नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?I NBPDCL Bill Payment.

North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिहार राज्य के नार्थ जोन में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती हैI ग्राहकों की सुविधा के लिए North Bihar Power Distribution Company Ltd के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा दी जाती हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन ऐसे बहुत से उत्तर बिहार के रहने वाले लोगों को यह नहीं पता है, कि नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखेंI तो दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?

मृत्यु के बाद बिजली मीटर में नाम कैसे बदलें
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Table of Contents

बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां

बिहार में मुख्य रूप से दो कंपनियां पूरे बिहार में बिजली सप्लाई करते हैंI १. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) यह कंपनी बिहार के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करती हैI २. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) यह कंपनी बिहार के दक्षिणी हिस्से में बिजली सप्लाई करती हैI आज के आर्टिकल में हम बिहार के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी NBPDCL का बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया जानेंगेI

North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare (Highlight)

आर्टिकल का नामनॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
राज्यबिहार
लाभार्थीउत्तर बिहार के नागरिक
उद्देश्य नार्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सुविधा
ऑफिसियल वेबसाइट Click here
टोल फ्री नंबर/हेल्पलाइन नंबर1912

आनलाइन नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?

Step1 : NBPDCL पोर्टल पर जाएं.

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले आपको NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : View & Pay Bill पर क्लिक करें.

होम पेज पर आने के बाद आपको Instant Payment के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “View & Pay Bill” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3 : उपभोक्ता संख्या डालें.

जब आपने बिजली बिल पास कराया होगा, तब आपको एक उपभोक्ता नंबर दिया गया होगाI या फिर आपके पास जो पुराना बिजली बिल है, उस पर उपभोक्ता संख्या दिया होगा, जो 12 अंकों का होता है| उस उपभोक्ता संख्या को यहां पर भर देना है, इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

यहां पर आपका CA No, Consumer Name, Bill Month, Due date, Net Payable before due date, Amount payable upto duedate+10 days, Amount payable after duedate+10 days, Previous Payment Amount Rs, Previous Payment Date आदि जानकारी होती हैंI

Step4 : North Bihar Bijli Bill Check करें. 

इस प्रकार आप घर बैठकर बड़ी आसानी से ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैंI इसके अलावा NBPDCL Bill Download भी कर सकते हैंI इसके लिए अब आपको बिजली विभाग दफ्तर जाने की जरूरत नहीं हैI

उपभोक्ता संख्या क्या है?

उपभोक्ता संख्या जिसे कंज्यूमर नंबर कहते हैं, Consumer Number 12 Digit का होता हैI अगर आपके पास नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का पुराना बिजली बिल है, तो आप बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या देख सकते हैंI

अगर आपको बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या देखने में परेशानी आ रही हैI बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या कहां दिया होता है, समझ नहीं पा रहे हैI तो उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें, चलिए आगे जानते हैंI

उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) कैसे पता करें?

Step1. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, और आपके घर में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है, तो उपभोक्ता संख्या पता करने के लिए सबसे पहले आपको NBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. होम पेज पर आने के बाद आपको Instant Payment के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “View & Pay Bill” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “विद्युत विपत्र में उपभोक्ता संख्या जानने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4. आपके पास बिजली बिल में ऊपर दिए गए 👆 इस प्रकार से उपभोक्ता संख्या/खाता संख्या दिखाई देगी| इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने बिजली बिल में उपभोक्ता संख्या देख सकते हैंI

मोबाइल ऐप द्वारा नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?

Step1 : BBBP सर्च करें.

अगर आप North Bihar Bijli Bill Check मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है: BBBP

Step2 : मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

आपको Install पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैI डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे, तो नया इंटरफेस 👇

Step3 : Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करें.

North Bihar Bijli Bill Check करने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Bill Details & Bill Payment” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करें.

यहां पर आपको Consumer ID/CA Number भरकर VERIFY पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल का डिटेल्स खुल जाएगा, जहां पर आप अपना बिजली बिल देख सकते हैं| इसके बाद NBPDCL Bill Download PDF के रुप में कर सकते हैंI

North Bihar Bijli Bill में क्या-क्या जानकारी होती है?

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) द्वारा बिहार के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई की जाती हैI North Bihar Power Distribution Company Ltd द्वारा उपभोक्ता को जो बिजली बिल प्रदान की जाती है, उसमें निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती हैI

  • CA No
  • Consumer Name
  • Bill Month
  • Due Date
  • Net payable before due date
  • Amount payable upto duedate+10 days
  • Amount payable after duedate+10 days
  • Previous Payment Amount Rs
  • Previous Payment Date
  • Pay Bill
  • View Bill

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number1912
AddressThird Floor, Vidyut Bhawan, Bailey Road, Patna 800001
Email IDpgc.nbpdcl3@gmail.com

नार्थ बिजली बिल चेक प्रश्नोत्तर

1. North Bihar Bijli Bill Check करने की वेबसाइट क्या है?

ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल देखने की ऑफिशियल वेबसाइट : Click here

2. नॉर्थ बिहार बिजली बिल देखने के लिए मोबाइल ऐप कौन सा है?

Online North Bihar Bijli Bill Check Mobile App : BBBP

3. NBPDCL का फुल फॉर्म क्या है?

NBPDCL Full Form : North Bihar Power Distribution Company Ltd (नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड)

4. मैं nbpdcl में बिजली बिल कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

नार्थ बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है, जिसे आप विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैंI

5. बिहार में बिजली बिल कैसे यूनिट हैं?

बिहार में बिजली बिल 4.50 प्रति यूनिट हैंI
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना
बिहार पशु शेड योजना
बिहार बकरी पालन योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment