदार कार्यालय में जमा कर देना है|
तहसीलदार को राजस्व निरीक्षक और कर अधिकारी के नाम से जाना जाता है, इसके अलावा तहसील के कार्यकारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार ही होता है|
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Tahsildar Ko Application Kaise Likhe. इसकी विस्तृत जानकारी बताई है| राजस्व विभाग से संबंधित, लेखपाल के खिलाफ, आय जाति निवास प्रमाण पत्र से संबंधित, इसके अलावा और भी ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिसके लिए आप तहसीलदार से शिकायत कर सकते हैं| तहसीलदार को एप्लीकेशन कैसे लिखें? से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं|
इसे भी पढ़ें
ग्राम पंचायत में आरटीआई कैसे लगाएं
पोस्टल कोड (पिन कोड नंबर) क्या होता हैं, कैसे पता करें