बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?I Bihar Shochaly Online Registration

जैसा कि आप जानते हैं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत घर-घर शौचालय बनवाने की योजना शुरू की गई हैI घर-घर शौचालय होने से लोग खुले में शौच नहीं करेंगेI और इस प्रकार होने वाली बीमारियों से निजात पाया जाएगाI आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Bihar Shochaly Online Registration कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि बिहार में आज भी ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिनके घर में शौचालय नहीं बना है, और उन्हें मजबूरन खुले में शौच करने जाना पड़ता हैI जिन गरीब परिवार में शौचालय नहीं बना है, वे इस आर्टिकल को पढ़कर बिहार शौचालय योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और शौचालय धनराशि ₹12000 की आर्थिक मदद पा सकते हैI

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण का कार्य भारत के सभी राज्यों में चालू हैI इस योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण करने के लिए लाभार्थी परिवार को ₹12000 की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैI इस आर्टिकल में हमने बिहार शौचालय रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हैI

बिहार विकलांग पेंशन योजना
शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
बिहार खसरा खतौनी आनलाइन चेक 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभिमान योजना शुरू की गई हैI इस योजना के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन तथा राज्य संपोषित लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैI बिहार राज्य के 1.66 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराना तथा अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त बनाना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का प्रमुख मिशन हैI

मोदी सरकार के द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित होकर बिहार सरकार ने अपने राज्य में कई योजनाएं शुरू की हैI जैसे: नमामि गंगे योजना, इस योजना के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे अवस्थित 61 प्रखंडों के 307 पंचायतों क्षेत्रों को शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया हैI

Bihar Shochaly Online Registration (Highlight)

आर्टिकल का नामशौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
योजना का लाभबिहार के ऐसे लोग जिनके घर में शौचालय नहीं है|
योजना का उद्देश्यबिहार को स्वच्छ मुक्त बनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि₹12000 / लाभार्थी
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फार्म PDF (Bihar Sauchalay Form)Download

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार के लिए पात्रता

  • शौचालय रजिस्ट्रेशन केवल वही व्यक्ति कर सकते हैं, जो बिहार के निवासी होI
  • नया शौचालय का निर्माण करने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगाI
  • पहले से शौचालय निर्माण करा चुके लोगों को बिहार शौचालय सब्सिडी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगाI
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग तथा घर की महिला मुखिया को इस योजना के पात्र होंगेI
  • बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों के लिए बिहार शौचालय योजना लाई गई हैI इसलिए Shochaly Online Registration Bihar के केवल गरीब व्यक्ति ही कर सकते हैंI
  • बिहार ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन केवल वही व्यक्ति कर सकते हैं, जिनके घर में शौचालय उपलब्ध नहीं हैI
  • बिहार के रहने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, भूमिहीन श्रमिक, शारीरिक रूप से विकलांग लोग, सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगाI

Bihar Shochaly Online Registration के लिए दस्तावेज

अगर आप बिहार के निवासी हैं, बिहार शौचालय योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ऑनलाइन आवेदन

  • बिहार शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले शौचालय की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मोबाइल में आफिशियल वेबसाइट खोलने पर ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दिखाई देगा। आपको स्कोलडाउन करते हुए नीचे आना है। और Application Form For IHHL पर क्लिक कर देना है।
  • Application Form For IHHL पर क्लिक करते ही आपके सामने Citizen Registration करने के लिए बोला जाएगा।
  • Registration Mobile No. के बाक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है। आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है, उसे Enter OTP वाले बाक्स में भर देना है।
  • इसके बाद Security Code जो कि 4 अंकों का हैं, उसे Enter Security Code वाले बाक्स में भरकर Sign-In पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप पोर्टल में लागिन हो जाते हैं। नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार सबसे ऊपर बाये तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार शौचालय फार्म दिखाई देगा, जिसमें एक एक जानकारी सही भरना है। फार्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
  • IHHL Application Form
    • StateName : यहां पर अपना राज्य बिहार सलेक्ट कर लेना है।
    • District Name : यहां पर अपना जिला सलेक्ट कर लेना है।
    • Block Name : यहां पर अपना ब्लाक का नाम सलेक्ट कर लेना है।
    • Select GramPanchayat : यहां पर अपना ग्राम पंचायत सलेक्ट कर लेना है।
    • Select Village : यहां पर अपना गांव सलेक्ट कर लेना है।
    • Select Habitation : यहां पर अपना निवास सलेक्ट कर लेना है।
  • Section B. Toilet owner’s Particular
    • Name Of the Applicant As Per Adhaar Card : यहां पर शौचालय के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम लिखना है, ध्यान रहे वही नाम लिखें जो आधार कार्ड पर लिखा गया है।
    • Adhaar Card No. : यहां पर शौचालय के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर लिखना है।
    • इसके बाद चौकोर बाक्स पर सही ✅ का टिक करके Verify Adhaar No पर क्लिक कर देना है।
    • Father/Husband Name : अगर पुरुष आवेदन कर रहा है, तो यहां पर पिता का नाम लिखें। अगर महिला आवेदन कर रही है, तो पति का नाम लिखें।
    • Gender : यहां पर अपना जेंडर सलेक्ट कर लेना है।
    • Select Category : यहां पर APL BPL का आप्शन दिख रहा होगा, आप जिस कैटेगरी में आते हैं उसे सलेक्ट करें।
    • Select Sub-Category : यहां पर भी की विकल्प दिख रहे होंगे, आपको एक विकल्प चुन लेना है।
  • Section C. Bank Account Details
    • IFSC Code : यहां पर अपने बैंक का आईएफएससी कोड भरना है, अगर नहीं पता है तो Know Your IFSC Code पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
    • Name Of the Bank : जिस बैंक अकाउंट में शौचालय का पैसा मंगवान चाहते हैं, उस बैंक का नाम लिखना है।
    • Branch Of the Bank : यहां पर बैंक ब्रांच का नाम सलेक्ट कर लेना है।
    • Branch Address : यहां पर अपने बैंक ब्रांच का एड्रेस सलेक्ट कर लेना है।
    • Bank State : यह बैंक किस राज्य में स्थित है, उस राज्य का सलेक्ट करें।
    • Bank District : यह बैंक किस जिले में है, उस जिला को सलेक्ट करना है।
    • Account Number : यहां पर बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
    • Confirm Account Number : यहां पर एक बार फिर से ऊपर वाला बैंक अकाउंट नंबर भरना है।
    • Choose File : यहां पर अपने बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करना है। ध्यान रखें कि फोटो PDG, JPEG, JPG, PNG फार्मेट में होना चाहिए। इसके अलावा फोटो की साइज 200KB से कम होना चाहिए।

इसके बाद नीचे दिख रहे Apply बटन पर क्लिक कर देना है। बस आपका बिहार शौचालय के लिए सफलतापूर्वक सफलता हो गया है।

बिहार शौचालय आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया

अगर आप Bihar Shochaly Apply Offline प्रक्रिया के माध्यम से करना चाहते हैं तो,

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बिहार लोक सेवा केंद्र पर जाकर प्रधानमंत्री शौचालय योजना आवेदन फार्म लेना होगाI या फिर आप इस लिंक से शौचालय फार्म PDF Bihar डाउनलोड भी कर सकते हैंI
  • इसके बाद शौचालय आनलाइन फार्म Bihar में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर और इस के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर देना हैI
  • इसके बाद इस फार्म को ले जाकर बिहार लोक सेवा केंद्र पर जमा कर देना हैI
  • इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इसके पात्र पाए जाते हैं तो आपको भी Bihar Shochaly Yojana का लाभ दिया जाएगाI

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Step1 : सर्च करें SBM.

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और वहां पर सर्च करना है SBM

Step2 : Swachh Bharat Mission Gramin पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Swachh Bharat Mission-Gramin पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : [A03] आप्शन को चुनें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने [A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basic of Details Entered पर क्लिक करना हैI

Step4 : View Report पर क्लिक करें.

यहां पर आपको अपना State, District, Block चुनकर View Report पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Bihar Sauchalay List Me Name Check करें.

क्लिक करने के बाद आप बड़ी आसानी से बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैंI

बिहार शौचालय योजना का लाभ किसे मिलेगा?

  • Bihar Sauchalay Online Apply केवल वही व्यक्ति कर सकते हैं, जो बिहार के स्थाई निवासी हैंI 
  • बिहार के रहने वाले जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं, वही बिहार शौचालय योजना का लाभ उठा सकते हैंI
  • बिहार के रहने वाले जिन गरीब परिवारों में शौचालय नहीं है, उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता हैI ऐसे गरीब परिवार बिहार शौचालय योजना का लाभ उठा सकते हैंI 
  • बिहार शौचालय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, सीमांत किसान, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति, भूमिहीन श्रमिक, Bihar Sauchalay Online Registration करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI 

बिहार शौचालय योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा?

  • बिहार शौचालय योजना का लाभ ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा, जो बिहार के स्थाई निवासी नहीं हैI 
  • इसके अलावा बिहार के रहने वाले ऐसे लोग जिनके घर में शौचालय का निर्माण पहले से हो चुका है, ऐसे लोग भी Bihar Sauchalay Online Registration नहीं कर सकते हैंI 
  • बिहार शौचालय योजना से ऐसे लोगों को भी बाहर कर दिया जाएगा, जो आवेदन करते समय सही दस्तावेजों को संलग्न नहीं किए हैंI
  • इसके अलावा बिहार के रहने वाले जिन लोगों ने पहले से बिहार शौचालय सब्सिडी का लाभ ले चुके हैंI उन्हें दोबारा से Bihar Sauchalay Yojana का लाभ नहीं दिया जाएगाI

बिहार शौचालय योजना महत्वपूर्ण लिंक

Bihar New Applicent Registrationक्लिक करें
Bihar Sauchalay Online Registrationक्लिक करें
Bihar Official Websiteक्लिक करें
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Official Websiteक्लिक करें
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Official YouTube Channel क्लिक करें
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Mobile Application डाउनलोड करें
Bihar Shochaly Official Website क्लिक करें
शौचालय फार्म PDF Bihar क्लिक करें
Bihar shochalay CSC Loginक्लिक करें

बिहार शौचालय योजना का लाभ

  • ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन बिहार के माध्यम से लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 मिलेंगेI
  • स्वच्छ भारत अभियान मिशन को Bihar Swachha Yojana के माध्यम से पूरा किया जाएगाI
  • बिहार शौचालय योजना शुरू होने से अब लोगों को खुले में शौच करने नहीं जाना होगाI
  • क्योंकि खुले में शौच करने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है, लेकिन अब इस योजना के शुरू होने से बीमारियों पर काबू पाया जायेगाI

बिहार शौचालय योजना का उद्देश्य

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार लानाI
  • Bihar Swachha Online Registration करवाकर शौचालय विहीन लोगों को शौचालय उपलब्ध करानाI
  • समुदाय और पंचायत संस्था को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करनाI
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करानाI
  • ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन बिहार के माध्यम से बिहार के नागरिकों को शौचालय उपलब्ध कराकर खुले में शौच से होने वाली बीमारियों को रोकनाI

बिहार शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, और आपको Bihar Sauchalay से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी पाना है अथवा शिकायत करना हैI तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैंI 

Contact Detail

S. No.STATE LSBA TeamName
1.Mission DirectorMr. Rahul Kumar, IAS
2.State Coordinator Mr. Ram Niranjan Singh
3.State Finance Manager (I/C.) Mr. Girish Kumar Chaudhary
4.PFMS Mr. Manish Kumar
5.MIS Mr. Prabhat Ranjan
6.State Consultant CB-HRMr. Kaushlendra Kumar
7.State Consultant IECMr. Suman Lal Karn
8.State Consultant SLWMMr. Ratnish Verma

State Project Management Unit LSBA – JEEViKA

BIHAR RURAL LIVELIHOODS PROMOTION SOCIETY : Vidyut Bhawan, Annexe-II, 1st & 2nd Floor (Southern Wing) Bailey Road Patna-800 021, Bihar

Phone No+91-612-2504979
Email IDlsba.bihar@lsba.in

बिहार शौचालय संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं?

स्वच्छता अभियान को दो भागों में बांटा गया है १.स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन २.स्वच्छ भारत मिशन

2. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता हैI

3. बिहार शौचालय रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

बिहार शौचालय योजना बेबसाइट : https://lsba.bih.nic.in/sbmj/sbmjeevika/default.aspx

4. बिहार शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है, जिसे पढ़ कर बड़ी आसानी से घर बैठे शौचालय ऑनलाइन फॉर्म बिहार के लिए आवेदन कर सकते हैंI 

5. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फार्म कैसे भरें?

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को बिहार शौचालय अभियान के नाम से भी जाना जाता हैI इसलिए बिहार शौचालय का फार्म भरना ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फार्म भरना कहलाता हैI

6. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान क्या है? 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार राज्य में खुले जगह पर शौच करने को रोकना हैI क्योंकि खुली जगह में शौच करने से गंदगी और बीमारियां जन्म लेती हैI जिनसे वातावरण दूषित होता है| इसीलिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार के जिन गरीब परिवार में शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय बनवाने के लिए दो किस्त में ₹12000 दी जाएगीI ताकि भी अपना शौचालय बनवा ले और खुले में शौच करने ना जाएI

7. बिहार शौचालय के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर आप बिहार के निवासी हैं, और बिहार शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैंI तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ऐड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होना चाहिएI 

8. बिहार शौचालय योजना का लाभ कैसे उठाएं?

बिहार के रहने वाले वे गरीब परिवार जिनके घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, और उन्हें मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता हैI ऐसे परिवार बिहार शौचालय योजना का लाभ उठा सकते हैं| बिहार शौचालय योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके से शौचालय रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैI अगर आप शौचालय लाभार्थी की सूची में आ जाते हैं, तो आपको ₹9000 केंद्र सरकार द्वारा और ₹3000 राज्य सरकार द्वारा यानी ₹12000 की शौचालय निर्माण सहायता धनराशि दी जाती हैI

बिहार पशु शेड योजना
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक बिहार
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?I Bihar Shochaly Online Registration”

Leave a Comment