छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?I Chhattisgarh Nrega Payment List Check.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना लागू की गई हैI मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI 100 दिन का रोजगार करने के बाद उनकी मजदूरी सीधे मनरेगा जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैI छत्तीसगढ़ के रहने वाले जो भी नागरिक मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार कर चुके हैंI वे बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online Chhattisgarh Nrega Payment List कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां पर पहले मनरेगा जॉब कार्ड धारक को मनरेगा पेमेंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए मनरेगा विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता थाI लेकिन अब मनरेगा विभाग द्वारा ऑफिशियल पोर्टल लांच कर दिया गया हैI अब छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब कार्ड धारक मनरेगा पोर्टल पर जाकर बड़ी आसानी से अपना मजदूरी चेक कर सकते हैंI

और घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत कितना काम किया है और उसे काम के बदले कितनी मजदूरी मिली हैI अतः दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आप मनरेगा योजना के तहत रोजगार कर चुके हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगाI क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं, कि छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें? यानी आपने छत्तीसगढ़ नरेगा के अंतर्गत कितना काम किया है और आपको कितनी मजदूरी मिलनी चाहिएI

इसे भी पढ़ें 👇

मनरेगा पशु शेड योजना
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं

सीजी नरेगा पेमेंट लिस्ट क्या होता है?

जिस प्रकार भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना चालू किया गया हैI उसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना चालू किया गया हैI इस योजना के अंतर्गत सीजी नरेगा जॉब कार्ड धारक को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता हैI और मनरेगा में किए गए कार्य का पैसा सीधे जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता हैI

छत्तीसगढ़ का रहने वाला कोई भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online CG Nrega Payment List Check कर सकता हैI जिसके अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड धारक की प्रतिदिन किए गए कार्यों की हाजिरी, जॉब कार्ड संख्या, कार्य किए गए दिनों की संख्या, पेमेंट का भुगतान आदि की जानकारी पता कर सकता हैI

सीजी नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करके आप यह पता कर सकते हैं, कि आपने मनरेगा योजना के तहत कितना काम किया है और आपको कितनी मजदूरी मिली हुई है| तथा आपके बैंक अकाउंट में मनरेगा के तहत कितना पैसा ट्रांसफर किया गया हैI

नरेगा पेमेंट लिस्ट Chhattisgarh 2023 (Highlight)

आर्टिकल का नामसीजी मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?
राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के मनरेगा जॉब कार्ड धारक
उद्देश्य मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा
हेल्पलाइन नंबर945-4464-999/1800-111-555
ऑफिशियल वेबसाइट Official Website

छत्तीसगढ़ के उन जिलों का नाम जिनका नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया अगर आप छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड धारक हैं तो आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैंI नीचे सारणी में हमने छत्तीसगढ़ के उन जिलों की सूची दी हुई है, जिन जिलों का नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैI यानी अगर आप छत्तीसगढ़ के इन जिलों के रहने वाले हैं, तो आप ऑनलाइन सीजी नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैंI

क्रं संख्याDistrict
1. रायपुर
2. धमतरी
3.महासमुंद
4.दुर्ग
5.राजनांदगांव
6.कवर्धा
7.बिलासपुर
8. जांजगीर-चांपा
9.कोरबा
10.रायगढ़
11.जशपुर
12.अंबिकापुर
13. बैकुण्ठपुर
14.जगदलपुर
15. दन्तेवाड़ा
16. कांकेर
17. बीजापुर
18. नारायणपुर
19.बलौदाबाजार
20.गरियाबंद
21.बालोद
22.बेमेतरा
23.शुकमा
24. कोंडागांव
25. मुंगेली
26. सूरजपुर
27. बलरामपुर

छत्तीसगढ़ नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें?

अगर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से CG Nrega Payment List चेक करना चाहते हैंI तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करेंI

Step1 : नरेगा पोर्टल पर जाएं.

मनरेगा की ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना होगाI वहां पर सर्च करना है- नरेगा, इसके बाद आपके सामने नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगीI दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Gram Panchayat – Nrega” पर क्लिक कर देना हैI

Step2 : Generate Reports पर क्लिक करें.

Gram Panchayat के अंतर्गत यहां पर आपको 4 आप्शन दिखाई देगाI यहां पर आपको 2 आप्शन पर चित्र के अनुसार दिखाई दे रहे तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना हैI

इसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी| यहां पर अपना राज्य छत्तीसगढ़ पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : Reports भरें.

यहां पर आपको रिपोर्ट में पूछी गई जानकारी को भरना हैI जैसे : Financial Year, District, Block, Panchayat आदिI इसके बाद “Proceed” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : R3 Work पर जाएं.

यहां पर आपके R1, R2, R3, R4, R5, R6 का आप्शन दिखाई देगाI अपना नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए आपको R3.Work पर जाना होगाI इसके बाद चित्र के अनुसार तीर के सामने “3. Consoliodate Report of Payment to Worker” पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Work Code पर क्लिक करें.

यहां पर आप Village, Job Card No, Applicant Name, Father/Husband Name, Work Name, Amount की जानकारी देख सकते हैंI मनरेगा पेमेंट चेक करने के लिए आपको अपना Job Card No तथा नाम खोजना हैI इसके बाद Job Card No तथा नाम के ठीक सामने Work Name (Work Code) पर क्लिक कर देना हैI

Step6 : Chhattisgarh Nrega Payment List Check करें.

यहां पर आप Applicant Name और Muster Roll No की मदद से अपना पेमेंट चेक कर सकते हैंI कि आपने मनरेगा योजना के तहत किस किस दिन कौन-कौन सी तारीख को काम किया है और आपको कितना पैसा मिला हैI

दोस्तों इस प्रकार बताये गये प्रक्रिया से आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Chhattisgarh Nrega Payment List कर सकते हैंI और यह जान सकते हैं कि आपने मनरेगा योजना के तहत कितना काम किया है और आपको कितना पैसा मिला हैI

नरेगा पेमेंट लिस्ट Chhattisgarh में क्या जानकारी होती हैं?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है CG Nrega Payment List Check Kaise Kare. सीजी नरेगा पेमेंट लिस्ट के अंतर्गत आप नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

  • मास्टर रोल नंबर (Muster Roll No.)
  • आवेदक का नाम (Applicant Name)
  • जॉब कार्ड नंबर (Job Card No.)
  • कार्य कोड (Work Code)
  • कुल उपस्थिति (Total Attendance)
  • कुल नगद भुगतान (Total Cash Payment)
  • डाटा एंट्री तिथि (Data Entry Date)
  • डाटा एंट्री में देरी (Delay Entry Date)
  • दिनांक प्रपत्र (Date From)
  • की दिनांक (Date to)
  • मजदूरी प्रतिदिन (Wage Per Day)

CG नरेगा पेमेंट (FAQ)

1. छत्तीसगढ़ मनरेगा में कितने दिन का रोजगार मिलता है?

मनरेगा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में जॉब कार्ड धारक को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। छत्तीसगढ़ के साथ साथ भारत के सभी राज्य में भी नरेगा जॉब कार्ड धारक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है

2. छत्तीसगढ़ के किन जिलों का नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन चेक कर सकते हैं?

इस आर्टिकल में हमने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों का नाम दिया हुआ है, अगर आप इन जिला के निवासी हैं, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन नरेगा पेमेंट चेक कर सकते हैं।

3. सीजी मनरेगा पेमेंट चेक कैसे करें?

CG Nrega Payment Check करने के लिए निम्न प्रक्रिया फालो करें – नरेगा पोर्टल पर जाएं >> Gram Panchyat – Nrega पर क्लिक करें >> Generate Reports पर क्लिक करें >> Reports भरें >> R3 Work के 3 आप्शन पर क्लिक करें >> Work Code पर क्लिक करें >> अपना नरेगा पेमेंट चेक करें।

इसे भी पढ़ें 👇

मनरेगा पशु शेड योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ आनलाइन कैसे देखें
नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें
मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक CG (छत्तीसगढ़)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment