बिहार में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की सूची

Bihar ST SC Caste List in Hindi : भारत के लगभग सभी राज्यों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पाई जाती हैI इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बिहार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की लिस्ट के बारे में बताने वाला हूंI एससी (Scheduled Castes) और एसटी (Scheduled Tribes) जाति के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी योजनाओं के अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति SC और अनुसूचित जनजाति ST के लिए सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया जाता हैI ताकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सकेI

इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बिहार अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले कुल जातियां, इसके अलावा बिहार अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले कुल जातियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैंI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बिहार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले सभी जातियों के बारे में विस्तृत जानकारी पा सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

बिहार खसरा खतौनी आनलाइन चेक
बिहार विकलांग पेंशन योजना आनलाइन आवेदन
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिहार विधवा पेंशन योजना
बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें
बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति क्या हैं?

भारत में अंग्रेज सरकार द्वारा सर्वप्रथम 1931 में जनगणना किया गया था। इस जनगणना में 1108 अस्पृश्य जाति को चिंहित किया गया था। इन जातियों का कोई धर्म नहीं है इसलिए इन्हें बहिष्कृत जाति भी कहा जाता है। उस समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने देखा कि भारत में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के अलावा ऐसी भी जातियां विद्यमान है जिनका कोई जाति धर्म नहीं है यानी स्वतंत्र जातियां हैं।

इन सभी जातियों की सूची बनाई गई और इन्हें अनुसूचित जाति में रखा गया। इसके बाद 1935 में ब्रिटिश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अध्यादेश पारित किया गया, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति को समाज में उचित स्थान प्रदान करना था।

अनुच्छेद 341 और 342 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति द्वारा जारी 15 आदेशों में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति का उल्लेख किया गया है। 1950 में केवल 212 जन जातियों को अनुसूचित जनजाति में रखा गया था। लेकिन वर्तमान समय में यह संख्या 550 हो गयी है।

बिहार की अनुसूचित जाति की लिस्ट

एससी (SC) का फुल फार्म Scheduled Castes होता हैं, जिसका मतलब अनुसूचित जाति होता हैI बिहार में अनुसूचित जाति के अंतर्गत कुल 22 जातियां आती हैI जो इस प्रकार हैं-

क्रमांकअनुसूचित जाति का नाम
1.तुरी
2.रजवार
3.पासी
4.पान, स्‍वासी
5.नट
6.मुसहर
7.लालबेगी
8.कुररियार
9.कंजर
10.हरि, मेहतर, भंगी
11.हलालखोर
12.घासी
13.दुसाध, धारी, धारही
14.डोम, धनगड
15.धोबी
16.दबगर
17.चौपाल
18.चमार, मोची
19.भुईया
20.भोगता
21.बौरी
22.बन्तार

बिहार की अनुसूचित जनजाति की लिस्ट

एसटी (ST) का फुल फार्म Scheduled Tribes होता हैं, जिसका मतलब अनुसूचित जनजाति होता हैI बिहार में अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत कुल 29 जातियां आती हैI जो इस प्रकार हैं-

क्रमांकअनुसूचित जनजाति का नाम
1.कोल
2.कवार
3.सावर
4.सौरिया पहाडिया
5.संताल
6.परहैया
7.धांगर/धनगर (उराँव)
8.मुण्डा, पतार
9.माल पहाडिया, कुमारभग पहाडिया
10.माहली
11.लोहार, लोहरा
12.कोरवा
13.कोरा, मुदी- कोरा
14.किसान, नगेसिया
15.खोंड
16.खरवार
17.खरिया, धेलकी खरिया, दूध खरिया, हिल खरिया
18.करमाली
19.हो
20.गोरेत
21.गोंड
22.चिक बरैक
23.चेरो
24.बिरजिया
25.बिरहोर
26.बिनझिया
27.बेदिया
28.बैगा
29.असुर, अगरिया

Bihar SC ST Caste List in Hindi (FAQ)

1. SC मैं कौन सी जाति आती है बिहार?

बिहार एससी यानी अनसूचित जाति के अंतर्गत कुल 22 जातियां आती हैंI जो इस प्रकार है- तूरी, रजवार, पासी, पान, नट, मुसहर, लालबेगी, कुररियार, कंजर, मेहतर, हलालखोर, घासी, दुसाध, डोम, धोबी, दबगर, चौपाल, चमार, भुईया, भोगता, बौरी, बन्तार

2. बिहार में लोहार कौन सी श्रेणी में आता है?

केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया हैI 

3. बिहार में bc1 और bc2 जाति क्या है?

बिहार में ओबीसी जोन यानि अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत bc1 और bc2 जाति की श्रेणियां आती हैंI

4. बिहार में कितनी अनुसूचित जनजातियां हैं?

बिहार में अनुसूचित जनजातियों की संख्या 29 हैI 

5. बिहार की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

बिहार की सबसे बड़ी जनजाति बिंझिया जनजाति हैंI 

6. बिहार में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?

बिहार में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कटिहार हैI 

7. बिहार में सबसे ज्यादा कौन सी जाति है?

बिहार में जनगणना 2011 के अनुसार 51% आबादी ओबीसी है, इसके अलावा यादव समुदाय 14.4%, कुशवाहा 6.4 प्रतिशत, कुर्मी 4%, भूमिहार 4.7%, ब्राह्मण 5.7%, राजपूत 5.2%, कायस्थ 1.5% हैंI 

8. कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है?

लोहार जाति अनुसूचित जनजाति में नहीं आती है, इसलिए लोहार जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी में रखना पड़ेगाI
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार विवाह पंजीकरण कैसे करें
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
बिहार पशु शेड योजना
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक बिहार
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment