मनीटैप से लोन कैसे लें? 2024 । कम ब्याज दर पर – कई प्रकार का लोन

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इमरजेंसी के वक्त जब हमें पैसों की जरूरत होती है तो हमें पैसा नहीं मिल पाता हैंI दोस्त रिश्तेदारों से पैसा मांगने पर हमें शर्मिंदगी का अहसास होता हैI इसलिए आज हम आपको मनीटैप एप लोन के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैंI तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम विस्तार से जान लेते हैं MoneyTap App se Loan Kaise Le.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सेंट्रल बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं
केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
Umang Loan App से लोन कैसे लें

मनी टैप लोन क्या हैं? (पूरी जानकारी)

Money Tap एप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy हैं। मनी टैप एप्लीकेशन की शुरुआत अक्टूबर 2015 को हुई थीI तथा RBL बैक कि इस एप के साथ भागीदारी भी हैI ₹3000 से लेकर 500000 रुपए तक लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैंI और इन पैसों से आप Education Loan, Home Renovation, Marriage, Mobile Phone, Medical Emergency, Travel Plan, आदि जरुरी कामों को कर सकते हैI

आप मनीटैप एप से 5 लाख रूपए तक स्वीकृति क्रेडिट सीमा प्राप्त करते हैं, लेकिन जब तक आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करते हैं, तब तक आप को किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना हैं, यहां पर एक आश्चर्यजनक बात यह भी है,आप जिसने रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, उतने पैसों पर ही आपको ब्याज देना पड़ेगाI मनीटैप पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 13% प्रति वार्षिक की दर से शुरू होता हैंI

मनी टैप लोन पर कितना ब्याज लगता है?

सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि लोन राशि पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर तथा अन्य लोन का आकलन करने के बाद लगता है। हालांकि अगर आप मनीटैप से लोन लेते हैं तो लोन राशि पर लगने वाला ब्याज न्यूनतम 13% प्रति वार्षिक की दर से शुरू होकर 36% वार्षिक दर तक होता है।

Money Tap से लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

मनी टैप से लोन 3 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए मिलता है। इसलिए आप अपनी सुविधा अनुसार एक निश्चित समय तक लोन ले सकते हैं, ताकि समय से EMI का भुगतान कर सके।

मनीटैप ऐप से लोन कैसे लें?

  • आप को नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान पूर्वक स्टेप बाय स्टेप फालो करना पडेगा, तभी आप समझ पायेगे कि मनीटैप से किसी भी प्रकार का लोन कैसे ले सकते हैं।
  • मनीटैप एप डाउनलोड करने के बाद आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा-
  • यहां पर आपको अपने हिसाब से Gmail, Facebook, Phone number, से Login करना है, चलिए हम आपको फोन नंबर से लागिन करके दिखाते हैं, इसके लिए आपको Continue with phone numbers पर क्लिक करना हैI
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर Get OTP पर क्लिक करना हैI
  • आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी जाता है उसे यहां भरकर Verify पर क्लिक कर देंI
  • यहां पर आपसे App Permissions मांगा जाता है इसके लिए आप Approve पर क्लिक कर देंI
  • यहां पर आप अपना First Name, Middle Name, Last Name, Date of Birth, Gender, City of residence भरने के बाद Continue पर क्लिक करना हैI
  • यहां पर आपको Current Residence Details की पूरी जानकारी भर कर Continue पर क्लिक करना होगाI
  • यहां पर आपको Work and income Details में पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर Continue पर क्लिक करना होगाI
  • इसके बाद आपके सामने आपके Egibility के हिसाब से लोन राशि दिखाई देने लगता है, फिर आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैंI

मनीटैप ऐप से लोन लेने का उदाहरण

अगर रमेश मनी टैप ऐप से ₹30000 का लोन 13% वार्षिक ब्याज की दर से 6 महीने के लिए लेता हैI

लोन की धनराशि₹30000
ब्याज दर13%
समय6 महीने
हर महीने लोन ईएमआई राशि 5191
कुल ब्याज की धनराशि 1148
टोटल देय धनराशि31148

मनीटैप ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता

  • परमानेंट नौकरी करने वाला वेतनभोगी कर्मचारी जिसे कम से कम हर महीने ₹30000 की सैलरी मिलती होI
  • अपना खुद का काम करने वाला सेल्फ एम्पलाई जो कम से कम महीने का ₹30000 कमाता होंI जैसे डॉक्टर, वकील, व्यवसायी
  • आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिएI
  • आवेदक नीचे दिए गए निम्नलिखित शहरों का निवासी होना चाहिए तभी वह मनी टैप ऐप से लोन ले सकता हैI
  1. अहमदाबाद
  2. आनंद
  3. बैंगलोर
  4. चेन्नई
  5. चंडीगढ़
  6. कोयंबटूर
  7. दिल्ली
  8. गांधीनगर
  9. हैदराबाद
  10. इंदौर
  11. जयपुर
  12. मुंबई
  13. मोहाली
  14. एनसीआर
  15. पंचकूला
  16. पुणे
  17. राजकोट
  18. सिकंदराबाद
  19. सूरत
  20. वडोदरा

मनीटैप ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार/ यूटिलिटी बिल / बैंक पासबुक)
  • Original Photograph
  • आईडेंटिटी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / पैन कार्ड)
  • अपने बैंक अकाउंट का इंटरनेट बैंकिंग इंफॉर्मेशन
  • कंपनी नाम और ईमेल एड्रेस

मनीटैप पर्सनल क्रेडिट लाइन ऐप की विशेषताएं

मनीटैप क्रेडिट लाइन ऐप की विशेषताएं निम्न प्रकार हैं-

  • आप कम से कम ₹3000 उधार ले सकते हैंI
  • आपके द्वारा उधार ली गई धनराशि पर ही ब्याज दर लागू होती हैं, ना कि आपकी पूरी स्वीकृति की सीमा पर
  • मनीटैप लोन एप भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शासित भारत में विनियमित वित्तीय संस्थानों के साथ काम करता हैI
  • मनीटैप लोन एप पूरी तरह से विनियमित और कानूनी रूप का अनुपालन करता हैI
  • आपकी क्रेडिट सीमा को जीवन भर के लिए रिचार्ज किया जाता हैI
  • इस एप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती हैI
  • मनीटैप ऐप भारत में बना हुआ है और इसकी अपनी खुद की एनबीएफसी हैI
  • आपको बिना किसी संपार्श्विक समर्थन के सबसे अधिक आवश्यकता होने पर मनीटैप का क्रेडिट लाइन ऐप धन का उपयोग करने देता हैI
  • आप कहीं से भी किसी भी समय मनीटैप ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैंI
  • मनीटैप एप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, ताकि आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से घर बैठे लोन ले सकेंI

मनीटैप पर्सनल लोन लेने का लाभ

Intant Approval (तत्काल स्वीकृति)आप केवल 4 मिनट में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैंI बस आपको मनी टैप एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और इसमें अपने जरूरी जानकारी भर कर न्यूनतम दस्तावेजों को अपलोड करना हैI जबकि बैंकों के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है और और स्वाकृति मिलने में कई दिन लग जाते हैंI

1.Borrow in Parts (भागों में उधार लें) : आप न्यूनतम 3000 से ऊपर कोई भी धनराशि स्वीकृत क्रेडिट सीमा प्राप्त कर सकते हैंI यहां पर आपको एक फायदा यह भी मिलता है कि आप दिन पैसों का उपयोग नहीं करते हैं उन पैसों पर आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता हैI वहीं पर अगर हम बैंक की बात करें तो आपको एक बार में पूरी राशि दे दी जाती है और पहले ही दिन से उस पर ब्याज लगना शुरू हो जाता हैI

2.Save on interests ( ब्याज की बचत) : स्वाकृति धनराशि में से आप जितना पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं आपको उसी पैसा पर ब्याज देना होता हैI ना कि स्वाकृति धनराशि पर, इस प्रकार से अगर देखा जाए तो आपके ब्याज की बचत भी होती हैI

3.Doubles as a Credit Card (क्रेडिट कार्ड के रुप में डबल्स) : मनीटैप पर्सनल लोन के साथ आपको एक मानार्थ मनीटैप आरबीएल क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता हैI इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैंI जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार ईएमआई में बदल सकते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल आरबीएल (RBL) स्वीकृत ग्राहकों के लिए मान होता हैI

4.Flexible Repayments (लचीले पुनर्भुगतान) : यहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार 2 महीने से लेकर 36 महीने तक ईएमआई भुगतान करने का विकल्प चुन सकते हैंI

मनीटैप ऐप से कितने प्रकार का लोन मिलता है?

व्यक्तिगत लोन (Personal Loan)

मनी टैप लोन देने का एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन इस एप्लीकेशन की मदद से ₹3000 से लेकर 5 लख रुपए तक मिलता है।

दस्तावेज

मनीटैप एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • सैलरी अकाउंट की इनफार्मेशन
  • नेट बैंकिंग इनफॉरमेशन
  • आधार कार्ड
  • कंपनी का नाम
  • कंपनी का ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

शादी लोन (Marriage Loan)

आप अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए मनी टैप ऐप से ₹50000 से लेकर ₹500000 तक लोन ले सकते हैंI शादी के लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

Marriage Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • आवेदक का पहचान/पते का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड वोटर आईडी, पासपोर्ट) इनमें से एक
  • अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपका पिछले महीने का सैलरी स्लिप होनी चाहिएI
  • शादी का कार्ड

यात्रा लोन (Travel Loan)

अपनी मनचाही जगह पर घूमने के लिए अथवा देश विदेश घूमने के लिए कोई भी व्यक्ति Money Tap App के माध्यम से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक लोन ले सकता हैI हालांकि यह लोन राशि व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैI अगर आप मनी टैप ऐप से ट्रैवल लोन लेने की सोच रही हैं, तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताए होनी चाहिएI

Travel Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 23 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास टूरिस्ट सर्टिफिकेट होना चाहिएI
  • आवेदक का इंश्योरेंस होना चाहिएI
  • स्वरोजगार करने वाली व्यक्तियों का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट) इनमें से कोई एक
  • नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए पिछले महीने की Salary slip होनी चाहिएI

मेडिकल लोन (Medical Loan)

अधिकांश करके जब परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब होती है और उसे इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती कराना होता है, तो परिवार के पास पैसों की कमी हो जाती हैI ऐसे मुश्किल घड़ी में आप बड़ी आसानी से मनीटैप से मेडिकल लोन ले सकते हैंI मेडिकल लोन आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक ले सकते हैंI मेडिकल लोन राशि व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है, कि आपको कितना लोन दिया जाएगाI मेडिकल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

Medical Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • आवेदक का इंश्योरेंस होना चाहिएI
  • पते का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट) इनमें से कोई एक
  • अगर आवेदक नौकरी पेशा है, तो उसके पिछले महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिएI

शिक्षा लोन (Education Loan)

गरीब माता-पिता अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने के लिए मनी टै ऐप के माध्यम से एजुकेशन लोन ले सकते हैंI एजुकेशन लोन लेते समय माता-पिता का डॉक्यूमेंट लगेगा, इसके अलावा बैंक में स्टूडेंट का हाई स्कूल, इंटर, ग्रैजुएट की सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगेI मनीटैप एप्लीकेशन से शिक्षा के लिए लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

Education Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • हाई स्कूल, इंटर, ग्रैजुएट के सर्टिफिकेट बैंक में सबमिट करने होंगेI
  • आवेदक का पते का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट) इनमें से एक
  • माता-पिता का इनकम सोर्स की जानकारी

पुरानी कार लोन (Used Car Loan)

अगर आप नई कार खरीदने में असमर्थ हैं, और पुरानी कार लेने की सोच रहे हैंI तो आप Money Tap App के माध्यम से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैंI सेकंड हैंड कार लोन के लिए ₹3000 से लेकर ₹500000 तक मिल जाता हैI पुरानी कार लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

Used Car Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • जॉब करने वाले आवेदक के लिए 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास पोस्टपेड बिल और टेलीफोन बिल होना चाहिएI
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसका इनकम सोर्स होना चाहिएI

लैपटॉप लोन (Laptop Loan)

आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में किसी भी विद्यार्थी को पढ़ाई करने के लिए लैपटॉप महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैI ऐसे में अगर वह विद्यार्थी लैपटॉप खरीदने में असमर्थ है तो वह बड़ी आसानी से मनी टैब ऐप के माध्यम से लैपटॉप लोन ले सकता हैI लैपटॉप के लिए लोन बड़ी आसानी से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक ले सकते हैंI इसके लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI

Laptop Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिएI
  • आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
  • आवेदक अगर स्टूडेंट है, तो उसके माता-पिता के डॉक्यूमेंट के आधार पर ईएमआई पर लैपटॉप लोन मिलेगाI
  • जॉब करने वाले आवेदक के लिए 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा होनी चाहिएI

टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan)

अगर आप नया मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं हैI तो आप मनी टैप ऐप की मदद से टू व्हीलर लोन लेकर मोटरसाइकिल खरीद सकते हैंI और इसका पेमेंट आप मासिक किस्तों में कर सकते हैंI मोटरसाइकिल खरीदने के लिए इस एप्लीकेशन की मदद से आप ₹3000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैंI 

Two Wheeler Loan Eligibility

  • अगर अब मनीटैप ऐप की मदद से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI 
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर तथा 50 साल से कम होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास अपनी आय का एक स्रोत होना चाहिएI
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिएI
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे : पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट आदि दस्तावेज होना चाहिएI
  • टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिएI
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो उसके पास अपने कार्य से संबंधित 2 वर्ष का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI 
  • आवेदक के पास आइटीआर होना चाहिए तथा उसकी वार्षिक इनकम ₹300000 से ज्यादा होनी चाहिएI

Debt Consolidation

यह ऐसा ॠण होता है, जो एक से अधिक ॠण दायित्वों को एक निश्चित अवधि तक एक नए ॠण में जोड़ दिया जाता है। इस लोन से मिली धनराशि से अन्य लोन का भुगतान करने के लिए किया जाता है। Debt Consolidation आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। इस लोन के अंतर्गत ₹3000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं।

Debt Consolidation Loan Eligibility

इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित पत्रताएं होनी चाहिए।

  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 या 750 से अधिक होना चाहिए। 
  • सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया आपके पास पहचान प्रमाण पत्र तथा पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास ITR Slip होना चाहिए।
  • अगर आप नौकरी पैसा है तो आपके पास 2 साल का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिए। इसके अलावा आपकी वार्षिक आय ₹300000 से अधिक होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए। जैसे – पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र
  • आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए तथा 55 साल से कम होनी चाहिए।

मोबाइल लोन (Mobile Loan)

अगर आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास मोबाइल खरीदने का पैसा नहीं है, तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से मोबाइल लोन ले सकते हैंI अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से मनीटैप ऐप की मदद से आप ₹3000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैंI लोन का भुगतान अपने सुविधा अनुसार किस्तों में भी कर सकते हैंI

Mobile Loan Eligibility

  • अगर आप मनी टैप ऐप की मदद से मोबाइल लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI 
  • मोबाइल लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर तथा 50 साल से कम होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास अपनी आय का एक स्रोत होना चाहिएI
  • मोबाइल लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिएI
  • मोबाइल लोन लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे : पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट आदि दस्तावेज होना चाहिएI
  • मोबाइल लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिएI
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो उसके पास अपने कार्य से संबंधित 2 वर्ष का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI
  • आवेदक के पास आइटीआर होना चाहिए, उसकी वार्षिक इनकम ₹300000 से ज्यादा होनी चाहिएI 

होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)

अगर आपका घर पुराना हो गया है और आप अपने घर को नया बनाना चाहते हैं, यानी घर का रिनोवेशन करना चाहते हैं, तो आप होम रिनोवेशन लोन ले सकते हैंI होम रिनोवेशन लोन के तहत आप ₹100000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं, जिससे आप अपने घर का इंटीरियर करा सकते हैंI 

Home Renovation Loan Eligibility

होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए पात्रताएं इस प्रकार हैं-

  • होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर तथा 50 साल से कम होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास अपनी आय का एक स्रोत होना चाहिएI
  • होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिएI
  • होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे : पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट आदि दस्तावेज होना चाहिएI
  • होम रिनोवेशन लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिएI
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो उसके पास अपने कार्य से संबंधित 2 वर्ष का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI
  • आवेदक के पास अपने घर का डॉक्यूमेंट होना चाहिएI
  • आवेदक का वार्षिक इनकम ₹300000 से ज्यादा होना चाहिएI

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan)

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन एक ऐसा लोन है, जिसके माध्यम से आप त्योहारों के समय में अपने मनपसंद सामान को क्रेडिट कार्ड की मदद से विशेष छूट पर खरीद सकते हैंI इसे कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन कहते हैंI अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको अच्छा लोन मिल सकता हैI क्योंकि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता हैI

Consumer Durable Loan Eligibility

अगर आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए- 

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से ऊपर तथा 50 साल से कम होनी चाहिएI 
  • आवेदक के पास अपनी आय का एक स्रोत होना चाहिएI
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिएI
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे : पहचान पत्र, पते का प्रमाण, आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट आदि दस्तावेज होना चाहिएI
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिएI
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो उसके पास अपने कार्य से संबंधित 2 वर्ष का एक्सपीरियंस लेटर होना चाहिएI 
  • आवेदक के पास आइटीआर होना चाहिए| तथा उसकी वार्षिक इनकम ₹300000 से ज्यादा होनी चाहिएI 

मनीटैप ऐप से लोन लेने पर लगने वाला सर्विस चार्ज

  • मनीटैप एप फैसिलिटी यूज करने के लिए आपको 499 प्लस सर्विस टैक्स देना पड़ता हैI
  • मनीटैप ऐप से लोन लेने के बाद आप जितना धनराशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, उतनी धनराशि पर आपको 15 – 18 परसेंट का ब्याज देना पड़ता हैI
  • अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते समय आपको प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 2% प्लस सेवा का भुगतान करना होता हैI
  • अगर आप लोन धनराशि जमा करने में देरी कर देते हैं तो आपको लेट पेमेंट फीस के रूप में भुगतान राशि का 15% अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता हैI
  • इस ऐप के माध्यम से आप 2 महीने से लेकर 3 साल के लिए लोन ले सकते हैंI

मनीटैप ऐप हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मनीटैप एप लोन से संबंधित जानकारी या फिर आपकी कोई समस्या हो, तो आप दिए गए MoneyTap App Email I’d से संपर्क कर सकते हैंI

Official email IDhello@moneytap.com

MoneyTap App se Loan Kaise Le (FAQ)

1. मनीटैप ऐप से लोन कौन ले सकता है?

इंडिया का रहने वाला जो व्यक्ति हर महीने कम से कम ₹20000 कमाता है,वही मनीटैप ऐप से लोन ले सकता हैI

2. हम मनीटैप ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

मनीटैप एप से आप 3000 हजार से ₹500000 तक का लोन स्वीकृत ले सकते हैंI लेकिन इसमें से जितना पैसा हम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, उतने ही पैसों पर हमें ब्याज देना पड़ता हैI

3. मनीटैप ऐप से लोन लेने पर हमें कितना ब्याज देना पड़ता है?

मनीटैप ऐप से लोन लेने पर हमें 15 – 20% तक का प्रति वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज देना पड़ता हैI

4. मनीटैप ऐप लोन हमें कितने समय के लिए मिलता है?

3 महीने से लेकर 3 साल तक के लिए आप मनीटैप एप से लोन ले सकते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें
पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment