गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें?I Gadi Ki Kist Check Kaise Kare.

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने Gadi Ki Kist Check Kaise Kare, यानी इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी मोटरसाइकिल, कार, तथा अन्य वाहन की किस्त चेक कर सकते हैंI दोस्तों क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग लोन पर गाड़ी ले लेते हैं, किंतु उन्हें पता नहीं होता है उनकी गाड़ी का ईएमआई कितना आ रहा है, या अभी कितने महीने तक गाड़ी की किश्त भरनी हैI

ऐसे कई कारण हैं जब उन्हें Gadi Ki Kist संबंधित कई सारी परेशानियां होती हैंI इसलिए अगर आपने भी किस्त पर गाड़ी ली हुई है, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़नी चाहिएI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी गाड़ी का लोन/मोटरसाइकिल की किस्त पता कर सकते हैंI इसके अलावा आपकी गाड़ी पर प्रति महीना किस्त कितनी आ रही है, यह भी जान सकते हैंI

किस्तों पर बाइक कैसे लें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें

गाड़ी की किस्त/गाड़ी की EMI क्या होता हैं?

दोस्तों आज के समय में अधिकांश लोग डाउन पेमेंट पर मोटरसाइकिल, कार, इसके अलावा ऑनलाइन कई वस्तुएं खरीदते रहते हैंI Down Payment पर गाड़ी खरीदने के लिए कई कंपनियां अपने ग्राहकों को विशेष सुविधाएं प्रदान करती हैI यानी अगर आपके पास गाड़ी खरीदने की कुल कीमत जितना पैसा नहीं है, तो आप कुछ पैसा डाउन पेमेंट करके बाकी पैसों पर लोन करवा सकते हैंI और यह लोन हर महीने गाड़ी की emi के रूप में भरना पड़ता हैI

जैसे : अगर आप ₹90000 की मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, और आपने ₹10000 का डाउन पेमेंट कर दिया हैI यानी आपको ₹80000 का लोन लेना हैI अगर मान लीजिए लोन राशि आप को 9% ब्याज दर पर 2 साल के लिए दिया जाता हैI तो आपका मंथली ईएमआई 3655 रुपया आयेगI यानी आपको Gadi Ki Kist चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी को हर महीने 3655 रुपए 2 साल तक लगातार देने पड़ेंगेI

गाड़ी के लिए लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियां 

आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक खरीदने के लिए लोग लोन लेते हैंI क्योंकि गाड़ी की कीमत एक बार में अदा करने के लिए लोगों के पास एकमुश्त रकम नहीं होती हैI इसी परेशानी को दूर करने के लिए फाइनेंस कंपनियां अथवा सरकारी और निजी बैंक अपने ग्राहकों को गाड़ी के लिए लोन लेने की सर्विसेस प्रदान करती हैI ताकि ग्राहक लोन के माध्यम से गाड़ी लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकेI अगर आप भी किस्त पर गाड़ी लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित बैंकों से संपर्क कर सकते हैं- 

गाड़ी की किस्त कैसे देखें?

अगर आप भी गाड़ी का किस्त चेक करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके गाड़ी की ईएमआई चेक कर सकते हैंI 

  • आपने जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से गाड़ी फाइनेंस करवाया है, आप वहां से अपनी गाड़ी का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैंI क्योंकि स्टेटमेंट में गाड़ी की ईएमआई तथा लोन से संबंधित सभी डिटेल्स मौजूद होती हैI 
  • इसके अलावा आपने जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से गाड़ी लोन पर ली हुई है, अगर वह फाइनेंस कंपनी या बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई चेक करने की आनलाइन सुविधा प्रदान करती हैI तो आप घर बैठे Online Gadi Ka Finance Check कर सकते हैंI 
  • इसके अलावा जब भी आप किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा गाड़ी का फाइनेंस करवाते हैं, तो फाइनेंस कंपनी द्वारा आपको पेपर तैयार करके दिए जाते हैंI इन पेपर में गाड़ी पर लिया गया लोन, हर महीने Gadi Ki Kist, Repayment आदि जानकारी मौजूद होती हैI
  • इस प्रकार से Gadi Ki Kist Check करने के कई तरीके हैं, आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से अपनी गाड़ी की ईएमआई चेक कर सकते हैंI और समय-समय पर लोन राशि का भुगतान कर सकते हैंI 

मोटर साइकिल की किस्त कैसे चेक करें?

जब भी आप लोन पर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले गाड़ी की किस्त ऑनलाइन चेक कर लेनी चाहिएI कि आपकी गाड़ी की मंथली EMI कितनी बन रही हैI क्या आप गाड़ी की मंथली किस्त जमा करने के योग्य हैं या नहींI इस प्रकार से आपको गाड़ी लोन पर लेने से पहले EMI Calculation कर लेनी चाहिएI 

Gadi Ki EMI Calculation करने के लिए आपको गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-EMI Calculator, वहां पर आपको अनेक ईएमआई कैलकुलेटर की वेबसाइट दिखाई देगीI आपको किसी एक पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस-

यहां पर आपको Loan Amount, Interest Rate, Tenure (years) आदि जानकारी भर देना हैI पूरी जानकारी भरने के बाद आप नीचे Equated Monthly Installents (EMI) की जानकारी पा सकते हैंI 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Gadi Ki Kist Check करने की प्रक्रिया बताई हुई हैI अगर आप लोन पर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो खरीदने से पहले इस आर्टिकल में बताए गए इस स्टेप को फॉलो करके गाड़ी का लोन चेक कर सकते हैंI और यह जान सकते हैं कि लोन पर गाड़ी लेने पर आपका महीने का EMI कितना आएगाI इसके अलावा अगर आपको गाड़ी की ईएमआई कैसे चेक करें? से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI 

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
भारत सड़क सुरक्षा नियम
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें

2 thoughts on “गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें?I Gadi Ki Kist Check Kaise Kare.”

Leave a Reply