RC Status Kaise Dekhe : आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?

RC Status Kaise Dekhe : इसके लिए आपके पास गाड़ी की आरसी अवश्य होनी चाहिए। तभी आप किसी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की पूरी जानकारी आनलाइन पा सकते हैं। जैसे अगर आप ने नयी गाड़ी खरीदी है, और उसका आरटीओ में रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया हैं, तो आपको गाड़ी रजिस्ट्रेशन के दौरान एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे आप आनलाइन वाहन आरसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। अब आप को पहले की तरह गाड़ी के रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी पाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इस आर्टिकल को पढ़ कर बड़ी आसानी से वाहन रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Table of Contents

आरसी (RC) क्या होती है और इसकी जरूरत क्या है?

जब हम कोई नई गाड़ी खरीदते हैं, तो सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाकर गाड़ी के मालिक के नाम से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को ही आरसी कहा जाता है। आरसी का मतलब होता है – Registration Certificate (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), आरसी बुक में गाड़ी के मालिक और गाड़ी की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। इसके अलावा RTO Office द्वारा किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है।

इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से किसी भी गाड़ी का आरसी बड़ी आसानी से निकाला जा सकता है, और गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है। आरसी (Registration Certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, गाड़ी खो जाने पर अथवा कोई हादसा हो जाने पर आरसी की बहुत जरूरत होती है। जैसे अगर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है, तो उसे वाहन बीमा का लाभ नहीं मिलेगा।

इसके अलावा अगर गाड़ी का आरसी नहीं है तो गाड़ी को ना बेचा जा सकता है ना खरीदा जा सकता है। गाड़ी का आरसी ना होने पर चेकिंग के दौरान गाड़ी का चालान भी कर सकता है। इसलिए कानूनी कार्रवाई के दायरे से बचने के लिए गाड़ी के मालिक के पास आरसी अवश्य होनी चाहिए। अगर आपके पास गाड़ी का आरसी है तो आगे हम जानेंगे कि आरसी स्टेटस आनलाइन चेक कैसे करें.

आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?

अगर आप भी घर बैठे किसी वाहन का आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।

Step1 : परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.

आरसी स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार दिखाई देगा👇

Step2 : Information Services पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Informational Services” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step3 : Know Your Vehicle Details पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Know Your Vehicle Details” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step 4 : Vehicle Number डालें.

यहां पर आपको Vehicle Number तथा कैप्चा कोड भरकर Vahan Search पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी का आरसी डिटेल्स खुल जाएगा। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से गाड़ी का आरसी स्टेटस आनलाइन देख सकते हैं।

Mparivahan RC Check by Vehicle Number

Step1 : mParivahan सर्च करें.

आरसी चेक करने वाला ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना है, और वहां पर सर्च करना है। – mParivahan App

Step2 : mParivahan App Download करें.

Install पर क्लिक कर के mParivahan App Download कर लेना है।

Step3 : आरसी संख्या दर्ज करें.

यहां पर आपको आरसी संख्या भरकर सर्च पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार मोबाइल एप से RC Status Parivahan Check कर सकते हैं।

mParivahan App पर मिलने वाली सुविधाएं

जैसा कि आप जानते हैं परिवहन विभाग भारत सरकार द्वारा mParivahan App लॉन्च किया गया है। जहां पर आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं।

  • आरसी जानकारी (RC Information)
  • डीएल जानकारी (DL Information)
  • जन्मतिथि के साथ डीएल खोजें (Search DL With DOB)
  • चालान खोजें (Search Challan)
  • कर का भुगतान करें (Pay Tax)
  • आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services)
  • अन्य सेवाएं (Our Services)
  • रजिस्ट्रेशन जानकारी (Registration Information)
  • लाइसेंस जानकारी (Licence Information)
  • परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर (Contact Us)

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें?

दोस्तों आज के समय में गाड़ी मनुष्य के जीवन में एक अहम हिस्सा बन गया है। किसी भी Gadi Ka Registration करवाते समय आरसी में व्यक्ति का नाम, पता और गाड़ी संबंधित सभी डिटेल्स दी गई होती है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते हैं। गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता करने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है। नीचे दी गई निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।

  • गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको Online Service का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने “Know Your Vehicle” का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आरसी स्टेटस फार्म ओपन हो जाएगा, जहां पर आप गाड़ी का नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करके गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस डिटेल्स कैसे चेक करें (Important Link)

ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डीटेल्सक्लिक करें
mParivahan App डाउनलोड क्लिक करें
चेक आरसी स्टेटस क्लिक करें

Parivahah RC Status Check Kaise Kare Online (FAQ)

1. गाड़ी के कागज कैसे देखें?

आरसी स्टेटस आनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आप Informational Services के अंदर Know Your Application Status पर क्लिक करके गाड़ी का कागज देख सकते हैं।

2. वाहन में आरसी स्टेटस क्या है?

किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन ही वाहन आरसी कहलाता है। जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम तथा गाड़ी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है।

3. आर सी का मतलब क्या होता है?

RC का मतलब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता हैं, जिसमें गाड़ी रजिस्ट्रेशन संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होती है।

4. गाड़ी की आरसी कितने दिन में आती है?

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आरटीओ ऑफिस द्वारा गाड़ी की आरसी 30 दिन के अंदर गाड़ी मालिक के घर भेज दिया जाता है।

5. आर सी का फुल फॉर्म क्या है?

RC Full Form in Hindi : Registration Certificate (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)

6. आरसी चेक करने वाला एप्स कौन सा है?

आरसी स्टेटस आनलाइन चेक करने वाला ऐप्स mParivahan App हैं, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

7. mParivahan App पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

mParivahan App पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर से पंजीकृत करना होगा, इसके बाद ही आप सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

8. वाहन आरसी संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको आरसी स्टेटस आनलाइन चेक करने में अथवा वाहन से जुड़े किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप Helpline Number – 0120-2459171 या Email ID – mparivahan@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

9. आनलाइन RC Status Kaise Dekhe.

आरसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

10. गाड़ी की आरसी नंबर कैसे चेक करें?

मोटरसाइकिल की आरसी चेक करने के लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप किसी भी गाड़ी की आरसी चेक कर सकते हैं। वाहन आरसी चेक अथवा आरसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

11. क्या बिना आरसी के गाड़ी चला सकते हैं?

जिस प्रकार बिना Insurance के गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, उसी प्रकार से बिना Vahan RC (Registration Certificate) के गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। आप जिस राज्य से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाये है, उसी राज्य में गाड़ी चला सकते हैं। अगर आप दूसरे राज्य में बिना आरसी गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, तो चालान भरना पड़ेगा।

12. mParivahan में वाहन के विवरण की जांच कैसे करें?

एमपरिवहन की मदद से वाहन का आरसी निकालने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है। जिस प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन वाहन विवरण निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
बाइक का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment