जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?

दोस्तों अगर आप जमीन का पुराने से पुराना रिकॉर्ड यानी दस्तावेज चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएग। क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Jameen Ka 50 Saal Purana Record Kaise Nikale. क्योंकि जमीन खरीदते और बेचते समय जमीन के मालिक का नाम, जमीन का विवरण पता करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना बहुत जरूरी होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले के समय में जमीन खरीदते और बेचते समय जमीन का पेपर और रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज चेक करने के लिए व्यक्ति को राजस्व विभाग कार्यालय जाना पड़ता था। क्योंकि पहले के समय में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं थी, लोग राजस्व विभाग कार्यालय से जमीन का दस्तावेज चेक करने के बाद ही जमीन खरीदने और बेचते थे।

लेकिन आज डिजिटल इंडिया के तहत ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है, अब कोई भी व्यक्ति राजस्व विभाग कार्यालय जाने की बजाय राजस्व विभाग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकता है। आज के आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप 50 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड भी चेक कर सकते हैं।

जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें? (Highlight)

आर्टिकल का नाम Jameen Ka 50 Saal Purana Record Kaise Nikale.
विभाग का नाम राजस्व विभाग
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना
प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिसियल वेबसाइट Click here

50 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड कैसे निकालें?

50 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए आपको अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने बिहार राज्य के जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया बताई है। इसी आधार पर आप अन्य राज्यों का भी 50 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड निकाल सकते हैं।

Step1 : राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाएं.

बिहार के जो भी नागरिक अपने जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड निकालना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले राजस्व विभाग बिहार की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।

Step2 : View Registered Document पर जाएं.

भूमि जानकारी बिहार के ऑफिशियल पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “View Registered Document” पर क्लिक कर देना है।

Step3 : एक आप्शन को चुनें.

यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा।

  • Online Registration (2016 To Till Date) : अगर आपको 2016 से आज तक के बीच जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना है, तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Post Computerisation (2006 To 2015) : अगर आपको 2006 से 2015 के बीच जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना है, तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Pre Computerisation (Before 2005) : अगर आपको 2005 के पहले का जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना है, तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें।

Step4 : Jameen Ka 50 Saal Purana Record Kaise Nikale.

अगर आपको किसी 50 साल पुराने जमीन का विवरण निकालना है, तो Pre Computerisation (Before 2005) के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए यहां पर सभी जानकारी जैसे : Registration Office, Property Location, Circle, Mauja, Date From, Serial No, Deed No, Party Name, Father/Husband Name, Khata No, Plot no आदि जानकारी भरने के बाद “Search” पर क्लिक कर देना है।

Step5 : View Details पर जाएं.

Search पर क्लिक करते ही आपके सामने डिटेल्स खुल जाएगा, जैसे : DSRO, Document Details, Party Name, Type आदि| नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “View Details” पर क्लिक कर देना है।

Step6 : Deed Details Check करें.

यहां पर आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड यानि Deed Details चेक कर सकते हैं। जैसे : Book No, Deed No, Registration Date, Father/Husband Name, Address आदि जानकारी देख सकते हैं।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते है।

राज्यवार 50 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड कैसे निकालें?

ऊपर आर्टिकल में हमने बिहार राज्य में किसी भी जमीन का 50 साल पुराना दस्तावेज और रिकॉर्ड निकालने की प्रक्रिया बताइ है। इसी तरह बिहार के अलावा अगर आप किसी दूसरे राज्य के हैं, तो भी अपने जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते है। नीचे सारणी में हमने सभी राज्य और उनके सामने राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया है।

क्रमांकराज्य का नामभूमि जानकारी
1.पश्चिम बंगाल (West Bengal)यहाँ क्लिक करें
2.उत्तराखंड (Uttrakhand)यहाँ क्लिक करें
3.उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)यहाँ क्लिक करें
4.त्रिपुरा (Tripura)यहाँ क्लिक करें
5.तेलंगाना (Telangana)यहाँ क्लिक करें
6.तमिल नाडू (Tamil Nadu)यहाँ क्लिक करें
7.सिक्किम (Sikkim)यहाँ क्लिक करें
8.राजस्थान (Rajasthan)यहाँ क्लिक करें
9.पंजाब (Punjab)यहाँ क्लिक करें
10.उड़ीसा (Odisha)यहाँ क्लिक करें
11.नागालैंड (Nagaland)यहाँ क्लिक करें
12.मिजोरम (Mizoram)यहाँ क्लिक करें
13.मेघालय (Meghalaya)यहाँ क्लिक करें
14.मणिपुर (Manipur)यहाँ क्लिक करें
15.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)यहाँ क्लिक करें
16.महाराष्ट्र (Maharashtra)यहाँ क्लिक करें
17.कर्नाटक (Karnataka)यहाँ क्लिक करें
18.केरल (Kerla)यहाँ क्लिक करें
19.झारखंड (Jharkhand)यहाँ क्लिक करें
20.हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)यहाँ क्लिक करें
21.हरियाणा (Haryana)यहाँ क्लिक करें
22.गोवा (Goa)यहाँ क्लिक करें
23.गुजरात (Gujarat)यहाँ क्लिक करें
24.दिल्ली (Delhi)यहाँ क्लिक करें
25.छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)यहाँ क्लिक करें
26.बिहार (Bihar)यहाँ क्लिक करें
27.अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)यहाँ क्लिक करें
28.असम (Assam)यहाँ क्लिक करें
29.आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें 👇

आबादी की जमीन कैसे चेक करें
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें
मोबाइल से जमीन कैसे नापे
अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
जमानत क्या है? जमानत के प्रकार, जमानत कैसे ली जाती है
भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment