दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना चाहिएI क्योंकि बिना आधार कार्ड लिंक के आपका बैंक अकाउंट सक्रिय नहीं रह सकता हैI लेकिन आपने आधार सीडिंग के बारे में नहीं सुना होगा, तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आधार सीडिंग क्या है, Bank Me Aadhar Seeding Kaise Kare.
इसे भी पढ़ें 👇
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें |
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं |
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकालें |
आधार सीडिंग क्या है?
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए Bank Account Se Aadhar Card Link करना अलग हैI और बैंक अकाउंट से आधार कार्ड सीडिंग अलग होता हैI यानि बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना अलग प्रक्रिया है, Bank Account Se Aadhar Seeding करना अलग प्रक्रिया हैI
लेकिन अगर आसान शब्दों में कहें तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाता संख्या को अपने आधार नंबर से जोड़ देना ही आधार सीडिंग कहलाता हैI आधार सीडिंग किए हुए बैंक खाता को आधार सीडेड खाता कहा जाता हैI
आधार लिंक और आधार सेटिंग में क्या अंतर है?
दोस्तों जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना अलग है तथा बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग करना अलग होता हैंI एक आधार कार्ड नंबर को एक से अधिक बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता हैI लेकिन एक आधार कार्ड नंबर से केवल एक ही Bank Account को Seeding किया जा सकता हैI आधार कार्ड नंबर से बैंक खाते को जोड़ना ही आधार सीडिंग कहलाता हैI
कई व्यक्तियों के पास एक से अधिक बैंक अकाउंट होता है, ऐसी स्थिति में खाताधारक अपने आधार कार्ड को सभी बैंक अकाउंट से आधार लिंक कर सकता हैI लेकिन वही व्यक्ति एक आधार कार्ड से अपने सभी बैंक अकाउंट को सीडिंग नहीं कर सकता हैI एक समय में केवल एक बैंक अकाउंट से एक आधार नंबर को सीडिंग किया जा सकता हैI इस प्रकार Aadhar Link और Aadhar Seeding दोनों अलग-अलग चीजें होती हैंI
बैंक में आधार सीडिंग क्यों जरूरी हैं?
दोस्तों समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं नागरिकों के हित के लिए चलाई जाती हैंI इन योजनाओं से जुड़ी हुई राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैI जैसे : सब्सिडी की धनराशि, छात्रवृत्ति की धनराशि, योजनाओं की धनराशि आदि| सरकारी योजनाओं का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के लिए लाभार्थी के पास Aadhar Seeded Bank Account का होना आवश्यक हैI
सरकार द्वारा योजना के तहत लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पैसा सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए आधार सीडिंग बैंक अकाउंट को अनिवार्य कर दिया गया हैI आधार सीडिंग बैंक अकाउंट होने के कारण योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकेगा और धोखाधड़ी में कमी आएगीI
पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुंच नहीं पाता था, क्योंकि फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके लाभार्थी का पैसा निकाल लिया जाता थाI इसीलिए अब सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए Aadhar Seeding Bank Account को अनिवार्य कर दिया गया हैI चलिए आधार सीडिंग बैंक अकाउंट को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैंI
आधार सीडिंग कैसे काम करता हैं?
मान लीजिए मेरे पास 4 बैंक अकाउंट हैं, PNB Bank, Bank of Baroda, SBI Bank, Central Bank of India, मेरे पास भले ही 4 बैंकों का बैंक अकाउंट है, लेकिन मेरे पास आधार कार्ड एक ही हैI जैसा कि बैंक अकाउंट खोलते समय मैंने सभी बैंकों में दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड दिया थाI इसलिए मेरे चारों बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक हैI
दोस्तों जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने बताया 1 से अधिक Bank Account Se Aadhar Card Link हो सकता हैI लेकिन आधार सीडिंग केवल एक बैंक से किया जा सकता हैI इसलिए मान लीजिए मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा से आधार सीडिंग करा लिया हैI
इतना करने के बाद अब अगर भविष्य में मैं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म भरना चाहता हूंI चाहे वह स्कॉलरशिप का फार्म हो या सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने का फार्मI फार्म भरते समय मुझे अपना आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट देना होगाI
फार्म भरते समय चाहे मैं अपने चारों बैंक अकाउंट में से किसी भी बैंक अकाउंट का नंबर डाल दूंI लेकिन सरकारी योजना का पैसा हमारे बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में आएगा जो कि आधार सीडिंग किया हुआ हैI तो इस तरह से आधार सीडिंग प्रक्रिया काम करती हैI
बैंक में आधार सीडिंग कैसे करें?
सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने Bank Account Se Aadhar Seeding करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता खुला है, उस बैंक का Aadhar Seeding Form Download कर लेना हैI सभी बैंक का आधार सीडिंग पीडीएफ फाइल नीचे सारणी में हमने दिया हुआ हैI
- इसके बाद आपको बैंक शाखा जाना है, जहां आपका अकाउंट खुला हुआ हैI
- आधार सीडिंग फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद Aadhar Card और Bank Passbook की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना हैI
- इसके अलावा बैंक अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर अन्य दस्तावेज जैसे : पासपोर्ट, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा कर देना हैI
- इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता हैI तत्पश्चात आपके आधार कार्ड से बैंक खाता को सीडेड कर देता हैI
- आधार सीडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर इसकी पुष्टि का मैसेज आ जाता हैI
आधार सीडिंग स्टेटस चेक कैसे करें?
बैंक में आधार कार्ड सीडिंग कराने से पहले आपको आधार कार्ड सीडिंग स्टेटस चेक कर लेना चाहिएI आधार सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- Aadhar Seeding Status Check
गूगल क्रोम पर Aadhar Seeding Status Check सर्च करने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगाI आपको तीर के सामने “Check Aadhar & Bank Account Linking Status” पर क्लिक कर देना हैI
यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Send OTP” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जाता हैI जिसे भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI
अगर आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट सीडिंग होगा, तो ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दिखाई देगाI जहां पर आप Aadhar Number, Bank Seeding Status, Bank Seeding Date, Bank आदि जानकारी दिया गया होगाI
आधार सीडिंग फार्म डाउनलोड
आधार सीडिंग बैंक नाम | ऑनलाइन लिंक | आधार सीडिंग फार्म |
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक | Click here | PDF Download |
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक | Click here | PDF Download |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | Click here | PDF Download |
केनरा बैंक | Click here | PDF Download |
इंडियन बैंक | Click here | PDF Download |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक | Click here | PDF Download |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | Click here | PDF Download |
एचडीएफसी बैंक | Click here | PDF Download |
कोटक बैंक | Click here | PDF Download |
एक्सिस बैंक | Click here | PDF Download |
आईसीआईसीआई बैंक | Click here | PDF Download |
आईडीबीआई बैंक | Click here | PDF Download |
बैंक ऑफ बड़ौदा | Click here | PDF Download |
बैंक आफ इंडिया | Click here | PDF Download |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | Click here | PDF Download |
पंजाब नेशनल बैंक | Click here | PDF Download |
बैंक में आधार सीडिंग करने का फायदा
आधार सीडिंग करने का फायदा यही है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सकेI किसी व्यक्ति के नाम से सरकारी योजना का लाभ कोई दूसरा व्यक्ति ना उठा सकेI
क्योंकि सरकारी योजना का फार्म भरते समय आधार नंबर डालना आवश्यक होता हैI और Aadhar Se Bank Account Seeding करते समय पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही बैंक अकाउंट को आधार से सीडिंग किया जाता हैI तो इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति आपको मिलने वाला सरकारी योजना का लाभ अपने नाम नहीं कर सकता हैI
इस प्रकार सरकारी योजना का फार्म भरते समय जिस नाम से फार्म भरा जाता हैI उसी नाम से आधार कार्ड होता हैI और आधार कार्ड से बैंक अकाउंट सीडेड होने के कारण सीधा पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आता हैI आधार से बैंक अकाउंट सीडिंग करने का फायदा यही है, कि सरकारी योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकें।
आधार सीडिंग संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. बैंक खाते से आधार सीडिंग क्या है?
2. क्या आधार सीडिंग ऑनलाइन की जा सकती है?
3. आधार सीडिंग में कितना समय लगता है?
4. आधार सीडिंग और लिंकिंग में क्या अंतर है?
इसे भी पढ़ें 👇
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें |
अपने गैस का एलपीजी आईडी कैसे पता करें |
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं |
उमंग एप से पीएफ कैसे निकालें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।