दोस्तों आज के समय में यह सवाल प्रत्येक परिवार के लिए बहुत जरूरी होता है कि Paitrik Jamin Ka Batwara Kaise Kare. क्योंकि प्रत्येक परिवार में वर्तमान पीढ़ी अपने दादा परदादा अर्थात पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करना चाहती है. लेकिन दो भाइयों में जमीन का बंटवारा करने का सही तरीका ना होने के कारण परिवार में आपसी झगड़े होते हैं. परिवार में आपसी झगड़ा ना हो, इसके लिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप बिना किसी झगड़े के पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कर सकते हैं.
परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जो संपत्ति स्थानांतरण होते हुए वर्तमान पीढ़ी के पास आती है, वही पुश्तैनी संपत्ति कहलाती है. जैसे : जमीन, प्लाट, भूखंड, चल-अचल संपत्ति आदि. पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही संपत्ति पर यानी पुश्तैनी जमीन पर परिवार के किन सदस्यों का अधिकार होता है. पुश्तैनी जमीन परिवार के किन सदस्यों के बीच बांटा जाना चाहिए, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया जाएगा.
आज के समय में प्रत्येक परिवार पुश्तैनी जमीन बांटना चाहता है और सोचता है कि बिना किसी झगड़े का आपसी सहमति से पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो जाए. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है, इस आर्टिकल में मैं आपको पुश्तैनी जमीन का बटवारा करने का कई तरीका बताने वाला हूं. इसके अलावा पुश्तैनी जमीन का बंटवारा का नियम और प्रक्रिया के बारे में भी बताऊंग. ताकि बिना किसी झगड़ा लड़ाई के कोई भी परिवार अपने पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कर सके.
पैतृक जमीन/संपत्ति क्या होती है?
जो जमीन अथवा संपत्ति एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी के पास स्थानांतरण होती रहती है, उसी पैतृक जमीन या पुश्तैनी जमीन कहते हैं. जैसे : परदादा की मौत के बाद उनकी जमीन दादा को मिली होगी, दादा की मौत के बाद उनकी जमीन पिता को मिली होगी, पिता की मौत के बाद उनकी जमीन बच्चों को मिली होगी. तो बच्चों को मिली हुई यह जमीन पुश्तैनी जमीन कहलायेगी.
यानी पिछले तीन चार पीढ़ियों से कोई भी जमीन अथवा संपत्ति स्थानांतरण होते हुए चली आ रही है, तो वह वर्तमान परिवार के सदस्यों के लिए पुश्तैनी जमीन/संपत्ति कहलाएगी. पुश्तैनी संपत्ति को परिवार के प्रत्येक सदस्यों में बराबर बराबर हिस्सा से बांट दिया जाता है. लेकिन पुश्तैनी जमीन को परिवार में बांटने के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो आगे इस आर्टिकल में जानेंगे.
पुश्तैनी जमीन/पैतृक संपत्ति पर किसका हक होता है?
पुश्तैनी जमीन अथवा पैतृक संपत्ति पर परिवार के सदस्यों का हक होता है. लेकिन अगर हिंदू उत्तराधिकारी संशोधन कानून 2005 की बात करें, तो पैतृक संपत्ति पर बेटे और बेटियों का बराबर का अधिकार होता है. कानून संशोधन से पहले पैतृक संपत्ति पर केवल पुरुषों यानी पुत्रों का अधिकार होता था और पुश्तैनी जमीन को केवल बेटों के बीच बांटा जाता था.
लेकिन अब उत्तराधिकारी अधिनियम 1956 के प्रावधान 6 में संशोधन करके पुश्तैनी जमीन पर बेटियों के अधिकार को भी शामिल कर दिया गया है. यानि अब पुश्तैनी जमीन अथवा पैतृक संपत्ति पर बेटी और बेटे दोनों का हक होगा. अब किसी भी पैतृक संपत्ति को पिता, बेटा और बेटी के बीच बराबर बराबर बांटा जाता है. हां यह अलग बात है कि बेटी की शादी होने के बाद वह ससुराल चली जाती है और अपनी मर्जी से अपने हिस्से में आए हुए पैतृक संपत्ति को पिता और भाइयों के बीच बांट देती है.
पैतृक/पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे करें?
दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया पैतृक जमीन पर बेटे और बेटी का बराबर का हक होता है. लेकिन भारत के प्रत्येक राज्यों में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर अलग-अलग नियम कानून बनाए गए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बिहार राज्य का पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर नियम कानून क्या है, इसके विषय में बताने वाले हैंI कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखा जाता है.
आपसी सहमति से पैतृक जमीन का बंटवारा कैसे करें?
- अगर आप पुश्तैनी जमीन को आपसी सहमति से बांटना चाहते हैं, तो परिवार के प्रत्येक सदस्य में आपसी सहमति अवश्य होना चाहिए.
- बिना किसी लड़ाई झगड़े के आपसी संपति बंट जाए तो बहुत अच्छा है. लेकिन यदि किसी सदस्य द्वारा आपत्ति जताई जाती है, तो आपसी सहमति से पैतृक संपत्ति का बंटवारा मुश्किल हो जाता है.
- बिहार राज्य में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा बहुमत के आधार पर होता है. जैसे मान लीजिए अगर किसी परिवार में 6 सदस्य हैं, जिसमें से 4 सदस्य पुश्तैनी जमीन का बंटवारा चाहते हैं. तो उन्हें बंटवारे का परमिशन मिल जायेगाI लेकिन कई राज्यों में इस प्रकार की सहमति को मान्यता नहीं दी जाती है.
- आपसी सहमति से पैतृक जमीन का बंटवारा हो जाता है, लेकिन बंटवारा होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री अवश्य करा लेना चाहिए.
पंचों की सहमति से Paitrik Jamin Ka Batwara Kaise Kare.
- आज भी बहुत से गांव में ऐसी परंपरा है, कि 5 पंचों द्वारा जमीन का निर्णय किया जाता है. पंचों के द्वारा ही परिवार में पुश्तैनी जमीन का बराबर बराबर बंटवारा किया जाता है.
- पंचों द्वारा पुश्तैनी जमीन को बांटते समय परिवार के प्रत्येक सदस्य को बराबर बराबर बोलने का मौका दिया जाता है. इसके बाद ही जमीन का बंटवारा किया जाता है.
- पंचों की सहमति से पैतृक जमीन का बंटवारा होते समय गांव के मुखिया और गांव के सम्मानित पांच व्यक्तियों का उपस्थित होना आवश्यक होता है.
- इसके अलावा बंटवारे के दौरान एक पंच लाइन तैयार की जाती है, जिसे पंचनामा कहते हैं. पैतृक संपत्ति के बंटवारे के बाद इस पंचनामा पर पांचों पंचों के हस्ताक्षर होते हैं.
- पंचों की सहमति से पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा होने के बाद अलग-अलग खातेदारों के अनुसार जमाबंदी प्रारूप तैयार किया जाता है. इसके अलावा पंचों की सहमति से कृषि भूमि का बंटवारा भी कर सकते हैं.
- वर्तमान समय में भारत में बिहार इसके अलावा अन्य कुछ राज्य है, जहां पर पंचायती बंटवारे को मान्यता दी गई है. जिसमें पुश्तैनी जमीन का बंटवारा पंचायत की सहमति से परिवार के सदस्यों के बीच हो जाता है.
पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री कैसे करें?
- पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के बाद जमीन की रजिस्ट्री बंटवारा को बहुत महत्व दिया जाता है.
- पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद अदालत द्वारा रजिस्ट्री के बंटवारे की जांच की जाती है. इसके बाद हकदारों को पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री ट्रांसफर कर दी जाती है.
- पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के बाद कानूनी तौर पर पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री अवश्य करवाना चाहिए. क्योंकि पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद भविष्य में होने वाले वाद-विवाद से बचा जा सकता है.
पुश्तैनी जमीन/पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज
दोस्तों अगर आप के परिवार में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है, और आप पुश्तैनी संपत्ति का कानूनी हक प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं. तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- शपथ पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जमीन रजिस्ट्री
- उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र, जिसके हिस्से की जमीन का बंटवारा किया जा रहा है- जैसे : दादा, पिता
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
अगर हिस्सा ना मिले तो क्या करना चाहिए?
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि दादा पिताजी या भाई की पैतृक संपत्ति में आपको हिस्सा नहीं मिलता है. तो ऐसी स्थिति में आप जो है कानूनी नोटिस भेज सकते हैं. आप सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर करके अपनी संपत्ति पर दावा पेश कर सकते हैं.
इसके अलावा मामले की सुनवाई के दौरान संपत्ति को बेचा न जाए, इसके लिए कोर्ट में रोक लगाने की मांग कर सकते हैं. और अगर मामले के विचारधीन के दौरान संपत्ति बेच दी जाती है तो आपको अपना हिस्सा मिलना चाहिए.
पैतृक संपत्ति में बेटियों का कितना हिस्सा होता है?
हिंदू उत्तराधिकार संशोधन कानून 2005 के तहत पैतृक संपत्ति पर बेटों के साथ बेटियों का भी बराबर का अधिकार होता है. कानून में संशोधन होने के पहले केवल पैतृक संपत्ति पर बेटों का ही अधिकार होता था. इसलिए बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में बेटों के बराबर अधिकार देने के लिए हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के प्रावधान 6 में संसोधन किया गया है.
पैतृक संपत्ति में बहू का अधिकार
एक बहू को उसकी शादी की तारीख के बाद ससुराल में एक सदस्य का दर्जा मिल जाता है, लेकिन इससे वह सदाहिक नहीं बन जाती है. बहू अपने पति की संपत्ति में हिस्सेदारी के माध्यम से परिवार की संपत्ति पर अधिकार प्राप्त करती है. लेकिन इसके दो तरीके होते हैं या तो पति स्वयं जानबूझकर संपत्ति हस्तांतरित करें या पति की मृत्यु के बाद बहू को संपत्ति मिलती है. इसके अलावा बहू उस संपत्ति पर दवा नहीं कर सकती है, जो उसके ससुराल की पैतृक संपत्ति है.
सास की मृत्यु के बाद उसका हिस्सा उसके बच्चों के बीच सामानरूप से स्थानांतरित होती है. जिसमें सास की तरफ से बहू को कुछ नहीं मिलता है, लेकिन पति के हिस्से में आई संपत्ति पर बहू का अधिकार होता है. पति की मृत्यु के बाद एक विधवा के रूप में पति के द्वारा छोड़ी गई संपत्ति पर बहू का अधिकार होता है.
इसके अलावा बहू ससुराल में निवास स्थान के लिए दावा तभी तक कर सकती है, जब तक पति के साथ वैवाहिक संबंध मौजूद है.
पुश्तैनी जमीन/पैतृक संपत्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- एक बार अगर पुश्तैनी जमीन वर्तमान परिवार के सदस्यों के नाम हो जाती है, तो उस पर कानूनी रूप से भी वर्तमान सदस्यों का हक होता है.
- अगर पुश्तैनी जमीन परिवार के किसी सदस्य को नहीं मिल रही है, तो वह पुश्तैनी जमीन पर अधिकार प्राप्त करने के लिए कोर्ट में मुकदमा भी दायर कर सकता है.
- अगर पुश्तैनी जमीन को बेचना है तो परिवार के सभी हकदार सदस्यों से इजाजत लेनी पड़ती है. बगैर उनकी इजाजत का कोई भी व्यक्ति पैतृक संपत्ति को बेच नहीं सकता है.
- पैतृक संपत्ति पर यानी दादा परदादा की जमीन पर पिता, पुत्र और पुत्री तीनों का बराबर का अधिकार होता है.
- पैतृक संपत्ति पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरण होती रहती है. इसलिए वर्तमान परिवार का ही पैतृक संपत्ति पर अधिकार होता है.
- एक बार पैतृक संपत्ति का बंटवारा होने के बाद प्रत्येक परिवार के सदस्य को मिला हिस्सा उसकी खुद की संपत्ति बन जाती है.
- गैर विभाजित परिवार में पैतृक संपत्ति की देखरेख परिवार का मुखिया करता है. लेकिन जब बात मालिकाना हक की होती है, तो पैतृक संपत्ति पर परिवार के अन्य सदस्यों का भी अधिकार होता है.
पैतृक जमीन संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. क्या पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो सकता है?
2. पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा कैसे ले?
3. 4 भाइयों में जमीन का बंटवारा कैसे करें?
4. क्या मैं 12 साल बाद पैतृक संपत्ति का दावा कर सकता हूं?
5. पैतृक संपत्ति पर दावा करने की समय सीमा क्या है?
6. क्या पिता पैतृक संपत्ति की वसीयत कर सकता है?
7. क्या मेरे पिता पैतृक संपत्ति बेच सकते हैं?
8. जमीन का बंटवारा कौन करता है?
9. क्या हम दादा की संपत्ति पर दावा कर सकते हैं?
10. क्या बहु ससुर की संपत्ति में हिस्सेदारी का दावा कर सकती है?
इसे भी पढ़ें 👇
जमीन की तरमीम कैसे करायें |
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं |
जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें |
जमीन का बैनामा कैसे होता है |
आबादी की जमीन कैसे चेक करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।