दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे Online Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare. इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे ऑनलाइन जन आधार कार्ड में अपना Name, Mobile Number, Date of Birth आदि संशोधन कर सकते हैंI
हालांकि जन आधार राजस्थान कार्ड में करेक्शन करने के कई तरीके उपलब्ध है, जैसे : जनाधार मोबाइल एप्स द्वारा संशोधन करना, सीएससी सेंटर के माध्यम से जन आधार कार्ड में संशोधन करना आदिI जन आधार कार्ड में करेक्शन करना बिल्कुल फ्री है, इसके लिए आपको किसी को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता हैI इसके लिए आप जनाधार की ऑफिशियल वेबसाइट अथवा जन आधार ऐप से संसोधन कर सकते हैंI
लेकिन अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया नहीं पता है, तो आप जन सेवा केंद्र पर जाकर जन आधार कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैंI जन सेवा केंद्र के माध्यम से जन आधार कार्ड में संशोधन कराने पर आपको कुछ चार्ज जनसेवा कर्मचारी को देना पड़ता हैI
इसे भी पढ़ें 👇
मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे बनाएं |
जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें |
जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता कैसे जोड़े या अपडेट करें |
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े |
जन आधार कार्ड में क्या-क्या संशोधन करवा सकते हैं?
दोस्तों जब भी हम अपना जन आधार कार्ड बनवाते हैं, तो कई बार जन आधार कार्ड में जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड संख्या, आदि गलत हो जाता हैI इसलिए जन आधार कार्ड में संशोधन करके इन चीजों का सुधार कर सकते हैंI जन आधार कार्ड में संशोधन के अंतर्गत आप नीचे दिए गए निम्नलिखित गलती को सुधार सकते हैंI
- बैंक खाता
- आय
- परिवार के सदस्य को जोड़ें
- बिजली/गैस बिल
- पेंशन से सम्बंधित जानकारी
- परिवार के सदस्य को हटाएं
- परिवार के सदस्य का नाम
- मुखिया बदलना/ परिवार के मुखिया को हटाना
- जन्म-तिथि
- वर्तमान पता
- पीफ नंबर
- परिवार का मुखिया परिवर्तन
- आधार कार्ड सँख्या
- जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट
- ईमेल एड्रेस
- राशन कार्ड सँख्या
- अन्य आईडी कार्ड डिटेल्स जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
- नया परिवार नामांकन
- परिवार नामांकन की स्थिति
- स्थानांतरण परिवार
- नामांकन संपादन
- विभाजित परिवार
जन आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
Step1 : Rajasthan SSO Portal पर जाएं.
घर बैठे ऑनलाइन जन आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO Portal पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
Step2 : SSO ID लागिन करें.
अगर आपके पास पहले से ही SSOID और Password हैं, तो आपको जनाधार एसएसओ लाॅगिन हो जाना हैI लेकिन अगर आपके पास एसएसओ आईडी और पासवर्ड नहीं है, तो आपको “Registration” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3 : Google/Jan Aadhar से लागिन करें.
यहां पर आपको सबसे पहले Citizen/Udhyog/Govt.Employee में से किसी एक ऑप्शन को चुन लेना हैI अगर आप Citizen के अंतर्गत आते हैंI तो आप Jan Aadhar या Google Account की मदद से एसएसओ आईडी पोर्टल पर लाॅगिन हो सकते हैंI लॉगइन होने के बाद नया इंटरफेस👇
Step4 : Jan Aadhar Update करें.
जन आधार कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध सभी सेवाओं की लिस्ट यहां पर दिखाई देगीI आपको जान आधार कार्ड में जो भी संशोधन करना है, उसकी सेवाएं पर क्लिक करके संशोधन कर देना हैI इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जन आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कर सकते हैंI
जन आधार मोबाइल ऐप द्वारा जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें?
दोस्तों जन आधार कार्ड में अपडेट या संशोधन राजस्थान एसएसओ पोर्टल की मदद से कर सकते हैंI लेकिन अगर आप चाहे तो जन आधार ऐप द्वारा भी जन आधार कार्ड में आनलाइन अपडेट आसानी से कर सकते हैंI
Step1 : Google Play Store पर जाएं.
जन आधार एप द्वारा जन आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगाI वहां पर सर्च करना है-जन आधार कार्ड
Step2 : Jan Aadhar Download करें.
यहां पर आपको “Install” बटन पर क्लिक करके जन आधार एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैंI ऐप ओपन करने के बाद नया इंटरफेस👇
Step3 : SSO लागिन करें.
यहां पर आपको “SSO LOGIN” पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇
यहां पर आपको SSO ID तथा Password डालकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद RGHS सर्च करके उस आप्शन पर क्लिक कर देना हैI
Step4 : जन आधार में संसोधन करें.
इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड में करेक्शन करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगेI आपको जन आधार कार्ड में जो भी संशोधन करना है, उस विकल्प पर क्लिक करके ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैंI
ई-मित्र सेंटर द्वारा Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare.
- अगर आप जन आधार मोबाइल ऐप अथवा SSO पोर्टल की मदद से जन आधार कार्ड में संशोधन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र पर चला जाना हैI
- जन सेवा केंद्र कर्मचारी के पास जन आधार कार्ड में क्या संशोधन करवाना चाहते हैं यह जानकारी बता दे, और उसी के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों को जमा कर देंI
- इसके बाद डॉक्यूमेंट के आधार पर ई-मित्र सेंटर का कर्मचारी आपके जन आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कर देता हैI जनाधार कार्ड में आनलाइन अपडेट करने के बदले ई-मित्र सेंटर कर्मचारी को कुछ पैसे देने पड़ते हैंI
जन आधार कार्ड में करेक्शन के लिए दस्तावेज
दोस्तों अगर आप जनाधार कार्ड में सुधार करना चाहते हैंI यानी जन आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि में हुई गलती को सुधारना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिएI
- जन आधार कार्ड में लिंग परिवर्तन करने के लिए आपके पास स्वाघोषणा प्रमाण पत्र होना चाहिएI
- राशन कार्ड एड्रेस अथवा नाम ट्रांसफर करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिएI
- जन आधार कार्ड में बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए आपके पास बैंक खाता संबंधी दस्तावेज होना चाहिएI
- अगर आप आय संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करना चाहते हैं, तो आपके पास इनकम सर्टिफिकेट होनी चाहिएI
- जन आधार कार्ड में से सदस्य का नाम मिटाने के लिए उस सदस्य का डेट सर्टिफिकेट होनी चाहिएI
- नया नाम जोड़ने संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए आपके पास उस सदस्य का आईडी प्रूफ होनी चाहिएI
- जन आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट/पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट होनी चाहिएI
- नाम बदलवाने संबंधित जन आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंक पासबुक होनी चाहिएI
जन आधार कार्ड आनलाइन अपडेट सारणी
जन आधार कार्ड में संशोधन के प्रकार | संसोधन के लिए लगने वाले दस्तावेज |
परिवार की श्रेणी/जाति | जाति प्रमाण पत्र (स्वयं/माता/पिता/भाई/बहन) |
लिंग | स्वाघोषणा प्रमाण पत्र |
नया नाम जोड़ने हेतु | (पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/बैंक पासबुक/डाकघर पासबुक/जन्म प्रमाण पत्र) इनमें से कोई एक |
जन्मतिथि/आयु संशोधन हेतु | (जन्म प्रमाण पत्र/10वीं प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/पासपोर्ट/पहचान कार्ड/पैन कार्ड) इनमें से कोई एक |
Jan Aadhar Card Me Sanshodhan Kaise Kare (FAQ)
1. जन आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करें?
2. जन आधार कितने दिन में अपडेट होता है?
3. जन आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट करें?
4. जन आधार कार्ड में संशोधन कितनी बार हो सकता है?
5. जन आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करे?
इसे भी पढ़ें 👇
राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट |
RGHS में नाम कैसे जोड़े |
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना |
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना |
राजस्थान रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर |
जनाधार कार्ड में संशोधन के लिए विडियो देखें?
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
JAN ADHAR ME 3SRI BAR DATE OF BIRTH KESE CORRECTION KRE