बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?I आवेदन स्थिति चेक

दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी हैं, और अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ना चाहिएI क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं, Bihar Character Certificate Online Apply Kaise Kare. बिहार चरित्र प्रमाण पत्र एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज होता है, जो कि हमारे चरित्र अथवा कैरेक्टर को आधिकारिक रूप से प्रमाणित करता हैI इस कैरेक्टर सर्टिफिकेट से सभी को यह मालूम होता है कि हमारा आचरण कैसा हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस प्रकार किसी परीक्षा के लिए फार्म भरने के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार चरित्र प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती हैI अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपको अवश्य बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की आवश्यकता होगीI क्योंकि कैरेक्टर सर्टिफिकेट की मदद से आप सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा कई अन्य प्रकार की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैंI 

अगर आप भी बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई हैI इसके अलावा बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दस्तावेज, बिहार चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक, चरित्र प्रमाण पत्र का लाभ, सर्विस प्लस पोर्टल लॉगइन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई हैI

बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें
बिहार व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
बिहार विकलांग पेंशन योजना आनलाइन आवेदन
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले

बिहार आचरण प्रमाण पत्र क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं चरित्र प्रमाण पत्र (आचरण प्रमाण पत्र) एक प्रकार का बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता हैI चरित्र प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति के चरित्र को दर्शाता है, कि उसके ऊपर किसी प्रकार का अपराधिक मुकदमा का केस तो दर्ज नहीं किया गया हैI आज के वक्त में आचरण प्रमाण पत्र कई कार्यों में मांगा जाता है, जैसे : स्कूल में एडमिशन के लिए, सरकारी नौकरी पाने के लिए, सरकारी ठेका पाने के लिए, चुनाव लड़ने के लिए आदिI

यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि चरित्र प्रमाण पत्र को आचरण प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता हैI इसी प्रकार से अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपके पास कैरेक्टर सर्टिफिकेट रहना चाहिएI

आप बिहार सरकार के द्वारा निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, और सरकारी नौकरी पा सकते हैंI चलिए आगे हम जानते हैं कि बिहार आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं, और आवेदन की प्रक्रिया क्या हैI

बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Highlight)

आर्टिकल का नामबिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
विभागराजस्व विभाग
राज्यबिहार
अथॉरिटीService Plus Bihar RTPS
सर्टिफिकेटCharacter Certificate Bihar
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य ऑनलाइन आवेदन सुविधा प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in

बिहार ऑनलाइन आचरण प्रमाण पत्र जिलों की सूची

यहां पर बिहार के कुछ जिलों की लिस्ट दी गई है, इन जिलों के लोग अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

अरवलकैमूरजमुई
अररियाखगड़ियादरभंगा
औरंगाबादगोपालगंजनालंदा
किशनगंजगया नवादा
कटिहार जहानाबादपश्चिमी चम्पारण
पटना पूर्णियापूर्वी चम्पारण
बाँका बक्सरबेगूसराय
भोजपुर भागलपुरमधुबनी
मुंगेर मधेपुरामुजफ्फरपुर
रोहतास लखीसरायवैशाली
शेखपुरा शिवहरसारन
समस्तीपुर सुपौलसहरसा
सीवानसीतामढ़ी———-

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन Online Bihar

अगर आप बिहार आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

Step1 : Service Plus Bihar सर्च करें.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउजर पर जाना है और वहां पर सर्च करना है, Service Plus Bihar 👇

Step2 : RTPS-1 पर क्लिक करें.

यहां पर आपको RTPS-1 पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Service Plus Bihar Portal पर आने के बाद सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तभी आप ऑनलाइन कैरक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैंI थोड़ा और नीचे आने पर इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगाI 👇

Step3 : खुद का पंजीकरण पर क्लिक करें.

यहां पर आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे “खुद का पंजीकरण” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

यहां पर आपको अपना Full Name, Email I’d, Mobile No, State, Captcha Code आदि भरकर Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉगिन करें.

इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से Service Plus Bihar Portal पर लागिन हो जाना हैI

Step5 : Apply for Services पर क्लिक करें.

यहां पर आपको बाई तरफ दिखाई दे रहे दूसरे नंबर पर Apply for Services पर क्लिक कर देना हैI

Step6 : Character Certificate पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने सभी ऑनलाइन सर्विस लिस्ट खुल जाएगी, जिनमें से आपको Character Certificate चुन लेना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7 : बिहार चरित्र प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फार्म भरे.

  • यहां पर बिहार आचरण प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे : Gender, Name, Father Name/Husband Name, Mother Name, Mobile Number, Email I’d, Address, State, आदि भर देना हैI
  • इसके बाद अपना फोटो, आवेदन करने का उद्देश्य, वर्तमान पता, शपथ पत्र, कैप्चा भरने के बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपको पहचान पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/लाइसेंस इनमें से किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी हैI इसके बाद Final Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन की स्लिप दे दी जाती हैI इसके बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फार्म एसपी कार्यालय भेजा जाता हैI
  • एसपी कार्यालय से आपका फार्म आपके नजदीकी थाने पर भेजा जाता है, जहां पर फोन के माध्यम से अथवा सिपाही आपके घर आकर आवेदक पर लगे मुकदमे की जांच करता हैI
  • इसके बाद जांच रिपोर्ट को एसपी कार्यालय भेज देता है, जिसके बाद आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट बना दिया जाता हैI

ServiceOnline.Bihar.gov.in Application Status

  • अगर आपने आवेदन किया है, तो कैरक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • थोड़ा और नीचे आने पर आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगाI 👇
  • यहां पर आप बिहार ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की स्थिति दो प्रकार से देख सकते हैंI Through Application Reference Number, Though OTP/Application Details
  • Through Application Reference Number या Though OTP/Application Details और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति दिखाई देने लगेगीI

Bihar Character Certificate Online आवेदन के लिए दस्तावेज

अगर आप बिहार आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएI

  • आधार कार्ड
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बर्थ सर्टिफिकेट

नोट : चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऊपर दिए गए इन सभी दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैI

सर्विस प्लस बिहार पोर्टल Login करने की प्रक्रिया

  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने लॉगइन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Login id, OTP/Password और Captcha भरने के बाद LOG IN पर क्लिक कर देना हैI

पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

  • अगर आप सर्विस प्लस बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना हैI
  • यहां पर आपको अपना Login id तथा कैप्चा कोड भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर पासवर्ड भेज दिया जाता हैI

चरित्र प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें Bihar

  • अगर आपने बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है, और चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • इसके बाद आपको होम पेज पर “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आप Application Ref. Number, Application Name भरने के बाद Download Certificate पर क्लिक करके बड़ी आसानी से आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैI

बिहार आचरण प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया

  • अगर आप आफलाइन कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना हैI
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है, और उसके साथ अपने दस्तावेज की एक फोटो कॉपी संलग्न कर देना हैI
  • इसके बाद एप्लीकेशन फार्म को ले जाकर अपने तहसील कार्यालय में जमा कर देना हैI
  • इसके बाद अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, और आपको पात्र पाने पर आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट बना दिया जाएगाI

चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं या फिर किसी और राज्य के रहने वाले हैंI और आप चरित्र प्रमाण पत्र या कोई अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैंI तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है, कि हर प्रमाण पत्र की एक निश्चित अवधि होती है केवल जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र को छोड़करI

इसके अलावा जैसे आय प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र इन सभी प्रमाण पत्रों की एक निश्चित अवधि होती है, यानी एक निश्चित समय सीमा तक प्रमाण पत्र वैध माने जाते हैं, इसके पश्चात इन्हें पुनः अपडेट कराना पड़ता हैI जिस प्रकार आय प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष के लिए मान्य होती है उसी प्रकार बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 महीने के लिए मान्य होता हैI

इसके पश्चात आपको चरित्र प्रमाण पत्र दोबारा से आवेदन करके बनवाना पड़ता हैI क्योंकि इंसान का चरित्र कब किस समय बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता है, इसलिए बिहार सरकार द्वारा जारी कैरक्टर सर्टिफिकेट की वैधता 6 महीने रखी गई हैI यानी अगर आपने बिहार प्रमाण पत्र बनवाया है और 6 महीने बाद अगर आपको कहीं पर चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, तो आपको दोबारा से बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगाI 

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ

जैसा कि आप जानते हैं चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत कई जगहों पर लगती है, इसीलिए अगर आप प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं, तो आपको निम्नलिखित लाभ होंगेI

  • सरकारी नौकरी पाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैI
  • सरकारी स्कूल अथवा प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के समय चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैI
  • चुनाव लड़ने के लिए चुनावी फार्म भरते समय चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैI
  • सरकारी ठेका अथवा टेंडर लेते समय चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैI
  • इसके अलावा ऐसे बहुत से बिहार सरकार के कार्य होते हैं, जिनके लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती हैI

बिहार आचरण प्रमाण पत्र प्रश्नोत्तर

1. कितने महीने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता होती है?

चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता केवल 6 महीनों के लिए होती है इसके बाद आपको नया चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता हैI

2. Bihar आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज लगता है?

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट में से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता होती हैI

3. बिहार आचरण प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

Official Website : https://serviceonline.bihar.gov.in/

4. बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में कितना समय लगता है?

बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकार के तहत लगभग 14 दिनों में चरित्र प्रमाण पत्र बन जाता हैI

5. चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैI

बिहार जमाबंदी नंबर चेक कैसे करें 
बिहार आरटीओ कोड लिस्ट
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
बिहार शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment