मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?I जमीन रिकॉर्ड हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि MP Jameen Purana Record Kaise Nikale. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि दादा परदादा के समय के जमीन के दस्तावेज हम लोग संभाल कर नहीं रख पातेI या इतना पुराना दस्तावेज फट जाता है या उसकी लिखावट मिट जाती हैI

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे बड़ी आसानी से एमपी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैंI जब हमें जगह जमीन खरीदना होता है, तो हमें उस भूमि के बारे में पूरी जानकारी मालूम नहीं होता हैI कि यह भूमि पहले किसके नाम पर थी और इसका मालिक कौन थाI या तो पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए हमें राजस्व विभाग दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थेI

लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एमपी पुराना जमीन रिकॉर्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लांच की हैI मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने खेत प्लॉट, जमीन का भूलेख विवरण, खसरा, B1 खसरा खतौनी आदि ऑनलाइन देख सकते हैंI

मध्य प्रदेश जमीन पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध जिलों की सूची

यहां पर हमने मध्य प्रदेश के उन जिलों की सूची दी हुई है, जिन जिलों का ऑनलाइन तरीके से जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

आगर मालवा खरगौन
अलीराजपुर मंडला
अनूपपुर मंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाट नरसिंहपुर
बड़वानी नीमच
बैतूल निवाड़ी
भिण्‍ड पन्ना
भोपाल रायसेन
बुरहानपुर राजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ा रीवा
दमोह सागर
दतिया सतना
देवास सीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुना शाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदा शिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआ उज्जैन
कटनीउमरिया
खण्‍डवा विदिशा

मध्य प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट

MP Jameen Purana Record 2023 आनलाइन चेक कैसे करें?

Step1 : एमपी भू पोर्टल पर जाएं.

एमपी खसरा खतौनी, MP Land Record 2023 Check करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI👇

Step2 : जिले के नक्शे पर क्लिक करें.

यहां पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा, आपको अपने जिले के नक्शे पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : बंदोबस्त निस्तार पत्रक (स्कैन) पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “बंदोबस्त निस्तार पत्रक (स्नैक) पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : Yes पर क्लिक करें.

यहां पर आपको “Yes” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : अभिलेखागार प्रतिलिपि भरें.

यहां पर आपको अपना जिला, तहसील, गांव, अभिलेख, खसरा, पृष्ट संख्या तथा कैप्चा कोड भरकर विवरण देखें पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 : MP Purana Jameen Record Check करें.

यहां पर आप बड़ी आसानी से एमपी लैंड रिकार्ड आनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैंI

मध्य प्रदेश पशुधन बीमा योजना

MP ज़मीन का पुराना रिकॉर्ड देखने का लाभ

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल लांच किया गया हैI जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग ऑनलाइन अपनी भूमि का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैंI भूमि पोर्टल शुरू होने से मध्य प्रदेश के नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होंगेI जो इस प्रकार है- 

  • पुराने जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने की सुविधा होने से अब आम जनता किसानों को तहसील के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
  • मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक एमपी भू पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि का नया या पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हैI
  • मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक एमपी भू पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकता हैI
  • जमीन रिकॉर्ड के अलावा खसरा, खतौनी, नकल, जमीन का नक्शा आदि भूमि संबंधित विवरण एमपी भू पोर्टल पर उपलब्ध है| जिस की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे कोई भी व्यक्ति देख सकता हैI 
  • ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने के कारण किसानों को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगीI

एमपी पुराना जमीन रिकॉर्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मध्य प्रदेश पुराना जमीन रिकॉर्ड संबंधित अथवा खसरा खतौनी संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI

Helpline Number 0751-2441-200
Fax Number0751-2441-202
Toll Free Number1800-233-6765

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एमपी भू नक्शा ऑनलाइन (FAQ)

1. MP Jameen Purana Record Online Check करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश पुराना जमीन रिकॉर्ड चेक करने की वेबसाइट : landrecords.mp.gov.in

2. एमपी भूलेख की तरह क्या एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देखा जा सकता है?

जी हां, आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से मध्य प्रदेश जमीन पुराना रिकॉर्ड देखने के अलावा मध्य प्रदेश भू नक्शा भी देख सकते हैंI

3. खसरा, बी1, नक्शा के लिए New Application Form Download कैसे करें?

अगर आप अपनी जमीन का खसरा, b1 कार्यालय में आवेदन करना चाहते हैंI तो आप बड़ी आसानी से खसरा, बी1, एप्लीकेशन फार्म mpbhulekh.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैंI

4. मध्य प्रदेश जमीन पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए कितना चार्ज लगता है?

जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए अथवा खसरा खतौनी निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता हैI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश में किसी भी जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया बताई हैI आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से घर बैठे मध्य प्रदेश जमीन रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं उसे डाउनलोड कर सकते हैंI और अगर आपको Madhya Pradesh Khasra Khatauni, पुराना जमीन रिकॉर्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI

एमपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे देखें

Leave a Reply