बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?I Bihar Road Tax Online Payment.

आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Bihar Road Tax Online Payment Kaise Kare. क्योंकि सभी राज्यों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत रोड टैक्स जमा करने और वसूलने का अधिकार हैI इसलिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी Bihar Online Road Tax Payment कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे भी रोड टैक्स देना प्रत्येक नागरिकों की जिम्मेदारी होती है, क्यों कि सड़कों की रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य की नहीं बल्कि बिहार राज्य के नागरिकों की होती है जो सड़क का वाहन चलाने के लिए उपयोग करते हैंI इसीलिए बिहार सरकार द्वारा अलग-अलग गाड़ी के अलग-अलग प्रकार का रोड टैक्स वसूला जाता हैI और उस रोड टैक्स से मिलने वाले पैसों से सड़कों का रखरखाव और मरम्मत की जाती हैI

इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बिहार आनलाइन टैक्स पेमेंट कैसे जमा करें, इसके बारे में बताने वाला हूंI इसके साथ-साथ विभिन्न वाहन के रोड टैक्स दरों के बारे में इस आर्टिकल में बताया जाएगाI इसलिए बिहार रोड टैक्स पेमेंट से जुड़ी हुई सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंI

इसे भी पढ़ें 👇

टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?

बिहार रोड टैक्स क्या है?

हर राज्य सरकार अपने राज्य में अपने नागरिकों से रोड टैक्स वसूल करती है, और रोड टैक्स दरें राज्य सरकार द्वारा अपने अनुसार तय किया जाता हैI इसके अलावा प्रत्येक राज्य में रोड टैक्स से जुड़े कानून और प्रोटोकॉल में भिन्नता पाई जाती हैI रोड टैक्स विभिन्न वाहनों के आधार पर वसूला जाता है जैसे : दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन इससे बड़ी गाड़ियों के लिए अलग-अलग रोड टैक्स वसूला जाता हैI

उसी प्रकार बिहार राज्य भी अपने राज्य के नागरिकों से रोड टैक्स वसूल करती हैI दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन और इससे बड़ी गाड़ियों के लिए अलग-अलग Road Tax Bihar सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैI रोड टैक्स का निर्धारण कई कारणों पर होता है जैसे : वाहन में बैठने की क्षमता, इंजन की क्षमता, मोटर वाहन की आयु, वाहन का भार या वजन आदिI

Bihar Road Tax Online Payment (Highlight)

आर्टिकल का नामबिहार रोड टैक्स ऑनलाइन जमा कैसे करें
विभागसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय विभाग
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिशियल वेबसाइट Click here
हेल्पलाइन नंबर Contact us

बिहार में चार पहिया वाहन के लिए रोड टैक्स दरें

बिहार सरकार द्वारा बिहार में चार पहिया वाहन के लिए जो रोड टैक्स निर्धारित की गई हैI वह इस प्रकार है-

वाहन की एक्स शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price of the Vehicle) एक्स शोरूम कीमत पर परिकलित कर की दर (Tax rate calulated on Ex-Showroom Price)
1500000 रुपए से ऊपर की कीमत 12%
₹800000 से ₹1500000 के बीच10%
₹100000 से ₹800000 के बीच9%
₹100000 तक की कीमत  8% 

बिहार में दो पहिया वाहन के लिए रोड टैक्स दरें

बिहार सरकार द्वारा बिहार में दो पहिया वाहन के लिए जो रोड टैक्स निर्धारित की गई हैI वह इस प्रकार है-

वाहन की लागतरोड टैक्स दर (रुपए में)
1500000 रुपए से अधिक12%
₹800000 से 1500000 रुपए के बीच10% 
₹100000 से ₹800000 के बीच9%
₹100000 तक8% 

बिहार में कमर्शियल वाहन के लिए रोड टैक्स दरें

बिहार सरकार द्वारा वाणिज्यिक वाहन के लिए जो रोड टैक्स निर्धारित की गई हैI वह इस प्रकार है-

वाहन की एक्स शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price of the Vehicle) एक्स शोरूम कीमत पर परिकलित कर की दर (Tax rate calulated on Ex-Showroom Price)
1500000 रुपए से ऊपर की कीमत 12%
₹800000 से ₹1500000 के बीच10%
₹100000 से ₹800000 के बीच9%
₹100000 तक की कीमत  8% 

बिहार में मोटर कैब, माल ढुलाई, ड्राइवर कंडक्टर के अतिरिक्त अन्य परिवहन वाहन की रोड टैक्स दरें

बैठने की क्षमता (seating capacity)डीलक्स बस (रु.) और वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसेंसाधारण बस और सेमी डीलक्स बस कीमत
13 से 26 सीटों की क्षमताडीलक्स बस -785 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें– 1300 रुपये प्रति सीट
साधारण बस के लिए 550 रुपए प्रति सीट
 सेमी डीलक्स बस -675 रुपए प्रति सीट
27 से 32 सीटों की क्षमताडीलक्स बस (रु.) -860 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें 1300 रुपये प्रति सीट
साधारण बस के लिए – 600 रुपए प्रति सीट
सेमी डीलक्स बस 750 रुपए प्रति सीट
32 से अधिक सीटों की क्षमताडीलक्स बस (रु.) -1025 रुपए प्रति सीट
वोल्वो, मर्सिडीज और अन्य समकक्ष बसें 1300 रुपये प्रति सीट
साधारण बस के लिए 700 रुपए प्रति सीट सेमी डीलक्स बस के लिए 870 रुपए प्रति सीट

बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें?

आज के समय में बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन जमा करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक हैI आपको परिवहन विभाग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बिहार रोड टैक्स पेमेंट कर सकते हैंI

Step1 : परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं?

Bihar parivahan.gov.in road tax online payment करने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : Vehicle Related Services पर जाएं.

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार Online Services के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Vehicle Related Services” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : Select State Name

आपको बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन जमा करना है, इसलिए जब आप “Select State Name” पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगीI लेकिन आपको बिहार राज्य पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇

Step4 : Choose option to avail Services

यहां पर आपको Vehicle Registration No./Registering Authority में से एक ऑप्शन को चुन लेना हैI इसके बाद Registration Number, SELECT RTO चुन लेना है| इसके बाद “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5 : Pay Your Tax पर क्लिक करें.

ONLINE SERVICES के अंतर्गत आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Pay Your Tax” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6 : VERIFY DETAILS पर क्लिक करें.

Bihar Road Tax Online Pay करने के लिए यहां पर आपको अपनी गाड़ी का (जिस गाड़ी का रोड टैक्स जमा करना चाहते हैं) Vehicle Registration No, Chassis Number डालकर “VERIFY DETAILS” पर क्लिक कर देना हैI

इसके बाद आपके Vahan Registration Se Link Mobile Number पर एक ओटीपी जाता है, जिसे वेरीफाई करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step7 : Tax Mode चुनें.

आपके सामने आपके गाड़ी की वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स खुल जाती है, जब आप थोड़ा और नीचे आते है, तो ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफ़ेस दिखाई देता हैI जहां पर कई ऑप्शन जैसे : Tax Head, Tax Mode, Tax From, Tax Upto, Tax Amount आदिI आपको Tax Mode के अंतर्गत YEARLY/QUARTERLY/LIFE TIME में से एक आप्शन को चुन लेना हैI

Step8 : Confirm Payment आप्शन को चुनें.

यहां पर Confirm Tax Details के अंतर्गत Tax Upto, Tax Amount, Penalty, Surcharge आदि सभी जानकारी चेक करने के बाद “Confirm Payment” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step9 : Payment Gateway आप्शन को चुनें.

इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे को सिलेक्ट करना होता है, जैसे : Debit Card, Net Banking, UPI आदिI अपने अनुसार किसी ऑप्शन को चुनना है, इसके बाद Term and Conditions को चुने, इसके बाद Continue बटन पर क्लिक कर देना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने Payment Details भरने का पेज खुल जाएगा, पेमेंट डिटेल से संबंधित सभी जानकारी भरने के बाद “make payment” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI

Step10 : Bihar Road Tax Payment Successfull

make payment पर क्लिक करते ही आपका बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट हो जाता हैI और आपके पास Payment Successfull done का मैसेज आ जाता हैI दोस्तों इस आर्टिकल में बताएं गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Bihar Tax Online Payment कर सकते हैंI

नोट : अगर आपको ऑनलाइन बिहार रोड टैक्स पेमेंट करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर Bihar Road Tax Online Pay कर सकते हैंI या फिर अगर आप चाहे तो अपने जिले के आरटीओ कार्यालय में जाकर वाहन से संबंधित दस्तावेज जमा करके Gadi Ka Road Tax भर सकते हैI

बिहार आरटीओ कार्यालय की कोड सूची

जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हम ने बताया कि अगर आपको ऑनलाइन बिहार रोड टैक्स जमा करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने जिले की आरटीओ कार्यालय में जाकर बिहार रोड टैक्स जमा कर सकते हैंI

क्रं संख्याआरटीओ कोडआरटीओ आफिस (District)
1.बीआर-01पटना
2.बीआर-02गया
3.बीआर-03भोजपुर
4.बीआर-04सारण
5.बीआर-05मोतिहारी
6.बीआर-06मुजफ्फरपुर
7.बीआर-07दरभंगा
8.बीआर-08मुंगेर
9.बीआर-09बेगूसराय
10.बीआर-10भागलपुर
11.बीआर-11पूर्णिया
12.बीआर-19सहरसा
13.बीआर-21नालंदा
14.बीआर-22बेतिया
15.बीआर-24रोहतास
16.बीआर-25जहानाबाद
17.बीआर-26औरंगाबाद
18.बीआर-27नवादा
19.बीआर-28गोपालगंज
20.बीआर-29सिवान
21.बीआर-30सीतामढ़ी
22.बीआर-31वैशाली
23.बीआर-32मधुबनी
24.बीआर-33समस्तीपुर
25.बीआर-34खगड़िया
26.बीआर-37किशनगंज
27.बीआर-38अररिया
28.बीआर-39कटिहार
29.बीआर-43मधेपुरा
30.बीआर-44बक्सर
31.बीआर-45भभुआ
32.बीआर-46जमुई
33.बीआर-50सुपौल
34.बीआर-51बांका
35.बीआर-52शेखपुरा
36.बीआर-53लखीसराय
37.बीआर-55शिवहर
38.बीआर-56अरवल
39.बीआर-57रोहतास

Bihar Road Tax Online Payment (FAQ)

1.बिहार रोड टैक्स अपडेट होने में कितना समय लगता है?

Bihar Road Tax Payment करने के बाद अपडेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता हैI 5 से 7 दिन के बाद पुनः आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बिहार रोड टैक्स चेक कर सकते हैं, कि आपका रोड टैक्स जमा हो गया है नहींI

2.बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन भरने की वेबसाइट कौन सी है?

Official Website : Click here

3.बिहार में रोड टैक्स का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?

Bihar state Road tax online payment करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, परिवहन विभाग भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बिहार रोड टैक्स पे कर सकते हैंI जिसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया हैI

इसे भी पढ़ें 👇

डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
बिहार विधवा पेंशन योजना 
बिहार विवाह पंजीकरण कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment