Gautam Adani Biography in Hindi : जन्म, शिक्षा, परिवार, बिजनेस और नेटवर्थ

Gautam Adani Biography in Hindi : दोस्तों अगर आप इंडिया के रहने वाले हैं, तो आपने कभी ना कभी गौतम अडानी जी का नाम सुना होगा। भारत के अमीर व्यक्तियों की सूची में गौतम अडानी जी का नाम आता है। यहां तक भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी जी को भी उद्योगपति गौतम अडानी जी ने पीछे छोड़ दिया है। आज के लेख में हम अडानी ग्रुप के मालिक अध्यक्ष संस्थापक गौतम अडानी जी के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में हम गौतम अडानी जी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी जानेंगे। गौतम अडानी जी ने हीरे की कंपनी में काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। और आज सफलता के सर्वोच्च ऊंचाई पर है। गौतम अडानी जी के कैरियर, शिक्षा, परिवार, कारोबार, संपत्ति आदि से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िएगा।

गौतम अडानी की कहानी

गौतम अडानी एक भारतीय अरबपति उद्योगपति हैं, जो अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। अडानी समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, अदानी फाउंडेशन का नेतृत्व गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अदानी करती है।

गौतम अडानी का जन्म और परिवार

24 जून 1962 को गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। Gautam Adani कुल 7 भाई बहन थे, गौतम अडानी के माता का नाम शांताबेन अडानी था और उनके पिता का नाम शांतीलाल अडानी था। जैन परिवार में गौतम अडानी जी का जन्म हुआ था, इनके पिता पेशे से एक कपड़ा व्यापारी थे।

सेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय से गौतम अडानी ने अपनी स्कूली शिक्षा की, इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए गुजरात विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में एडमिशन लिया लेकिन किसी कारणवश कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया।

गौतम अडानी की पत्नी और बेटा

गौतम अडानी का विवाह प्रीति अडानी से हुआ है। गौतम अडानी के दो बेटे हैं, जीत अडानी और करन अडानी।

करण अडानी

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी जी के बड़े बेटे का नाम करण अडानी हैं, करण अडानी का जन्म 7 अप्रैल 1987 को अहमदाबाद में हुआ था। करण अडानी ने पडर्यू विश्वविद्यालय अमेरिका से अर्थशास्त्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में करण अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड के डायरेक्टर इसके अलावा पोर्ट्स एंड सेज के सीइओ भी हैं। इसके अलावा गौतम अडानी जी ने अपने बड़े बेटे करण अडानी को SCC लिमिटेड का चेयरमैन बना दिया है। साल 2008 में फोर्ब्स इंडिया ने Tycoons of Tomorrow की लिस्ट में करण अडानी को शामिल किया था।

जीत अडानी

गौतम अडानी के छोटे बेटे का नाम जीत अदानी है, जीत अदानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ था। यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया से जीत अडानी ने ग्रेजुएशन किया है। गौतम अडानी के बड़े बेटे और छोटे बेटे दोनों ने विदेश से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की, इसके बाद पिता के साथ मिलकर बिजनेस संभालते हैं।

करण अडानी की पत्नी परिधि अडानी 

जैसा कि आप जानते हैं गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करण अदानी है, और करण अडानी की शादी 2013 में परिधि अडानी से हुई थी। इस प्रकार से गौतम अडानी की बड़ी बहू का नाम परिधि अदानी हुआ। भारत के बड़े कारपोरेट ला के वकीलों की लिस्ट में शामिल सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि अदानी जी हैं। परिधि अदानी वकील के साथ-साथ अमरचंद मंगलदास गुजरात ऑफिस की मुखिया भी हैं। मुंबई की सरकारी लॉ कॉलेज से परिधि ने एलएलबी किया है। 2016 में करण अदानी और परिधि अदानी से एक बेटी हुई जिसका नाम अनुराधा अडानी हैं।

गौतम अडानी का कैरियर

Gautam Adani- अडानी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष के साथ एक भारतीय उद्यमी हैं। गौतम अडानी के कई सारे व्यापार फैले हुए हैं जैसे- बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण, कोयला खनन आदि।

गौतम अडानी 1978 में मुंबई आई थे, यहां पर उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स के पास 2 से 3 साल तक Diamond Shorter के तौर पर भी काम किया था। इसके बाद Gautam Adani ने ज्वेलरी बाजार में अपनी खुद की डायमंड ब्रोकरेज फायर में शुरू की। मनसुख अडानी जो कि गौतम अडानी के बड़े भाई थे, उन्होंने 1981 में एक प्लास्टिक यूनिट खरीदा, और इसका प्रबंधन कार्य गौतम अडानी को सौंप दिया।

और यही पीवीसी प्लास्टिक यूनिट अडानी परिवार के लिए वैश्विक व्यापार का प्रवेश द्वार बना। इसके बाद लघु उद्योग के लिए 1985 में प्राथमिक पॉलीमर का इंपोर्ट शुरू किया। इसके बाद 1988 में Gautam Adani ने अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना की। जो वर्तमान समय में अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड के नाम से जाना जाता है।

आर्थिक उदारीकरण नितियों की सहायता से अडानी ग्रुप को 1991 में खूब मुनाफा हुआ। इसके बाद जब गुजरात सरकार के द्वारा मुद्रा पोर्ट के प्रबंधकीय आउटसोर्सिंग का 1993 में ऐलान किया गया। तो 1995 में यह अनुबंध अडानी ग्रुप को मिल गया।

बहुत से लोगों का ऐसा कहना है कि नरेंद्र मोदी अडानी के काफी करीबी हैं। क्योंकि दोनों लोग गुजराती हैं और दोनों गुजरात से हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि गौतम अडानी की नजदीकियां तो शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से थी। गौतम अडानी भारत के गिने-चुने उद्योगपतियों में से एक माने जाते हैं।

गौतम अडानी का क्या बिजनेस है?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गौतम अडानी भारत के अमीर व्यक्ति के साथ-साथ एक बहुत बड़े व्यवसाई भी हैं। गौतम अडानी के बिजनेस की कहानी स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं।

डायमंड ब्रोकरेज फर्म से कैरियर की शुरुआत करना

1978 में किशोरावस्था की उम्र में गौतम अडानी जी मुंबई चले गए थे और वहां पर हीरा सार्टर के रूप में महेश ब्रदर के साथ काम करना शुरू किया था। वहां पर दो-तीन साल काम करने के बाद गौतम अडानी जी ने अपना खुद का डायमंड ब्रोकरेज फर्म की स्थापना मुंबई के झावेरी बाजार में की। और यहीं से इनका डायमंड ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत होती है।

पॉलीविनाइल क्लोराइड (P.V.C.) का आयात

1981 में गौतम अदानी जी के बड़े भाई मनसुखभाई अडानी जी ने अहमदाबाद में एक प्लास्टिक इकाई खरीदी थी। और इसका संचालन प्रबंधन देखने के लिए गौतम अडानी जी को बुलवा लिया था। पॉली विनाइल क्लोराइड आयात के माध्यम से अदानी को वैश्विक व्यापार के लिए प्रवेश द्वार बन गया।

अदानी एक्सपोर्ट्स की शुरुआत

1985 में गौतम अडानी जी ने लघु उद्योगों के लिए प्राथमिक पॉलीमर आयात करने का व्यवसाय शुरू किया था। इसके बाद 1988 में अदानी एक्सपोर्ट्स की स्थापना की। वर्तमान समय में अदानी एक्सपोर्ट्स को अदानी एंटरप्राइजेस के नाम से जाना जाता है।

1990 में कारोबार का विस्तार किया

1990 के दशक में अदानी जी ने धातु, वस्त्र, कृषि उत्पादों के व्यापार में अपने व्यवसाय को धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू कर दिया था।

मुंद्रा पोर्ट कांट्रैक्ट का मिलना 

1994 में अडानी जी को मुद्रा बोर्ड कांटेक्ट भी मिल गया था। इसके बाद अडानी जी ने अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए पहली जेट्ठी 1995 में स्थापित की। शुरुआत में मुद्रा पोर्ट और विशेष आर्थिक क्षेत्र द्वारा इसे संचालित किया जाता था।

लेकिन बाद में अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में इसके सभी कार्यों को स्थानांतरित कर दिया गया था। वर्तमान समय में भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बंदरगाह मुद्रा पोर्ट है। जिसमें 210 मिलियन टन कार्गो को प्रतिवर्ष संभालने की क्षमता है।

अदानी पावर की शुरुआत 

बिजली क्षेत्र में भी गौतम अडानी जी ने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 1996 में अदानी पावर के साथ अदानी समूह का विस्तार किया। आज वर्तमान समय में अदानी पावर भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादक है, जिसमें 4620 मेगा वाट की क्षमता है।

एबाट प्वाइंट पोर्ट की शुरुआत

अदानी पावर की शुरुआत करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में एबोट प्वाइंट पोर्ट और क्वींसलैंड में कारमाइकल कोल का अधिकरण 2009 से 2012 के दौरान किया गया।

विश्व की सबसे बड़ी सौर बोली जीतने की कामयाबी

2020 में दुनिया की सबसे बड़ी सौर बोली सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को जीत लिया। इस बोली को जीतने के लिए गौतम अडानी को लगभग 6 मिलियन डॉलर की कीमत चुकानी पड़ी थी।

गौतम अडानी का संक्षिप्त जीवन परिचय

पूरा नामगौतम अडानी
जन्म स्थानअहमदाबाद (गुजरात) भारत
जन्म तारीख24 जून 1962
राशिकर्क राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मजैन धर्म
माता का नामशांताबेन अडानी
पिता का नाम शांतिलाल अडानी
पत्नी का नामप्रीति अडानी
बेटी का नाम नहीं पता
बेटे का नाम जीत अडानी, करन अडानी
बहू का नाम परिधि अडानी
भतीजी का नामप्रणव अडानी
पेशा बिजनेसमैन
स्कूली शिक्षासेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय
शैक्षिक योग्यतावाणिज्य में स्नातक (द्वितीय वर्ष में छोड़ दिया)
कॉलेज शिक्षा गुजरात विश्वविद्यालय
कार संग्रहलिमोजीन, फेरारी, BMW
जेट संग्रह2007 हाकर 850XP सीरियल नंबर 258835 और नामांकन संख्या VT-AGP
2009 बाम्बार्डियर चैलेंजर 605 सीरियल नंबर 5787 और एनलिस्टमेंट नंबर VT-APL
2013 एम्ब्रेयर लिगेसी 650 सीरियल नंबर 14501144 और नामांकन संख्या VT-AML
हाउससरखेज – गांधीनगर हाईवे पर पैलेसियल बंगला प्लाट नं 83, सेक्टर 32, गुड़गांव, भारत
कुल संपत्ति 105.5 बिलियन USD (28 मई 2022)
आफिऑफिशियल वेबसाइटAdani.com

शारीरिक संरचना

लम्बाई5 फुट 6 इंच लगभग
वजन  85 किलो लगभग
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला

गौतम अडानी की परोपकारी (दरियादिली)

अडानी ग्रुप के द्वारा 1996 में अडानी फाउंडेशन की स्थापना की गई है। अडानी फाउंडेशन उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान राज्य में काम करता है। आपको बता दें कि जब पूरे भारत में कोरोना महामारी हुई थी, तब गौतम अडानी जी ने जनता की सेवा करने के लिए पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपए का दान किया था।

इसके साथ-साथ अडानी जी ने गुजरात सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ रूपए का दान किया था। वहीं पर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए का दान किया था। इसके साथ-साथ अडानी ग्रुप कोरोना काल के दौरान हर रोज 1500 आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करते थे।

अहमदाबाद गुजरात में गौतम अडानी की पत्नी एक स्कूल अदानी विद्या मंदिर चलाती है। जिन बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय ₹100000 से कम है ऐसे बच्चों को इस स्कूल में शिक्षा दी जाती है। समाज के चार प्रमुख क्षेत्रों में अदानी फाउंडेशन सक्रिय है।

  • धर्मार्थ पहल
  • ग्रामीण विकास
  • चिकित्सीय सहायता
  • शिक्षा

पिता की जयंती पर दान

गौतम अडानी ने अपने पिता जी की 100 जयंती पर और अपने 60वें जन्मदिन पर पूरे भारत देश के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और कौशल विकास के लिए 60000 करोड रुपए का दान किए। यह जानकारी गौतम अडानी ने ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, कि दान देने से उन्हें आनंद और संतोषजनक महसूस होता है। इसके अलावा गौतम अदानी जी ने लिखा कि न्याय संगत भविष्य के लिए तैयार होने वाले भारत के निर्माण में अदानी परिवार हमेशा मदद के लिए योगदान देता रहेगा।

गौतम अडानी को मिला पुरस्कार और उपलब्धियां

2014 में अडानी समूह की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा अडानी फाउंडेशन को तीसरे वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

गौतम अडानी से जुड़े महत्वपूर्ण विवाद

जहां पर गौतम अडानी का नाम भारत के महान बिजनेसमैन के रूप में लिया जाता है, वहीं पर कुछ ऐसे विवाद भी हैं, जिम में गौतम अडानी जी का नाम शामिल होना माना जाता है।

  • कथित चालान प्रक्रिया और मनी लांड्रिंग के आरोप में सन 1990 के दशक के उत्तरार्ध में गौतम अडानी जी पर जांच चल रही थी। अदानी पर बदमाश केतन पारेख के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया था।
  • दिल्ली पुलिस द्वारा सन 2002 में एक प्रतिद्वंदी द्वारा जाली मामले में धोखाधड़ी के आरोप में गौतम अडानी जी को हिरासत में लिया गया था।
  • अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम द्वारा 1999 में गौतम अडानी जी का रातों-रात अपहरण कराया गया था, जिसके बाद तीन करोड़ की फिरौती देने के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
  • इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान गौतम अडानी पर नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करने का आरोप लगाया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान भारत में रैलियों के लिए यातायात करने के लिए अदानी समूह के चार्टर विमान प्रदान किए गए थे। लेकिन सीएनबीसी के इंटरव्यू में अदानी ने साफ-साफ बता दिया कि भाजपा उनकी विमानन सेवा लेने के बाद उन्हें बाजार मूल्य पर भुगतान किया है।

गौतम अडानी मुंबई अटैक

जब भारत में 2008 में मुंबई आतंकी हमले के दौरान ताज होटल पर हमला हुआ था, उस समय गौतम अडानी जी ताज होटल में ठहरे थे। भगवान की कृपा से सहकुशल बच गए।

गौतम अडानी का अपहरण

गौतम अडानी को 1998 में अगवा कर फिरौती के बदले में बंधक बना लिया गया था। बाद में पैसे देने के बाद उन्हें छोड़ा गया था।

Gautam Adani Net Worth

नवंबर 2021 रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति साबित हुए है। क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार दो करोड़ की डील रिलायंस इंडस्ट्री की खत्म होने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई, जिसके बाद अदानी ग्रुप पहले नंबर पर आ गया।

  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स द्वारा गौतम अडानी की नेटवर्थ 88.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई थी। जो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से लगभग 2.2 billion-dollar कम थी।
  • इसके अलावा वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अंतर्गत गौतम अडानी की कुल संपत्ति 5 लाख 6 हजार करोड़ रुपए बताई गई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार 1 दिन की दैनिक कमाई 1002 करोड़ रुपए है।
  • 2022 रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति लगभग 9010 करोड़ अमेरिकी डालर है। मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं।
  • सितंबर 2022 के अनुसार गौतम अडानी की संपत्ति 15210 करोड़ यूएसडी डॉलर है। इस आधार पर वे पूरे विश्व के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

गौतम अडानी कार कलेक्शन

गौतम अडानी के पास कारों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा कारों के बारे में बताने वाले हैं। जो गौतम अडानी की मनपसंद कारें हैं।

  • बीएमडब्ल्यू (BMW)
  • लिमोजीन (Limousine)
  • फेरारी (Ferrari)

गौतम अडानी के पास हवाई जहाज

दोस्त लोगों के पास महंगी महंगी कार होती है लेकिन यहां पर गौतम अडानी जी के पास खुद की हवाई जहाज है। प्रत्येक हवाई जहाज की अपनी अलग अलग खासियत है। जिस प्रकार अन्य व्यक्तियों के लिए साइकिल, बाइक खरीदना आम बात होती है। उसी प्रकार गौतम अडानी को हवाई जहाज खरीदना इन के लिए आम बात है।

  • Bombardier Challenge 605 Serial Number 5787 Enlistment Number VT-APL
  • Embraer Legacy 650 Serial Number 14501144 Enrollment Number VT-AML
  • 2007 Hawker 850XP Serial Number 258835 Enrollment Number VT-AGP

गौतम अडानी के अनमोल विचार

  • मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं और ना ही मुझे राजनीति पसंद है, लेकिन फिर भी राजनीतिक पार्टियों में मेरे बहुत से दोस्त हैं।
  • आप या तो अंतर्मुखी होते हैं या फिर बहुर्मुखी होते हैं, अगर इस हिसाब से देखा जाए तो मैं एक अंतर्मुखी हूं। क्योंकि मैं एक सामाजिक व्यक्ति नहीं हूं और ना ही मुझे पार्टियों में जाना अच्छा लगता है।
  • मुझे विश्लेषण का अपना तरीका पसंद है जो बहुत ही सरल और बिना शब्द जाल की भाषा है। क्योंकि अगर कोई व्यक्ति अपनी बात को कंप्लीकेटेड ढंग से करता है तो यह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।
  • मैं अपनी निवेश नीति राष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए करता हूं, और मैं अपनी इस नीति को कभी बदलता नहीं हूं।
  • अगर सरल भाषा में कहें तो व्यापार का अर्थ ही जोखिम उठाना होता है, जिसमें अनिश्चितता और बेचैनी होती ह।
  • अगर आप पैसा कमाते हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं या तो आप पैसे को संग्रहित कर के बैठे रहिए या फिर उसे निवेश करके तरक्की करते रहिए।
  • गौतम अडानी जी का कहना है कि मैंने पढ़ाई तो पूरी नहीं की, लेकिन जीवन के अनुभवों से इतना जरुर जानता हूं कि कुछ हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।

Gautam Adani Biography in Hindi (FAQ)

गौतम अडानी की 1 दिन की कमाई कितनी हैं?

IIFL Wealth Hurun India रिच लिस्ट 2021 के अनुसार गौतम अडानी ने 1 दिन में 1002 करोड़ रुपए की हैं।

अडानी का जन्म कब हुआ?

24 जून 1962

गौतम अडानी के कितने बच्चे हैं?

गौतम अडानी के दो बच्चे हैं, करण अडानी, जीत अडानी

गौतम अडानी के कौन कौन से बिजनेस है?

गौतम अडानी कोयला, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल स्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, आयल और गैस जैसी फील्ड में बिजनेस कर रहे हैं।

अडानी कौन सी जाति होती है?

अडानी जाति मतलब जैन बनिया होता हैं।

अडानी ग्रुप का मालिक कौन है?

अडानी ग्रुप का मालिक : गौतम अडानी

गौतम अडानी के पिता का नाम क्या है?

शांतिलाल अदानी

अडानी की कितनी संपति है?

गौतम अडानी की कुल संपत्ति : 105.5 बिलियन USD (28 मई 2022)

गौतम अडानी पर कितना कर्ज है?

मार्च 2022 रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी पर 2.22 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ हैं।

गौतम अडानी का घर कहां है?

गौतम अडानी का घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा अहमदाबाद-380009 गुजरात (भारत) में स्थित है।

अदानी कंपनी का मालिक कौन है?

अदानी कंपनी का सीईओ/मालिक गौतम अडानी जी हैं।

गौतम अडानी कहां के हैं?

गौतम अदानी अहमदाबाद (गुजरात), भारत के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

Nisha Dahiya Biography in Hindi : उम्र, कैरियर, फैमिली, जीवनी
द्रौपदी मुर्मू का संपूर्ण जीवन परिचय : जन्म, परिवार, राजनीति
राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय : पोर्टफोलियो, नेटवर्थ, शिक्षा और परिवार
के. के. अग्रवाल का जीवन परिचय
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Gautam Adani Biography in Hindi : जन्म, शिक्षा, परिवार, बिजनेस और नेटवर्थ”

Leave a Comment