यूनियन बैंक का KYC फार्म कैसे भरें?। बिल्कुल सही तरीका समझें – 2 मिनट में 

Union Bank KYC Form Kaise Bhare : यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षा के लिए उन्हें केवाईसी फॉर्म को भरना अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि जिस तरह आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है, यूनियन बैंक अकाउंट होल्डर को उन धोखाधड़ी से बचाने के लिए केवाईसी की सुविधा शुरू किया है। क्योंकि केवाईसी फार्म की मदद से खाता धारक के बारे में पूरी डिटेल्स की जांच की जाती है। जिससे बैंक को खाता धारक की पहचान और उसके पते के बारे में सही पुष्टि मिल पाती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केवाईसी की प्रक्रिया होने से बैंक खाता धारक की जानकारी को कोई गलत तरीके से उपयोग नहीं कर सकता है। यदि किसी यूनियन बैंक के खाता धारक की केवाईसी नहीं हुआ है, तो उस खाते को बैंक द्वारा होल्ड कर दिया जाता है। इसके बाद एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक ब्रांच आदि की मदद से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। अकाउंट को पुन चालू करने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी करना पड़ेगा।

लेकिन ज्यादातर लोगों को यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने नहीं आता है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताने वाला हूं। इसके अलावा फॉर्म के साथ लगने वाले सभी दस्तावेज के बारे में भी बताने वाला हूं।

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें
यूनियन बैंक का चेक कैसे भरें
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें
लोनटैप ऐप से लोन कैसे लें
SBI बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें

यूनियन बैंक KYC फॉर्म क्या है?

यूनियन बैंक के लिए केवाईसी फॉर्म एक दस्तावेज होता है, जिसका उपयोग यूनियन बैंक में बैंक अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति की जानकारी जैसे : नाम, पता और पहचान आदि के लिए किया जाता है।

केवाईसी फॉर्म की मदद से यूनियन बैंक अपने खाताधारक के बारे में सही जानकारी की पुष्टि करता है। ताकि किसी भी खाता धारक की जानकारी को गलत तरीके से मिसयूज ना किया जा सके और सभी लोगों का अकाउंट सुरक्षित बना रहें।

यूनियन बैंक का KYC फॉर्म Download कैसे करें?

दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक खाता धारक है, यानि यूनियन बैंक में आप ने अकाउंट खुलवा रखा है। लेकिन आपका केवाईसी नहीं हुआ है, जिसके कारण आपका अकाउंट बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में आप बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

बैंक कर्मचारियों द्वारा केवाईसी फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट पुनः चालू कर दिया जाता है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Union Bank KYC Form Download

यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

अगर आप यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं। तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Unoin Bank KYC Form भरने से पहले ध्यान देने वाली बातें

अगर आप यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने जा रहे हैं तो उससे पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • केवाईसी फॉर्म को काला पेन या नीला पेन से भरना चाहिए। कभी भी एक साथ दो पेन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप केवाईसी फॉर्म को अंग्रेजी भाषा में भर रहे हैं, तो आपको सभी अक्षर कैपिटल लेटर में भरना होता है।
  • केवाईसी फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें, कभी भी फॉर्म में कुछ लिखकर उसे काटे नहीं। अन्यथा बैंक कर्मचारियों द्वारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है।
  • आपके डॉक्यूमेंट में जो जानकारी है, वही जानकारी सही-सही केवाईसी फॉर्म में भरना है।
  • केवाईसी फॉर्म भरने के बाद उसके साथ दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होता है।

यूनियन बैंक केवाईसी का फॉर्म कैसे भरें?

यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी प्रक्रिया बताया गया है। जिसे समझकर सही सही भरें।

  • Name : Mr/Ms इसके आगे अपना नाम भरना है।
  • Father’s / Husband’s Name : Mr यहां अपने पिता/पति का नाम भरना है।
  • Customer ID : यहां पर कस्टमर आईडी भरना है, जो कि पासबुक में होगा।
  • Account No. : यहां पर अपना यूनियन बैंक अकाउंट नंबर लिखना है, जो कि पासबुक पर मिल जाएगा।
  • My mailing address is as under : यहां पर अपने घर का पता लिखें, जो पासबुक पर मिल जाएगा। या अपने आधार कार्ड से देख सकते हैं।
  • City : अपने शहर या जिला का नाम भरना है।
  • PIN : अपने एरिया/गांव का यहां पर पिन कोड लिखना है।
  • State : अपने राज्य का नाम भरना है।
  • Mob. No. : अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • Date of Birth (DD/MM/YYYY) : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें, जो कि आधार कार्ड पर मिल जाएगा। जैसे- 14/07/1994
  • PAN : अपना पैन कार्ड नंबर लिखना है।
  • Form 60/61 : अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हैं, तो इस पर टिक करें।
  • E-mail Address : यहां पर आपना ईमेल आईडी डालें।
  • Proof of documents submitted : यहां पर आप उन दस्तावेजों के नाम लिखिए, जिसकी फोटोकॉपी केवाईसी फॉर्म के साथ लगायेंगे।
  • Major source of income : यहां पर आपको अपना इनकम स्त्रोत पर टिक लगाना है। यानि आप क्या करते हैं। जैसे- नौकरी करते हैं, बिजनेस करते हैं, सेल्फ इम्पलाई हैं आदि।
  • Annual Income : Networth- आपके पास कुल कितनी संपत्ति हैं, उसे लिखना है। Annual Turnover – आप साल का कितना कमाते हैं, उसे भरना है।
  • Account No. : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है।
  • Signature : यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है, अगर अगूठा लगाते हैं तो अंगूठा लगाना है।
  • Paste Photo : यहां पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है।

नोट : जितना जानकारी यहां पर बताया गया है, उतनी ही जानकारी भरें। इससे ज्यादा और कुछ नहीं भरना है। जो खाली बचा है, उसे वैसे ही बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

Union Bank KYC Form Kaise Bhare. (FAQ)

1. बैंक का केवाईसी कैसे भरा जाता है?

अलग-अलग बैंकों का केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया अलग-अलग होती हैं। लेकिन अगर आप यूनियन बैंक का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं, उसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

2. यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

यूनियन बैंक के केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज निम्न हैं। – आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि।

3. बैंक खाते में केवाईसी नहीं करने पर क्या होता है?

अगर आप अपने बैंक खाते का केवाईसी नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा आपके अकाउंट की लेनदेन प्रक्रिया रोक दी जाती है। ना तो आप ऑनलाइन पैसा कहीं ट्रांसफर कर सकते हैं। न निकाल सकते हैं।

4. बैंक केवाईसी का मतलब क्या होता है?

KYC का मतलब Know Your Customer यानि अपने कस्टमर की पहचान करना। बैंक द्वारा बैंक केवाईसी का एक फॉर्म कस्टमर को दिया जाता है। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद उसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना पड़ता है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बैठ खाता धारक की पहचान करता है।

5. क्या मैं घर पर केवाईसी कर सकता हूं?

जी हां, कई बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए ऑनलाइन सुविधा दिया जाता है। ‌ आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बैंक केवाईसी कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

6. केवाईसी बैंक सत्यापन में कितना समय लगता है?

केवाईसी बैंक सत्यापन में लगभग 7 दिन का समय लग जाता है। 
किस्तों पर बाइक कैसे लें?I बाइक लोन पर ब्याज और फायदा
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
मनीटैप एप से लोन कैसे लें
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें
Umang Loan App से लोन कैसे लें
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment