बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें?I Bihar Jameen Purana Record

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कि Bihar Jameen Purana Record Kaise NikaleI क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि दादा परदादा के समय के जमीन के दस्तावेज हम लोग संभाल कर नहीं रख पातेI या इतना पुराना दस्तावेज फट जाता है या उसकी लिखावट मिट जाती हैI

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे बड़ी आसानी से 1940 से अभी तक का बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैंI जब हमें जगह जमीन खरीदना होता है, तो हमें उस भूमि के बारे में पूरी जानकारी मालूम नहीं होता हैI कि यह भूमि पहले किसके नाम पर थी और इसका मालिक कौन थाI या तो जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए हमें राजस्व विभाग दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थेI

लेकिन अब बिहार सरकार ने अपने नागरिकों के लिए बिहार केवाला रिकॉर्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लांच की हैI जहां पर आप घर बैठे बड़ी आसानी से Bihar Kevala Record Check कर सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैंI

बिहार खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करें
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें
बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें

बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले?

Step1. जमीन का पुराना रिकार्ड निकालने के लिए आपको बिहार भूमि जानकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा 👇

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “View Registration Document” पर क्लिक कर देना हैI

Step3. यहां पर आपको तीन आप्शन दिखाई देगा, Online Registration (2016 To Till Date)Post Computerisation (2006 To 2015)Pre Computerisation (Before 2015)

Step4. जैसे अगर आप Post Computerisation (2006 To 2015) की जमीन रिकार्ड देखना चाहते हैं, तो आपको इस पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर आपको सभी जानकारी Registration Office, Property Location, Circle, Mauja, Date Form, Serial No., Deed No., Party Name, Father/Husband Name, Area (in decimal) From, Khata No., Plot No., Land Value From (in Rs.), Land Type आदि भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI

Step6. जैसे अगर आप Pre Computerisation (Before 2005) की जमीन रिकार्ड देखना चाहते हैं, तो आपको इस पर क्लिक कर देना है| फिर Phase 1/Phase 2 चुन लेना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7. यहां पर आपको सभी जानकारी Registration Office, Property Location, Circle, Mauja, Date Form, Serial No., Deed No., Party Name, Father/Husband Name, Area (in decimal) From, Khata No., Plot No., Land Value From (in Rs.), Land Type आदि भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step8. यहां पर आपको दिखाई दे रहे DSRO के अंतर्गत तीर के सामने View Details पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step9. यहां पर बिहार केवाला रिकॉर्ड दिखाई देगा, ‌इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से आनलाइन जमीन का रिकार्ड चेक तथा डाउनलोड कर सकते हैंI

जमीन का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के लिए लगने वाला विवरण

अगर आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करना चाहते हैंI तो उसके लिए आपके पास नीचे निम्न जानकारी होनी चाहिए, तभी आप ऑनलाइन बिहार जमीन का रिकॉर्ड देख सकते हैंI

  • Registration Office
  • Property Location
  • Circle, Mauja
  • Date Form
  • Serial No.
  • Deed No.
  • Party Name
  • Father/Husband Name
  • Area (in decimal) From
  • Khata No., Plot No.
  • Land Value From (in Rs.)
  • Land Type

रजिस्टर-2 बिहार क्या हैं? इसमें क्या जानकारी होती हैं?

REGISTER – 2 एक प्रकार का रजिस्टर होता है जो कि रजिस्टर प्रखंड के अंचल कार्यालय में मौजूद होता हैI इस रजिस्टर – 2 में जमीन से जुड़ी हुए सभी जानकारी जैसे : प्लाट या जमीन का मालिक कौन है, जमीन का क्षेत्रफल कितना है, यह जमीन कहां पर है आदिI इसके अलावा जमीन का प्रकार भी रजिस्टर-2 में उपलब्ध होता है| इसके अलावा किसी भी जमीन के असली मालिक का पता रजिस्ट्री – 2 से ही पता किया जाता हैI

क्योंकि रजिस्टर-2 के आधार पर ही किसी भी Jameen ki Registry अथवा जमीन का दाखिल खारिज किया जाता हैI इसलिए किसी भी जमीन का सही विवरण पाने के लिए रजिस्टर 2 बहुत ही महत्वपूर्ण रजिस्टर होता हैI क्योंकि रजिस्टर-2 में जमीन के पुराने मालिक और जमीन के नए मालिक से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती हैंI

आपको यह जानकर खुशी होगी जहां पहले आपको रजिस्टर टू में उपलब्ध जानकारी पाने के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता थाI वहीं पर अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से रजिस्टर-2 में उपलब्ध Bihar Old Property Document Details Check कर सकते हैंI

रजिस्टर -2 में बिहार जमीन विवरण चेक कैसे करें?

1.अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, और आप अपनी जमीन का विवरण रजिस्टर 2 में चेक करना चाहते हैंI तो आपको सबसे पहले बिहार जमीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना हैI

2.यहां पर आपको अपना जिला, आंचल, मौजा, सही सही भर देना हैI इसके बाद भाग वर्तमान/रैयत का नाम से खोजे/खाता नंबर से खोजें/समस्त पंजी 2 को नाम के अनुसार देखें/पृष्ठ संख्या वर्तमान/प्लाट नंबर से खोजें/जमाबंदी संख्या से खोजें, इनमें से कोई एक जानकारी भर देना हैI

3.इसके बाद आपको सुरक्षा कोड भरने के बाद Search पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्टर -2 में आप की जमीन का विवरण दिखाई देगाI जिससे आप जान सकते हैं, कि रजिस्टर्ड 2 में आपके जमीन का विवरण रजिस्टर्ड किया गया हैI

बिहार केवला अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें? 

1.बिहार जमीन से संबंधित केवला अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

2.बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद दिखाई दे रहे तीर के सामने “Book Your Appointment” पर क्लिक कर देना हैI

3.इस पेज में पूछे गए सभी जानकारी सही तरीके दर्ज करने के बाद सही समय चुनें, इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

4.इस प्रकार आप Bihar Jameen Kewala के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैंI

Bihar Jameen Purana Record संबंधित हेल्पलाइन नंबर

बिहार जमीन पुराना रिकॉर्ड आनलाइन चेक करने में अगर आपको कोई परेशानी आ रही है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैंI

AddressDepartment of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar, Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
Helpline Number1800-3456-215
Email IDemutationbihar@gmail.com

बिहार जमीन संम्बन्धित प्रश्नोत्तर 

1. कब से कब तक जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं?

बिहार के रहने वाले सभी नागरिक अपनी जमीन का केवाला सन 1940 से लेकर अभी तक का निकाल सकते हैंI यानी भूमि जानकारी बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सन 1940 से लेकर अभी तक का रिकॉर्ड निकाला जा सकता हैI

2. बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने का शुल्क कितना लगता है?

बिहार सरकार ने जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लांच की हैI इस ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बिहार का रहने वाला कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन का केवाला निकाल सकता हैI इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगाI

3. Bihar Jameen Purana Record देखने की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

बिहार केवाला आनलाइन निकालने की आफिशियल वेबसाइट : http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx

4. बिहार के कौन-कौन सा जिले में जमीन का सर्वे हो चुका है?

पहले चरण में अररिया, अरवल, कटिहार, किशनगंज, जमुई, शिवहर, शेखपुरा, सहरसा, जहानाबाद, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय, मधेपुरा, मुंगेर, आदि जिलों में सर्वे का काम होगा| दूसरे चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमर, बक्सर, बैशाली, रोहतास, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज, सर्वे का काम किया जाएगाI

5. पुराना से पुराना केवाला कैसे निकाले?

बिहार पुराने से पुराना केवाला आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैंI

6. बिहार में जमीन का सर्वे कब तक चलेगा?

फेज 3 के अंतर्गत 18 जिलों, 114 अंचलों लगभग 10,000 गांव में अगले वर्ष जनवरी से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा, स्पेशल सर्वे का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगाI

7. बिहार में खतियान कब बना था?

अंग्रेजों के जमाने में 1908 में जमीन का सर्वे हुआ था, इसके बाद खतियान 1911 में बना थाI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bihar Jameen Purana Record Online Check और Download करने की प्रक्रिया बताई हैI इस आर्टिकल को पढ़कर आप बिहार पुराना से पुराना केवाला निकाल सकते हैंI और अगर बिहार जमीन पुराना रिकॉर्ड निकालने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर : 1800-3456-215 पर संपर्क कर सकते हैंI

बिहार पशु शेड योजना
नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना

Leave a Reply