उत्तर प्रदेश आनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें?I चालान स्टेटस कैसे चेक करें

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए Utter Pradesh E Challan Portal की शुरूआत की हैI इस पोर्टल पर आप जाकर बड़ी आसानी से अपनी गाड़ी का ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैंI तो चलिए दोस्तों जान देते हैं, Utter Pradesh Online Challan Payment Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें
उत्तर प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें

चालान क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाता हैI तो उस पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने के तहत कुछ निश्चित राशि का जुर्माना लगाया जाता है, जिसे चालान कहते हैंI ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन मालिकों को यातायात नियमों के पालन ना करने पर चालान काटने से यातायात नियमों में सुधार आता हैI और दुर्घटना होने की संभावनाएं कम हो जाती हैI

किसी वाहन का चालान कट जाने पर हमें कुछ धनराशि देनी होती है, लेकिन अगर आपके पास नगद धनराशि नहीं हैI तो आप Online E Challan Payment भी कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों हम जान देते हैं Utter Pradesh Online e Challan Kaise Bare.

उत्तर प्रदेश आनलाइन ई चालान पेमेंट कैसे करें?

  • इसके बाद आपको TRAFFIC POLICE SERVICES पर क्लिक करना हैI
  • इसके बाद आपको MY DRIVING CHALLAN पर क्लिक करना हैI
  • दोस्तों यहां पर आप Challan Number, Vehicle Number, DL Number से ई चालान भर सकते हैंI तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैंI

चालान नंबर से उत्तर प्रदेश ई ऑनलाइन चालान कैसे भरे?

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए 3 स्टेप को पूरा कर लेना है, उसके बाद आप इस पेज पर पहुंच जाएंगेI
  • यहां पर आप अपना Challan Number तथा नीचे Captcha कोड भर कर GET DETAIL पर क्लिक करेंI
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आप के चालान की पूरी जानकारी दी गईI
  • यहां पर आप अपना चालान नंबर चुने और भुगतान प्रणाली पर क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट, आदि के माध्यम से Online E Challan भुगतान कर देI
  • जब आपका ऑनलाइन भुगतान सही तरीके से हो जाएगा, तो आपको एक पेमेंट स्लिप मिल जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना हैI

व्हीकल नंबर से Utter Pradesh Online Challan Payment Kaise Kare

  • इस फार्म में आप अपना Vehicle Number, Chassis Number या Engine Number तथा Captcha भरकर GET DETAIL पर क्लिक करेंI
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जहां पर आपके ई चालान की सारी जानकारी दी गयी हैंI
  • फिर आप यहां से इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट आदि किसी भी माध्यम से यूपी आनलाइन ई चालान जमा कर सकते हैंI

DL Number से Utter Pradesh Online e Challan Payment Kaise Jama Kare

  • सबसे पहले आपको इस फार्म में पूछे गए DL Number तथा Captcha भरकर GET DETAIL पर क्लिक कर देना हैI
  • आपके सामने नया इंटरफेस खुल जायेगा, जहां पर आपके चालान से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देगीI
  • फिर आप यहां से इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट आदि किसी भी माध्यम से यूपी आनलाइन ई चालान भर सकते हैंI

उत्तर प्रदेश ई चालान ऑफलाइन कैसे जमा करें?

दोस्तों किसी वाहन का ई चालान ऑफलाइन जमा करना बहुत आसान हैI जब आपके वाहन का यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान काटा जाता हैI तब आप वहीं पर नगद धनराशि देकर अपने वाहन का चालान जमा कर सकते हैंI इसके बाद आपको चालान धनराशि जमा करने की रसीद दे दी जाती हैI

UP Traffic Police Challan स्टेटस कैसे चेक करें?

  • उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चालान चेक करने के बाद आप इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर up e challan Status भी चेक कर सकते हैंI इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI सबसे पहले आपको ई चालान पोर्टल उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने TRAFFIC POLICE SERVICES पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगाI
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने MY DRIVING CHALLAN पर क्लिक कर देना हैI
  • यहां पर आप ऑनलाइन चालान तीन प्रकार से चेक कर सकते हैं, Chalan Number, Vehicle Number, DL Number इनमें से किसी एक को चुन लेना हैI
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर GET DETAIL पर क्लिक कर देना है| क्लिक करते ही आपके सामने UP Online Traffic Challan Status दिखाई देने लगेगीI
  • इसके बाद अगर आप चाहे तो e challan download भी कर सकते हैंI

UP E Challan Copy में दी जाने वाली जानकारी

ऑनलाइन चालान कॉपी में आपको निम्नलिखित जानकारी दी जाती हैI जो इस प्रकार है-

  • Payment Option
  • She Receipt
  • Challan Print
  • Challan Status
  • Amount
  • Chalan Date
  • Transaction ID
  • Challan Number
  • DL/RC number
  • Violator Name

UP Traffic Police Challan App Download कैसे करें?

  • यूपी ऑनलाइन चालान चेक करने का ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगाI
  • प्ले स्टोर में सर्च करना है UP Police Traffic App जो इस प्रकार से दिखाई देगाI

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट

चालान का कारणपहली बार जुर्मानादूसरी बार जुर्माना
सामान्य अपराध के लिए₹500₹1500
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर₹1000
वाहन तेज गति से चलाने पर₹1000₹2000
गाड़ी का बीमा ना होने पर₹1000
सीट बेल्ट ना लगाने पर ₹1000₹1000
ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने पर₹1000
दुर्घटना संबंधित अपराध होने पर6 महीने की जेल तथा ₹5000 का जुर्माना1 साल की जेल तथा ₹10000 का जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर₹5000₹5000
रेस ड्राइविंग करने पर 6 महीने से 1 साल तक पुलिस कस्टडी या 1000 – 5000 रुपए का जुर्माना 6 महीने से 1 साल तक पुलिस कस्टडी या 1000 – 5000 रुपए का जुर्माना
इमरजेंसी में जा रही वाहनों को रास्ता ना देने पर 6 महीने की जेल तथा ₹10000 का जुर्माना6 महीने की जेल और ₹10000 का जुर्माना
बिना गाड़ी कागजात के गाड़ी चलाने पर ₹5000
नंबर प्लेट में धोखाधड़ी करने पर ₹5000
नशे में हो कर गाड़ी चलाने पर 6 महीने की पुलिस कस्टडी और ₹10000 का जुर्माना2 साल की जेल और ₹15000 का जुर्माना
ओवर लोडिंग के लिए ₹2000 जुर्माना₹2000 जुर्माना
दो पहिया वाहनों के ओवरलोडिंग होने पर ₹100 जुर्माना₹2000 जुर्माना और 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने परअगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो वाहन का रजिस्टेशन रद्द कर दिया जाएगा| और नाबालिक 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं बना सकता| इसके साथ-साथ ₹25000 का जुर्माना और 3 साल की सजा, जिसमें मालिक और नाबालिक के अभिभावक दोनों दोषी माने जाएंगे|

यूपी चालान ऑनलाइन पेमेंट करने का लाभ

UP e challan online payment करने का निम्नलिखित फायदा होता है, जो इस प्रकार है-

  • उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस बड़ी आसानी से Vahan challan की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकती हैI
  • वाहन चालक से पुलिसकर्मी किसी प्रकार का नकली चालान बनाकर पैसे नहीं ले सकते हैंI
  • ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन किसी भी राज्य के किसी भी वाहन चालान की पूरी जानकारी पा सकती हैI
  • वाहन चालान की जानकारी आप ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन नंबर और चालान नंबर से पता कर सकते हैंI
  • ई चालान पेमेंट ऑनलाइन होने की वजह से वाहन चालक के समय की बचत होती हैI उसे चालान भुगतान करने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैंI
  • वाहन चालान के नाम पर होने वाले अलग-अलग प्रकार की धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगाI

Utter Pradesh E Challan Online Payment करने का उद्देश्य

वाहन गाड़ियों पर होने वाले चालान को ऑनलाइन लाने के उद्देश्य से ई चालान पोर्टल शुरू की गई हैI e-challan को सारथी और वाहन 4 के साथ एकीकृत किया गया हैI ई चालान एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसे डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए, नेट बैंकिंग के जरिए Online Challan भुगतान किया जाता हैI UP Online Vehicle Challan भुगतान करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भुगतान करने का नोटिफिकेशन आ जाता हैI

Uttar Pradesh traffic police WhatsApp number

दोस्तों आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अपना अलग अलग डिस्ट्रिक्ट ट्राफिक पुलिस व्हाट्सएप नंबर हैI जो इस प्रकार हैं-

जिलावाट्स अप नंबर
आगरा9454401008
अलीगढ़7088988000
प्रयागराज9454401224
अमेठी9916784512
आजमगढ़9454454767
बरेली9454401032
गौतम बुध नगर7065100100
गाजियाबाद9643322904
गोरखपुर9454403527
कानपुर9519700700
लखनऊ9454405155
मथुरा9454405223
मेरठ9454404000
मुरादाबाद9259801474
मुजफ्फरनगर9454458222
सहारनपुर9454458191
वाराणसी9454401874

ई चालान हेल्पलाइन नंबर

  • Email : helpdesk-echallan[at]gov[dot]in
  • Contact Number : 0120-2459171
  • कंट्रोल रूम : 100
  • एंबुलेंस नंबर : 108
  • वुमन हेल्पलाइन नंबर : 1090

यूपी चालान पेमेंट संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर क्या जुर्माना देना पड़ता है?

अगर कोई नाबालिक व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके लिए जुर्माना के तौर पर ₹25000 का चालान और 3 साल की सजा निर्धारित की गई हैI उसके साथ-साथ नाबालिक व्यक्ति के माता पिता और वाहन मालिक को भी दोषी करार दिया जाएगाI

2. फर्जी चालान भुगतान से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

फर्जी चालान भुगतान से बचने के लिए हमें UP E Challan की ऑफिशियल वेबसाइट से ही Online Challan Payment करना चाहिएI बाकी किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से हमें कभी भी चालान पेमेंट नहीं करना चाहिएI

3. वाहन चालान ऑफलाइन भुगतान कैसे करें?

ऑफलाइन माध्यम से वाहन चालान का भुगतान करने के लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगाI वहां पर अपने वाहन चालान से संबंधित जरूरी दस्तावेज पुलिस स्टेशन में जमा करना हैI जिसके फलस्वरूप आपके वाहन चालान की भुगतान की प्रक्रिया की जाती हैI

4. ई चालान संबंधित जानकारी हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

ऑनलाइन e-challan से संबंधित आप कोई भी जानकारी दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0120-2459171 पर फोन करके कर सकते हैंI

5. ई चालान भुगतान रसीद में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

UP E Challan रसीद में निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती है-वाहन संख्या, बुक नंबर, कार्यालय का नाम, रसीद दिनांक, प्राप्त धनराशि, भुगतान तिथि, चालक स्थान, बैंक संदर्भ संख्या, रसीद संख्या, प्रवर्तन अधिकारी के पद का नाम, प्रवर्तन अधिकारी का नाम, चालक का नाम, रसीद में चेचिस नंबर आदिI

उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड आनलाइन आवेदन कैसे करें
यूपी शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment