UP Kanya Vidya Dhan Yojana 2024 : कन्या विद्या धन के लिए पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया 

बालिकाओं की शिक्षा को लेकर समय-समय पर भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा जाती हैI ताकि लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना होI इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी UP Kanya Vidya Dhan Yojana की शुरुआत की गई हैI इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की रहने वाली कन्याएं 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें वित्तीय सहायता धनराशि दी जाएगीI ताकि 12वीं के बाद लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार द्वारा नारा भी दिया गया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन फिर भी भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां पर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है, उन्हें शिक्षा से वर्जित किया जाता हैI या फिर कम शिक्षा देने के बाद उनकी शादी कर दी जाती हैI उत्तर प्रदेश में भी ऐसे कई जिलों में देखने को मिलता है, इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की हैI ताकि गरीब वर्ग की लड़कियां सहायता धनराशि प्राप्त करके आगे की पढ़ाई कर सकेंI

उत्तर प्रदेश के रहने वाली जो भी बालिकाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैंI इस योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, योजना का लाभ आदि के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया हैI

इसे भी पढ़ें 👇

UP बकरी पालन योजना 2024
यूपी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यूपी आरटीओ कोड लिस्ट ऑनलाइन देखें
जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत करें
UP आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

यूपी कन्या विद्या धन योजना क्या हैं?

उत्तर प्रदेश में इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के शासनकाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई थीI इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को इंटर की परीक्षा पास करने के बाद ₹30000 की छात्रवृत्ति दी जाती हैI 12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राएं यूपी बोर्ड अथवा सीबीएसई बोर्ड की छात्राएं होंगीI

इस योजना के अंतर्गत राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यूपी बोर्ड, भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र, यूपी मदरसा परिषद, यूपी संस्कृत शिक्षा परिषद की छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती हैI लेकिन जब उत्तर प्रदेश में आदित्य योगी नाथ की सरकार आई, तो उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा चलाई जा रही इस योजना को बंद कर दिया और उसके स्थान पर यूपी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत कर दीI

अगर यहां पर देखा जाए दोनों योजना एक दूसरे के पूरक है, जो बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती हैंI लेकिन यहां पर आपको ध्यान देने की जरूरत है, छात्रवृति केवल उन्हीं छात्राओं की दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखती हैI

कन्या धन योजना UP (Highlight)

योजना का नामकन्या धन योजना UP
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थी12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राएं
आर्थिक राशि₹30000
योजना का उद्देश्य बेटियों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाआफलाइन प्रक्रिया

UP Kanya Vidya Dhan Yojana Online Registration Kaise Kare.

अगर आप इस योजना आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिखित स्टेप बाय स्टेप पढ़कर आवेदन कर सकते हैंI

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां से आवेदन फार्म डाउनलोड कर लेनी हैI
  • कन्या धन योजना फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर इसके साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को लगा देना हैI
  • इस के बाद आवेदन फार्म को ले जाकर संबंधित कार्यालय में जमा कर देना हैI
  • इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाये जाते हैं, तो आपको भी कन्या विद्या धन का लाभ मिलेगाI

UP Kanya Vidya Dhan Yojana के लिए पात्रता

अगर आप इस योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं, इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं| तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्रा स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिएI
  • यूपी बोर्ड अथवा सीबीएसई बोर्ड के द्वारा छात्रा का 12वीं पास अच्छे नंबर से करना अनिवार्य होगाI
  • आवेदन करने वाली बालिकाओं के परिवार की वार्षिक आय ₹48000 या उससे कम होनी चाहिएI
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियां भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैंI

योजना के लिए दस्तावेज

यूपी कन्या विद्या धन स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

जिलावार छात्राओं की सूची

S. No.जिला लाभार्थी छात्राओं की संख्या
1.सुल्तानपुर1367
2.बाराबंकी1009
3.श्री बस्ती25
4.अमेठी589
5.रायबरेली1214
6.गोंडा1382
7.बहराइच1008
8.बलरामपुर375
9.लखनऊ 2169
10.सीतापुर1226
11.बिजनौर1564
12.भदोही905
13.बरेली1261
14.बांदा578
15.बलरामपुर340
16.बलिया 2152
17.एटा 783
18.मैनपुरी984
19.कासगंज 411
20.बुलंदशहर 1224
21.आजमगढ़ 3316
22.अमरोहा 801
23.हाथरस 641
24.अलीगढ़1375

UP Kanya Vidya Dhan Yojana लाभार्थी सूची सांख्यिकी

S.No.जिलालाभार्थी सूची संख्या
1.अलीगढ़1375
2.अंबेडकरनगर 1657
3.अमरोहा801
4.आजमगढ़3316
5.बुलंदशहर 1224
6.मथुरा1106
7.इलाहाबाद3493
8.मैनपुरी984
9.बागपत493
10.बलिया2152
11.बांदा578
12.बरेली 1261
13.भदोही905
14.हाथरस641
15.अमेठी610
16.औरैया856
17.बदायूं 605
18.कासगंज411
19.आगरा1930
20.गाजियाबाद 1096
21.एटा  783
22.बहराइच909
23.बलरामपुर340
24.बाराबंकी 963
25.बस्ती1374
26.बिजनौर1564

जिलावार वेबसाइट पोर्टल

कासगंजhttp://kanshiramnagar.nic.in/
बुलंदशहरhttp://bulandshahar.nic.in/
बदायूंhttp://badaun.nic.in/
बिजनौरhttp://bijnor.nic.in/
भदोहीhttp://srdnagar.nic.in/
बस्तीhttp://basti.nic.in/
बरेलीhttp://bareilly.nic.in/
बाराबंकीhttp://barabanki.nic.in/
बांदाhttp://banda.nic.in/
बलरामपुर http://balrampur.nic.in/
बलियाhttp://ballia.nic.in/
अंबेडकर नगरhttp://ambedkarnagar.nic.in/
इलाहाबादhttp://allahabad.nic.in/
आगराhttp://agra.nic.in/
हाथरस http://hathras.nic.in/
अलीगढ़http://aligarh.nic.in/
बहराइच http://behraich.nic.in
बागपतhttp://bagpat.nic.in/
आजमगढ़ http://azamgarh.nic.in/
अमरोहा http://www.amroha.nic.in/
अमेठी http://amethi.nic.in/
एटा http://etah.nic.in/
मैनपुरी http://mainpuri.nic.in/
गाजियाबाद http://ghaziabad.nic.in/
मथुराhttp://mathura.nic.in/

कन्या विद्या धन स्कीम का लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत केवल 12वीं की परीक्षा पास करने वाली मेधावी छात्रों को ही लाभ दिया जाएगाI
  • इस योजना के शुरू होने से गरीब परिवार की छात्रा छात्रवृत्ति पाकर बड़ी आसानी से आगे की पढ़ाई कर सकती हैI
  • यूपी कन्या विद्या धन स्कीम शुरू होने से छात्राओं के अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होगा, और वे आगे की पढ़ाई करने के लिए खुद को प्रोत्साहित महसूस करेंगीI
  • गरीब परिवार की लड़कियां अब बड़ी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का चयन कर सकती हैंI
  • केन्द्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीI
  • यह योजना शुरू होने से बेटियां आगे की पढ़ाई बड़ी आसानी से कर सकती है, और अपने राज्य, देश का नाम रोशन कर सकती हैI

UP Kanya Vidya Dhan Yojana का उद्देश्य

आज के हमारे समाज में बेटियों को शिक्षा देना तो दूर, उन्हें जन्म देना भी लोग नागवार समझते हैंI बेटे और बेटी में अधिकांश करके भेद समझते हैंI समाज में फैली इसी धारणाएं को बदलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया थाI इसीलिए बेटियों को शिक्षा देने के लिए उनके जीवन को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी इस योजना की शुरू की थीI

इस योजना का उद्देश्य यही था कि 12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में ₹30000 दिया जाएगाI ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सकें, अपने जीवन को उज्ज्वल बना सकें, और समाज में आत्मनिर्भर जिंदगी जी सकेंI

यूपी कन्या विद्या धन संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. किन छात्राओं को उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन स्कीम का लाभ दिया जाएगा?

माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यूपी बोर्ड, भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र, यूपी मदरसा परिषद, यूपी संस्कृत शिक्षा परिषद से 12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगाI

2. इस योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है?

इस योजना के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को ₹30000 की आर्थिक छात्रवृत्ति दी जाती हैI

3. उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना कब शुरू हुई?

उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मदद से 27 सितंबर 2012 को शुरुआत की थीI

4. इस योजना के तहत प्रत्येक लड़की को कितनी राशि प्रदान की जाती है?

इस योजना के तहत प्रत्येक लड़की को ₹30000 की राशि प्रदान की जाती हैI

इसे भी पढ़ें 👇

यूपी निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश आनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें
यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें
उत्तर प्रदेश संविदा भर्ती
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment