झारखंड आरटीओ कोड लिस्ट 2024 I Jharkhand RTO Code List.

Jharkhand RTO Code List : झारखंड राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा झारखंड के कुल 24 जिलों के लिए अलग अलग आरटीओ कोड जारी किया गया है। झारखंड डिस्ट्रिक कोड नंबर की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। इस आर्टिकल को अभी तक 14800 लोगों ने पढ़ा है, उम्मीद है ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड सरकार द्वारा आफिशियल पोर्टल पर भी झारखंड में 24 जिलों का नाम और आरटीओ कार्यालय कोड उपलब्ध कराया गया है। आप वहां से भी झारखंड व्हीकल नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर अन्य सुविधाएं जैसे : वाहन का रजिस्ट्रेशन, परमिट बनाना, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना आदि।

किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, गाड़ी का आरसी आदि जानकारी आरटीओ कार्यालय से पा सकते हैं। इस पोस्ट को पढने के बाद आप गाड़ी नंबर से ही जान सकते हैं, कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किस आरटीओ आफिस से किया गया है।

गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें

झारखंड आरटीओ कोड क्या है?

किसी भी गाड़ी के लिए आरटीओ कोड नंबर सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण नंबर होता हैI क्योंकि किसी भी वाहन पर दर्ज आरटीओ कोड नंबर से यह पता कर सकते हैं, कि यह वाहन अथवा गाड़ी झारखंड के किस जिले का हैI यानी किस आरटीओ ऑफिस से इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया हैI जैसे : JH07 DS6294 हैं, तो यहां पर JH07 Gumla को दर्शाता हैI जहां से इस वाहन अथवा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया थाI

आरटीओ को अंग्रेजी भाषा में Regional Transport Office (RTO) कहते हैं, जबकि हिंदी भाषा में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते हैंI भारत के सभी राज्यों के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में एक आरटीओ ऑफिस खुला हुआ होता हैI जहां पर उस जिले के सभी वाहन संबंधित कार्य किए जाते हैंI

झारखंड आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत होने वाले कार्य

दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में हमने बताया कि झारखंड के सभी जिलों में एक आरटीओ ऑफिस खुला हुआ हैI और उस आरटीओ ऑफिस द्वारा उस जिले की गाड़ियों से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैंI किसी भी आरटीओ ऑफिस में वाहन संबंधित नीचे दिए गए निम्नलिखित कार्य किए जाते हैंI जो इस प्रकार है-

  • लर्निंग लाइसेंस (Learner License)
  • परमानेंट लाइसेंस (Permanent License)
  • डुप्लीकेट लाइसेंस (Duplicate License)
  • डुप्लीकेट कंडक्टर का लाइसेंस (Duplicate Conductor License)
  • वित्त/हाइपोथैकेशन समझौता (Finance/Hypothecation Agreement)
  • वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण (Transfer of Vehicle Ownership)
  • अन्य राज्य में वाहन पंजीकरण के लिए एनओसी जारी करना (Issuance of NOC for Vehicle Registration in other Vehicle)
  • परिवहन वाहनों के लिए परमिट (Permits for Transport Vehicle)
  • नए कंडक्टर का लाइसेंस
  • कंडक्टर के लाइसेंस में प्रतिस्थापन/परिवर्तन (Replacement/Alteration in Conductor License)
  • नए पंजीकरण चिन्ह का पुनः असाइनमेंट (Reassignment of New Registration Mark)
  • नए वाहन का पंजीकरण (New Vehicle Registration)
  • आरसी का नवीनीकरण (Renewal of RC)
  • कंडक्टर के लाइसेंस का नवीनीकरण (Renewal of Conductor License)
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण (Renewal of Driving License)
  • फैंसी नंबर प्लेट जारी करना (Issuing Fancy Number Plate)
  • वाहन के दूसरे वर्ग का जोड़ (Second Class Addition)
  • ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव (Change in Driving License)
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (International Driving Permit)

झारखंड आरटीओ कोड लिस्ट

क्रं संख्याआरटीओ कोडआरटीओ आफिस (District)
1.जेएच-01रांची
2.जेएच-02हज़ारीबाघ
3.जेएच-03डाल्टन गंज
4.जेएच-04दुमका
5.जेएच-05 जमशेदपुर
6.जेएच-06चैबासा
7.जेएच-07गुमला
8.जेएच-08लोहरदगा
9.जेएच-09बोकारो स्टील सिटी
10.जेएच-10धनबाद
11.जेएच-11गिरिडीह
12.जेएच-12कोडरमा
13.जेएच-13चतरा
14.जेएच-14गढ़वा
15.जेएच-15देवघर
16.जेएच-16पाकुर
17.जेएच-17गोड्डा
18.जेएच-18साहिबगंज
19.जेएच-19लातेहार
20.जेएच-20सिमडेगा
21.जेएच-21जामतारा
22.जेएच-22सराइकेला खरसावाँ
23.जेएच-23खूंटी
24.जेएच-24रामगढ

Jharkhand RTO Number Series

Serial No.RTO CodeRTO Office NameRTO Address
1.JH-01DTO RanchiRANCHI-834001
2.JH-02DTO HazaribaghIN FRONT OF ZILA SCHOOL DISTRICT BOARD CHOWK
3.JH-03DTO DaltonganjCOLLECTORATE PARISAR DALTONGANJ PALAMU, JHARKHAND
4.JH-04DTO DumkaCOURT COMPOUND MUNICIPALITY CHOWK, DUMKA
5.JH-05DTO JamshedpurNEAR S.P. OFFICE OLD COURT CAMPUS SAKCHI, JAMSHEDPUR, JHARKHAND
6.JH-06DTO ChaibasaCOLLECTORATE, CHAIBASA WEST SINGHBHUM JHARKHAND
7.JH-07DTO GumlaNEAR S.D.O. OFFICE P.O – GUMLA P.S – GUMLA, JHARKHAND
8.JH-08DTO LohardagaCOLLECTORATE BUILDING, LOHARDAGA
9.JH-09DTO Bokaro Steel CityCAMP II BOKARO COLLECTORATE BOKARO, JHARKHAND
10.JH-10DTO DhanbadDHANBAD
11.JH-11DTO GiridihQ.NO D-11 OFFICER’S COLONY GRD GIRIDIH
12.JH-12DTO KodermaCOLLECTORATE CAMPUS KODERMA
13.JH-13DTO ChatraGROUND FLOOR, COLLECTORATE BUILDING CHATRA, JHARKHAND
14.JH-14DTO GarhwaGARHWA
15.JH-15DTO DeogharCOURT CAMPUS DEOGHAR JHARKHAND
16.JH-16DTO Pakur– – –
17.JH-17DTO Godda– – –
18.JH-18DTO Sahibganj– – –
19.JH-19DTO Latehar– – –
20.JH-20DTO Simdega– – –
21.JH-21DTO Jamtara– – –
22.JH-22DTO Saraikela-Kharsawan– – –
23.JH-23DTO Khunti– – –
24.JH-24DTO Ramgarh– – –

आरटीओ झारखंड व्हीकल इनफॉरमेशन

  • JH-01 : रांची
  • JH-02 : हज़ारीबाघ
  • JH-03 : डाल्टन गंज
  • JH-04 : दुमका
  • JH-05 : जमशेदपुर
  • JH-06 :  चैबासा
  • JH-07 : गुमला
  • JH-08 : लोहरदगा
  • JH-09 : बोकारो स्टील सिटी
  • JH-10 : धनबाद
  • JH-11 :  गिरिडीह
  • JH-12 : कोडरमा
  • JH-13 : चतरा
  • JH-14 :  गढ़वा
  • JH-15 : देवघर
  • JH-16 : पाकुर
  • JH-17 : गोड्डा
  • JH-18 : साहिबगंज
  • JH-19 : लातेहार
  • JH-20 : सिमडेगा
  • JH-21 : जामतारा
  • JH-22 : सराइकेला खरसावाँ
  • JH-23 : खूंटी
  • JH-24 : रामगढ

Jharkhand RTO Code List Check (FAQ)

1.JH 10 कौन सा जिला हैं?

JH-10 Dhanbad

2.झारखंड का पहला जिला कौन है?

स्वतंत्र भारत में बनने वाला झारखंड का पहला जिला धनबाद हैI

3.झारखंड के 24 जिलों के नाम क्या है?

कोडरमा, गढवा, गिरीडीह, गुमला, चतरा, जामताड़ा, दुमका, देवघर, गोड्डा, धनबाद, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, राँची, लातेहार, लोहरदग्गा, सराइकेला, साहिबगंज, सिमडेगा, हजारीबाग, रामगढ़, पाकुड़, खुटी,

4.झारखंड का 23 वां जिला कौन सा है?

JH-07 : Gumla

5.झारखंड का सबसे खूबसूरत जिला कौन सा है?

हजारीबाग

6.झारखंड में कितनी तहसील है?

झारखंड के 24 जिलों में कुल मिलाकर 260 तहसील हैI

7.झारखंड में सबसे गर्म शहर कौन सा है?

डालटनगंज

8.झारखंड की सबसे ठंडी जगह कौन सी है?

नेतरहाट

9.jh-05 RTO Code क्या है?

JH-05 : Jamshedpur

10.jh-24 rto code क्या है?

JH-24 : Ramgarh

11.JH-01 RTO Code क्या है?

JH-01 : Ranchi

12.JH03 Code क्या है?

JH-03 : Daltonganj

13.Jh06 Code क्या है?

JH-06 : Chaibasa

14.Jh12 Code क्या है?

JH-12 : Koderma

15. जेएच नंबर कहां का हैं?

जेएच -JH-Jharkhand, जेएच झारखंड का कोड हैं।
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं?
झारखंड जोहार योजना
झारखंड जमीन का खतियान आनलाइन कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment