उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?I UP Nrega Payment List Check.

मनरेगा योजना भारत के सभी राज्यों में लागू की गई हैI इस योजना के अंतर्गत अधिकांश करके ग्रामीण में रहने वाली बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI 100 दिन का रोजगार देने के उपरांत जो मजदूरी होती है, वह सीधे मनरेगा जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैI उत्तर प्रदेश के रहने वाले जो नागरिक मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार कर रहे हैं, वे बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से UP Nrega Payment List Check कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के मनरेगा जॉब कार्ड धारक को अपना Nrega Payment Dekhne के लिए अब सरकारी दफ्तर और मनरेगा विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं हैI इसके लिए मनरेगा के अंतर्गत ऑफिशियल वेबसाइट लांच की गई है, जहां पर कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक अपनी मजदूरी चेक कर सकता हैI

और यह पता लगा सकता है उसने मनरेगा योजना के अंतर्गत कितना काम किया है और उसे कितनी मजदूरी मिली हैI दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और मनरेगा योजना के तहत रोजगार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पूरा पढिएगाI क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं, कि यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कैसे करेंI 

इसे भी पढ़ें 👇

मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
मनरेगा पशु शेड योजना
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट क्या होता है?

जिस प्रकार भारत के सभी राज्यों में नरेगा योजना चालू हैI उसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य में भी बेरोजगार युवाओं के लिए मनरेगा योजना शुरू की गई हैI इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड धारक को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI और नरेगा योजना का पैसा सीधे जॉब कार्ड धारक के Bank Account में ट्रांसफर की जाती हैI

Mgnrega Yojana की Payment List Online Check किया जा सकता हैI उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने मोबाइल फोन से Uttar Pradesh Nrega Payment List Check कर सकता हैI जिसमें नरेगा जॉब कार्ड धारक की, प्रतिदिन किए गए कार्यों की हाजिरी, जॉब कार्ड संख्या, कार्य किए गए दिनों की संख्या, पेमेंट की भुगतान आदि की जानकारी उपलब्ध होती हैI

नरेगा पेमेंट लिस्ट यूपी चेक करके यह जान सकते हैं, कि नरेगा योजना के तहत आपने कितना काम किया है, और उसकी कितनी मजदूरी आपको मिली हैI

नरेगा पेमेंट लिस्ट उत्तर प्रदेश (Highlight)

आर्टिकल का नाम यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के मनरेगा जॉब कार्ड धारक
उद्देश्य मनरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर 945-4464-999/1800-111-555
ऑफिसियल वेबसाइट Click here

उत्तर प्रदेश के उन जिलों का नाम – जिनका नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने आपको बताया कि अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप Online UP Nrega Payment List Check कर सकते हैंI लेकिन आगे हम आपको उत्तर प्रदेश के उन जिलों के बारे में बताने वाले हैं, जिन जिलों का नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक किया जा सकता हैI अगर आप उत्तर प्रदेश के इन जिलों के रहने वाले हैं, तो आप उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैंI

आगराअलीगढ़
अंबेडकर नगरअमेठी
अमरोहाऔरैया
अयोध्याआजमगढ़
बागपतबहराइच
बलियाबलरामपुर
बांदाबाराबंकी
बरेलीबस्ती
बिजनौरबदायूं
बुलंदशहरचंदौली
एटाचित्रकूट
इटावादेवरिया
फर्रुखाबादफतेहपुर
फिरोजाबादगौतमबुद्ध नगर
गाजियाबादगाजीपुर
गोरखपुरगोंडा
हापुड़हमीरपुर
हरदोईहाथरस
जालौनजौनपुर
झांसीकन्नौज
कानपुर नगरकानपुर देहात
कासगंजकौशांबी
खेरीललितपुर
कुशीनगरलखनऊ
महोबामहराजगंज
मैनपुरीमथुरा
मऊमेरठ
मिर्जापुरमुरादाबाद
मुजफ्फरनगरपीलीभीत
प्रतापगढ़प्रयागराज
रायबरेलीरामपुर
सहारनपुरसंभल
संत कबीर नगरशाहजहांपुर
संत रविदास नगरशामली
श्रीवास्तीसिद्धार्थनगर
सीतापुरसोनभद्र
सुल्तानपुरउन्नाव
वाराणसी– – – – – – – – –

यूपी नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें?

Step1 : नरेगा पोर्टल पर जाएं.

नरेगा पेमेंट लिस्ट UP देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगाI

Step2 : Generate Reports पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको होम पेज पर आने पर दिखाई दे रहे तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना हैI

इसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी, जहां पर आप को उत्तर प्रदेश के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा, यहां पर आपको Financial Year, District, Block, Panchayat आदि जानकारी भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : Consolidated Report of Payment to Worker पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको R3.Work के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : Work Code पर क्लिक करें.

यहां पर आपके सामने आपके गांव के जितने भी नरेगा जॉब कार्ड धारक होंगे, उनकी सूची खुल जाएगीI इसके बाद आप जिस व्यक्ति का नरेगा पेमेंट चेक करना चाहते हैंI उस व्यक्ति के नाम के सामने “Work Name (Work Code) पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : UP Nrega Payment List Check Kare. 

आपके सामने उस व्यक्ति का नरेगा पेमेंट लिस्ट खुल जाएगीI नरेगा लिस्ट में आप Job Card No., Applicant Name, Muster Roll No., Date Form, Date to, Wage Per Day, Total Attendance, Total Cash, Data Entry Date, Delay in Data Entry आदि जानकारी मौजूद होती हैI

नरेगा पेमेंट लिस्ट UP में क्या जानकारी मौजूद होती है?

उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैंI लेकिन यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं, कि नरेगा पेमेंट लिस्ट उत्तर प्रदेश में क्या-क्या जानकारी मौजूद होती हैI

  • मस्टर रोल नंबर
  • आवेदक का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर
  • कार्य कोड
  • कुल उपस्थिति
  • मजदूरी प्रतिदिन
  • दिनांक प्रपत्र
  • की दिनांक
  • डाटा एंट्री में देरी
  • डाटा एंट्री तिथि
  • कुल नगर भुगतान

UP Nrega Payment List Check करने का लाभ

अगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले नरेगा जॉब कार्ड धारक Online UP नरेगा पेमेंट लिस्ट देखते हैं, तो उन्हें निम्न प्रकार के फायदे होते हैंI

  • यूपी मनरेगा पेमेंट लिस्ट में प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी, कितने दिन से काम कर रहा है, क्या काम कर रहा है आदि जानकारी जॉब कार्ड धारक की दी गई होती हैI
  • ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से उत्तर प्रदेश का रहने वाला कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन नरेगा लिस्ट चेक कर सकता हैI
  • ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से यूपी के रहने वाले नरेगा जॉब कार्ड धारक को विभागीय दफ्तर और ग्राम पंचायत दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI

नरेगा पेमेंट लिस्ट UP (FAQ)

1. यूपी नरेगा पेमेंट चेक कैसे करें?

उत्तर प्रदेश में जो भी लोग मनरेगा के तहत काम करते हैं, वे मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं- नरेगा पोर्टल पर जाएं >> Generate Reports पर क्लिक करें >> Consolidated Report of Payment to Worker पर क्लिक करें >> Work Code पर क्लिक करें >> UP Nrega Payment List देखें?

2. उत्तर प्रदेश के किस जिले के लोग नरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं?

यूपी के सभी जिलों के लिए आनलाइन नरेगा पेमेंट चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें 👇

उत्तर प्रदेश संपत्ति का बैनामा ऑनलाइन कैसे निकाले
यूपी निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश संविदा भर्ती
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें
उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना
UP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में कैसे लगाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment