पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? : PNB BC Agent की कमाई

आज के समय में अधिकांश कर के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सर्विस ज्यादा अच्छी नहीं होती है। इसके अलावा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय भी नहीं होता, कि वे बैंक लाइन में लगकर अपना पैसा निकालें अथवा जमा करें। इसीलिए लोग आज के टाइम में बैंक में ना जाकर अपने नजदीकी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना पसंद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन भारत में आज भी ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं जहां पर ना तो बैंक की सर्विस सही है और ना ही बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खुले हुए हैं। ऐसे में वहां के लोगों के पास Banking Service की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक अपना एक मिनी शाखा उस क्षेत्र में खुलवा देती है, जिसे Bank Customer Service Point कहते हैं, जहां पर बैंक से जुड़ी हुई सभी सेवाएं कस्टमर को प्रदान किए जाते हैं।

दोस्तों इसीलिए अगर आप भी Punjab Grahak Seva Kendra Kholne की सोच रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी क्षेत्र में पंजाब किओस्क बैंक खोल सकते हैं, और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम PNB Kiosk Bank Kaise Khole, इसके विषय में विस्तार से जानने वाले हैं। जैसे : पीएनबी किओस्क बैंक कौन खोल सकता है, पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए दस्तावेज, पीएनबी किओस्क बैंक खोलने के लिए आवश्यक उपकरण, Punjab National Bank Grahak Seva Kendra से होने वाली कमाई आदि।

Table of Contents

पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क बैंकिंग क्या होती है?

किओस्क बैंकिंग (Kiosk Banking) का मतलब होता है एक बूथ या एक काउंटर, जहां पर कस्टमर बैंक से जुड़ी हुई सभी कार्यों को आसानी से करवा सकते हैं। उसी प्रकार से पीएनबी किओस्क बैंक एक काउंटर की तरह है, जहां पर पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ी हुई सभी सेवाएं इस पीएनबी किओस्क बैंक पर ग्राहकों को प्रदान की जाती है।

PNB Kiosk Bank पर ग्राहक ₹500 से लेकर ₹10000 तक निकाल सकते हैं। इसके अलावा Aadhar Card की मदद से Bank Balance की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाएं ठीक ढंग से कस्टमर को नहीं मिल पा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक में काफी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। तो आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में PNB Kiosk Bank Khol सकते हैं, पीएनबी किओस्क बैंक पर ग्राहकों को बैंक से जुड़े हुई सभी सेवाएं देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

चलिए आगे इस आर्टिकल में PNB Grahak Seva Kendra Kholne संबंधित अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं। दोस्तों भारत का पहला स्वदेशी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12 अप्रैल 1995 लाहौर से 2 लाख रुपए की अधिकृत पूंजी और ₹20000 की कार्यशील पूंजी के साथ अपना परिचालन शुरू किया था।

इसके बाद बैंक के लंबे इतिहास के दौरान 9 बैंकों का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की दो विदेशी सहायक कंपनियां भी हैं, पीएनबी इंटरनेशनल लिमिटेड लंदन, ड्रक पीएनबी बैंक लिमिटेड भूटान 

PNB Kiosk Bank द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं

PNB Grahak Seva Kendra द्वारा अपने ग्राहकों को बैंक से जुड़ी कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है, जो इस प्रकार है-

  • इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
  • बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना
  • एटीएम कार्ड प्रोवाइड करना
  • ग्राहक के बैंक खाता में पैसा जमा करना
  • ग्राहक के बैंक खाते से पैसा निकालना
  • बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करना
  • बैंक खाता से पैन कार्ड लिंक करना
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना
  • Recurring Deposit (RD) करना
  • नया बैंक खाता खोलना

PNB Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप PNB Kiosk Bank खोलने की सोच रहे हैं, तो आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • दुकान का एड्रेस ( जहां पर आप पंजाब नेशनल बैंक कियोस्की बैंक खोलना चाहते हैं)
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का बिजली बिल
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पेन कार्ड

PNB Kiosk Bank खोलने के लिए आवश्यक सामग्री

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सोच रहे हैं, तो आपके पास नीचे दी गई कुछ आवश्यक सामग्री / डिवाइस अवश्य होनी चाहिएI

  • इंटरनेट कनेक्शन
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस
  • स्कैनर
  • कलर प्रिंटर
  • लैपटॉप / डेस्कटॉप
  • बिजली का कनेक्शन
  • कुछ आवश्यक फर्नीचर

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक नियम और शर्तें

अगर आप PNB Kiosk Bank Point खोलने की सोच रहे है। तो आपको PNB Grahak Seva Kendra के आवश्यक नियम और शर्तों का पालन करना होगा। जैसे-

  • Punjab National Bank Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उस स्थान का निवासी होना चाहिए, जिस स्थान पर वह PNB Kiosk Banking खोलना चाहता है।
  • आवेदक जिस दुकान में PNB BC Point खोलना चाहता है, उस दुकान की लंबाई चौड़ाई कम से कम 100*150 Square feet होनी चाहिए।
  • PNB Costumer Service Point के लिए भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। लेकिन रिटायर सैन्य कर्मी, रिटायर सरकारी कर्मचारी आदि को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है।
  • पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कंप्यूटर का ज्ञान अथवा कंप्यूटर सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए।
  • पीएनबी कियोस्क बैंकिंग (PNB BC Point) खोलने के लिए आवेदक की उम्र मिनिमम 18 वर्ष तय की गई हैं।
  • PNB Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक का हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है।

PNB Grahak Seva Kendra के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) खोलने की सोच रहे हैं, तो यहां पर मैं उसका ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीका दोनों के बारे में बताया हूं। जिसके माध्यम से आप पीएनबी का मिनी ब्रांच (PNB Mini Bank) खोल सकते हैं।

1.पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए Online Registration के लिए बहुत ऐसी कंपनी है, जो पंजाब नेशनल बैंक बीसी एजेंट बनने का मौका प्रदान करती हैं। आप इस कंपनी में पीएनबी कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। और कंपनी द्वारा आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आप अपने क्षेत्र में PNB Kiosk Bank खोल सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको ध्यान देने की बात है, कि आज के समय में मार्केट में बहुत सी ऐसी धोखाधड़ी वाली कंपनी है जो आपका पैसा खा लेगी।

2.अगर आप PNB Kiosk Banking खोलने की सोच रहे हैं तो आपको पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर से मिलना होगा। मैनेजर से मिलकर आपको पंजाब ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से संबंधित सारी जानकारी बतानी है। जैसे : आप PNB Grahak Seva Kendra कहां खोल रहे हैं, उस क्षेत्र में और कितने ग्राहक सेवा केंद्र हैं, आदि। इसके बाद आपको बैंक मैनेजर के द्वारा लॉगइन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप आप अपने क्षेत्र में PNB Grahak Seva Kendra खोल सकते हैं।

PNB Kiosk Bank से कितनी कमाई होती हैं?

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कितना कमा सकते हैं, यह कोई फिक्स नहीं होता। क्योंकि पीएनबी कियोस्क बैंक से जो भी बैंकिंग कार्य किया जाता है, उसका एक कमीशन फिक्स होता है। इसलिए आप PNB Grahak Seva Kendra पर जितना काम करते हैं उसी हिसाब से आपको बैंक द्वारा कमीशन दिया जाता है।

जैसे : अगर आप New Saving Account खोलते हैं तो आपको एक सेविंग अकाउंट खोलने पर ₹10 कमीशन दिया जाता है। वहीं पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर आपको 0.5% का कमीशन दिया जाता है। और अगर आप किसी ग्राहक को लोन देते हैं, तो आपको 10% का कमीशन दिया जाता है। इस प्रकार से अलग-अलग काम का अलग-अलग कमीशन फिक्स होता है। लेकिन एक अनुमान अगर लगाया जाए, तो आप PNB Kiosk Bank खोलकर महीने का 30000 से ₹40000 कमा सकते हैं।

PNB BC Agent Commission List

अगर आप PNB Grahak Seva Kendra खोलते है, तो आपको सभी बैंक कार्यों के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है, जो इस प्रकार है-

Banking ServicesPNB Grahak Seva Kendra Commission List
Foreign Transfer10000 तक – 87 रुपए
10000 से 15000 तक – 110 रुपए
15000 से 20000 तक – 130 रुपए
20000 से 25000 तक – 152 रुपए
IMPSIMPS10000 तक – 22 से 87 रुपए
10000 से 25000 तक – 87 से 109 रुपए
पैसा निकालने पर 0.004 से 50 रुपए
APY50 रुपए केवल एक बार
PMSBY 1 रुपए / वर्ष
फिक्स्ड डिपॉजिट रुपए 5 रुपए
Recurring Deposit 5 रुपए
नया बैंक खाता खोलने पर10 रुपए

PNB Grahak Seva Kendra प्रोवाइड करने वाली कंपनी

आज के समय में मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो बैंक ग्राहक सेवा केंद्र यानी कियोस्क बैंक दिलवाने में आपकी मदद करती हैं। लेकिन इसके विपरीत मार्केट में ऐसी फर्जी कंपनियां भी बहुत है, जो आपको किओस्क बैंक दिलवाने के चक्कर में ठगने का काम करती हैं। इसलिए ऐसी फर्जी कंपनियों से बचकर रहें।

आज के समय में Kiosk Bank Provide करने वाली कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है। यह कंपनियां सही कंपनी है, इसलिए आप इस कंपनी पर विश्वास करके CSP Center ले सकते हैं।

S. No.Name of Kiosk ProviderOfficial Link
1.VAKARANGEE LIMITEDClick here
2.PAY POINT INDIAClick here
3.AISECTClick here
4.SAMAR INFO TECHClick here
5.BANK MITRAClick here
6.DIGITAL INDIA CSPClick here
7.ALANKITClick here
8.KIOSK BANKClick here
9.MY OXIGENClick here

PNB Grahak Seva Kendra के फायदे

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) के निम्नलिखित लाभ होते हैं। जो इस प्रकार है-

  • कोई भी व्यक्ति पीएनबी बीसी प्वाइंट खोलकर पैसा कमा सकता है।
  • पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से कई पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है।
  • बड़ी आसानी से बैंक से संबंधित सभी सेवाएं ग्राहकों को Punjab National Bank Costumer Service Point पर मिल जाती है।
  • पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से ग्राहकों को बैंक नहीं जाना पड़ता है, और उन्हें लंबी लंबी लाइन लगाने से छुटकारा मिल जाता है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सुविधाएं बड़ी मुश्किल से मिल पाती है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में PNB Grahak Seva Kendra खोलना काफी लाभदायक होता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) CSP का उद्देश्य

Punjab National Bank Grahak Seva Kendra का उद्देश्य यही होता है, कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधाएं बड़ी मुश्किल से मिल पाती है, ऐसे क्षेत्रों में पीएनबी कियोस्क बैंक खोली जाती है। PNB BC Agent के माध्यम से ग्रामीण लोगों को बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।

पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। या फिर उन्हें बैंक में जाकर लंबी-लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ेगी। पैसा निकालना हो, जमा करना हो, नया खाता खुलवाना हो आदि काम, सभी लोग PNB Kiosk Bank पर जाकर कर सकते हैं।

पीएनबी किओस्क कॉन्टैक्ट नंबर

  • Corporate Office : Plot No 4, Sector-10 Dwarka New Delhi 110075
  • Contact Number : 1800-180-2222/1800-103-2222
  • Global User Contact : +91-120-2490000

पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी कैसे खोलें (FAQ)

1. PNB Grahak Seva Kendra खोलने में कितना पैसा लगता है?

PNB Kiosk Bank खोलने में कुल खर्चा कम से कम एक लाख से डेढ़ लाख रुपए लगता है।

2. PNB Kiosk Bank प्रोवाइड करने वाली कंपनी लिस्ट

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सोच रहे है, तो आप CSP Provider Agency : sanjivanivf.org और aisectfi.com से संपर्क कर सकते हैं।

3. PNB BC Agent क्या होता है?

पंजाब नेशनल बैंक बीसी एजेंट बनकर आप ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों को बैंक संबंधी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं, और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

4. पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप महीने का कितना कमा सकते हैं?

PNB Kiosk Banking से होने वाली कमाई के बारे में हमने इस आर्टिकल में ऊपर बताया है, आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ सकते हैं।

5. पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी कैसे खोलें?

Punjab National Bank Ka CSP खोलने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो इसकी निम्नलिखित पात्रता है- आवेदक भारत का निवासी हों, आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर हो, आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान हो, आवेदक बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित ना किया गया हो, आवेदक हाई स्कूल पास होना चाहिए।
इसके अलावा आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज जैसे: दुकान का एड्रेस ( जहां पर आप पंजाब नेशनल बैंक कियोस्की बैंक खोलना चाहते हैं), निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड आदि।

6. पीएनबी कियोस्क बैंक से कितना पैसे निकाल सकते हैं?

PNB Kiosk Bank से ₹500 से लेकर ₹10000 तक आसानी से निकल सकते है।

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें?
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन 2024 कैसे लें
कुटीर उद्योग क्या होता है, कुटीर उद्योग के प्रकार, कैसे शुरू करें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
घर, छत या खेत पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
Amazon डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन
Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment