UP Ration Card me Name Kaise Jode Mobile Se : उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के रहने वाले नागरिकों के लिए समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं लाती रहती हैI इन योजनाओं से यूपी में रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिलता हैI इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड सुविधा दी गई हैI
इन राशन कार्ड के माध्यम से गरीब परिवारों को हर महीने रियायती दर पर राशन दुकान से राशन दिया जाता हैI अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से कट गया हैI तो आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए, क्योंकि मैं आप सब को इस आर्टिकल में बताने वाला हूं, कि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़े सकते हैं।
इसके अलावा UP राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, Uttar Pradesh Ration Card में नए सदस्य का नाम मोबाइल से कितने तरीके से जोड़ सकते हैं, घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े आदि जानकारी आर्टिकल में दिया गया हैI
इसे भी पढ़ें 👇
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड क्या है?
Ration Card UP उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवारों के लिए एक बहुत ही सरकारी और जरूरी दस्तावेज होता हैI भारत के सभी राज्यों द्वारा अपने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता हैI एक परिवार के लिए एक राशन कार्ड जारी किया जाता हैI
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में मुखिया का नाम और फोटो, पत्नी का नाम, बच्चों का नाम, पता, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी उपलब्ध होती हैI प्रदेश के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड होता है उन्हें हर महीने किफायती दर पर राशन दिया जाता हैI इसलिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उन्हें जल्दी से जल्दी अपना राशन कार्ड बनवा देना चाहिएI
इसके अलावा जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, लेकिन किसी कारणवश राशन कार्ड में से परिवार के किसी सदस्य का नाम कट गया हैI तो ऐसी स्थिति में आप अपने राशन कार्ड में परिवार के New Member Ka Name Jode सकते हैंI इसकी जानकारी आगे इस आर्टिकल में बताई गई हैI
UP Ration Card me Name Jodne के लिए दस्तावेज
अगर किसी भी परिवार का Utter Pradesh Ration Card बना है, तो राशन कार्ड में परिवार के मुखिया का नाम, मुखिया की पत्नी का नाम, बच्चों का नाम आदि शामिल किया गया होता हैI लेकिन जब परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होता है जैसे बेटे की शादी करने पर जब बहू आती है, अथवा परिवार में किसी बच्चे का जन्म होने पर आदिI ऐसी स्थिति में Utter Pradesh Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की जरूरत पड़ती हैI
इसके लिए नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैI अगर आप MP Ration Card me जिस सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उस सदस्य से संबंधित आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिएI अगर आप के पास सभी Documents नही है, तो आप एमपी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम नहीं जोड़ सकते हैंI
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
Uttar Pradesh Ration Card mi Wife ka Name Judvane के लिए पत्नी का आईडी प्रूफ अवश्य होना चाहिएI
- यूपी राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाते समय राशन कार्ड के मुखिया का आईडी प्रूफ भी होना चाहिएI
- यूपी Ration Card में पत्नी का नाम जुड़वाते समय पत्नी के मायके से नाम छूट प्रमाण पत्र इसके अलावा शादी का प्रमाण पत्र भी होना चाहिएI
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाते समय पति का आईडी प्रूफ होना चाहिएI
- अगर पत्नी का आधार कार्ड मायके का है तो उसका एड्रेस चेंज करके ससुराल का एड्रेस डाल देना चाहिएI जिसके बाद यूपी राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाते समय आधार कार्ड को दस्तावेज के रूप में लगा सकते हैंI
Up Ration Card में नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
- नवजात शिशु का नाम जिस राशन कार्ड में जोड़ा जा रहा है, उस राशन कार्ड के मुखिया की असली राशन कार्ड की फोटो कॉपी इसके अलावा मुखिया का आईडी प्रूफ होना चाहिएI
- नवजात शिशु का नाम UP Ration Card में जुड़वाते समय बच्चे के जन्म का आईडी प्रूफ होना चाहिएI
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जुड़वाते समय शिशु के माता-पिता का Voter ID Card अथवा Aadhar Card होना चाहिएI
राशन कार्ड UP में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप UP राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हैं, तो आपके पास इसके दो तरीके हैंI पहला तरीका है घर बैठे Online राशन कार्ड में नाम जोड़े मोबाइल से UP, दूसरा तरीका है आपको अपने तहसील में जाकर यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए Application Form जमा करना होगाI यानि UP पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैंI
अगर आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन करने में परेशानी आ रही है, तो आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर UP Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते हैंI
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?UP
- अगर आप भी जानना चाहते हैं Online Uttar Pradesh Ration Card me Name Kaise Jode Mobile Se. तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- UP E District Portal👇
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “E-District – edistrict.up.gov.in पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
- यहां पर आपको विभागीय एकीकरण सेवाओं के अंतर्गत “Apply For Integrated Service” पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आपको Food & Civil Supply Ration Card पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको बाएं तरफ दिखाई दे रहे NFSA पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यहां पर आपको राशन कार्ड संबोधन हेतु आवेदन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको अपना जिला चुन कर, राशन कार्ड नंबर भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI
- करते ही आप के राशन कार्ड की सभी जानकारी दिखाई देगी, जैसे : बेसिक डिटेल्स, ऐड्रेस डीटेल्स, फैमिली डिटेल्स, आपको Family Details पर क्लिक कर देना हैI
- यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “नया परिवार का सदस्य जोड़े” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यूपी राशन कार्ड में जिस सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उस सदस्य की पूरी जानकारी सही-सही यहां पर भर देनी हैI इसके बाद “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में सदस्य का नाम जुड़ जाता हैI
- इसके बाद आपको होम पेज पर आ जाना है, यहां पर “संशोधन ड्राफ्ट प्रिंट करें” पर क्लिक कर देना हैI
- क्लिक करते ही आपने यूपी राशन कार्ड में जिस सदस्य का नाम जोडा़ है, उसकी एक प्रिंट निकल जाएगीI
- इसके बाद आपको फिर से यूपी ई डिस्ट्रिक्ट होम पेज पर आ जाना है, यहां पर “संशोधन का संबंधित अधिकारी को अग्रेषित करें” पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आपको फिर से एक बार अपना जिला तथा राशन कार्ड नंबर भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको अनलॉक का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आपका यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधित आवेदन फार्म राशन कार्ड अधिकारी के पास चला जाता हैI अधिकारी आपके आवेदन फार्म की जांच करता है, इसके बाद परिवार के नए सदस्य का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में जोड़ देता हैI
Uttar Pradesh Ration Card me Name Kaise Jode आफलाइन प्रक्रिया
- ऑफलाइन तरीके से यूपी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत खाद्य विभाग/ब्लाक/तहसील में जाना पड़ेगाI
- राशन कार्ड UP में नये सदस्य का नाम जोड़ने हेतु आवेदन फार्म वहां से आपको ले लेना हैI
- परिवार के जिस सदस्य का नाम यूपी राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं, उसकी जानकारी एप्लीकेशन फार्म में सही-सही भर देना हैI
- इसके बाद उस सदस्य के सभी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी इसके अलावा राशन कार्ड के मुखिया की फोटो कॉपी और दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न कर देनी हैI
- इसके बाद UP Ration Card me Name Jodne हेतु आवेदन फार्म को ले जाकर ब्लॉक/तहसील/ग्राम खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर देना हैI
- जमा करने के बाद खाद विभाग अधिकारियों के द्वारा आपके यूपी राशन में नाम जोड़ने हेतु आवेदन फार्म की जांच की जाएगीI
- अगर आवेदन फार्म सही पाया जाता है तो उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ दिया जाता हैI इसके 1 महीने के बाद यूपी राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़ गया है कि नहींI
CSC केंद्र द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़े?
- अगर आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने में ऑफलाइन/ऑनलाइन तरीके में परेशानी आ रही है| तो आप तीसरा तरीका सीएससी केंद्र का विकल्प चुन सकते हैंI
- सीएससी केंद्र यानी आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर राशन कार्ड में नाम जुडवा सकते हैंI
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना है| वहां से राशन कार्ड आवेदन फार्म ले लेना हैI
- परिवार के जिस सदस्य का नाम यूपी राशन कार्ड में जोड़ना है, उसकी पूरी जानकारी इस आवेदन फार्म में भर देना हैI इसके साथ उस सदस्य के दस्तावेज की फोटो कॉपी और राशन कार्ड के मुखिया के दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना हैI
- इसके बाद पात्रता पर्ची में नाम कैसे जोड़े UP का प्लीकेशन फार्म को सीएससी केंद्र पर जमा कर देना हैI जिसके बाद सीएससी केंद्र पर बैठा कर्मचारी ऑनलाइन उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन कर देगाI
- और आपको Application Form का रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या दे देगा| जिसकी मदद से आप राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैंI
जनसुनवाई एप द्वारा राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल लांच किया गया है| जिसकी मदद से प्रदेश का आम नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकता हैI इसके अलावा जनसुनवाई पोर्टल पर उपलब्ध अन्य विभागीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI
- यूपी जनसुनवाई पोर्टल से राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- UP Jansunwai App👇
- आपको Install बटन पर क्लिक करके यूपी जनसुनवाई ऐप को डाउनलोड कर लेना हैI
- ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको Name, Father Name, Email I’d, Mobile Number से अकाउंट बना लेना हैI लॉगइन होने के बाद नया इंटरफेस 👇
- यहां पर आपको तीर के सामने Register Grievance पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर पहले से आपका कुछ जानकारी Name, Father Name, Mobile No., Email I’d उपलब्ध होतीI आपको अपना Aadhar Card No. भर देना है, इसके बाद NEXT बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यहां पर आपको Department, Category, Select University चुन लेना हैI इसके बाद Application Details भरकर NEXT बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- यहां पर अगर आपको शहरी/ग्रामीण ( Rural/Urban) चुन लेना हैI इसके बाद District, Tehsil, Police Station, Block, Village Panchayat, Village चुन लेना हैI इसके बाद आवेदनकर्ता का पता भरकर NEXT बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
- इसके बाद आपको यहां पर शिकायत कर्ता का दस्तावेज अपलोड कर देना है| और SEND OTP पर क्लिक करके मोबाइल नंबर ओटीपी से वेरिफाई कर देना हैI जिसके बाद आपका कंप्लेंट रजिस्टर हो जाता हैI
- इसके बाद राशन कार्ड विभाग अधिकारी द्वारा आपके पास फोन आता है, और अपको सदस्य का आईडी प्रूफ, राशन कार्ड की फोटो कॉपी अधिकारी के Whatspp पर भेज देना हैI अधिकारी आपके परिवार के नए सदस्य का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में जोड़ देता हैI
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का उपयोग
अगर आपका नाम Uttar Pradesh Ration Card List में नहीं है, तो आपको जितना जल्दी हो सके यूपी राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा लेना चाहिएI क्योंकि उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाले लाभ के अलावा अन्य ऐसे महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जहां पर राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैI
- Gas Connection लेते समय राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- कोटेदार के यहां से सरकारी राशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- Passport बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- कोर्ट कचहरी के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- मतदान पहचान पत्र बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- स्कूल कॉलेज में एडमिशन के समय राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- जीवन बीमा निगम के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- New Bank Account Opening के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
- Driving License बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती हैI
ऐसे ही अन्य सरकारी और प्राइवेट महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जहां पर राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैI
यूपी राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने का फायदा
- दोस्तों आपके परिवार में जिस भी सदस्य का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर यूपी राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते हैI
- अगर आप परिवार के किसी सदस्य का नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में जुड़वाते हैं, तो यूपी सरकार द्वारा नए सदस्य का भी अनाज सरकारी राशन दुकान से दिया जाएगाI
- इसके अलावा कोरोनावायरस के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुक्त राशन वितरित किया गया थाI परिवार के प्रति सदस्य पर 5 किलो राशन वितरित की गई थीI
- राशन कार्ड में यदि बच्चे का नाम जुड़वाते हैं तो उसे स्कूल में छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती हैI
- परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जाने से सरकारी योजनाओं का लाभ उस सदस्य को भी मिलने लगती हैI
- राशन कार्ड में नाम जुड़ जाने से उस सदस्य का राशन कार्ड एक प्रकार से सरकारी दस्तावेज बन जाता हैI
यूपी राशन कार्ड प्रश्नोत्तर
1. राशन कार्ड में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?
2. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े?
3. राशन कार्ड बनने के बाद कितने दिन बाद राशन मिलता है?
4. यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
5. उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?
6. मैं यूपी में राशन कार्ड ऑनलाइन में अपना नाम कैसे छोड़ सकता हूं?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।