दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप अपनी जगह जमीन पर Mobile Tower Kaise Lagwaye. क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास पर्याप्त खाली जगह होता है, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पास खेत खलिहान, जबकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के पास मकान का छत|
ऐसे में अगर आप चाहे तो मोबाइल टावर अपने खाली पड़ी जगह अथवा मकान की छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं| और हर महीने 40 से ₹50000 कमा सकते हैं| अगर देखा जाए अपनी खाली जगह पर मोबाइल टावर लगवा कर पैसा कमाना एक पैसिव इनकम सोर्स की तरह है| जहां पर आपको मोबाइल टावर लगवा देना है और बिना कुछ काम किए हर महीने 40000 से ₹50000 आपको मिलता रहेगा|
अगर आप अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो आप किसी भी टेलीफोन कंपनी से संपर्क करके लगवा सकते हैं, या फिर मोबाइल टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| अपनी खाली पड़ी जगह जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की प्रक्रिया क्या है, इसके विषय में हम इस आर्टिकल में विस्तार से आप लोगों को बताने वाले हैं, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा|
इसे भी पढ़ें
केबीसी मे रजिस्टेशन कैसे होता है | मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें |
लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करें | पेट्रोल पंप कैसे खोले? इसकी पूरी जानकारी |
मोबाइल टावर कैसे लगवाएं 2023
कोविड -19 के प्रकोप ने लोगों के जीवन जीने के तरीके को बदल दिया है। इसके कारण, हम संचार के स्रोत के रूप में फोन कॉल और इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करते हैं | और फोन कॉल और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने के लिए, हमें अपने स्थान के आसपास Mobile Tower की आवश्यकता होती हैं।
इसलिए airtel, vodafone, idea, jio, जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया अपने Costumer को अच्छी सुविधाएं देने के लिए जगह जगह मोबाइल टावर लगा सकते हैं | अगर आप का कोई खाली जगह बेकार में पड़ी हो, तो वहां पर मोबाइल टावर लगवा कर अच्छा कमाई कर सकते हैं, तों चलिए दोस्तों हम जान लेते हैं कि Mobile Tower Kaise Lagwaye
अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नियम 2023
Apni Jameen Per Mobile Tower Lagwane के लिए नियम इस प्रकार है:
- Mobile Tower Kaise Lagwaye इसके लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपके पास 2000 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए|
- और अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके पास 2500 वर्ग फुट जमीन होनी चाहिए|
- किसी भी आवासीय या व्यावसायिक भवन की छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए आपके पास 500 वर्ग फुट क्षेत्र होना चाहिए|
- किसी भी अस्पताल से 100 मीटर की दूरी पर ही मोबाइल टावर लगाया जा सकता है|
- सोसायटी या क्षेत्र ने अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) पर हस्ताक्षर किए होने चाहिए|
मोबाइल टावर लगाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अपनी जमीन पर Mobile Tower Kaise Lagwaye इस लिए आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार है:
- मोबाइल टावर जिस जमीन पर लगवाना है उस जमीन के दस्तावेज़
- सोसाइटी या क्षेत्र के सभी सदस्य के हस्ताक्षर किया हुआ अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)
- जमींदार का कोई भी पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, PAN कार्ड, voter id
- जगह का बिजली का बिल, संपति कर का बिल
- जमीनदार का पासपोर्ट साइज़ का फोटो
अन्य दस्तावेज
- ब्रांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट म्युनिसिपालिटी
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम बिल्डिंग ओनर और लैंड ओनर
- स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट (जो बताएगा कि बिल्डिंग मजबूत है या नहीं)
मोबाइल टावर लगवाने के लिए अप्लाई कैसे करें?
अपनी जमीन या अपने भवन की छत पर Mobile Tower Kaise Lagwaye इसके लिए आप किसी भी दूरसंचार कंपनी के कार्यालय में आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं | या फिर कई निजी कंपनियां मोबाइल टावर लगाने का ठेका लेती हैं, आप उनसे सीधे अधिकृत वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं और मोबाइल टावर लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन करने के बाद टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर Mobile Tower Lagwane के स्थान के निरीक्षण के लिए आपसे संपर्क करेंगे | वे मोबाइल टावर लगाने के सभी मानदंडों की जांच करेंगे और टेलीकॉम कंपनी को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद ही आपका आवेदन स्वीकृत होगा|
अपनी जमीन पर Mobile Tower Lagwane के लिए आधिकारिक वेबसाइट
कई लोग मोबाइल टावर लगाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करते हैं | इन धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए, केवल अधिकृत वेबसाइटों पर ही मोबाइल टावर लगाने के लिए आवेदन करें |
कई निजी कंपनियां हैं जो Mobile Tower Installation करती हैं, लेकिन Mobile Tower Lagane के लिए ये 3 कंपनियां सबसे प्रतिष्ठित हैं।
- इंडस टावर: http://www.industowers.com/
- भारती इंफ्राटेल: http://www.bharti-infratel.com/
- एटीसी टावर: http://www.atctower.in
मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट 2023
- एयरसेल (Aircel)
- अमेरिकन टावर कंपनी इंडिया लिमिटेड (American Tower Co India Ltd)
- भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel)
- बीएसएनएल टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर (BSNL Telecom Tower Infrastructure)
- एस्सार टेलीकॉम (Essar Telecom (ETIPL)
- जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर (GTL Infrastructure)
- एचएफसीएल कनेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर – इन्फोटेल ग्रुप (HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group)
- आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (Idea Telecom Infrastructure)
- इंडिया टेलीकॉम इंफ्रा लिमिटेड (India Telecom Infra Ltd
- इंडस टावर्स लिमिटेड Indus Towers Ltd)
- Quippo टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड [वायोम नेटवर्क्स लिमिटेड] Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
- रिलायंस इंफ्राटेल (Reliance Infratel)
- टावर विजन इंडिया प्रा. लिमिटेड (Tower Vision India Pvt. Ltd)
- वोडाफ़ोन (Vodafone)
- दूरसंचार अवसंरचना चढ़ाना (Ascend Telecom Infrastructure)
मोबाइल टावर लगाने के फायदे
- अगर आपकी जमीन पर या इमारत की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, तो स्थापना की लागत दूरसंचार कंपनी पर होगी। टेलीकॉम कंपनी आपकी जमीन का मासिक किराया उस लोकेशन और जमीन की कीमत के आधार पर देगी|
- अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं|
- आपकी खाली पड़ी जमीन की अच्छा उपयोग हो जाएगा|
- Mobile Tower पास में होने पर नेटवर्क सिगनल काफी अच्छी मिलेंगे, जिससे आप आराम से बात कर सकते हैं|
मोबाइल टावर के नुकसान
आवासीय क्षेत्रों के आस-पास Mobile Tower Lagwane का मुख्य नुकसान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं|आसपास के मोबाइल टावरों में रहने वाले लोगों ने खराब नींद, एकाग्रता की कमी, गर्भपात, जोड़ों में दर्द आदि की सूचना दी है | कुछ क्षेत्रों में, आसपास के क्षेत्र में स्थापित मोबाइल टावरों के कारण भी कैंसर के मामले सामने आए हैं|
मोबाइल टावर लगवा कर आप कितना कमा सकते हैं|
दोस्तों अगर आप अपने जगह, जमीन पर मोबाइल टावर लगवाते हैं | तो वह निर्भर करता है कि आपका जमीन कहां है ग्रामीण क्षेत्रों में, या शहरी क्षेत्रों में, ग्रामीण क्षेत्रों में अगर आप मोबाइल टावर लगाते हैं, तो आप 10000 से ₹50000 तक कमा सकते हैं | वहीं पर अगर आप शहरी क्षेत्रों में अपनी जमीन पर Mobile Tower Lagwati हैं तो आप ₹100000 तक का किराया वसूल सकते हैं |
Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 (FAQ)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके घर के आसपास किस कंपनी का टावर लगा है, तो आप यह जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं| या फिर आप राजस्व विभाग के दफ्तर में जाकर पता कर सकते हैं|
किसी भी मोबाइल टावर की रेंज 400 मेगाहर्ट्ज से 2000 मेगाहर्ट्ज तक होती हैं| इसके अलावा 2 गीगाहर्ट्ज से 300 गीगाहर्ट्ज तक होती हैं|
Mobile Tower Lagwane के लिए आपको टेलीकॉम कंपनी में उनके ऑफिस जाकर या ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
गाँव में Mobile Tower Lagwane के लिए आपके पास 2500 वर्ग फूट की ज़मीन होना आवश्यक है|
Jio ka Tower Lagwane के लिए हमे https://www.jio.com पर जाकर आवेदन करना होगा|
Airtel ka Tower Lagwane के लिए हमे https://www.airtel.in पर जाकर आवेदन करना होगा|
Mobile Tower के आस पास रहने वाले लोगों ने खराब नींद, एकाग्रता की कमी, गर्भपात, जोड़ों में दर्द आदि की सूचना दी है।
टेलीकॉम कंपनी आपकी जमीन का मासिक किराया उस लोकेशन और जमीन की कीमत के आधार पर देगी|
टावर लगवाने से पहले आपको टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपका ₹5000 खर्चा होगा| इसके बाद आपको अपनी जमीन की रसीद भेजनी पड़ेगी|
अगर आप अपने खाली पड़ी जमीन अथवा छत पर Airtel या किसी अन्य कंपनी की टावर लगवाते हैं| तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से 30000 से लेकर ₹50000 तक महीना कमा सकते हैं|
टावर लगाने के लिए हर क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग जमीन की उपयोगिता होती है| घर की छत पर टावर लगवाने के लिए छत पर 500 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए| वहीं पर किसी प्लाट या जगह पर टावर लगवाने के लिए कम से कम 2000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए| और अगर आप किसी गांव में टावर लगवाना चाहते हैं, तो कम से कम 2500 स्क्वायर फिट जगह होनी चाहिए|
जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगा हो, वहां से 20 मीटर दूरी तक कोई भी घर नहीं होना चाहिए|
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपकी जमीन या भवन पर Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 के बारे में काफी जानकारी मिली होगी | अगर आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में ज़रूर बताए, मेरे ब्लॉग पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रहेगी|
क्याABG company tower लगाती है।
Rent advanceपर जो TDS कटता है। वो Bank Account मे रुपये जाने से पहले ही कटता हे क्या।
Airtel,jio,idea ka tower 🗼 lagwane k liye contact kro +8571026375
I’m interested 9311859911
7082338089
hello
Mujhe apne gav mai tawor lagavana hai
Sir hame bhi lagbana he tower
Hello 7568181859
9468381078
Mobile tower lgvana h
Bhai ji mujhe lagvana hai
9450427068
Sar mujhe Apne Ghar ki chhat ke upar uthao mobile tower lagwana
Hello agar kisi v company ko tower lgane ke liye plot ja home ki jgah ki jrorat he to contact kron 9041821686