[2023] एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें | SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको SBI Bank ATM Franchise Kaise Le. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं| क्योंकि अगर आपके पास रोड के किनारे कोई दुकान का कमरा हैं, तो आप उस में State Bank of India Ka ATM Machine लगवा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

एटीएम मशीन लगवाने से उसका किराया के साथ-साथ एटीएम मशीन से होने वाले ट्रांजैक्शन पर भी कमीशन मिलता है| इसलिए अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, यानी अपनी जमीन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगवाना चाहते हैं| तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए| 

क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें, SBI बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज, एसबीआई एटीएम मशीन लगवाने के नियम और शर्तें, SBI Bank ATM Franchise लगवाने का खर्च, एसबीआई एटीएम मशीन लगवा कर कितना कमा सकते हैं, आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताई है| 

इसे भी पढ़ें

बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंपीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंपंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें 

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी क्या है?| SBI ATM Franchise In Hindi

दोस्तों ऐसे बहुत से क्षेत्र होते हैं, जो मार्केटप्लेस के हिसाब से बहुत अच्छे होते हैं| लेकिन वहां पर एटीएम की सुविधा नहीं होती है, जिसके कारण लोगों को पैसे निकालने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसलिए कंपनी द्वारा ऐसे क्षेत्र में sbi atm franchise kholne का मौका देती है|

यानी जिस क्षेत्र में एटीएम नहीं है, उस क्षेत्र में आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी खोलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं| अगर आप भी एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी खोलने के इच्छुक हैं, तो चलिए SBI ATM Franchise से संबंधित और जानकारी विस्तार से जानते हैं| 

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए नियम और शर्तें

दोस्तों अगर आप भी SBI Bank ATM Franchise Kaise Le. जानना चाहते हैं, तो आपको उसके नियम और शर्तों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए| जो इस प्रकार है

  • एसबीआई बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 50 से 80 स्क्वायर फुट की जगह अवश्य होनी चाहिए|
  • और इस जगह की दूरी किसी आसपास एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए|
  • यह जो 50 से 80 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए, यह मकान की ग्राउंड फ्लोर पर होने के साथ-साथ एक अच्छी जगह पर होनी चाहिए| 
  • इस जगह पर 24 घंटे विद्युत सप्लाई होनी चाहिए, इसके अलावा 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन भी अवश्य होना चाहिए|
  • इस जगह पर लगाए गए एटीएम से कम से कम प्रतिदिन 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए|
  • एटीएम लगी हुई जमीन पूर्ण रूप से सुरक्षित और उसकी छत कंक्रीट की होनी चाहिए|
  • इसके अलावा सोसाइटी/अथॉरिटी से वी सैट लगाने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • अगर आप एटीएम रोड के किनारे या किसी कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर लगवाते हैं, तो आपको यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि उसके आसपास गाड़ी पार्क करने के लिए जगह अवश्य होनी चाहिए| 

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी लेने का लाभ | SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

दोस्तों अगर आप अपनी खाली पड़ी जमीन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी लगा देते हैं, तो इससे आपको निम्नलिखित लाभ होंगे, जो इस प्रकार हैं| 

  • आपकी खाली पड़ी जमीन एक आय का साधन बन जाएगी| 
  • खाली पड़ी जमीन पर एसबीआई एटीएम लग जाने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं|
  • एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लगाने से आपको बिना काम किए पैसिव इनकम होता रहेगा|
  • आप अपनी नौकरी या व्यवसाय करने के साथ-साथ बिना कुछ किए SBI एटीएम फ्रेंचाइजी के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं|
  • एसबीआई बैंक की फ्रेंचाइजी लगाने से आप कम से कम महीने का ₹50000 से लेकर लाख रुपए तक कमा सकते हैं| 

एसबीआई बैंक एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?| SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो एटीएम मशीन लगवाने का कार्य करती हैं| आप उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर SBI Bank ATM फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं|

अगर आपका आवेदन अप्रूव हो जाता है, तो आपकी खाली पड़ी जमीन पर उस कंपनी द्वारा एसबीआई का एटीएम मशीन लगा दिया जाता है| क्योंकि दोस्तों कोई भी बैंक कभी भी अपना खुद का एटीएम मशीन नहीं लगाती है| इसके लिए आपको कंपनी से ही कांटेक्ट करना है, भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो एटीएम लगाती हैं|

SBI ATM Franchise लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपके पास किसी अच्छे मार्केटप्लेस में ग्राउंड फ्लोर पर कोई दुकान है, और वहां पर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगवाना चाहते हैं, यानी SBI Bank ATM Franchise Lena चाहते हैं| तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होनी चाहिए| 

  • फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट (Financial Document)
  • जीएसटी नंबर (GST Number)
  • अन्य डॉक्यूमेंट (Othee Document)
  • ईमेल आईडी (E mail ID)
  • फोन नंबर (Phone Number)
  • बैंक अकाउंट और पासबुक (Bank Account & Passbook)
  • फोटोग्राफ (Photograph)
  • एड्रेस प्रूफ (Ration Card/Electric Bill) इनमें से कोई एक
  • आईडी प्रूफ (Aadhar Card/Pan Card/Voter Card) इनमें से कोई एक

एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट I SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

भारत में ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो एटीएम मशीन लगाती हैं| आप इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसी भी बैंक का एटीएम फ्रेंचाइजी ले सकते हैं| चलिए आगे हम एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनियों के नाम और उनके ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में जानते हैं|

कंपनी नामऑफिशियल वेबसाइट
टाटा इंडिकैश एटीएम (Tata Indicash ATM)http://www.indicash.co.in/
मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
इंडिया वन एटीएम (India One ATM)http://india1atm.in/rent-your-space

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी लगाने का खर्च | SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

अगर आप लगाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कंपनी में आवेदन करने के लिए कुछ फीस देनी पड़ती है| और जब यह कंफर्म हो जाता है कि आपको एसबीआई बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी मिलने वाली है| तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ सिक्योरिटी फीस देनी पड़ती है, सिक्योरिटी फीस में आपका लगभग डेढ़ लाख रुपए से ₹200000 तक का खर्च आता है| यानी एक हिसाब से देखा जाए, तो State Bank of India Ki ATM Franchise लगवाने का खर्च लगभग ₹200000 तक आ जाता है| 

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने संबंधित जरूरी चीजें

दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया एटीएम की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं, तो SBI ATM Franchise लेने से पहले आपको आवश्यक चीजों की जरूरत के बारे में जान लेना चाहिए| 

1.जगह की जरूरत : State Bank of India Bank ATM Franchise लगवाने के लिए आपके पास जगह होनी चाहिए, जो कि किसी मार्केटप्लेस में रोड के किनारे पर हो| एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 60 से 80 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए| 

2.दस्तावेज की जरूरत : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास अपनी जमीन के दस्तावेज इसके अलावा अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है| जिसे पहले से तैयार करके रख ले| 

3.कर्मचारी की जरूरत : एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम आपको एक कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी| जो एटीएम मशीन की सुरक्षा के लिए गार्ड का काम करेगा| 

4.इन्वेस्टमेंट की जरूरत : जिस प्रकार किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश की महत्वपूर्ण भूमिका होती है| उसी प्रकार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास निवेश की रकम अवश्य होनी चाहिए| 

एसबीआई बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों अगर आप अपनी जमीन पर SBI ATM Franchise लगवाते हैं, तो आपको उसका किराया मिलने के साथ-साथ एटीएम द्वारा होने वाले ट्रांजैक्शन से भी अच्छा कमीशन मिलता है| इस प्रकार आप महीने का 50000 रुपए से 80000 रुपए तक कमा सकते है|

लेकिन एसबीआई बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी से होने वाली कमाई एटीएम मशीन के लोकेशन पर निर्भर करती है| क्योंकि अगर आपने एसबीआई बैंक का एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाया है, तो आपको कम आय होगी| लेकिन अगर आपने एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी शहरी क्षेत्र में खोला है, तो आपकी कमाई ज्यादा होगी| एटीएम द्वारा होने वाले ट्रांजैक्शन इस प्रकार हैI

  • बैलेंस चेक ट्रांजैक्शन (Balance Check Transaction)
  • मनी विड्रॉल ट्रांजैक्शन (Money Withdraw Transaction)
  • मनी डिपॉजिट ट्रांजैक्शन (Money Deposit Transaction)
  • पासबुक प्रिंटिंग ट्रांजैक्शन (Pass Book Printing Transaction)
  • अन्य ट्रांजैक्शन (Other Transaction)

SBI ATM New Expansion Location 

West Bengal – KolkataUttarakhand – Dehradun
Uttar Pradesh – LucknowTripura – Agartala
Telangana – HyderabadTamil Nadu – Chennai
Sikkim – GangtokRajasthan – Jaipur
Punjab – ChandigarhOdisha – Bhubaneswar
Nagaland – KohimaMizoram – Aizawl
Meghalaya – ShillongManipur – Imphal
Maharashtra – MumbaiMadhya Pradesh – Bhopal
Kerala – ThiruvananthapuramKarnataka – Bengaluru
Jharkhand – RanchiHimachal Pradesh – Shimla
Haryana – ChandigarhGujarat – Gandhinagar
Goa – PanajiChhattisgarh – Raipur
Bihar – PatnaAssam – Dispur
Arunachal Pradesh – ItanagarAndhra Pradesh – Amaravati

एसबीआई एटीएम लगवाने है कांटेक्ट नंबर | SBI 24X7 Helpline Number

  • Toll Free Number : 1800-1122-11
  • Toll Free Number : 1800-425-3800
  • 080-265-99990

SBI Bank ATM Franchise Kaise Le (FAQ)

1.एसबीआई फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) क्या है?

एसबीआई फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आप रोड के किनारे अपनी खाली पड़ी कमरे में एसबीआई बैंक का एटीएम लगवा सकते हैं| एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी की सेवा प्रदान करती है| ताकि एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन हर शहर में हो, और एसबीआई बैंक के कस्टमर बड़ी आसानी से अपना पैसा निकाल सकें| 

2.अपनी दुकान में एटीएम कैसे लगवाएं?

अगर आप अपनी दुकान में एटीएम लगवाना चाहते हैं, तो वह दुकान कहां पर है, दुकान की लंबाई चौड़ाई कितनी है, दुकान ग्राउंड फ्लोर पर है कि नहीं, आदि जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है| जिसे आप पढ़ सकते हैं| अगर आप एसबीआई एटीएम लगवाने के नियम और शर्तों को पूरा करते हैं, तभी आप अपनी जमीन में एटीएम मशीन लगवा सकते हैं| 

3.एसबीआई का एटीएम कैसे लगाएं?| SBI Bank ATM Franchise Kaise Le.

एसबीआई बैंक का एटीएम कैसे लगाएं| इसकी पूरी जानकारी ऊपर इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते हैं| 

4.एटीएम लगवाने के लिए क्या करना चाहिए?

एटीएम लगवाने के लिए सबसे पहले आपके पास किसी अच्छे मार्केटप्लेस में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान होनी चाहिए| अगर है तभी आप एटीएम लगाने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एटीएम लगवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं| आगे की प्रक्रिया कंपनी आपको खुद बताएगी|

5.एटीएम मशीन लगाने में कितना खर्च आता है?

SBI Bank ATM Franchise Lene के लिए यानी एसबीआई एटीएम मशीन लगवाने में लगभग 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक लग जाते हैं| 

6.मैं अपनी दुकान में एसबीआई एटीएम कैसे खोल सकता हूं?

दुकान में एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी खोलने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है| जिसे आप पढ़ सकते हैं| 

7.क्या मुझे एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी मिल सकती है?

इस आर्टिकल में बताए गए एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के शर्तोंनुसार यदि आपके पास आवश्यक सामग्री, आवश्यक दस्तावेज, लागत है, तो आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लगवा सकते हैं| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने SBI Bank ATM Franchise Kaise Le. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है| अगर आपके पास रोड के किनारे मार्केट वाली जगह पर कोई दुकान है, तो आप वहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन (State Bank of India ATM Franchise) लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो एटीएम मशीन लगाती है| उन कंपनियों के नाम और वेबसाइट इस आर्टिकल में ऊपर दी गई है| जहां से आप आवेदन कर सकते हैं| अपनी जगह जमीन पर Bank ATM Machine लगवा कर कम से कम महीने का ₹50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं| हां अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम मशीन लगवाते हैं, तो आप की कमाई थोड़ा कम हो सकती है|

इसे भी पढ़ें

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 

एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर

 बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें