बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें? 2024

Bihar Jamabandi Number Check Kaise Kare : सभी राज्य सरकार द्वारा अपने अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती है। उसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा भी अपने राज्य के रहने वाले नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा शुरू किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोर्टल पर बिहार का नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसलिए अगर आप बिहार के निवासी हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है।

क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बिहार जमाबंदी नंबर चेक करें. इसके अलावा इस पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारी जैसे : जमाबंदी क्या है, बिहार अपना खाता पोर्टल का उद्देश्य, दाखिल खारिज करने हेतु आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी जानेंगे।

Table of Contents

बिहार जमाबंदी नंबर क्या है?

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि जमाबंदी क्या होता है। किसी भी जमीन से जुड़े हुए लैंड रिकॉर्ड को जमाबंदी कहा जाता है। इसके अलावा जमाबंदी को अन्य नाम से भी जाना जाता है, जैसे : भूमि खाता, भूमि अभिलेख, खेत वा जमीन के कागज, भूमि का ब्यौरा आदि। जमाबंदी एक प्रकार से किसी जमीन का मालिकाना हक का प्रमाण होता है। इसी प्रकार बिहार जमाबंदी यानी बिहार में जमीनों से जुड़ी संबंधित कागजात को बिहार जमाबंदी कह सकते हैं।

जमाबंदी से किसी जमीन के असली मालिक का पता लगाया जा सकता है। क्योंकि बिहार भूमि जमाबंदी नंबर पर जमीन के मालिक का नाम, पता आदि जानकारी दर्ज होती है। लेकिन हर जमाबंदी का एक नंबर होता है, उस नंबर से किसी भी जमीन का जमाबंदी नकल निकाला जा सकता है। दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी हैं और आप भी अपने जमीन का Jamabandi Number Online Check करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िएगा।

क्योंकि आगे इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी चेक कैसे कर सकते हैं। यहां पर आपको यह ध्यान देना चाहिए, जब भी आप किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं तो उसके बाद उस जमीन का जमाबंदी करवाना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि जमाबंदी होने के बाद ही सरकारी रिकॉर्ड में आप उस जमीन या प्रॉपर्टी का कानूनी रूप से मालिक बन सकते हैं। अगर किसी जमीन या प्रॉपर्टी का दाखिल खारिज नहीं होता है, तो ऐसे में जमाबंदी नकल पुराने मालिक के नाम से ही दिखाई देगी।

इसलिए नागरिक को किसी भी जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करवाना बहुत जरूरी होता है। खाता खेसरा बिहार जमाबंदी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे : जमाबंदी संख्या, खाता नंबर, वर्तमान भाग, लगान से जुड़ी जानकारी, व जमाबंदी रजिस्टर कॉपी आदि जानकारी के बारे में आगे इस आर्टिकल में बताया जाएगा।

Bihar Jamabandi Number Check Kaise Kare. (Highlight)

आर्टिकल का नामऑनलाइन बिहार जमाबंदी नंबर कैसे देखें?
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यबिहार जमाबंदी संबंधित सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना
मोड ऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

जमाबंदी कैसे और कब बनता है?

किसी भी जमीन का जमाबंदी तब बनता है जब वह जमीन किसी व्यक्ति द्वारा बेचा जाता है, और उसे किसी व्यक्ति द्वारा खरीदा जाता है। जब व्यक्ति कोई जमीन खरीद कर उसका रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन करता है। तो दाखिल खारिज स्वीकृति होने के बाद उस जमीन का ऑटोमेटिक Jamabandi बन जाता है। और उस जमीन पर सरकारी रिकॉर्ड के हिसाब से आपका नाम दर्ज हो जाता है। पुरानी मालिक का नाम जमाबंदी से हटा दिया जाता है।

जमीन या प्रॉपर्टी का जमाबंदी के लिए अलग से आवेदन करने की कोई प्रक्रिया नहीं होती है, जब आप कोई जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाने के बाद दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते हैं, तो दाखिल खारिज स्वीकार होने के बाद उस जमीन का जमाबंदी आपके नाम से बन जाता है। इसके बाद उस जमीन का आप टैक्स जमा कर सकते हैं, और इस जमीन पर मालिकाना हक आपका हो जाता है, जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है।

Jamabandi Number मिलने के बाद आप आगे इस आर्टिकल को पढ़कर अपना जमाबंदी नकल चेक कर सकते हैं। जमाबंदी पंजी प्रति में भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या, जमाबंदी संख्या, कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या, रकबा, चौहद्दी, लगान, खाता संख्या, प्लॉट्स/खेसरा संख्या, अंतिम लगान का विवरण, रैयत का नाम, पिता या पति का नाम आदि जानकारी उपलब्ध होती है। जिसे देखकर आप यह जान सकते हैं कि आप का दाखिल खारिज स्वीकृति हो गया है, और जमीन का जमाबंदी आपके नाम से हो गया है।

जमाबंदी और दाखिल खारिज में क्या अंतर हैं?

Jamabandi और दाखिल खारिज दोनों जमीन के ऊपर किसी भी व्यक्ति का मालिकाना हक का सबूत होता है। किसी व्यक्ति द्वारा जमीन खरीदने की बाद जमीन की रजिस्ट्री कराई जाती है। जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज कराया जाता हैI दाखिल खारिज होने के बाद जमीन का स्वत: जमाबंदी बन जाता है।

यानी व्यक्ति को जमाबंदी के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जमाबंदी बन जाने के बाद व्यक्ति का उस जमीन पर पूर्ण रूप से कब्जा हो जाता है। जबकि दाखिल खारिज के आधार पर पुराने जमीन मालिक का नाम हटाकर नये जमीन मालिक का नाम किया जाता है।

जमाबंदी पंजी प्रति में निम्नलिखित जानकारी भाग वर्तमान, जमाबंदी संख्या, पृष्ठ संख्या, खाता संख्या, प्लाट खसरा संख्या, चौहद्दी, रकबा, लगान, अंतिम लगाम का विवरण, रैयत का नाम, पिता/पति का नाम आदि जानकारी होता हैं।

बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने का तरीका

बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के अलग-अलग तरीके हैं, आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग तरीके से जमाबंदी नंबर चेक कर सकते हैं। कुछ तरीके इस प्रकार है-

  • भाग वर्तमान
  • जमाबंदी संख्या से खोजें
  • खाता नंबर से खोजें
  •  पृष्ठ संख्या वर्तमान
  • प्लाट नंबर से खोजें
  • रैयत का नाम से खोजें 

Bihar Jamabandi Number Check Kaise Kare.

Step1. अगर आप बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन निकालना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला, अंचल भरने के बाद “Proceed” पर क्लिक कर दें, इसके बाद हल्का, मौजा भरने के बाद “भाग वर्तमान/रैयत का नाम से खोजे/खाता नंबर से खोजें/समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें/पृष्ठ संख्या वर्तमान/प्लाट नंबर से खोजें/जमाबंदी संख्या से खोजें” (इनमें से कोई एक चुन लें) इसके बाद सुरक्षा कोड भरने के बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है।

Step4. अगर मान लीजिए आपके पास (भाग वर्तमान/रैयत का नाम से खोजे/खाता नंबर से खोजें/पृष्ठ संख्या वर्तमान/प्लाट नंबर से खोजें/जमाबंदी संख्या से खोजें) इसकी जानकारी नहीं है।

Step5. तो आप को “समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें” को चुन लेना है, इसके बाद सुरक्षा कोड भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step6. यहां पर आपको रैयत का नाम में अपना नाम खोज लेना है, इसके बाद उसके सामने सबसे लास्ट में दिखाई दे रहे “देखें” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step7. इसके बाद आपके सामने जमाबंदी रजिस्टर कॉपी खुल जाएगी, जहां पर आप रैयत का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर, एकड़, चौहद्दी, अंतिम किराया विवरण, इसके अलावा दिखाई दे रहे तीर के सामने कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या देख सकते हैं।

Step8. दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपने जमीन का जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं।

बिहार जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

Step1. जब आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करके बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी निकाल लेते हैं, तो कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देता है।👇

Step3. इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल को पढ़कर इसमें बताए गए नियम को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन बिहार जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार जमाबंदी पंजी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Step1. अगर आप अपनी बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी चेक करना चाहते हैं, तो आपको राजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. होम पेज पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “जमाबंदी पंजी देखें” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको अपना जिला, अचंल, हल्का, मौजा का नाम चुने बिहार, इसके बाद भाग वर्तमान पृष्ठ संख्या वर्तमान/रैयत का नाम से खोजें/खाता नंबर से खोजें/समस्त पंजी 2 को नाम के अनुसार देखें/प्लॉट नंबर से खोजें/जमाबंदी संख्या से खोजें इनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी से भी Online Jamabandi Panji देख सकते हैं।

जमाबंदी नंबर पता करने के लिए दस्तावेज

  • जमाबंदी आवेदक का नाम
  • जिला नाम
  • मौजा
  • खाता नंबर
  • जमाबंदी नंबर
  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर

भूमि दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step1. जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्री हो जाने के बाद भी भूमि दाखिल खारिज आवेदन करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि भूमि दाखिल खारिज होने के बाद ही उस जमीन पर मालिकाना हक आपका होता है। Bhumi Dakhil Kharij Hetu Online Apply करने के लिए भूमि विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2. होम पेज पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको Email ID तथा Password डालकर और कैप्चा कोड भरकर लागिन हो जाना है। लेकिन अगर आपके पास Email ID और Password नहीं है तो आपको “Registration” के आप्शन पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस👇

Step4. यहां पर आपको Personal Details के अंतर्गत Name, Mobile, Email, Password, Confirm Posword, तथा Address Details के अंतर्गत Address, Town/City, District, State, Pin Code आदि जानकारी भरकर “Register Now” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप भूमि दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार भूमि दाखिल खारिज आवेदन स्थिति कैसे देखें?

Step1. अगर आपने भूमि दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, तो बिहार भूमि दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन की Application Status Check करने के लिए आपको भूमि विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2. होम पेज पर आने के बाद आपको “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला, अचंल, वित्तीय वर्ष, भरकर Proceed कर दें, इसके बाद केस नंबर से खोजें/मौजा से खोजें/डीड नंबर से खोजें/प्लॉट नंबर से खोजें इनमें से किसी एक को चुनकर तथा कैप्चा कोड भरकर “Search” पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से आप बिहार भूमि दाखिल खारिज आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं।

बिहार भूमि लगान ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप बिहार भूमि का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

Step1. ऑनलाइन लगान जमा करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. होम पेज पर आने के बाद आप को दिखाई दे रहे तीर के सामने “भू-लगान” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर लंबित भुगतान देख सकते हैंI इसके अलावा ऑनलाइन लगान भुगतान करने के लिए “ऑनलाइन भुगतान करें” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step4. यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : जिला का नाम, हल्का नाम, भाग वर्तमान, अंचल का नाम, मौजा नाम, पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि जानकारी भरने के बाद “खोजें” पर क्लिक कर देना है।

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन लगान भुगतान करने का पेज खुल जाएगाI जहां से आप बड़ी आसानी से अपनी भूमि का लगान ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन बिहार जमाबंदी नंबर निकालना चाहते है, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए। अगर यह जानकारी आपके पास नहीं होगा, तो आप कभी भी अपनी जमीन या प्रॉपर्टी की जमाबंदी संख्या नहीं निकाल सकते हैं।

  • जिला
  • अंचल
  • हल्का
  • मौजा
  • भाग वर्तमान पृष्ठ संख्या वर्तमान/रैयत का नाम से खोजे/खाता नंबर से खोजें/प्लॉट नंबर से खोजें/समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें (इनमें से कोई एक की जानकारी होनी चाहिए)

बिहार अपना खाता पोर्टल का लाभ

  • बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी शुरू होने से अब बिहार राज्य के नागरिक अपनी जमीन प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आसानी से ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं।
  • जमीन से जुड़ी हुई जानकारी अथवा कागजात प्राप्त करने के लिए नागरिकों को बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिनसे उनका समय और पैसा दोनों का बचत होगा।
  • Bihar Apna Khata Portal का उपयोग केवल बिहार के नागरिक कर सकते हैं, और जिन नागरिकों के पास स्वयं की भूमि होगी।
  • बिहार जमाबंदी पंजी में आपको अपने जमीन संबंधित भूमि नंबर, तहसील, ग्राम, जिला, जमीन का नाम, मालिक का नाम आदि डीटेल्स चेक कर सकते हैं। और घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि कहीं आपके जमीन पर किसी दूसरे ने मालिकाना हक जता नहीं लिया है।
  • इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल की मदद से नागरिक अपने जमीन का जमाबंदी, भू नक्शा आदि का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Bihar Jamabandi Portal शुरू करने का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा अपनी भूमि का खाता खेसरा बिहार जमाबंदी निकालने की सुविधा देने के लिए ही बिहार जमाबंदी संबंधित पोर्टल शुरू किया गया है। अब बिहार के रहने वाले नागरिकों को जमाबंदी निकलवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले नागरिकों को अपनी भूमि का जमाबंदी संबंधित कागजात निकालने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे उनके समय की बर्बादी होती थी। या फिर जमाबंदी नकल निकालने के लिए सरकारी कर्मचारी को रिश्वत देने पड़ते थे। इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया।

FAQs

1. जमाबंदी नंबर से जमीन कैसे देखें?

बिहार में जमाबंदी नंबर से जमीन देखने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें- राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार पोर्टल पर जाएं >> जमाबंदी पंजी देखें पर क्लिक करें >> जिला अंचल भरकर Proceed पर क्लिक करें >> समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें पर क्लिक करें >> जमाबंदी रजिस्ट्री कापी देखें।

2. बिहार जमाबंदी चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट : लांच किया गया है।

3. बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे चेक करें?

Bihar Bhumi Jamabandi Number Check करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप बिहार भूमि जमाबंदी नंबर दे सकते हैंI इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

4. जमाबंदी नंबर चेक करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आपने भूमि जमाबंदी का नंबर चेक करना चाहते हैं। तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए। जैसे : जमाबंदी आवेदक का नाम, जिला नाम, मौजा, खाता नंबर, जमाबंदी नंबर, खाता नंबर, खसरा नंबर आदि।

इसे भी पढ़ें 👇

नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिहार विकलांग पेंशन योजना
बिहार विवाह पंजीकरण कैसे करें
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट
बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment