गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें? : गाड़ी पर लोन हैं या नहीं

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने Gadi Ki Kist Check Kaise Kare, यानी इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी मोटरसाइकिल, कार, तथा अन्य वाहन की किस्त चेक कर सकते हैं। दोस्तों क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग लोन पर गाड़ी ले लेते हैं, किंतु उन्हें पता नहीं होता है। उनकी गाड़ी का ईएमआई कितना आ रहा है, या अभी कितने महीने तक गाड़ी की किश्त भरनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे कई कारण हैं जब उन्हें गाड़ी की किस्त संबंधित कई सारी परेशानियां होती हैं। इसलिए अगर आपने भी किस्त पर गाड़ी ली हुई है, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़नी चाहिए। इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी बाईक ईएमआई चेक आनलाइन पता कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी गाड़ी पर प्रति महीना किस्त कितनी आ रही है, यह भी जान सकते हैं।

गाड़ी की किस्त/गाड़ी की EMI क्या होता हैं?

दोस्तों आज के समय में अधिकांश लोग डाउन पेमेंट पर मोटरसाइकिल, कार, इसके अलावा ऑनलाइन कई वस्तुएं खरीदते रहते हैं। डाउन पेमेंट पर गाड़ी खरीदने के लिए कई कंपनियां अपने ग्राहकों को विशेष सुविधाएं प्रदान करती है। यानी अगर आपके पास गाड़ी खरीदने की कुल कीमत जितना पैसा नहीं है, तो आप कुछ पैसा डाउन पेमेंट करके बाकी पैसों पर लोन करवा सकते हैं। और यह लोन हर महीने गाड़ी की ईएमआई के रूप में भरना पड़ता है।

जैसे : अगर आप ₹90000 की मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, और आपने ₹10000 का डाउन पेमेंट कर दिया है। यानी आपको ₹80000 का लोन लेना हैI अगर मान लीजिए लोन राशि आप को 9% ब्याज दर पर 2 साल के लिए दिया जाता है। तो आपका मंथली ईएमआई 3655 रुपया आयेग। यानी आपको गाड़ी की किस्त चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी को हर महीने 3655 रुपए 2 साल तक लगातार देने पड़ेंगे।

गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? लोन है या नहीं

दोस्तों आज के समय में हर कोई लोन पर गाड़ी खरीद रहा है। लेकिन जब वह गाड़ी की किस्त नहीं भर पता तो उस गाड़ी को बेच देता है। और खरीदने वाले व्यक्ति पर गाड़ी की किस्त भरने की जिम्मेदारी आ जाती है। इसलिए कोई भी वाहन खरीदने से पहले एक बार यह आवश्यक चेक करे की गाड़ी पर कोई लोन तो नहीं है। गाड़ी नंबर से गाड़ी का लोन चेक करने के लिए नीचे दिया गया प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • गाड़ी नंबर से गाड़ी का लोन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको तीर के सामने “Know your Vehicle Details”. पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आरसी बुक से लिंक मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Enter Vehicle Number के पास अपने गाड़ी का नंबर डालना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Vahan Search” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर RC Status में देख सकते हैं कि आपके गाड़ी पर लोन हैं कि नहीं। अगर Finance के आगे Yes लिखा है, तो इसका मतलब गाड़ी पर लोन हैं। अगर Finance के आगे No लिखा है, तो इसका मतलब गाड़ी पर कोई लोन नहीं है।

गाड़ी के लिए लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियां 

आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक खरीदने के लिए लोग लोन लेते हैं। क्योंकि गाड़ी की कीमत एक बार में अदा करने के लिए लोगों के पास एकमुश्त रकम नहीं होती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए फाइनेंस कंपनियां अथवा सरकारी और निजी बैंक अपने ग्राहकों को गाड़ी के लिए लोन लेने की सर्विसेस प्रदान करती है।

ताकि ग्राहक लोन के माध्यम से गाड़ी लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकेI अगर आप भी किस्त पर गाड़ी लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित बैंकों से संपर्क कर सकते हैं- 

  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • बंधन बैंक (Bandan Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • कनारा बैंक (Canara Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 

गाड़ी की किस्त कैसे देखें?

अगर आप भी गाड़ी का किस्त चेक करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके गाड़ी की ईएमआई चेक कर सकते हैं। 

  • आपने जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से गाड़ी फाइनेंस करवाया है, आप वहां से अपनी गाड़ी का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। क्योंकि स्टेटमेंट में गाड़ी की ईएमआई तथा लोन से संबंधित सभी डिटेल्स मौजूद होती है।
  • इसके अलावा आपने जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से गाड़ी लोन पर ली हुई है, अगर वह फाइनेंस कंपनी या बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई चेक करने की आनलाइन सुविधा प्रदान करती है। तो आप घर बैठे आनलाइन गाड़ी का फाइनेंस चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जब भी आप किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा गाड़ी का फाइनेंस करवाते हैं, तो फाइनेंस कंपनी द्वारा आपको पेपर तैयार करके दिए जाते हैंI इन पेपर में गाड़ी पर लिया गया लोन, हर महीने Gadi Ki Kist, Repayment आदि जानकारी मौजूद होती है।
  • इस प्रकार से गाड़ी की किस्त चेक करने के कई तरीके हैं, आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से अपनी गाड़ी की ईएमआई चेक कर सकते हैं। और समय-समय पर लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।

मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें?

जब भी आप लोन पर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले गाड़ी की किस्त ऑनलाइन चेक कर लेनी चाहिए। कि आपकी गाड़ी की मंथली EMI कितनी बन रही है। क्या आप गाड़ी की मंथली किस्त जमा करने के योग्य हैं या नहींI इस प्रकार से आपको गाड़ी लोन पर लेने से पहले ईएमआई कैलकुलेटर कर लेनी चाहिए।

गाड़ी का ईएमआई कैलकुलेटर करने के लिए आपको गूगल क्रोम पर जाना है। वहां पर सर्च करना है-EMI Calculator, वहां पर आपको अनेक ईएमआई कैलकुलेटर की वेबसाइट दिखाई देगी। आपको किसी एक पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस-

यहां पर आपको Loan Amount, Interest Rate, Tenure (years) आदि जानकारी भर देना है। पूरी जानकारी भरने के बाद आप नीचे Equated Monthly Installents (EMI) की जानकारी पा सकते हैं। 

लोन वाली गाड़ी को क्या बेचा जा सकता है?

दोस्तों अगर आप लोन पर गाड़ी खरीदने हैं, तो जब तक पूरा लोन चुका नहीं देते तब तक बैंक का भी उस गाड़ी पर अधिकार होता है। इसलिए बिना बैंक के परमिशन के आप लोन वाली गाड़ी बेच नहीं सकते हैं।

यदि आप लोन राशि चुकाने में असमर्थ हैं, तो बैंक उस गाड़ी को बेचकर अपना लोन वसूल करती है। इसलिए अगर आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हैं, तो एक बार यह आवश्यक पता कर ले कि उस गाड़ी पर कोई लोन न हो।

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं
भारत गैस सब्सिडी का पैसा मोबाइल से पता करें?
महाराष्ट्र RTO Code लिस्ट 2024
मध्य प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
यूपी आरटीओ कोड लिस्ट ऑनलाइन देखें
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट
अरुणाचल प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें? : गाड़ी पर लोन हैं या नहीं”

Leave a Comment