बिहार खसरा खतौनी आनलाइन चेक I बिहार भू नक्शा खसरा खतौनी

Bihar Khasara Khatauni Online Check Kaise Kare : हम सभी के पास अपनी या अपने पुरखो की जमीन होती ही है। या तो हम कहीं पर ज़मीन लेने का सोच रहे है। ऐसे संजोग में हुमे सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पर आना जाना लगा ही रहता है । इसके पश्चात सारी चीजे ऑफलाइन होने की वजह से सरकारी अधिकारी को सभी की समस्या सुलझाते और प्रक्रिया पूरी करने में समय लगते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे में बिहार सरकार ने बिहार अपना खाता खोलकर बिहार की जनता को अपनी जमीन का आवेदन, लगान, Bhumi Jankari Bihar, भूलेख नक्शा, जमाबंधी के बारे में ऑनलाइन पोर्टल खोलकर एक राहत दी है। इससे बिहार सरकार को बिहार राज्य की जमीन के बारे में सारी जानकारी भी रहेगी और सरकार और जनता के बीच एक पारदशता भी आएगी जिससे धोखा होने के मोके भी कम हो जाएंगेI

आज हम इस लेख में बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंधी, खसरा संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। बिहार अपना खाता का आवेदन कैसे करे, बिहार अपना खाता का आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे, बिहार भू-लगान ऑनलाइन कैसे भरे, बिहार भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक करें, आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढेे

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें
बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
बिहार ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Table of Contents

Bihar Khasara Khatauni Online Check Kaise Kare (Highlight)

योजना का नामबिहार खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें
राज्यबिहार
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार
उद्देश्यबिहार के लोगो को ऑनलाइन Land Record Bihar भूमि संबंधित जानकारी देखने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी बिहार के सभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/Default

बिहार अपना खाता क्या है?

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Government Revenue and Land Reforms Department) का आम जनता के साथ बहुत करीबी संपर्क है। प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न आवश्यकताओं के लिए बार-बार राजस्व कार्यालयों का रुख करना पड़ता है। विभाग, एक योजना, निगरानी और प्रशासनिक शीर्ष स्तरीय निकाय, बिहार राज्य की राजधानी में स्थित हैं।

भूमि अभिलेख और सर्वेक्षण निदेशालय, विभाग के तहत एक प्रमुख निदेशालय, पूरे राज्य के लिए भूमि अभिलेखों का रखरखाव, विकास करता है। एक बहुत अच्छी तरह से बुना राज्य-व्यापी संगठनात्मक संरचना के माध्यम से 38 जिला और उप जिला कार्यालयों में 534 ब्लॉक स्तर के भूमि सुधार कार्यालय शामिल हैं जो नागरिकों को सेवा देने के लिए पहुंचते हैं।

बिहार खतौनी भूलेख चेक करने का उद्देश्य

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा नागरिक को ऑनलाइन भूलेख से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह पोर्टल शुरू किया गया है। यहां पर अपने जमीन से जुड़ी निम्नलिखित जानकारी पा सकते हैं। जैसे-

  • सड़क उपकर, शिक्षा उपकर, स्वास्थ्य उपकर आदि सहित भू-राजस्व की वसूली।
  • भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव और अद्यतन।
  • सार्वजनिक प्रयोजन के लिए भूमि का अधिग्रहण।
  • सरकारी भूमि का संरक्षण।
  • सरकारी भूमि का पट्टा।
  • सरकारी भूमि का राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों को हस्तांतरण।
  • भूमि का सर्वेक्षण और सीमांकन
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन और नियंत्रण।

बिहार के जिले जिनका भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

खाता खेसरा बिहार Arariaभोजपुर
भागलपुरगोपालगंज
गयापूर्वी चंपारण
बक्सरमुंगेर
खगड़ियामुजफ्फरपुर
समस्तीपुररजिस्टर 2 बिहार Patna
पूर्णियाशेखपुरा
सारनपश्चिमी चंपारण
बांकारजिस्टर 2 बिहार Begusarai
अरवलऔरंगाबाद
कैमूर कटिहारजहानाबाद
जमुईखाता खेसरा बिहार Darbhanga
मधुबनीरजिस्टर 2 बिहार Siwan
किशनगंजरोहतास
सहरसानवादा
सीतामढ़ीवैशाली
शिवहर– – – – – – –

बिहार जमीन का लगान ऑनलाइन कैसे देखे?

  • बिहार खाता खतौनी देखने के लिए आपको बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको भू-लगान के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके स्क्रीन पर ऐसा पेज खुलेगा।👆
  • ऑनलाइन लगान भरने के लिए इस बटन 👆पर क्लिक करे।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज 👆 खुलेगा।
  • यहां पर फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे: जिला का नाम, हल्का नाम, भाग वर्तमान, अंचल का नाम,मौजा नाम, पृष्ठ संख्या वर्तमान, सुरक्षा कोड, आदि जानकारी भरकर खोजे पर क्लिक करेंI
  • जहां पर आपको अपनी जमीन के लगान करने की जानकारी दिखाई देगी। इसके साथ ही ऑनलाइन लगान का भुगतान करने का विकल्प भी होगा। जहां से आप 2 तरीके से भुगतान कर सकते हैI
  • PNB, IDBI, SBI, UBI, Canara Bank, Bank of Baroda के नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
  • ऑनलाइन सफल भुगतान करने के बाद रैयातों को लगान की रसीद प्राप्त हो जाएगी।

बिहार जमाबंधी पंजी कैसे चेक करे?

  • बिहार जमाबंदी पंजी आनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले Bihar Khasara Khatauni की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
  • इस एप्लीकेशन में पूछी गई आपको सारी जानकारी जैसे जिला, आंचल, भर कर Proceed पर क्लिक कर देना हैI
  • यहां पर आप कई प्रकार से चेक कर सकते हैं, जैसे : रैयत का नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजें, प्लॉट नंबर से खोजे, जमाबंदी संख्या से खोजें, आप अपने अनुसार किसी ऑप्शन को चुनकर Search पर क्लिक करेंI
  • इसके बाद आपके सामने बिहार जमाबंदी पंजी की सारी जानकारी खुल जाएगीI
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बिहार भूलेख नकल देख सकते हैंI

ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?

  • इसके आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे’ बटन पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आकार अगर आपने कभी आवेदन नहीं किया है तो आपको अपने ईमेल और पासवर्ड से आवेदन करना होगा। अगर आपने इसे पहले आवेदन किया हुआ है तो आप लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद आप दाखिल खारिज/एल• पी•सी• का आवेदन कर सकते है। वहां पर आपको जाकर अपने दस्तावेज़ और जमीन की जानकारी देकर आवेदन कर सकते है।

बिहार दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें?

  • बिहार दाखिल खारिज स्टेटस देखने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • दाखिल खारिज आवेदन स्तिथी देखे’ बटन पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज खुलेगा।
  • अपनी जमीन के बारे में सही जानकारी जैसी जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष भर देना हैI
  • यहां पर आप म्यूटेशन आवेदन की स्थिति 2 तरीके से देख सकते हैं, पहला केस नंबर से खोजें, दूसरा डीड नंबर से खोजेंI

बिहार भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी

बिहार के नागरिक बिहार भूलेख पोर्टल पर भूलेख संबंधित नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी पा सकते हैंI

  • कडेस्टरल सर्वे खतियान
  • रिविजनल सर्वे खतियान
  • रियल स्टेट रजिस्टर
  • ट्रांसम्यूटेशन रजिस्टर
  • संक्रमण रिकॉर्ड
  • भूमि बंदोबस्त रजिस्टर
  • गैर मजरूआ मैंगो
  • भूमि परिसीमन जमीन बंदोबस्त रजिस्टर
  • साइड बंदोबस्त रजिस्टर और रिकॉर्ड 
  • वासल फार्म रिकॉर्ड 
  • भूमि माप रजिस्टर्ड और रिकॉर्ड
  • भूमि अतिक्रमण वाद रजिस्टर और रिकॉर्ड
  • सैराट सेटलमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड
  • महादलित जमीन खरीद और सेटलमेंट रिकॉर्ड
  • चकबंदी खतियान
  • जमाबंदी रजिस्टर
  • सूट रजिस्टर रिकॉर्ड
  • राजस्व गांव का नक्शा
  • परिवर्तन शुद्धिपत्र का मौजावर रक्षित रजिस्टर 
  • भूमि खरीदारी रजिस्टर
  • खास और कैसर हिंद भूमि रजिस्टर
  • भूमि परिसीमन रिकॉर्ड
  • वासल फ़ार्म रिकॉर्ड रजिस्टर
  • राज्य सरकार द्वारा जारी लेटर/सर्कुलर/रिसोल्यूशन/नोटिफिकेशन की गार्ड फाइल
  • सैराट रजिस्टर
  • भूदान
  • भूमि किराए का निर्धारण और रजिस्टर रिकॉर्ड का सेटलमेंट
  • वक्फ बोर्ड, धार्मिक न्यास, कब्रिस्तान, श्मशान घाट का रिकॉर्ड

बिहार खसरा खतौनी नकल देखने का लाभ

  • ऑनलाइन सुविधा होने के कारण हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती हम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिहार खसरा खतौनी चेक कर सकते हैंI
  • बिहार खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण अब किसी को राजस्व विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
  • ऑनलाइन सुविधा ना होने के कारण पहले बिहार खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए पटवारी लेखपाल को पैसे देने पड़ते थेI विभाग में ज्यादा भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब खतरा खतौनी ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण भ्रष्टाचार में कमी आएगI
  • खसरा खतौनी बिहार ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण अब कभी भी कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से घर बैठे अपने जमीन का खसरा खतौनी निकाल सकता है, जिससे लोगों के समय की बचत होगीI
  • अब आप कभी भी अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं, अगर उसमें कोई कमी है तो तुरंत राजस्व विभाग में जाकर उसे सुधारने की अर्जी दे सकते हैंI

बिहार खसरा खतौनी संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. मैं बिहार में अपनी खतौनी ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

खाता खसरा बिहार ऑनलाइन चेक करने के लिए ऊपर आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैI

2. Bihar Land Records क्या है?

बिहार लैंड रिकार्ड बिहार राज्य के जमींदारो के जमीन की यादी है, जहां पर कौन सी जगह की, जमीन का, मालिक है वह जान सकते है।

3. मैं अपनी भूमि का ROR कैसे देख सकता हूं?

बिका ROR चेक करने के लिए बबिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते है।

4. बिहार खसरा खतौनी चेक कैसे की जा सकती है?

बिहार खसरा खतौनी संबन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की Official Website पर लॉगिन करके देख सकते है।

5. बिहार राजस्व विभाग नागरिकों को क्या ऑनलाइन सुविधाए देता है?

बिहार राजस्व विभाग नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल प्रदान करता है जहा से वे भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंधी, खसरा संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी जमीन का आवेदन भी करवा सकते है।

6. बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वैबसाइट क्या है?

Official Website http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/Default है।
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
बिहार बकरी पालन योजना
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट
बिहार पशु शेड योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment