दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बैंक में खाता खुलवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो, और भी ऐसे कई जरूरी महत्वपूर्ण कार्यों में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैI लेकिन अगर आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि गलत है, तो आप इसे कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैंI इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं घर बैठे Online Pan Card Me Janmtithi Kaise Sudhare.
पैन कार्ड 10 अंकों का एक यूनिक अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है| जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता हैI पैन कार्ड का उपयोग टैक्स भरने के साथ-साथ पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता हैI इस प्रकार से देखा जाए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण जरूरी दस्तावेज होता हैI इसलिए पैन कार्ड में पिता का नाम, जन्म तिथि, नाम आदि की जानकारी सही सही होनी चाहिएI यदि आपके पैन कार्ड में कुछ भी गलत लिखा गया है, तो आप पैन कार्ड कहीं भी यूज नहीं कर सकते हैंI
दोस्तों अगर आपके पैन कार्ड में पिता का नाम, पैन कार्ड नंबर, नाम आदि सब सही हैI लेकिन जन्मतिथि गलत लिखा गया है, तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें? क्योंकि इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया से आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सुधार सकते हैंI पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया हैI
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करते हैं, तो इसके लिए आपको ₹96 (₹85 आवेदन शुल्क तथा 12.36% सेवा कर) शुल्क जमा करना पड़ता हैI शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैंI चलिए आगे आर्टिकल में हम ऑनलाइन पैन कार्ड में DOB करेक्शन (Online PAN Card DOB Correction) करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझते हैंI
इसे भी पढ़ें 👇
पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें |
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
पैन कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों अगर आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि गलत है, तो आप घर बैठे पैन कार्ड में जन्म तिथि सुधार सकते हैंI लेकिन पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिएI
दोस्तों अगर आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि गलत है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में जन्म तिथि सुधार सकते हैंI लेकिन पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिएI
- ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर (Signature)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
- पासपोर्ट (Passport)
- 10वीं मार्कशीट (10th Marksheet)
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें?
अगर आप घर बैठे पैन कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन सुधारना चाहते हैं| तो आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए, इसके अलावा नीचे बताए गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार सकते हैंI
Step1 : Umang App Download करें.
पैन में जन्म तिथि सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना हैI वहां पर सर्च करना है- उमंग एप, इसके बाद Install बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना हैI
Step2 : Register/Login करें.
उमंग एप ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको Register/Login का ऑप्शन दिखाई देगाI जिस पर आपको क्लिक कर देना हैI
अगर आपके पास Login I’d हैं, तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर तथा MPIN डालकर Login पर क्लिक कर सकते हैंI लेकिन अगर उमंग एप पर पहली बार आ रहें हैं, तो आपको तीर के सामने “Register here” पर क्लिक कर देना हैI
Register करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद I Agree पर क्लिक करके “नीले पट्टी में दिखाई दे रहे “Register” पर क्लिक कर देना हैI
Register पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है| जिसे वेरीफाई करते ही आप उमंग एप में Login हो जाते हैंI
Step3 : My Pan सर्च करें.
लॉगइन होने के बाद आपको उमंग एप के होम पेज पर आ जाना हैI और सर्च बार में सर्च करना है – My Pan इसके बाद DEPARTMENT के अंतर्गत चित्र में दिखाई दे रहे तीर के अनुसार My PAN का ऑप्शन दिखाई देगाI जिस पर क्लिक कर देना हैI
Step4 : Correction/Change in PAN Card (CSF) पर क्लिक करें.
My PAN पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगाI जहां पर आपके सामने पैन कार्ड से जुड़े हुए कई ऑप्शन दिखाई देंगेI आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Correction/Change in PAN Card (CSF)” पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : eSign पर क्लिक करें.
eSign : आप आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर वेरीफाई कर सकते हैंI CSF Form Physical : आपको पैन कार्ड कार्यालय में जाकर दस्तावेज और सीएसएफ फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करनी पड़ती हैI
आपको कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े, इसलिए eSign पर क्लिक कर देना हैI
Step6 : PAN Card नंबर डालें.
Personal Details के अंतर्गत अपना पैन कार्ड नंबर डालना हैI इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI
Step7 : Date of Birth सलेक्ट करें.
PAN Card Mode के अंतर्गत आपको E-PAN Only, No Physical PAN Card सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद Full Name भरें, Gender भरें, Details of Parents की जानकारी भरेंI
आपको पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करना हैI इसलिए ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार Date of Birth के सामने खाली बॉक्स में सही का टिक लगाना हैI इसके बाद Date of Birth भर देना है| इस प्रकार से पूरी जानकारी भरने के बाद “Next” पर क्लिक कर देना हैI
Step8 : Address Details डालें.
यहां पर आपको Address Details सही सही भरना होगाI
- Flot/Door/Block Number : इसमें अपने घर का नंबर डालना हैI
- Name of Premises/Building/Village : यहां पर अपने गांव का नाम डालना हैI
- Road/Street/Lane/Post Office : यहां पर अपने पोस्ट आफिस का पता डालना हैI
- Area/Locality/Taluka/Sub-Division : यहां पर अपने तहसील या ब्लाक का नाम डालना हैI
- Town/City/District : यहां पर अपने जिले का नाम डालना हैI
- State/Uinon Territory : यहां पर अपने राज्य का नाम डालना हैI
- Pin Code : यहां पर अपने एरिया का पिन कोड डालना हैI
- Country : यहां पर अपना देश India सलेक्ट कर लेना हैI
- If You Desire to Update Your Other Address : अगर आप अपने पते को अपडेट करना चाहते हैं, तो इस आप्शन को टिक कर देI अन्यथा ऐसे ही छोड़ देना हैI Area/STD Code : आप इंडिया के हैं, और इंडिया का STD Code +91 हैं, यहां लिखेंI
- Telephone/Mobile Number : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखना हैI
- Aadhar Number Flag : इसे Yes ही रहने दें| I have no Objection to Provide My Aadhar Number : आपको इस आप्शन को टिक कर देना हैI इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI
Step9 : PANS
अगर आप अपने पैन कार्ड में अपना फोटो तथा सिग्नेचर बदलना चाहते हैंI तो इस ऑप्शन को टिक कर देना है, इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI
Verification Details : यहां पर the applicant in the capacity of में Himself/Herself को सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद l/We have enclosed के आप्शन में 2 सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद अपना पता डालकर “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI
Step10 : Identity Proof सलेक्ट करें.
यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देगाI
- Proof of Identity : यहां पर AADHAAR Card issued By UIDAI को सिलेक्ट करना हैI
- Address Proof : यहां पर AADHAAR Card issued By UIDAI को सेलेक्ट करना हैI
- DOB Proof : यहां पर AADHAAR Card issued By UIDAI को सलेक्ट करना हैI
- PAN Card : यहां पर Copy of PAN Card को सलेक्ट करना हैI
आप पूरी जानकारी भरने के बाद Preview पर क्लिक करके देख सकते हैI इसके बाद तीर के सामने “Submit” पर क्लिक कर देना हैI
Step11 : Make Payment.
PAN Card Me DOB Correction करने के लिए आपको ₹106 का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता हैI ऑनलाइन पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैंI
Step12 : Document Upload करें.
यहां पर Proof of Identity, Address Proof, DOB Proof में अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करना हैंI सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना हैI क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना हैI
बस इस प्रकार से पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने का फार्म सक्सेसफुल सबमिट हो जाता हैI इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फार्म दिखाई देता है, इसे डाउनलोड कर लेना हैI पीडीएफ फार्म ओपन करते समय पासवर्ड की जरूरत होती है, आपका जन्म तिथि ही पासवर्ड होता हैI जैसे आपकी जन्म तिथि है 15/07/1994 तो पासवर्ड होगा – 15071994
पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर के 15 से 20 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाता हैI इस प्रकार इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया से ऑनलाइन पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार सकते हैंI
ऑफलाइन पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें?
अगर आपको पैन कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन सुधार करने में कोई परेशानी आ रही हैI तो आप ऑफलाइन तरीके से भी पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार सकते हैंI इसके लिए आपको सबसे पहले NSDL/UTI अधिकृत पंजीकरण सेंटर पर जाना होगाI वहां से पैन कार्ड का Correction/Update का फार्म लेना होगाI यहां लिंक से डाउनलोड कर सकते हैंI – PAN Correction/Update Form Download
PAN Card me Date of Birth Update करने के लिए इस फार्म को सही-सही भर देना हैI इसके बाद फार्म पर दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकाना हैI इसके बाद फोटो के ऊपर अपना सिग्नेचर करना है, आप चाहे तो अपना अंगूठा भी लगा सकते हैंI
इसके बाद इस आर्टिकल में बताये गए सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी इस फार्म के साथ संलग्न करने के बाद सीएससी सेंटर पर जमा कर देना हैI पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने के लिए शुल्क भी जमा कर देना हैI आपके पैन कार्ड में 10 से 15 दिनों के अंदर जन्मतिथि में सुधार कर दिया जाएगाI
Pan Card Me Janmtithi Kaise Sudhare. (FAQ)
1. पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
2. पैन कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?
3. पैन कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ गलत होने पर क्या होता है?
4. पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है
5. पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने के लिए कितना फीस लगता है?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।