[2023] बिहार पशु शेड योजना | Bihar Pashu Shed Yojana

बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Bihar Pashu Shed Yojana 2023 की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को अपने पशुओं की उचित देखभाल करने के लिए बिहार सरकार द्वारा सहायता धनराशि दी जाएगी|

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िएगा| आज के आर्टिकल में हम बिहार पशु शेड योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं| बिहार में पशु पालन करने वाले पशु पालक को इस योजना का लाभ पशुओं की संख्या के आधार पर दिया जाएगा|

बिहार के रहने वाले गरीब परिवार जो पशुपालन व्यवसाय के लिए पशुओं को रखने के उचित स्थान अथवा रखरखाव नहीं है| इस योजना के अंतर्गत सहायता धनराशि प्राप्त कर सकते हैं और सही ढंग से पशु पालन व्यवसाय कर सकते हैं| दोस्तों अगर आप बिहार के रहने वाले हैं पशुपालन का व्यवसाय करते हैं या करना चाहते हैं|

तो इस आर्टिकल में मैं बिहार पशु शेड योजना की विस्तृत जानकारी बताने वाला हूं| बिहार पशु शेड योजना के लिए आवेदन कैसे करें, बिहार पशु शेड स्कीम दस्तावेज, बिहार पशु शेड योजना का उद्देश्य, Bihar Pashu Shed Scheme के लिए पात्रता, आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताया जाएगा|

इसे भी पढ़ें

बिहार बकरी पालन योजनागांव में बकरी पालन कैसे करें
मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबरमुर्गी पालन लोन कैसे लें

बिहार पशु शेड योजना क्या है?| Bihar Pashu Shed Yojana Kya Hai.

समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों और पशुपालकों के लिए नई नई योजनाएं चालू की जाती रहती हैं| जिससे किसान और पशुपालक का व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके और किसानों की आय को दुगनी किया जा सके| इसी बात को ध्यान में रखने हुए बिहार सरकार द्वारा भी पशु शेड योजना बिहार की शुरुआत की गई है| 

इस योजना के अंतर्गत बिहार में पशुपालन करने वाले पशुपालकों को पशुओं की संख्या के आधार पर सहायता आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी| ताकि पशुपालक पशु पालन का व्यवसाय अच्छे से कर सकें| जैसे : मान लीजिए अगर किसी पशुपालक के पास तीन पशु है, तो उसे ₹75000 से लेकर ₹80000 तक की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी| 

इसके अलावा जिस पशुपालक के पास चार पशु हैं उन्हें ₹116000 और जिन पशुपालक के पास 4 से अधिक पशु हैं, उन्हें ₹160000 की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी| पशुपालक को मिलने वाली सहायता धनराशि से पशुपालक पशुओं के रहने के लिए सुविधाजनक रखरखाव जैसे : जमीन, शेड, हवादार छत, मूत्रालय टैंक आदि का व्यवस्था कर सकते हैं| 

Pashu Shed Yojana Bihar 2023 (Highlight)

आर्टिकल का नाम बिहार पशु शेड योजना
राज्यबिहार
लाभार्थीपशु पालन करने वाले व्यक्ति
उद्देश्यपशुपालक को आर्थिक सहायता देना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick here

बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत कैसे मिलेगा अनुदान

पशु पालन करने के लिए किसान भाइयों को पशु शेड का निर्माण करने के लिए स्थान का चुनाव सावधानीपूर्वक करना चाहिए| जैसे : पशु शेड का निर्माण ऐसी जगह पर करना चाहिए, जो जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर हों| ताकि बारिश के मौसम में बारिश का पानी इकट्ठा ना हो| और जानवरों के मल मूत्र को आसानी से बहाया जा सके|

किसान भाइयों को पशु शेड बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि पशु शेड वाले जगह पर धूप आसानी से पहुंच सके| इसके विपरीत अगर धूप की आवश्यकता ना हो, तो उसे रोका जा सके| 

पशु शेड स्कीम बिहार के अंतर्गत अनुदान लेने के लिए पशुपालक को सबसे पहले इस योजना के तहत एप्लीकेशन फार्म भरना पड़ता है| अगर लाभार्थी पात्र हैं, तो उसके बैंक खाते में पशुओं के आधार पर अनुदान राशि ट्रांसफर की जाती है| इस योजना से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी आप जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं| 

बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत आने वाले पशु

बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया Bihar Pashu Shed Scheme के अंतर्गत केवल वही पशु पालक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| जो नीचे दिए गए निम्नलिखित पशु पालन करते हैं| 

  • बकरी
  •  मुर्गी
  •  गाय 
  • भैंस

बिहार पशु शेड योजना का नियम शर्तें एवं दिशा निर्देश

पशु शेड योजना Bihar के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा कुछ नियम शर्ते एवं दिशा निर्देश निर्धारित किए गए हैं| बिहार पशु शेड स्कीम का लाभ पाने के लिए इस योजना से जुड़े नियम शर्तों का पालन करना होगा| जो इस प्रकार है-

  • प्रदेश के रहने वाले जो भी पशुपालक गाय भैंस बकरी मुर्गी का पालन करते हैं, वे इस योजना के तहत पशुपालन शेड का निर्माण करवा सकते हैं|
  • हमेशा किसान भाई को शेड का निर्माण जमीन से थोड़ी ऊंची समतल जमीन पर करवाने चाहिए, इसके अलावा वह जमीन किसान भाई का खुद की होनी चाहिए| 
  • शेड का निर्माण करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि शेड की लंबाई उत्तर दक्षिण दिशा में होनी चाहिए| ताकि पशुओं को ठीक ढंग से धूप मिल सके| 
  • जिन पशुपालक के पास तीन पशु हैं, उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु शेड निर्माण करने के लिए ₹75000 से ₹80000 की सहायता धनराशि दी जाएगी| 
  • जिन पशुपालक के पास चार पशु हैं, उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु शेड निर्माण के लिए ₹116000 सहायता धनराशि दी जाएगी|
  • जिन पशुपालक के पास 4 से अधिक पशु में उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु से निर्माण के लिए ₹160000 की सहायता धनराशि दी जाएगी| 

Bihar Pashu Shed Yojana का लाभ और विशेषताएं

  • बिहार पशु शेड योजना में शुरू किया गया है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश पंजाब राज्य में भी पशु शेड योजना शुरू की गई है| 
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पशु शेड योजना के अंतर्गत पशुपालक को आर्थिक सहायता प्रदान करना है| 
  • Pashu Shed Yojana Bihar शुरू होने से राज्य में पशु पालन करने वाले पशु पालक और अच्छे ढंग से अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं| 
  • बिहार में ऐसे बहुत से रहने वाली गरीब परिवार है जिनका जीवन यापन पशुपालन व्यवसाय से होता है| इसीलिए ऐसे गरीब परिवार की आय को बढ़ाने के लिए यह योजना कारगर सिद्ध होगी| 
  • बिहार के रहने वाले जिस पशुपालक के पास 3 या 3 से अधिक पशु हैं, वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| 
  • बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत जिन पशुपालक के पास तीन पशु होगा, उन्हें 75000 से लेकर ₹80000 की सहायता राशि दी जाएगी| 
  • इस योजना के अंतर्गत जिन पशुपालक के पास चार पशु होगा, उन्हें ₹116000 की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी| 
  • इस योजना के अंतर्गत जिन पशु पालक के पास 4 से अधिक पशु हैं, उन्हें ₹160000 की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी| 
  • बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता धनराशि से पशुपालक पशुओं के रहने के लिए अच्छा रखरखाव की व्यवस्था कर सकते हैं| 
  • पशुओं के अच्छे रखरखाव से पशुओं में बीमारी नहीं होगी उनका प्रजनन अच्छा होगा| जिससे पशुपालक की आय में वृद्धि होगी| 

पशु शेड योजना बिहार ऑनलाइन अप्लाई | Pashu Shed Yojana Bihar Online Apply

  • बिहार के रहने वाले जो भी पशुपालक बिहार पशु शेड योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| 
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद बिहार पशु शेड योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा| 
  • बिहार पशु शेड योजना Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर इसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर लेना है| 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर पशुपालन विभाग बिहार कार्यालय में जमा कर देना है, संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाएगी| 
  • अगर आप का नाम पशु शेड योजना Bihar List में शामिल होता हैं| तो आपको बिहार पशु शेड योजना का लाभ दिया जाएगा और आपके बैंक खाता में पशु की संख्या के आधार पर सहायता धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी| 

बिहार पशु शेड योजना के लिए पात्रता

बिहार सरकार द्वारा बिहार पशु शेड स्कीम का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गई है| जो इस प्रकार है-

  • बिहार पशु शेड योजना का लाभ केवल बिहार के रहने वाले किसान और पशु पालक ही उठा सकते हैं| 
  • बिहार में मनरेगा योजना से जुड़े हुए नरेगा जॉब कार्ड धारक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| 
  • पशुपालक के पास 3 या 3 से अधिक पशु होने चाहिए, तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| 
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला होना चाहिए|

बिहार पशु शेड योजना 2023 के लिए दस्तावेज 

बिहार के रहने वाले किसान और पशुपालक जो भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए| 

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

पशु शेड योजना बिहार का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा Bihar Pashu Shed Yojana शुरू करने का उद्देश्य राज्य में रहने वाले किसान और छोटे पशु पालक की आय में वृद्धि करना है| बिहार के रहने वाले जो गरीब परिवार पशुपालन व्यवसाय से अपना गुजारा करते हैं| जिनके पास पशुओं को रखने के लिए उचित सुविधाजनक जगह नहीं है, जिसके कारण पशुपालन व्यवसाय में उन्हें काफी परेशानी आती है| ऐसे छोटे-मोटे पशु पालक और गरीब परिवार को इस योजना के तहत आर्थिक धनराशि दी जाएगी| 

आर्थिक सहायता धनराशि से पशुपालक अपने पशुओं के लिए उचित रखरखाव और सुविधाजनक वाला शेड का निर्माण करवा सकते हैं| बिहार पशु पालक शेड योजना को मनरेगा शेड योजना के तहत शुरू किया गया है, बिहार में मनरेगा के अंतर्गत आने वाले मनरेगा जॉब कार्ड धारक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| 

Bihar Pashu Shed Yojana 2023 (FAQ)

1. बिहार पशु शेड योजना क्या है?

बिहार पशु शेड योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले किसान और पशु पालक को पशुओं की उचित रखरखाव के लिए आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी| 

2. पशु शेड कैसे बनाया जाता है?

पशु शेड बनाते समय पशुपालक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पशु शेड जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर समतल जगह पर होनी चाहिए| इसके अलावा पशु शेड पर पानी और बिजली की उचित व्यवस्था होनी चाहिए| इसके अलावा पशु शेड ऐसी जगह पर निर्माण करना चाहिए, जहां पशुओं को उचित धूप मिल सके तथा पशुओं के मल मूत्र के निकलने का स्थान होना चाहिए| 

3. 3 पशु होने पर कितनी सहायता धनराशि दी जाती हैं?

बिहार के रहने वाले जिन पशुपालक के पास तीन पशु हैं उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत ₹75000 से लेकर ₹80000 तक की सहायता धनराशि दी जाएगी| 

4. 4 पशु होने पर कितनी सहायता धनराशि दी जाती हैं?

बिहार के रहने वाले जिन पशुपालक के पास 4 पशु हैं उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत ₹116000 तक की सहायता धनराशि दी जाएगी| 

5. 4 से अधिक पशु होने पर कितनी सहायता धनराशि दी जाती हैं?

बिहार के रहने वाले जिन पशुपालक के पास 4 से अधिक पशु हैं, उन्हें बिहार पशु शेड योजना के अंतर्गत ₹160000 तक की सहायता धनराशि दी जाएगी| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bihar Pashu Shed Yojana 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी बताया हुआ है| बिहार के रहने वाले जो भी किसान और छोटे गरीब परिवार पशुपालन व्यवसाय से जुड़े हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

इसके अलावा मनरेगा योजना से जुड़े हुए मनरेगा जॉब कार्ड धारक भी बिहार पशु शेड योजना का लाभ उठा सकते हैं| अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक बिहार
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
बिहार आयुष्मान कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना
बिहार खसरा खतौनी आनलाइन चेक
बिहार विधवा पेंशन योजना
बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

बिहार पशु शेड योजना 2023 (विडीयो देखें) 

Leave a Reply